रामप्यारी ने आजकल ताऊ टीवी का काम संभालना शुरू कर दिया है. उसी की पहल पर ब्लाग सेलेब्रीटीज से "दो और दो पांच" खेलने का यह प्रोग्राम शुरू किया गया है. दो और दो पांच में, ब्लॉग सेलिब्रिटीज से निवेदन है कि वे सवाल के जवाब कुछ चटपटे रखें ताकि ब्लोगर साथियों का मनोरंजन भी हो , इस प्रोग्राम का मकसद सिर्फ़ हंसना हंसाना सीखना है. प्रतिभागियों द्वारा दिये गये जवाबों का गंभीर या वास्तविक अर्थ निकालने की कोशिश न करे और हलके फुल्के मजाक का आनंद लें ! यानि सिर्फ़ और सिर्फ़ मनोरंजन.........ब्लाग सेलेब्रीटीज को रूबरू पकडना बहुत ही मुश्किल होता है, नेट पर तो जब चाहे तब पकड लिजीये.....पर रामप्यारी भी कोई कम नही है.रामप्यारी अब तक 2 + 2 = 5 का खेल चुकी है सतीश सक्सेना , हरकीरत ’हीर’ , काजल कुमार , संगीता स्वरूप(गीत) , अरविंद मिश्र , वंदना गुप्ता , खुशदीप सहगल , सुमन , डा. दराल ,प्रवीण पाण्डेय, वाणी शर्मा, विजय सप्पाति , रमाकांत सिंह , डा.शौर्य मलिक , अंजू (अनु) चौधरी , अनुराग शर्मा , दिगम्बर नासवा , वसुंधरा पाण्डेय , सुनिता शानू , अनुलता राज नायर , एम. ए. शर्मा ’सेहर’ व शैफ़ाली पांडे के साथ.
(कैमरामैन - रामप्यारे)
सवाल ताऊ के जवाब डा. मोनिका शर्मा के यानि 2 + 2 =5
जवाब : मैं ही.… किसी और दुखी नहीं कर पाती
ताऊ: आप आखिरी बार कब रोई थी?
जवाब : दो दिन पहले जब माँ से मिली
ताऊ : कल रात आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
जवाब : पालक
ताऊ : आपकी किस आदत से आपकी पति ज्यादा परेशान है?
जवाब : किसी की तकलीफ को देख कर कई दिन तक घर में बात करते रहने से
ताऊ. : कौन सा ट्रेफ़िक रुल आप सबसे ज्यादा तोडती हैं?
जवाब : कोई रूल नहीं तोड़ती
ताऊ. : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगी?
जवाब : चैतन्य की माँ
ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
जवाब : शायद ही कभी सुनाया हो कहीं , ये तो मुश्किल काम है मेरे लिए
ताऊ : सवा छ: और पोने दस कितने होते हैं?
जवाब : अंकों का फेर कम ही समझती हूँ
ताऊ : सास से आखिरी बार डांट कब खायी थी?
जवाब : उनका प्रेम तो मिलता ही रहता है
ताऊ : कौन से कलर के सैंडल फ़ोकट मे भी नही पहनना चाहेंगी?
जवाब : फ़ोकट में कहाँ कुछ आता है , वैसे गोल्डन
ताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?
जवाब : ब्राउन
ताऊ : खुद आप की एक खराब आदत कौन सी है?
जवाब : हद से ज्याद संवेदनशील होना
ताऊ : .ऐसा ब्लागर जिससे आपको जलन होती हो और क्यों?
जवाब : जलन नहीं होती पर ऐसे ब्लॉगर बहुत जिन्हें पढ़कर लगता है मुझे अभी बहुत कुछ सीखना है
ताऊ : ऐसा कोई गीत, जिसकी हीरोईन आप अपने आपको समझने लगती हों?
जवाब : हे राम , कभी सपने में भी नहीं समझा क्या बताऊं
ताऊ : ऐसा एक शब्द जिससे आप चिढ आ जाती हो ?
जवाब : राजनीति
ताऊ : पसंदीदा फ़िल्म अभिनेता और अभिनेत्री?
जवाब : अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित, इनका व्यक्तित्व गरिमामयी लगता है
ताऊ : पसंदीदा ब्लागर?
जवाब : लम्बी सूची है
ताऊ : फ़ेवरिट गायक
जवाब : जगजीत सिंह
ताऊ: पसंदीदा लेखक
जवाब : प्रेमचंद
ताऊ : ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
जवाब : खुशमिजाज़ और मिलनसार लठैत
ताऊ : जिंदगी का कौन सा दिन एक बार फ़िर से जीना चाहेंगी?
जवाब : अपनी शादी का दिन,
ताऊ : तो धन्यवाद डा. मोनिका शर्मा जी ..अब फ़टाफ़ट राऊंड के लिये तैयार हो जाईये. रामप्यारी तैयार है अपने सवाल दागने के लिये..... ठीक है?
डा. मोनिका शर्मा - ठीक है जी , धन्यवाद आपका भी
अब रामप्यारी का फ़टाफ़ट राऊंड शुरु होता है.
डा. मोनिका शर्मा - हाँ रामप्यारी , पूछो अपने सवाल ……
तो बताईये कि आपको क्या पसंद है? – क्लीन शेव्ड या मूंछ वाला?
जवाब : क्लीन शेव्ड
रामप्यारी - हिल स्टेशन या समुद्र तट?
जवाब : समुद्र तट
रामप्यारी - ट्रेन का सफ़र, बस का सफ़र या हवाईजहाज का?
जवाब : - ट्रेन का सफ़र
रामप्यारी - पुस्तक पढना या फ़िल्म देखना?
जवाब : पुस्तक पढना
रामप्यारी - सलमान खान या आमिर खान?
जवाब : दोनों ही नहीं,
रामप्यारी - कैटरीना कैफ़ या करीना कपूर?
जवाब : दोनों ही नहीं , वैसे विद्या बालन
रामप्यारी - कारों में हैचबैक या सेडोन?
जवाब : कोई सी भी , ज़रुरत के वक़्त धोखा न दे बस
रामप्यारी - साडी या जीन्स?
जवाब : साड़ी
रामप्यारी - मिरिंडा, पेप्सी या रूहफ़्जा?
जवाब : रूहफ़्जा
रामप्यारी - गांव या शहर?
जवाब : मन को गाँव ही भाता है, ज़रूरतें शहर ले आयीं
रामप्यारी - लैंड लाईन या मोबाईल
जवाब : मोबाईल
रामप्यारी - स्प्लिट एसी या विंडो एसी
जवाब : - स्प्लिट एसी
रामप्यारी - लेप टोप या डेस्कटोप
जवाब : लेप टोप
रामप्यारी – ब्लेक एंड व्हाईट फ़ोटो या कलर फ़ोटो
जवाब : ब्लेक एंड व्हाईट फ़ोटो
रामप्यारी - ज्वाईंट फ़मिली या न्युक्लियर फ़ेमेली?
जवाब : कोई भी, अगर रिश्तों में राजनीति का खेल न हो
रामप्यारी - कांच की चूडियां या मेटल की?
जवाब : कांच की
रामप्यारी - शिफ़ोन की साडी या काटन की?
जवाब : काटन की
रामप्यारी - चश्मा या कांटेक्ट लैंस?
जवाब : चश्मा
रामप्यारी - नौकरी या हाऊस वाईफ़?
जवाब : दोनों ही, अपनी अपनी परिस्थितियां हैं।
रामप्यारी - प्यार शादी के पहले या बाद?
जवाब : शादी के बाद
रामप्यारी - ताऊ की बकबक या रामप्यारी की चकचक?
जवाब : दोनों के ही अपने रंग हैं :)
रामप्यारी - धन्यवाद मोनिका आंटी.... आपने तो बहुत ही मजेदार जवाब दिये.....आभार आपका, अब आपको मैं हां या ना राऊंड के लिये रामप्यारे के हवाले करती हूं....
डा. मोनिका शर्मा - ठीक है रामप्यारी, चल अब रामप्यारे से भी निपटते हैं....
हां या ना राऊंड विद रामप्यारे
रामप्यारे - नमस्कार डा. मोनिका जी, कैसी हैं आप?
डा. मोनिका शर्मा - मैं तो बिल्कुल ठीक हूं रामप्यारे......तुम कैसे हो?
रामप्यारे - मैं ठीक हूं....अब सवाल शुरू करते हैं
डा. मोनिका शर्मा - ठीक है करो सवाल...
सवाल - सपने में कोई हीरो दिखा?
जवाब – शादी के पहले नहीं दिखा तो अब क्या दिखेगा
सवाल - कभी भूत से सामना हुआ?
जवाब – नहीं , अब तक तो बचे हुए हैं
सवाल - प्यार से पति को क्या कह कर बुलाती है ?
जवाब – झगड़ा हो या प्यार, हम तो नाम से ही बुलाते हैं
सवाल - पति से सबसे अधिक झगडा कब हुआ?
जवाब – ऊंची आवाज़ वाली अंडरस्टैंडिंग को झगड़ा मत कहो प्लीज़
सवाल - शीशे के सामने अपने से क्या सवाल करती हैं?
जवाब – आज कुछ पढ़ा लिखा ?
सवाल - राह चलते कभी किसी शोहदे ने बदतमीजी की?
जवाब – हाँ और लताड़ भी खाई है
सवाल - सपने में कभी भगवान दिखे?
जवाब – भगवान तो हरदम साथ रहते हैं
सवाल - क्या किसी शोप ओपेरा (टीवी सीरियलों) की नियमित दर्शक हैं?
जवाब -नहीं, अब टीवी का समय ब्लॉग्गिंग में चला जाता है
सवाल - कोई ऐसी घटना जिसका आपको आज भी दर्द हो?
जवाब – मेरी दादीजी का इस दुनिया से जाने का दर्द भुलाये नहीं भूलता
सवाल - घर में सुरक्षा के लिये बेलन को उपयोगी मानती हैं?
जवाब –बहुत, कई बार आजमाया भी है
सवाल - साक्षात भगवान आकर आपसे कोई एक वरदान मांगने को पूछें तो क्या मांगेगी?
जवाब – अपने माता पिता का स्वस्थ और दीर्घायु जीवन
सवाल - क्या आज भी ब्लाग मठाधीश बनने का सपना पाले हुये है?
जवाब – आज….? ये सपना तो हमने कभी पाला ही नहीं
सवाल - आज भी मित्रो को लिंक भेज भेज कर जबरदस्ती टिप्पणिया लेती हैं?
जवाब -ये तो कभी नहीं किया , जैसे मैं बिन बुलाये ब्लोग्स पढने पहुँच जाती हूँ, ब्लॉगर साथी मेरे ब्लॉग पर भी आ जाते हैं
सवाल - आप ज्यादा लम्बी गप्पे कहां मारती हैं? फेसबूक पर या ब्लॉग जगत में?
जवाब - ब्लॉग ही भाता है हमें तो….पर गप्पें हांकने के लिए नहीं रामप्यारे..
सवाल - ब्लॉग जगत के तमाम पुरुस्कारों को पाने की चाहत आज भी है?
जवाब - हमें तो ये चाहत कभी रही ही नहीं, क्या आज और क्या कल…
सवाल : पसंदीदा खाना?
जवाब - भारतीय खाने में सब अच्छा लगता है
सवाल : मीठे में क्या पसंद है?
जवाब - सब कुछ
सवाल : किसी का झगडा हो जाये तो आग में घी डालेंगी या पानी?
जवाब - दोनों में से कोई नहीं , जिनका झगड़ा है वे ही निपटाएं रे बाबा…
सवाल : ब्लागिंग को कितना समय देती हैं?
जवाब - बहुत ज्यादा नहीं पर पंसद के ब्लोग्स को नियमित पढ़ सकूं यह कोशिश ज़रूर रहती है
सवाल : एक्सरसाईज नियमित करती हैं या नही?
जवाब - एक यही काम है जो नियमित करती हूँ
सवाल : पसंदीदा परफ़्य़ूम?
जवाब – कई सारे हैं , वैसे क्लिनीक
सवाल : आपके घर में चोर घुस आया तो क्या करेंगी? चुपचाप चाबी सौंप देंगी या बेलन उठायेंगी?
जवाब - चाबी तो सौंपनी ही है पर बेलन उठाये बिना नहीं
तो दोस्तों यह थी ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे के साथ डा. मोनिका शर्मा की दो और दो पांच....
अगली बार हम किसी और ब्लाग सेलेब्रीटी के साथ खेलेंगे दो और दो पांच....तब तक मस्त रहिये.
मोनिका जी से मिलकर अच्छा लगा
ReplyDeleteसवाल - आज भी मित्रो को लिंक भेज भेज कर जबरदस्ती टिप्पणिया लेती हैं?
ReplyDeleteजवाब -ये तो कभी नहीं किया , जैसे मैं बिन बुलाये ब्लोग्स पढने पहुँच जाती हूँ, ब्लॉगर साथी मेरे ब्लॉग पर भी आ जाते हैं
टू एंड टू आलवेज़ डू नाट मेक फॉर कुड बी जीरो आल्सो। बढ़िया सवाल जावाब बे -बाक और ईमानदार।
मोनिका जी का ब्लॉग नियमित पढ़ती हूँ .... अच्छा लगता है उनके विचार पढ़ना .... बढ़िया साक्षात्कार ... आभार
ReplyDeleteसंतुलित साक्षात्कार।
ReplyDeleteशानदार राऊंड..
ReplyDeleteतिर्यक प्रश्न ऋजु उत्तर ...
ReplyDeleteSincere Straight Person.
ReplyDeleteराम प्यारे के सवाल अच्छे लगे ....
ReplyDeleteआप अपने सवालों में कुछ और सवाल डालिए ...
मसलन ...
१) आपने शिक्षा कहाँ तक ग्रहण की
२) आपको किस विषय पर लिखना अधिक पसंद है और क्यों ...?
३) अब तक किताबों के कितने संग्रह आ चुके हैं ... किस विषय पर ...
४) कोई सम्मान मिला हो तो बताएं ...
कुछ सवाल और :
Deleteसबसे बड़ा खतरा कब उठाया ?
सबसे बड़ी बेवकूफी ?
सबसे बड़ी समझदारी ?
सबसे बड़ी कमजोरी ?
ब्लोगर के साथ सावधानी ?
लेखन में कमजोरी ?
पर्यटन में सबसे सुंदर जगह ?
सबसे अधिक प्यार किसे ( माँ , पापा , पति , पत्नी , पुत्री, पुत्र )
सबसे अच्छा मित्र ?
सबसे ख़राब समय ?
शानदार क्षण ?
बकवास क्षण ?
बहुत सुन्दर सवाल जवाब !
ReplyDeleteमोनिका जी ने वक्र प्रश्नों को भी सीधा कर दिया :)
ReplyDeleteमै भी मोनिका जी का ब्लॉग नियमित पढ़ती हूँ ..बढिया साक्षात्काररहा..्मैं भी हरकीरत जी की बात से सहमत हूँ..
ReplyDeleteबहुत खूब साक्षात्कार रहा मोनिका जी का ! बहुत बढ़िया,,,
ReplyDeleteताऊ जी फिर से आपको धन्यवाद बहुत-बहुत !
मां से मिलकर रोना क्यों ?
ReplyDeleteबढ़िया साक्षात्कार रहा डॉ मोनिका का :)
:-)मोनिका जी ने पॉडकास्ट सुनाये या नहीं ... :-)
ReplyDeleteये पूरी ही श्रृंखला बहुत बढिया से आगे बढ़ कर अपना सफर तय कर रही है ...बहुत ही बढिया
ReplyDeleteखुशमिजाज़ और मिलनसार लठैत --- हा हा हा हा ! बढ़िया ज़वाब।
ReplyDeleteमोनिका जी ने बड़ी श्रद्धा से इमानदार ज़वाब दिए हैं. पढ़कर आनंद आया.
शुक्रिया ताऊ टिप्पणियन का।
ReplyDeleteभारत वापसी मुबारक और शुभकामनायें!
ReplyDeleteआपके ब्लॉग को पढ़ती तो हमेशा हूँ ....
ReplyDeleteपरंतु आज कमेन्ट भी करने का साहस कर बैठी ....
आज का बात-चीत बहुत आकर्षित था
ReplyDeleteबढ़िया और मज़ेदार रहा मोनिका जी,
सभी के इंटरव्युओँ में हास्य और हाज़िर-जवाबी का पुट -एक्सपर्ट लोग !
बहुत बढ़िया साक्षात्कार .....
ReplyDeleteबड़े ही सधे और सरल उत्तर।
ReplyDeleteबढ़िया साक्षात्कार-
ReplyDeleteराम राम आदरणीय-
बहुत बढ़िया नपी तुली वार्ता प्रस्तुति ...
ReplyDeleteधन्यवाद आप सभी का ,
ReplyDeleteताऊ का हार्दिक आभार
मोनिका जी की शानदार साक्षात्कार-लिए बधाई ,,,ताऊ
ReplyDeleteRECENT POST : समझ में आया बापू .
ताऊ. : कौन सा ट्रेफ़िक रुल आप सबसे ज्यादा तोडती हैं?
ReplyDeleteजवाब : कोई रूल नहीं तोड़ती
सीधे सीधे जवाब दिए है डाक्टर साहिबा ने ... नपे तुले जवाब ... आप घुमा नहीं पाए इस बार ताऊ ...
मजेदार साक्षात्कार ..
ReplyDeleteहा हा .....ताऊ studioमें डाक्टर मोनिका शर्मा जी |
ReplyDeleteमोनिका जी से मिलकर अच्छा लगा |ताऊ के बारे में उनके विचार भी |
ताऊ जी की जय |
ये हुश हुश करने वाली माता कांग्रेस ,जब तक शापित न होगी मुलायम -कोंग्रेस भाजपा को २०१४ में हराने की नाकाम याब कोशिश में देश में गृह युद्ध बोती रहेगी। दो और दो पांच में कुछ इनकी भी सुध लो बीच बीच में।
ReplyDeleteशुक्रिया आपकी नेहा सिक्त टिप्पणियों का।
ReplyDeleteपुन :शुक्रिया उत्प्रेरक टिप्पणियों लाने।
शुक्रिया ताऊ टिप्पणियन का।
ReplyDeleteदेर से पोस्ट पर आयी हूँ .
ReplyDeleteयह प्रस्तुति भी रोचक है.
डॉ.साहिबा के सभी उत्तर पसंद आये.
मोनिका जी को मै भी नियमित पढ़ती हूँ , चैतन्य तो मेरे अच्छे दोस्त है :)
ReplyDeleteबहुत अच्छे जवाब दिए है मोनिका जी ने, पोस्ट पढ़ने में कुछ देर हो गई है
ताऊ जी, :)
अगरे ब्लोगिया के सवाल ज़वाबन का इंतज़ार हैवे।
ReplyDeleteमुबारक हिंदी दिवस
पहर वसन अंगरेजिया ,हिंदी करे विलाप ,
अब अंग्रेजी सिमरनी जपिए प्रभुजी आप।
पहर वसन अंगरेजिया उछले हिंदी गात ,
नांच बलिए नांच ,देदे सबकू मात।
अब अंग्रेजी हो गया हिंदी का सब गात ,
अपनी हद कू भूलता देखो मानुस जात।
बढ़िया मजेदार साक्षात्कार .
ReplyDeleteबढ़िया ... हमेशा की तरह...
ReplyDelete~सादर
यो भाई ताऊ सा इंटरव्युअन का सिलसिलो क्यों थाम दिया स।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर सवाल जवाब !
ReplyDeleteबहुत सुन्दर सवाल जवाब !
कहाँ गए आज।
गोरिया आयो शबाब।
किस कलमुंहे की नजर लग गई दो और दो पांच को। शुक्रिया आपकी टिपण्णी के लिए।
ReplyDeleteबहुत दिनों से आपकी कोई पोस्ट नहीं आयी ताऊ जी,
ReplyDeleteहम इंतजार कर रहे है !
बढिया दो दो पांच मोनिका जी के साथ।
ReplyDeleteबढ़िया सवाल जावाब बे -बाक और ईमानदार।
ReplyDelete(cont...)
बहुत सुंदर रचना
ReplyDeleteजय जय जय घरवाली
waah .....kuchh khatte kuchh mithe sawal .....acchha laga ...
ReplyDeleteशुक्रिया ताऊ सा।
ReplyDelete