रामप्यारी ने आजकल ताऊ टीवी का काम संभालना शुरू कर दिया है. उसी की पहल पर ब्लाग सेलेब्रीटीज से "दो और दो पांच" खेलने का यह प्रोग्राम शुरू किया गया है. दो और दो पांच में, ब्लॉग सेलिब्रिटीज से निवेदन है कि वे सवाल के जवाब कुछ चटपटे रखें ताकि ब्लोगर साथियों का मनोरंजन भी हो , इस प्रोग्राम का मकसद सिर्फ़ हंसना हंसाना सीखना है. प्रतिभागियों द्वारा दिये गये जवाबों का गंभीर या वास्तविक अर्थ निकालने की कोशिश न करे और हलके फुल्के मजाक का आनंद लें ! यानि सिर्फ़ और सिर्फ़ मनोरंजन.........ब्लाग सेलेब्रीटीज को रूबरू पकडना बहुत ही मुश्किल होता है, नेट पर तो जब चाहे तब पकड लिजीये.....पर रामप्यारी भी कोई कम नही है.रामप्यारी अब तक 2 + 2 = 5 का खेल चुकी है सतीश सक्सेना , हरकीरत ’हीर’ , काजल कुमार , संगीता स्वरूप(गीत) , अरविंद मिश्र , वंदना गुप्ता , खुशदीप सहगल , सुमन , डा. दराल ,प्रवीण पाण्डेय, वाणी शर्मा, विजय सप्पाति , रमाकांत सिंह , डा.शौर्य मलिक , अंजू (अनु) चौधरी , अनुराग शर्मा , दिगम्बर नासवा , वसुंधरा पाण्डेय , सुनिता शानू , अनुलता राज नायर व एम. ए. शर्मा ’सेहर’ के साथ.
सवाल ताऊ के जवाब शेफ़ाली पांडे के यानि 2 + 2 =5
ताऊ : आपसे सबसे ज्यादा दुखी कौन है?
जवाब : उपरवाला ही मुझे धरती पर भेजकर दुखी लगता है ।
ताऊ: आप आखिरी बार कब रोई थी?
जवाब : व्यंगकार भी रोने लग जाए तो क्या होगा ? ये पूछिए कि आपने पिछली बार आंसू कब पिए थे?
ताऊ : कल रात आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
जवाब : स्कूल से मिड डे मील की सब्जी बचाकर लाई थी वही खाई । ध्यान नहीं आता कि किसकी थी ?
ताऊ : आपकी किस आदत से आपकी पति ज्यादा परेशान है?
जवाब : कमरा फैला देखकर भी मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ता देखकर ।
ताऊ. : कौन सा ट्रेफ़िक रुल आप सबसे ज्यादा तोडती हैं?
जवाब : इंडिकेटर दायाँ देकर बाईं और मुड़ जाती हूँ ।
ताऊ. : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगी?
जवाब : दिन रात तपस्या करूंगी लेकिन अगले जन्म की नौबत नहीं आने दूंगी ।
ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
जवाब : मेरी और मेरे पति के बीच में बहुत अच्छी अंडरस्टेंडिंग है ।
ताऊ : सवा छ:और पोने दस कितने होते हैं?
जवाब : नौने पौं ।
ताऊ : सास से आखिरी बार डांट कब खायी थी?
जवाब : लडकियां दूल्हा छांटती हैं, मैंने सास छांटी । वह इतनी बीमार थी कि डांट नहीं सकती थी ।
ताऊ : कौन से कलर के सैंडल फ़ोकट मे भी नही पहनना चाहेंगी?
जवाब : रानी ।
ताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?
जवाब : गोल्डन ।
ताऊ : खुद आप की एक खराब आदत कौन सी है?
जवाब : घर में भी व्यंग्यबाण चलाना ।
ताऊ : अपने मुंह मियामिठ्ठू बनिये
जवाब : मैं बहुत पॉपुलर हूँ ।
ताऊ : .ऐसा ब्लागर जिससे आपको जलन होती हो और क्यों?
जवाब : मुझे क्यूँ किसी से जलन होने लगी , अलबत्ता मुझसे कई ब्लोगरों को जलन हो सकती है ।
ताऊ : ऐसा कोई गीत, जिसकी हीरोईन आप अपने आपको समझने लगती हों?
जवाब : ''ये जीवन है, इस जीवन का यही है रंग रूप '' ।
ताऊ : ऐसा एक शब्द जिससे आपको चिढ आ जाती हो ?
जवाब : स्त्री विमर्श ।
ताऊ : पसंदीदा फ़िल्म अभिनेता और अभिनेत्री?
जवाब : मधुबाला, संजीव कुमार ।
ताऊ : पसंदीदा ब्लागर?
जवाब : कार्टून मुझे सबसे ज्यादा भाते हैं ।
ताऊ : फ़ेवरिट गायक
जवाब : किशोर कुमार ।
ताऊ: पसंदीदा लेखक
जवाब : प्रेमचंद ।
ताऊ : ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
जवाब : एक रहस्य, जिसका फाश करने में अच्छे - अच्छे असफल जाते हैं ।
सवाल : जिंदगी का कौन सा दिन एक बार फ़िर से जीना चाहेंगी?
जवाब - ऐसा कोई दिन अभी तक नहीं आया ।
ताऊ : तो धन्यवाद शेफ़ाली जी ..अब फ़टाफ़ट राऊंड के लिये तैयार हो जाईये. रामप्यारी तैयार है अपने सवाल दागने के लिये..... ठीक है?
शेफ़ाली पांडे - जी ताऊ, मैं तयार हूं...
अब रामप्यारी का फ़टाफ़ट राऊंड शुरु होता है.
रामप्यारी : हां तो शेफ़ाली आंटी...आप तैयार हैं फ़टाफ़ट खेलने के लिये?
शेफ़ाली पांडे - बिल्कुल.....रामप्यारी तुझको कैसे मना कर सकती हूं? चल शुरू कर..
रामप्यारी - बताईये कि आपको क्या पसंद है? – क्लीन शेव्ड या मूंछ वाला?
जवाब : मूंछ वाला ।
रामप्यारी - हिल स्टेशन या समुद्र तट?
जवाब : हिल में रहते - रहते हिल गए हैं पूरी तरह से इसीलिये … समुद्र तट ।
रामप्यारी - ट्रेन का सफ़र, बस का सफ़र या हवाईजहाज का?
जवाब : ज़िंदगी का सफ़र वह भी लिफ्ट लेकर ।
रामप्यारी - पुस्तक पढना या फ़िल्म देखना?
जवाब :पुस्तक पढना ।
रामप्यारी - सलमान खान या आमिर खान?
जवाब : आमिर खान ।
रामप्यारी - कैटरीना कैफ़ या करीना कपूर?
जवाब : कैटरीना ।
रामप्यारी - कारों में हैचबैक या सेडोन?
जवाब :सपनों में सेडान, हकीकत में हैचबेक ।
रामप्यारी - साडी या जीन्स?
जवाब : शलवार सूट ।
रामप्यारी - मिरिंडा, पेप्सी या रूहफ़्जा?
जवाब : कोई पिला दे तो चाय ।
रामप्यारी - गांव या शहर?
जवाब : नौकरी करने के लिए गाँव, रहने के लिए शहर ।
रामप्यारी - लैंड लाईन या मोबाईल
जवाब : दोनों ही नहीं ।
रामप्यारी - स्प्लिट एसी या विंडो एसी
जवाब : फिलहाल तो लकड़ी की एक विंडो है, जिससे मुफ्त की हवा आती है ।
रामप्यारी - लेप टोप या डेस्कटोप
जवाब : डेस्क टॉप
रामप्यारी – ब्लेक एंड व्हाईट फ़ोटो या कलर फ़ोटो
जवाब : कलर फोटो ।
रामप्यारी - ज्वाईंट फ़मिली या न्युक्लियर फ़ेमेली?
जवाब :बच्चे पालने के लिए जॉइंट, खुद के रहने के लिए न्यूक्लियर ।
रामप्यारी - कांच की चूडियां या मेटल की?
जवाब : कांच की ।
रामप्यारी - शिफ़ोन की साडी या काटन की?
जवाब : एकता कपूर के सीरियलों में दिखाई गयी साड़ियाँ ।
रामप्यारी - चश्मा या कांटेक्ट लैंस?
जवाब : चश्मा, इसे लगा कर लम्पट भी गंभीर दिखाई देता है ।
रामप्यारी - नौकरी या हाऊस वाईफ़?
जवाब : चॉइस तो हाउस वाइफ की थी लेकिन हालत ने नौकरी करवा के दम लिया ।
रामप्यारी - प्यार शादी के पहले या बाद?
जवाब : शादी के बाद । तब पति को शक नहीं होता और माँ बाप का डर भी नहीं होता ।
रामप्यारी - ताऊ की बकबक या रामप्यारी की चकचक?
जवाब : रामप्यारी की चकचक ।
शैफ़ाली पांडे - ठीक है रामप्यारी, चल अब रामप्यारे से भी निपटते हैं....
हां या ना राऊंड विद रामप्यारे
रामप्यारे - नमस्कार शैफ़ाली जी, कैसी हैं आप?
शैफ़ाली पांडे - मैं तो ठीक हूं रामप्यारे......आज तुम्हारे दांत इतने क्यों चमक रहे हैं? कुछ खास बात है क्या?
रामप्यारे - खास बात यह है कि आज मेरी मक्खन से एक डील हुई है....
शैफ़ाली पांडे - काहे की डील? अब कौन से गुल खिलाने वाला है तू? कहीं डालर और रूपये की स्मगलिंग का इरादा तो नही है तेरा और मक्खन का?
रामप्यारे - नही नही शैफ़ाली जी, मैं और मक्खन ऐसा कोई गलत काम नही करते, बस मक्खन ने मुझे भरोसा दिलाया है कि वो मक्खनी भाभी से कह कर मेरी शादी करवा देगा और बदले में मैं उसको ताऊ का इंटर्व्यू दिलवा दूंगा जो आज तक कोई नही ले पाया....
शैफ़ाली पांडे - यानि तू खुद ताऊ का राज उजागर करवायेगा?
रामप्यारे - शादी के लिये राज तो क्या मैं ताऊ का बडे से बडा घोटाला उजागर करवा सकता हूं.....
शैफ़ाली पांडे - भगवान बचाये ताऊ को तुम दोनों से....चल अब सवाल शुरू कर, मुझे क्लास में भी जाना है...
सवाल - सपने में कोई हीरो दिखा?
जवाब -सपने में प्याज, टमाटर दिखने से फुर्सत ही नहीं मिलती ।
सवाल - कभी भूत से सामना हुआ?
जवाब -नहीं ।
सवाल - प्यार से पति को क्या कह कर बुलाती है ?
जवाब – प्यार हो या लड़ाई … चाचा कहकर बुलाती हूँ ।
सवाल - पति से सबसे अधिक झगडा कब हुआ?
जवाब –रोज़ ही होता है, पति पत्नी के बीच में कम्प्यूटर आ जाए तो और होगा भी क्या ?
सवाल - शीशे के सामने अपने से क्या सवाल करती हैं?
जवाब – शीशा मुझसे सवाल करता है कि '' मैडम ! कब तक खुद को जवान समझती रहोगी ''?
सवाल - राह चलते कभी किसी शोहदे ने बदतमीजी की?
जवाब - अब ध्यान ही नहीं जाता ।
सवाल - सपने में कभी भगवान दिखे?
जवाब – जब मन अशांत होता था तब अक्सर दिखते थे, अब नहीं दिखते ।
सवाल - क्या किसी शोप ओपेरा (टीवी सीरियलों) की नियमित दर्शक हैं?
जवाब - नहीं …लेकिन एफ़. आई. आर. अक्सर देखती हूँ ।
सवाल - कोई ऐसी घटना जिसका आपको आज भी दर्द हो?
जवाब – दर्द ही दर्द मिले ज़िंदगी से, इतने कि अब नया दर्द होने पर हंसी आती है ।
सवाल - घर में सुरक्षा के लिये बेलन को उपयोगी मानती हैं?
जवाब –रोटी तो मुझसे ठीक से बनती नहीं, अतः बेलन से सुरक्षा का काम लिया जा सकता है ।
सवाल - साक्षात भगवान आकर आपसे कोई एक वरदान मांगने को पूछें तो क्या मांगेगी?
जवाब – वह हमेशा मेरे आस - पास रहे और मुझे उसकी उपस्थिति महसूस हो ।
सवाल - क्या आज भी ब्लाग मठाधीश बनने का सपना पाले हुये है?
जवाब - ये काम पुरुषों के ऊपर छोड़ दिया ।
सवाल - आज भी मित्रो को लिंक भेज भेज कर जबरदस्ती टिप्पणिया लेती हैं?
जवाब - मित्रता की ही इसीलिये जाती है कि जबरन लिंक भेजें जा सकें ।
सवाल - आप ज्यादा लम्बी गप्पे कहां मारती हैं? फेसबूक पर या ब्लॉग जगत में?
जवाब - दोनों में ही नहीं । हाँ ! स्कूल में पढ़ाने के समय गप्पें मारना मुझे सर्वाधिक पसंद है ।
सवाल - ब्लॉग जगत के तमाम पुरुस्कारों को पाने की चाहत आज भी है?
जवाब - साफ़ कहती हूँ …मुझे पुरस्कार मिले तो पुरस्कार की प्रक्रिया पारदर्शी है, अन्यथा अँधा बांटे रेवड़ी ।
सवाल : पसंदीदा खाना?
जवाब - स्कूल में मिड डे मील में जो भी बना हो ।
सवाल : मीठे में क्या पसंद है?
जवाब - मीठे - मीठे बोल ।
सवाल : किसी का झगडा हो जाये तो आग में घी डालेंगी या पानी?
जवाब - आग का उपयोग बैंगन और आलू भूनने के लिए करूंगी । इससे गैस भी बचेगी ।
सवाल : ब्लागिंग को कितना समय देती हैं?
जवाब - आजकल तो बहुत ही कम समय दे पाती हूँ । बच्चे बड़े हो जाएं तो ज्यादा संमय दे पाउंगी ।
सवाल : एक्सरसाईज नियमित करती हैं या नही?
जवाब - सुबह दौड़ते - भागते बस पकड़ने में ही अच्छी - खासी एक्सरसाईज हो जाती है, अलग से करने की ज़रुरत नहीं पड़ती ।
सवाल : पसंदीदा परफ़्य़ूम?
जवाब - कोई नहीं । जब जिसका हाथ आ गया, लगा लिया ।
सवाल : आपके घर में चोर घुस आया तो क्या करेंगी? चुपचाप चाबी सौंप देंगी या बेलन उठायेंगी?
जवाब - बेलन, चाभी की ज़रुरत ही नहीं पड़ेगी । चोर आ गया तो यकीनन कुछ रख कर ही जाएगा, लेकर नहीं जाएगा ।
जवाब - आग का उपयोग बैंगन और आलू भूनने के लिए करूंगी । इससे गैस भी बचेगी ।
सवाल : ब्लागिंग को कितना समय देती हैं?
जवाब - आजकल तो बहुत ही कम समय दे पाती हूँ । बच्चे बड़े हो जाएं तो ज्यादा संमय दे पाउंगी ।
सवाल : एक्सरसाईज नियमित करती हैं या नही?
जवाब - सुबह दौड़ते - भागते बस पकड़ने में ही अच्छी - खासी एक्सरसाईज हो जाती है, अलग से करने की ज़रुरत नहीं पड़ती ।
सवाल : पसंदीदा परफ़्य़ूम?
जवाब - कोई नहीं । जब जिसका हाथ आ गया, लगा लिया ।
सवाल : आपके घर में चोर घुस आया तो क्या करेंगी? चुपचाप चाबी सौंप देंगी या बेलन उठायेंगी?
जवाब - बेलन, चाभी की ज़रुरत ही नहीं पड़ेगी । चोर आ गया तो यकीनन कुछ रख कर ही जाएगा, लेकर नहीं जाएगा ।
तो दोस्तों यह थी ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे के साथ शैफ़ाली पांडे की दो और दो पांच....
इधर मक्खन ने ताऊ का इंटर्व्यू लेने का चक्कर चला दिया है जो पूरा होते ही ताऊ टीवी पर टेलिकास्ट किया जायेगा....
bahut sundar... chutile aur sadhe jawab
ReplyDeleteशैफाली जी का सुन्दर जबाब :-पति पत्नी के बीच में कम्प्यूटर आ जाए तो और होगा भी क्या ?
ReplyDeleteआपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति बुधवारीय चर्चा मंच पर ।।
ReplyDeleteताऊ : कल रात आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
ReplyDeleteजवाब : स्कूल से मिड डे मील की सब्जी बचाकर लाई थी वही खाई । ध्यान नहीं आता कि किसकी थी ?
मिड डे मील खा सकती हैं...वाकई आप बड़ी साहसी हैं शेफाली बहना...
जय हिंद...
रामप्यारी - बताईये कि आपको क्या पसंद है? – क्लीन शेव्ड या मूंछ वाला?
ReplyDeleteजवाब : मूंछ वाला ।
सुमन जी, अनुलता जी, सेहर जी के बाद शेफाली बहना का वोट भी मूंछ को...
सतीश सक्सेना भाई जी मेज़ोरिटी मूंछ के साथ है...
जय हिंद...
सही है , मूंछ वाले आउटडेटिड नहीं हुए :)
Deleteदाढी और मूँछ वाले कहाँ जायेगें,,,,
DeleteRECENT POST : फूल बिछा न सको
क्या बात है खुशदीप भैया ....आप बडी जल्दी पाला बदल लेते हो ......नारायण नारायण :))))
Deleteअंजू बहना,
Deleteयही हाल रहा तो सतीश भाई से जलन के मारे मूझे भी मूंछ उगानी पड़ेगी...
जय हिंद...
नारायण ................
DeleteWaah Waah :)
Delete
Deleteमूर्ख बनातीं रहीं छोरियां, ब्लॉग जगत में !
हीर बड़ी मुश्किल से मिलती हास्य जगत में !
आशाएं पालें ताऊ , खुशदीप भतीजे !
हमें नहीं सीखना कभी, रांझा के हिज्जे !
:)
कौन सा ट्रेफ़िक रुल आप सबसे ज्यादा तोडती हैं?
ReplyDeleteजवाब : इंडिकेटर दायाँ देकर बाईं और मुड़ जाती हूँ ।
आगे ध्यान रखूंगा कि मेरे आगे कौन चल रहा है ...बापरे !!
ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
ReplyDeleteजवाब : मेरी और मेरे पति के बीच में बहुत अच्छी अंडरस्टेंडिंग है ।
वाह शेफाली जी अच्छा चुटकुला सुनाया :)
सवाल - पति से सबसे अधिक झगडा कब हुआ?
ReplyDeleteजवाब –रोज़ ही होता है, पति पत्नी के बीच में कम्प्यूटर आ जाए तो और होगा भी क्या ?
सही कहा पति पत्नी और वो (कम्प्यूटर)
badhiya jabaab diye shaifali :)
ReplyDeleteटीचर्स डे के बिलकुल करीब शिक्षिका महोदया का ताऊ स्टूडियो में इंटरव्यू पढ़कर दिल बाग-बाग हों गया |बहुत ही खूबसूरत जवाब और हमेशा की तरह उम्दा सवाल |
ReplyDeleteताऊ जी की जय |
मिड डे मील की सब्जी .... बढ़िया कटाक्ष है .... चुटकुला जोरदार है ... वैसे ये चुटकुला क्यों है ? :):)
ReplyDeleteचुटीले सवाल जवाब ।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
ReplyDeleteआपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज बुधवार (04-09-2013) गुरु हो अर्जुन सरिस, अन्यथा बन जा छक्का -चर्चा मंच 1359 में "मयंक का कोना" पर भी है!
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
...हम्म. पता चला कि हास्य-व्यंग्य क्योंकर अच्छा लिखते बनता है
ReplyDelete''मठाधीश---पुरुषों के ऊपर छोड़ दिया''
ReplyDeleteवाह!
बहुत रोचक.सुन्दर प्रस्तुति...!
ReplyDeleteरामप्यारी - बताईये कि आपको क्या पसंद है? – क्लीन शेव्ड या मूंछ वाला?
ReplyDeleteजवाब : मूंछ वाला ..
मूछ वालों की डिमांड बढ़ रही है ...
बहुत खूब अंदाज़े बयां लाजवाब
ReplyDeletewah kya andaz hai...
ReplyDeleteमज़ा आ गया जी पढ़ कर :))
ReplyDeleteशैफ़ाली पांडे जी ने साक्षात्कार को आदि से अंत तक रोचक बनाये रखा।
ReplyDeleteएक और को निपटाया ताऊ ने। वाह।
ReplyDeleteपति पत्नी के बीच अंडरस्टैंडिंग नहीं होने में ही इस रिश्ते का रस है :)
ReplyDeleteबढ़िया है !!
वाह, बड़े ही रोचक उत्तर..
ReplyDeleteजवाब...'लडकियां दूल्हा छांटती हैं, मैंने सास छांटी ':)
ReplyDeleteऔर रामप्यारे के जवाब तो शैफाली जी ने बड़े ही रोचक दिए.
तो टीचर्स डे का इंतज़ार कर रहे थे … ताऊ …
ReplyDeleteताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
ReplyDeleteजवाब : मेरी और मेरे पति के बीच में बहुत अच्छी अंडरस्टेंडिंग है ...बहुत मस्त
सवाल - पति से सबसे अधिक झगडा कब हुआ?
ReplyDeleteजवाब –रोज़ ही होता है, पति पत्नी के बीच में कम्प्यूटर आ जाए तो और होगा भी क्या ? क्या बात है...
मजा आ गया शेफाली जी ....
रामप्यारी - प्यार शादी के पहले या बाद?
ReplyDeleteजवाब : शादी के बाद । तब पति को शक नहीं होता और माँ बाप का डर भी नहीं होता ।
:-)
बेचारे ताऊ पति से प्रेम की बात कह रहे थे और ये "वो" को ले आयीं..त्रिकोण बना डाला...गणित की टीचर हैं क्या :-)
सादर
अनु
ताऊ : ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
ReplyDeleteजवाब : एक रहस्य, जिसका फाश करने में अच्छे - अच्छे असफल जाते हैं ।
ताऊ : ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
जवाब : एक रहस्य, जिसका फाश करने में अच्छे - अच्छे असफल जाते हैं ।
बहुत अच्छे।
जवाब सभी लाजवाब !!
ReplyDeleteमजेदार इंटरव्यू , बधाई शैफाली जी ।
ReplyDelete