रामप्यारी ने आजकल ताऊ टीवी का काम संभालना शुरू कर दिया है. उसी की पहल पर ब्लाग सेलेब्रीटीज से "दो और दो पांच" खेलने का यह प्रोग्राम शुरू किया गया है. दो और दो पांच में, ब्लॉग सेलिब्रिटीज से निवेदन है कि वे सवाल के जवाब कुछ चटपटे रखें ताकि ब्लोगर साथियों का मनोरंजन भी हो , इस प्रोग्राम का मकसद सिर्फ़ हंसना हंसाना सीखना है. प्रतिभागियों द्वारा दिये गये जवाबों का गंभीर या वास्तविक अर्थ निकालने की कोशिश न करे और हलके फुल्के मजाक का आनंद लें ! यानि सिर्फ़ और सिर्फ़ मनोरंजन.........ब्लाग सेलेब्रीटीज को रूबरू पकडना बहुत ही मुश्किल होता है, नेट पर तो जब चाहे तब पकड लिजीये.....पर रामप्यारी भी कोई कम नही है.
रामप्यारी अब तक 2 + 2 = 5 का खेल चुकी है सतीश सक्सेना , हरकीरत ’हीर’ , काजल कुमार , संगीता स्वरूप(गीत) , अरविंद मिश्र , वंदना गुप्ता , खुशदीप सहगल , सुमन , डा. दराल ,प्रवीण पाण्डेय, वाणी शर्मा, विजय सप्पाति , रमाकांत सिंह , डा.शौर्य मलिक , अंजू (अनु) चौधरी , अनुराग शर्मा व दिगम्बर नासवा के साथ. ....... रामप्यारी को आज सुबह सुबह ही मिल गई वसुंधरा पाण्डेय.. जिन्हें वो ले आयी सीधे ताऊ टीवी के स्टूडियो में और शुरू हो गया दो और दो पांच का खेल...अब बिना ब्रेक देखिये अटपटे सवालों के चटपटे जवाब... सीधे...ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे की वसुंधरा पाण्डेय से दो और दो पांच.....
(कैमरामैन - रामप्यारे)
सवाल ताऊ के जवाब वसुंधरा पाण्डेय के यानि 2 + 2 =5
अब रामप्यारी का फ़टाफ़ट राऊंड शुरु होता है.
जवाब : जो रूह तक जाये...''रूहफ़्जा''
रामप्यारी - गांव या शहर?
जवाब : दोनों... दोनों में सबसे ज्यादे गाँव !
रामप्यारी - लैंड लाईन या मोबाईल
जवाब : चाहती तो कुछ भी नहीं... 'नींद ''मेरी कमजोरी है ... पर मज़बूरी है रखना...तो ...मोबाईल !
रामप्यारी - स्प्लिट एसी या विंडो एसी
जवाब : स्प्लिट एसी
रामप्यारी - लेप टोप या डेस्कटोप
जवाब : लैप टॉप..
रामप्यारी – ब्लेक एंड व्हाईट फ़ोटो या कलर फ़ोटो
जवाब : दोनों
रामप्यारी - ज्वाईंट फ़मिली या न्युक्लियर फ़ेमेली?
जवाब : स्नेह प्यार से रहें तो ज्वाईंट ,वरना.. न्यूक्लियर !
रामप्यारी - कांच की चूडियां या मेटल की?
जवाब : कांच की... हरी हो तो क्या कहने...
रामप्यारी - शिफ़ोन की साडी या काटन की?
जवाब : दोनों...मौसम के हिसाब से !
रामप्यारी - चश्मा या कांटेक्ट लैंस?
जवाब : पसंद कुछ भी नही ... पर उम्र ने दस्तक दी है तो चश्मा ही लुंगी !
रामप्यारी - नौकरी या हाऊस वाईफ़?
जवाब : पसंद दोनों है..पर हाउस वाईफ की बात ही निराली है !
रामप्यारी - प्यार शादी के पहले या बाद?
जवाब : प्यार जब हो जाए... प्यार हर उम्र का बसंत है !
रामप्यारी - ताऊ की बकबक या रामप्यारी की चकचक?
जवाब : ताऊ जी की बकबक ....रामप्यारी सी चकचक तो मैं भी कर रही हूँ ... :)
रामप्यारी - धन्यवाद वसुंधरा आंटी, आपने तो बहुत ही मजेदार जवाब दिये.....आभार आपका, अब आपको मैं हां या ना राऊंड के लिये रामप्यारे के हवाले करती हूं....
वसुंधरा पाण्डेय - ठीक है रामप्यारी, चल अब रामप्यारे से भी निपटते हैं....
हां या ना राऊंड विद रामप्यारे
रामप्यारे - नमस्कार वसुंधरा जी, कैसी हैं आप?
वसुंधरा पाण्डेय - मैं तो ठीक हूं रामप्यारे......तुम कैसे हो?
रामप्यारे - मैं ठीक हूं....अब सवाल शुरू करते हैं
वसुंधरा पाण्डेय - ठीक है करो सवाल...
सवाल - सपने में कोई हीरो दिखा?
जवाब - हाँ...शक्तिमान !
सवाल - कभी भूत से सामना हुआ?
जवाब - हुआ..पर मुझे देख कर भाग गया !
सवाल - प्यार से पति को क्या कह कर बुलाती है ?
जवाब – ऐ जी !
सवाल - पति से सबसे अधिक झगडा कब हुआ?
जवाब –एक हाथ से ताली थोड़ी बजती है...वो बोलते ही नही
सवाल - शीशे के सामने अपने से क्या सवाल करती हैं?
जवाब – क्या मैं सबकी अपेक्षाओं पर खरी उतर पाती हूँ..?
सवाल - राह चलते कभी किसी शोहदे ने बदतमीजी की?
जवाब -हाँ ...जब बीए फ़स्ट इयर की छात्रा थी ,एन एस एस के तहत सामने इंटर कालेज बॉय लोगों का था उसी में पौध रोपण कार्यक्रम चल रहा था ,पौधा लगाते समय किसी लड़के ने फिकरी कसा था...पौधा तुम सब लगा रही हो तो पानी कौन देगा ,,, मेरा जबाब था...भईया आप लोग किस लिए हो...
सवाल - सपने में कभी भगवान दिखे?
जवाब – हर पल साथ रहते हैं सपनो में क्यूँ आयेंगे... :)
सवाल - क्या किसी शोप ओपेरा (टीवी सीरियलों) की नियमित दर्शक हैं?
जवाब - टीवी देखे दो -दो ,चार-चार महीना बीत जाता है...
सवाल - कोई ऐसी घटना जिसका आपको आज भी दर्द हो?
जवाब – हाँ..बहुत दर्द है...अपने से छोटे भाई का अंतिम दर्शन नही कर पायी... जिसके साथ हमें बुखार होता था...जिसके साथ साथ चेचक निकलती थी या कोई भी बिमारी एक को हो तो दुसरे को भी हो जाती थी......
सवाल - घर में सुरक्षा के लिये बेलन को उपयोगी मानती हैं?
जवाब –:) घरवाले बता सकेंगे...
सवाल - साक्षात भगवान आकर आपसे कोई एक वरदान मांगने को पूछें तो क्या मांगेगी?
जवाब – विश्व का कल्याण हो...
सवाल - प्याज के बारे में क्या कहेंगी?
जवाब - नाम से ही आंसू आ गये....शायद सासू माँ बहुत मानती हैं मुझे :)
सवाल - घडी की टिक टिक?
जवाब - अजीब है ये...ना खुद टिकती है और ना ही किसी को टिकने देती है.
सवाल : पसंदीदा खाना?
जवाब - ठेठ मेरी भाषा में ....अरहर (तुअर) की दाल भात और आलू प्याज की भुजिया ,भिन्डी की भुजिया रोटी, आहा हा हा ...जितना भी खाती हूँ मन कभी नही भरता... :)
सवाल : मीठे में क्या पसंद है?
जवाब - 'गुलाब जामुन ' इसी लिए तो बहुत मीठा बोलती हूँ :)
सवाल : किसी का झगडा हो जाये तो आग में घी डालेंगी या पानी?
जवाब - ...पानी ....भई एक हजार लीटर की टंकी भरके रखती हूँ...अपन की आदत है बस ...प्यार दो ..प्यार दो...बदले में प्यार मिले ना मिले...
सवाल : ब्लागिंग को कितना समय देती हैं?
जवाब - जब भी आती हूँ नेट पर ब्लॉग खुलता ही खुलता है...समझ आये या ना आये :)
सवाल : एक्सरसाईज नियमित करती हैं या नही?
जवाब - हे भगवान् आप कैसा प्रश्न ले बैठे......एक्सरसाईज करुँगी तो मोटी कैसे हो पाऊँगी :)
सवाल : पसंदीदा परफ़्य़ूम?
जवाब - वैसे तो मैं खुद ही महकती रहती हूँ... :) पर घरवाले गिफ्ट दे देते हैं तो 'D&G'
सवाल : आपके घर में चोर घुस आया तो क्या करेंगी? चुपचाप चाबी सौंप देंगी या बेलन उठायेंगी?
जवाब -राम -राम ...मरना किसे मंजूर...तेरह सालों से मौत मुझपर हॉबी है और मैं उसे मात दे रही हूँ...
भईया चोर राम ये चाभी ले और जितना मन हो सब सामान उठा ले जा...पर जान ना ले ...
अगली बार हम किसी और ब्लाग सेलेब्रीटी के साथ खेलेंगे दो और दो पांच....तब तक मस्त रहिये.
बसुंधरा जी ने बहुत ही बेबाकी से हर सवालों के जवाब दिए...... जन्माष्टमी की बहुत बहुत बधाई ....
ReplyDeleteआपको भी बहुत बहुत बधाई रंजना जी
Deleteधन्यवाद मेरी भी चकचक को भी आपके कानो ने सहा :)))
ताऊ जी प्रणाम !!
ReplyDeleteधन्यवाद ...रामप्यारी :)
ये तो मैं बहुत सुन्दर दिख रही हूँ ...रामप्यारे ने इतनी प्यारी तस्वीर ले ली मेरी...वाह ..शुकुरिया रामप्यारे जी .:))
जे बात ताऊ श्री मजवा आई गवा इ तपती दोपहरिया में इहाँ आई के... एक बात कहें इ रूहआफ्जवा बचा बा का तनिक भिजवा दीजिये. जय हो बहुत खूबसूरत लगे रहें यूँ ही आनंदित करते रहें ताऊ श्री जय हो आपकी.
ReplyDeleteहुंह....अरुण.....ताउजी बस याद रहे यहाँ....
Deleteअरे इतना चकचक मैंने किया
मेरा नाम एक बार भी ना लिया :(
रूहआफ्जवा बचता कहाँ से...तीन तीन लोग सिर पर सवार रहे...गला सुखले जाई रहा था....मैं जबाब दे दे के पिए जा रही थी...कहो तो बोतल पडा है पनिया भरी के लेई आयुं :)))
ताऊ जी एक सवाल और मेरे तरफ से भगवान् वाली...
ReplyDeleteअगर भगवान् जी आकर कहें एक वरदान और मांग लो ...तो ....यही मांगती की इस छुपे रुस्तम ,यारे -प्यारे ताऊ जी का असली चेहरे का दर्शन हो जाये...
कभी ऐसा भी चमत्कार कर दीजिये ताऊ जी !
हल्दी राम के भुजिया या फिर चौखा या फिर मूडीझाला सारे स्वाद मिल गये इस २+२ =५ में ..धन्यवाद !
ReplyDeleteअब देखना यह है कि ताऊ से बचता कौन है।
ReplyDeleteबाख के कोई जाएगा कहाँ...ब्लॉग जगत में रहना है या नहीं :))
Delete'भाग ' के...
Deleteगलती सुधार !
डालर २५ रूपये में ...
ReplyDeleteवाह !
सपना देख रही थी मैं सतीश जी :) काश ऐसा होता....
Deleteवसुंधरा जी नें सुन्दर जबाब दिए !!
ReplyDeleteसादर आभार आपका..!!
Deleteबहुत बढ़िया! जटिल प्रश्नों के सरल उत्तर देना भी एक कला है।
ReplyDeleteअनुराग जी...मस्त सवालों के मनमौजी जबाब :)
Deleteसवाल - सपने में कभी भगवान दिखे?
ReplyDeleteजवाब – हर पल साथ रहते हैं सपनो में क्यूँ आयेंगे... :)
बहुत सुन्दर जवाब वसु...
सभी जवाब रोचक..
शुक्रिया तुम्हारा
और ताऊ सा आपका भी.
सादर
अनु
अनु...प्यारी अनु...मेरे मन के बहुत करीब है ये जबाब ...समझने के लिए शुक्रिया सखी !
Deleteवसुंधरा जी के जबाब तो बहुत ही लाजवाब रहें |
ReplyDelete************
२ उत्तर खास रूप से अच्छे लगे ..{थोड़े इमोशनल भी }
***********
ताऊ : ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
जवाब : असाधारण इंसान...जो प्यार खुशियाँ बांटते और बंटवाते चल रहे हैं...ताऊ जी के ब्लॉग पर आकर खुद को भूलना हो जाता है और बस एक चलचित्र आँखों के सामने चलने लगती हैं जहाँ हंसी का फौवारा निकलता है .
सवाल : जिंदगी का कौन सा दिन एक बार फ़िर से जीना चाहेंगी?
जवाब - बचपन में गर्मियों की छुट्टी का एक महीना ,जब माँ पापा के पास जाकर राजकुमारी हो जाती थी !
सही कहे आप अजय जी ..
Deleteये दोनों जबाब इमोशनल हैं...जब भी पढ़ रहीं कोरे भींग जा रहे हैं...आभार...धन्यवाद !!
वाह बहुत बढिया बेपाक जवाब..बसुंधरा जी..आप सभी को जन्माष्टमी की बहुत बहुत शुभकामनाएं....
ReplyDeleteआदरणीय माहेश्वरी जी...शुक्रिया..
Deleteआपको भी जन्माष्टमी की बहुत बधाई !!
जवाब -राम -राम ...मरना किसे मंजूर...तेरह सालों से मौत मुझपर हॉबी है और मैं उसे मात दे रही हूँ...
ReplyDeleteभईया चोर राम ये चाभी ले और जितना मन हो सब सामान उठा ले जा...पर जान ना ले ...
वाह क्या बात है ज़ज्बा हो तो ऐसा ..........मज़ा आ गया पोस्ट पढ़ कर
राम राम
अनु जी ...सच्ची बात है ये सो दंगई के काम भी आ सकता है न :))
Deleteवसुंधरा जी से पहली बार परिचय हुआ.
ReplyDeleteबहुत ही रोचक जवाब दिए हैं .
फिकरे कसने वाले को अच्छा जवाब दिया :).
परिचय मिल गया है तो अब आप के ब्लॉग पर आप की कविताएँ
पढने जा रही हूँ.
अल्पना जी शुक्रिया...
Deleteआपसे जुड़ कर बहुत बढियां लगा...शुक्रिया ताऊ जी को भी..मित्रों से मिलवाने हेतु...!!
स्पष्ट संवाद, मन से।
ReplyDeleteहार्दिक आभार प्रवीण जी..!!
Deleteआभार रामप्यारी वसुंधरा जी से परिचय करवाने का !
ReplyDeleteताऊ : आपसे सबसे ज्यादा दुखी कौन है?
जवाब : पति
कुछ जवाब दोनों पक्षों की ओर से एक जैसे ही आ रहे है :)
पति पत्नी भी टॉम एंड जेरी जैसे लगते है !
सच कहीं आप सुमन जी...पति पत्नी का रिश्ता टॉम ऐंड जेरी वाला ही होता है...
Deleteबातें उनकी सहा न जाए
उनके बिन रहा न जाए... :)
हार्दिक आभार आपको !
सवाल - राह चलते कभी किसी शोहदे ने बदतमीजी की?
ReplyDeleteजवाब -हाँ ...जब बीए फ़स्ट इयर की छात्रा थी ,एन एस एस के तहत सामने इंटर कालेज बॉय लोगों का था उसी में पौध रोपण कार्यक्रम चल रहा था ,पौधा लगाते समय किसी लड़के ने फिकरी कसा था...पौधा तुम सब लगा रही हो तो पानी कौन देगा ,,, मेरा जबाब था...भईया आप लोग किस लिए हो...
मस्त है यह जवाब !
:)
Deleteरोचक और सराहनीय जवाब...... बहुत बढ़िया
ReplyDeleteहार्दिक आभार मोनिका जी ..!!
Deleteशानदार और रोचक
ReplyDeleteआभार आपका,बहुत बहुत !!
Deleteवाह !!! बसुन्धरा जी आपने बहुत मजेदार रोचक जबाब दिए,,,बधाई
ReplyDeleteRECENT POST : पाँच( दोहे )
धन्यवाद धीरेन्द्र जी,आभार !!
Deleteवाह ताऊ ,,जे बात ..छा रिया है ताऊ चैनल :) राम प्यारी और रामप्यारे तो घणे एक्स्पर्ट बणे जा रिए हैं ताऊ । वसुंधरा जी ने भी ठोंक ठोंक से सारे जवाब दे डाले । जय हो
ReplyDelete:)
Deleteआभार...बहुत-बहुत !!
ताऊ : पसंदीदा ब्लागर?
ReplyDeleteजवाब : नई - नई हूँ ,पढना सबको बहुत अच्छा लग रहा है ... सबको प्यार स्नेह करती हूँ , ब्लॉग जगत की बहुत समझ नही..कोई कमेन्ट करके चला जाता है तो उनके वाल पर उनके नाम के सहारे चली जाती हूँ और उनके लिखे को पढ़कर विस्मित हो जाती हूँ..कितना सुन्दर सभी लिखते हैं...
bahut hee sundar bhaw ke saath kaha aapne Vasundharajee .sach hai
आभार सेहर जी ! आप मेरे मन के भावों के साथ जुड़ीं !
Deleteवसुंधरा जी ,आपसे मिलकर अच्छा लगा..
ReplyDeleteSame hear Amrita ji ...Thanks alot ... !!
Delete@सवाल : पसंदीदा खाना?
ReplyDeleteजवाब - ठेठ मेरी भाषा में ....अरहर (तुअर) की दाल भात और आलू प्याज की भुजिया ,भिन्डी की भुजिया रोटी, आहा हा हा ...जितना भी खाती हूँ मन कभी नही भरता... :)
ये तो मेरी भी पसंद है , बस प्याज की भुजिया नहीं , लेकिन भात छोड़ना पड़ा मोटापे ने छोड़ने पर मजबूर कर दिया , सो रोटी के साथ खा लेती हूँ । भात तो आसानी से छुट गया लकिन ये आलू की भुजिया नहीं छुट रहा है , और मोटी हो जाउंगी का जाप करते हुई भी आलू की भुजिया खा जाती हूँ :)
आहा हा हा हा हा ...आज क्या याद दिला दीं आप अंशुमाला जी ..आज तो बरतवे है न ...अब सोच के ना टूट जाए ..कान्हा मेरे माफ़ करना ...दाल भात भुजिया याद कर रही हूँ :)))
Deleteमोटापे के लिए इधर भी डांट पड़ती है..पर कुछ आदतें नही छूटती ...जैसे भात...तेरह साल से मना है भात दही वगैरह...खैर दही तो पसंद नही पर भात और आलू तो मरके ही छूटना है इधर :)
पर ये आपकी जाप ..जाप बस रहे...कुछ नही होता...खाइए पीजिये मस्त रहिये मुझ जैसे .. :)
सोच रही हूँ नैनो खरीद लूँ पर जेब अलाऊ नहीं करता :)
ReplyDeleteहा हा हा ! पतिदेव की ज़ेब किस लिए है जी !
सुन्दर , दिलचस्प ज़वाब।
दराल साहब सही कहे आप...ये तो मैंने सोचा ही नही...:))
Deleteआज हीं सेंध लगाती हूँ .......
ताऊ : आपसे सबसे ज्यादा दुखी कौन है?
ReplyDeleteजवाब : पति
अकाट्य सत्य...इसी में सभी पतियों का दर्द छुपा है...
जय हिंद...
ओहो हो हो...च च च ....कितना दर्द भरा पडा है इन पति ''बेदर्दों ''के दिल में.. :))
Deleteसवाल - प्यार से पति को क्या कह कर बुलाती है ?
ReplyDeleteजवाब – ऐ जी !
इस जवाब की संदर्भ सहित व्याख्या मेरे साक्षाक्राप वाली पोस्ट पर हो चुकी है...
जय हिंद...
पढ़ना होगा आज फिर से....
Deleteधन्यवाद दर्शन जी !
ReplyDeleteताऊ : चलिये आपको और अतिरिक्त समय देते हैं...जरा सोच के सुनाईये...जिससे ताऊ टीवी के दर्शक भी आपके चुटकले प्रेम का लोहा मान सकें...
ReplyDeleteजवाब : (कुछ देर सोचकर...) ओह हां...याद आया, आज डालर का रेट 25 रूपया हो गया..
शुक्र है ये चुटकला है मेरी तो जान सांसत में आ गई थी ... गश खा के गिर जाता ...
नासवा साब ...डालर कमाने वालो के लिए चक्कर तो दिलाइये देगा....अब हम सब जो भुगत रहे हैं उसकी भरपाई कौन करे साब :))
Deleteमेरा भाई भी यही बात बोला की क्या चाहती है ,,ऐसा सपना मत देख ...मैंने कहा सपना इतना का है की डालर अब ४५ हो ही जाए ...कहा की इस महीने का पेमेंट आ जाने दे :)
पति तो बेचारा ऐसा जीव है तो दुखी हो के भी हंसता रहता है ... उसे ऐसा करना पड़ता है वसुंधरा जी ...
ReplyDeleteओह हो हो ...बेचारे पति....
Deleteपत्निया कितनी बदनाम हैं...
टॉम और जेरी का झगडा कभी ख़त्म नही होने का....
सवाल - पति से सबसे अधिक झगडा कब हुआ?
ReplyDeleteजवाब –एक हाथ से ताली थोड़ी बजती है...वो बोलते ही नही
- आप तो सही किस्मतवाली हैं।
:)
Deleteबप्पा रे ... ई तो खोपडिया घुमाय दिए बहिनी .... ई तो दुग्गी पे एक्का मारे जैसन हुई गवा - कुछ रसगुल्ला, कुछ मिर्चा और कुछ करईला जैसन, दू-एक गो रेवंसा कै दाना जैसन भी रहा ... बहुत खूब जवाब दिया आपने वासु जी <3 .... हर सवाल का 'मरात्तोक' जवाब - बिदेशी भाषा में कहैं तो Hats Off
ReplyDeleteबप्पा रे ... ई तो खोपडिया घुमाय दिए बहिनी .... ई तो दुग्गी पे एक्का मारे जैसन हुई गवा - कुछ रसगुल्ला, कुछ मिर्चा और कुछ करईला जैसन, दू-एक गो रेवंसा कै दाना जैसन भी रहा ... बहुत खूब जवाब दिया आपने वासु जी <3 .... हर सवाल का 'मरात्तोक' जवाब - बिदेशी भाषा में कहैं तो Hats Off
ReplyDelete:)
Deleteअब शांत हुआ खोपडिया या नहीं चन्दा :)
ताऊ के ब्लॉग पर नए लोगों से परिचय भी हो रहा है .... नया मतलब जिन तक अभी हम पहुँच नहीं पाये थे .... वसुंधरा जी से मिल कर अच्छा लगा .... साक्षात्कार से ज्यादा मज़ेदार टिप्पणियों पर जवाब लगे .... आभार ।
ReplyDeleteसंगीता जी आभार..मुझे भी आपसे मिलकर बहुत प्रसन्नता हुयी...स्नेह के लिए धन्यवाद बहुत बहुत !
Delete