ताऊ टीवी द्वारा रंगारंग होली उत्सव 2020 की अग्रिम सूचना

प्रिय दर्शकों, आपको यह सूचित करते हुये हर्ष हो रहा है कि होली पर अबकि बार काफ़ी अरसे बाद ताऊ टीवी के लोकप्रिय कार्यक्रम होली उत्सव-2020 का आयोजन किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम के उदघाटन समारोह में शिरकत करने के लिये प्रख्यात ब्लाग वीणा वादक  पं. श्री अरविंद जी मिश्र महाराज ने सहर्ष अनुमति दे दी है.


पण्डित मिश्र जी महाराज राग झिंझोडी और राग कपार फोड़ी के विश्व के सिद्ध हस्त एकमेव कलाकार हैं। इसके अलावा पण्डितजी ने राग लठ्ठेश्वरी स्वयं ईजाद करके संगीत जगत में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है।  पण्डितजी ने हमें वादा किया है कि वो इस उत्सव में राग लठ्ठेश्वरी तीन ताल में सुनाएंगे। इस बंदिश के बोल होंगे "ताऊ काहे इतरावे...ताई आवत जात" 

और भी स्वनाम धन्य कवि, वादक, गायक और नृत्यांगनाएं इस समारोह में शिरकत करेंगे. उनका सहमति पत्र प्राप्त होते ही हम आपको सूचित करते रहेंगे.

आप सभी का इस होली उत्सव-2020 में हार्दिक स्वागत है.

#हिन्दी_ब्लॉगिंग

Comments

  1. होली आई। ताऊ आये। सबको हर्षाये। विषाद मिटाये। भंग पिलाये। जय हो ताऊ महराज की।
    महराज, कौन सी राग का रियाज करना है जो आप शौक फरमायेंगे?

    ReplyDelete
  2. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल बुधवार (04-03-2020) को    "रंगारंग होली उत्सव 2020"  (चर्चा अंक-3630)    पर भी होगी। 
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है। 
     --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'  

    ReplyDelete
  3. वाह! हम जरूर आएंगे सुनने। हैपी ब्लॉगिंग।

    ReplyDelete

Post a Comment