रामप्यारी ने आजकल ताऊ टीवी का काम संभालना शुरू कर दिया है. उसी की पहल पर ब्लाग सेलेब्रीटीज से "दो और दो पांच" खेलने का यह प्रोग्राम शुरू किया गया है. दो और दो पांच में, ब्लॉग सेलिब्रिटीज से निवेदन है कि वे सवाल के जवाब कुछ चटपटे रखें ताकि ब्लोगर साथियों का मनोरंजन भी हो , इस प्रोग्राम का मकसद सिर्फ़ हंसना हंसाना सीखना है. प्रतिभागियों द्वारा दिये गये जवाबों का गंभीर या वास्तविक अर्थ निकालने की कोशिश न करे और हलके फुल्के मजाक का आनंद लें ! यानि सिर्फ़ और सिर्फ़ मनोरंजन.........
ब्लाग सेलेब्रीटीज को रूबरू पकडना बहुत ही मुश्किल होता है, नेट पर तो जब चाहे तब पकड लिजीये.....पर रामप्यारी भी कोई कम नही है. रामप्यारी अब तक 2 + 2 = 5 का खेल चुकी है सतीश सक्सेना , हरकीरत ’हीर’ , काजल कुमार , संगीता स्वरूप (गीत) , अरविंद मिश्र , वंदना गुप्ता , खुशदीप सहगल , सुमन , डा. दराल ,प्रवीण पाण्डेय, वाणी शर्मा, विजय सप्पाति व रमाकांत सिंह के साथ.
आज रामप्यारे के बडे बडे दांतो में तकलीफ़ बढ गई थी सो रामप्यारी उसे लेकर डा. शौर्य मलिक के क्लिनिक में पहुंच गई. वहां रामप्यारी को मालूम पडा की डा. शौर्य मलिक भी ब्लागर हैं तो बस रामप्यारी ने फ़टाफ़ट दो और दो पांच खेलने के लिये राजी कर लिया....डा. शौर्य मलिक खुद अपने बारे में क्या कहते हैं? उनके ही शब्दों में जानिये...
नाम - डॉ शौर्य मलिक , जन्म तिथि - 2 अगस्त 1982 ,पता -शामली, उत्तर परदेश 2005 में रोहतक से ग्रेजुएशन किया ,पेशे से डॉ हूँ , फ़िलहाल अपना एक क्लिनिक चलाता हूँ , पसंद है-किताबे पढना , लिखना, फिल्मे देखना , क्रिकेट, लिखने की ख्वाहिश कब दिल में पैदा हुई पता ही नहीं चला , धीरे धीरे लिखने में मज़ा आने लगा , दिल को एक आत्मिक शांति मिलने लगी , फिर जनवरी 2013 से ब्लॉग लिखना शुरू किया , और अब आगे क्या होगा वो समय ही बतायेगा.
अब बिना ब्रेक देखिये अटपटे सवालों के चटपटे जवाब... सीधे...ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे की डा. शौर्य मलिक से दो और दो पांच.....
(कैमरामैन - रामप्यारे)
सवाल ताऊ के जवाब डा. शौर्य मलिक के यानि 2 + 2 =5
ताऊ : आपसे सबसे ज्यादा दुखी कौन है?
जवाब : सारी दुनियाँ
ताऊ: आप आखिरी बार कब रोये थे?
जवाब : बचपन में
ताऊ: आप आखिरी बार कब हंसे थे?
जवाब :शादी से पहले
ताऊ : कल रात को आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
जवाब : बेलन की , जो मेरी बीवी बहुत अच्छी बनाती है,
ताऊ : आपकी किस आदत से आपकी पत्नि ज्यादा परेशान है?
जवाब : देर तक जागने की
ताऊ : कौन सा ट्रेफ़िक रुल आप सबसे ज्यादा तोडते हैं?
जवाब : कोई नहीं
ताऊ : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगे?
जवाब : पहले इस जन्म में तो कुछ कर लूं , अगले की तब सोचूंगा
ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
जवाब : नेताओ के रिटायरमेंट की आयु सीमा 60 साल करने का बिल संसद में पास हो गया
ताऊ : अढाई और पोने चार कितने होते हैं?
जवाब : सोलह दुनी आठ
ताऊ : धर्मपत्नी से आखिरी बार डांट कब खायी थी?
जवाब : १० मिनट पहले
ताऊ : कौन से कलर के जूते फ़ोकट मे भी नही पहनना चाहेंगे?
जवाब : जिसमे देशद्रोह का रंग हो
ताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?
जवाब : ताऊ, अगर जवाब दे दिया तो बीवी बहुत मारेगी,
ताऊ : खुद अपने आप की एक खराब आदत कौन सी है?
जवाब : डांट खाने की
ताऊ : अपने मुंह मियामिठ्ठू बनिये.
जवाब : मैं बहुत अच्छा हूँ
ताऊ : ऐसा ब्लागर जिससे आपको जलन होती हो और क्यों?
जवाब : जलन नही होती , मेरी क्या कोई भैस खोल ले गया जो मैं जलूँगा,
ताऊ : ऐसा गाना, जिसका हीरो आप अपने आपको समझने लगते हों?
जवाब : एक बार गाना गया था,सारी भैसों ने उस दिन ढूध नहीं दिया था,फिर कभी ऐसी गलती नहीं की
ताऊ : वे हसरते जो अधूरी रह गयी ?
जवाब : हीरो बनकर गाना गाने की,
ताऊ : आपको एक दिन के लिए बच्चा बना दे तो क्या करना चाहोगे ?
जवाब : पूरे मोहल्ले की डोर बेल पर चिविंग्म चिपका कर भाग जाऊंगा
ताऊ : सबसे बढ़िया बिताया समय कौन सा था ?
जवाब : माँ की गोद में
ताऊ : सबसे घटिया समय ?
जवाब : बीत चुका
ताऊ : दुश्मन को कोई सन्देश देना चाहोगे ?
जवाब : कोई है ही नही
ताऊ : दोस्त के लिए कोई सन्देश ?
जवाब : दोस्त को सन्देश देने की जरुरत नहीं पड़ती वो नजरो से सब जान जाते है
ताऊ : अपने जीवन साथी से कुछ कहना चाहेंगे जो आप रूबरू न कह सके हो ?
जवाब : हर जन्म में यूहीं मेरे साथ साथ रहना
ताऊ : ऐसा एक शब्द जिससे आप चिढ़ जाओ?
जवाब : मैं नहीं चिडता खुद और ही मुझसे चिड जाते है,
ताऊ : पसंदीदा अभिनेत्री?
जवाब : मधुबाला
ताऊ : पसंदीदा ब्लागर?
जवाब : नाम नहीं बता सकता , बाकी के नाराज़ हो जायेंगे
ताऊ : फ़ेवरिट गायक.
जवाब : लता जी
ताऊ : पसंदीदा लेखक.
जवाब : इतना पढ़ा ही कहाँ है
ताऊ : ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
जवाब : सबका शुभचिंतक
ताऊ : ब्लोगेर्स के लिए कोई मैसेज देना चाहेंगे ?
जवाब : मुझे कुछ ऐसा महसूस होता है की यहाँ पर भी राजनीति होती है, कृपया ऐसा न करे और लिखने पर ध्यान दे
ताऊ : आपकी पसंद के 10 टॉप ब्लोग्स बिना किसी वरीयता क्रम के ?
जवाब : बहुत मुश्किल सवाल है ,
ताऊ : तो धन्यवाद शौर्य जी, अब फ़टाफ़ट राऊंड के लिये तैयार हो जाईये. रामप्यारी तैयार है अपने सवाल दागने के लिये..... ठीक है?
डा. शौर्य मलिक : ठीक है ताऊ . मैं तैयार हूं.
अब रामप्यारी का फ़टाफ़ट राऊंड शुरु होता है.
रामप्यारी : हां तो शौर्य अंकल...आप तैयार हैं फ़टाफ़ट खेलने के लिये?
जवाब - बिल्कुल.....
रामप्यारी : हां तो शौर्य अंकल...बताईये कि आपको क्या पसंद है? - जीन्स वाली या साडी वाली?
जवाब : दोनों.
रामप्यारी - हिल स्टेशन या समुद्र तट?
जवाब : हिल स्टेशन.
रामप्यारी - ट्रेन का सफ़र, बस का सफ़र या हवाईजहाज का?
जवाब : ९ नंबर की गाड़ी से
रामप्यारी - पुस्तक पढना या फ़िल्म देखना?
जवाब : फिल्म देखना
रामप्यारी - सलमान खान या आमिर खान?
जवाब : सलमान
रामप्यारी - कैटरीना कैफ़ या करीना कपूर?
जवाब : कैटरीना कैफ़.
रामप्यारी - कारों में हैचबैक या सेडोन?
जवाब : कोई नही
रामप्यारी - मेक अप वाली या बिना मेक अप वाली
जवाब : आज तो पक्का घर पर मार खानी पड़ेगी
रामप्यारी - मिरिंडा, पेप्सी या रूहफ़्जा?
जवाब : दूध,
रामप्यारी - गांव या शहर
जवाब : गॉंव.
रामप्यारी - लैंड लाईन या मोबाईल
जवाब : मोबाईल
रामप्यारी - स्प्लिट एसी या विंडो एसी
जवाब : स्प्लिट एसी
रामप्यारी - लेप टोप या डेस्कटोप.
जवाब : लेप टोप
रामप्यारी - ब्लेक एंड व्हाईट फ़ोटो या कलर फ़ोटो
जवाब : दोनों.
रामप्यारी - ज्वाईंट फ़मिली या न्युक्लियर्फ़ेमिली?
जवाब : ज्वाईंट फ़मिली
रामप्यारी - कांच की चूडियां या मेटल की?
जवाब :हीरे की
रामप्यारी - शिफ़ोन की साडी या काटन की?
जवाब : अगर जवाब दिया तो वही खरीद कर ले जानी पड़ेगी
रामप्यारी - चश्मा या कांटेक्ट लैंस?
जवाब : चश्मा.
रामप्यारी - नौकरी या बिजनैस?
जवाब : बिजनैस, वैसे ही बहुत डांट खा चुका हूँ, नोकरी की और डांट नहीं खा सकता
रामप्यारी - प्यार शादी के पहले या बाद?
जवाब : शादी से पहले किसी ने मोका ही नहीं दिया
रामप्यारी - ताऊ की बकबक या रामप्यारी की चकचक?
जवाब : दोनों ही घर में पिटवाने का बंदोबस्त कर देते है
रामप्यारी - वाह शौर्य अंकल, आपने तो बहुत ही मजेदार जवाब दिये.....आभार आपका, अब आपको मैं हां या ना राऊंड के लिये रामप्यारे के हवाले करती हूं....
डा, शौर्य मलिक - ठीक है रामप्यारी, जो तेरी इच्छा....
हां या ना राऊंड विद रामप्यारे
रामप्यारे - नमस्कार डाक्टर साहब , कैसे हैं आप?
डा, शौर्य मलिक - मैं तो ठीक हूं रामप्यारे.....तेरे दांत का दर्द ठीक है अब? तू कहे तो मैं इनको छोटा कर सकता हूं, वो भी बिना फ़ीस लिये.....
रामप्यारे - नही नही डाक्टर साहब, मुझे मेरी असली पहचान और नाम इन्हीं दांतों की वजह से मिली है, सच कहूं तो मुझे इनसे प्यार हो गया है...मुझे नही छोटे करवाने...अब सवाल जवाब शुरू करें?
डाक्टर शौर्य मलिक - जैसी तेरी मर्जी रामप्यारे...चलो पूछो क्या पूछना है?
सवाल - क्या आप की पत्नी आज भी आप को लल्लू और पप्पू बुलाती है?
जवाब - हाँ , लेकिन अब प्यार से बुलाती हैं,पहले गुस्से से बुलाती थी,
सवाल- बॉस के घर सुबह दूध पहुँचाना बंद कर दिया?
जवाब - हाँ , अब वो दूध नहीं कुछ और पीते हैं
सवाल - पडोसी की पत्नी आज भी खुबसूरत दिखती है आप को?
जवाब - हाँ, अरे आज तो पूरा बंदोबस्त करके आये हो मुझे घर से बाहर निकलवाने का
सवाल - दिमाग के डाक्टर से इलाज बंद करा दिया?
जवाब - हाँ, अब वो खुद मेरे से इलाज करवाता हैं
सवाल - क्या आप के पास दिमाग नहीं है?
जवाब - अजीब सवाल करते हो रामप्यारे? अगर मेरे पास दिमाग होता तो इतने खतरनाक सवालो का जवाब देता क्या?
सवाल - पिताजी आज भी छड़ी से ही पीटते है?
जवाब - हाँ , आज भी बड़े जोर से मारते हैं
सवाल - शादी से पहले किसी से प्रेम किया था या नही?
जवाब - हाँ, प्रेम तो बचपन से ही करते आ रहे हैं
सवाल - उनसे आज भी मुलाकात होती है या नही?
जवाब - नहीं , याद ही नहीं है की किस किस से प्रेम किया है, तो फिर शक्ल ही कहा याद रहती है? पर रामप्यारे एक बात कहना चाहता हूँ इन सवालो के जवाब देकर ऐसा लग रहा है मानो की अभी जंग के मैदान से बाहर आया हूँ , अब घर जाकर क्या होगा मुझे पता नहीं, अगर घर से निकाल दिया गया तो फिर मैं भी यही स्टूडियो में धरना दे कर बैठ जाऊंगा...
तो दोस्तों यह थी ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे के साथ डा. शौर्य मलिक की दो और दो पांच....
अगली बार हम किसी और ब्लाग सेलेब्रीटी के साथ खेलेंगे दो और दो पांच....तब तक मस्त रहिये.
ताऊ आप सवालों में उलझाकर मरवाओगे सबको ! वास्तव में यह प्रोग्राम दो का पांच करनें का ही है !!
ReplyDeleteराम राम !!
डॉ शौर्य मलिक नाम पहली बार सुन रही हूँ !
ReplyDeleteआभार रामप्यारी डाक्टर साहब से परिचय करवाने का !
ताऊ : आपसे सबसे ज्यादा दुखी कौन है?
ReplyDeleteजवाब : सारी दुनियाँ
सारी दुनिया आपसे दुखी है तो आप उनके दुःख दूर कैसे करेंगे :)?
सुमन जी हमारे हाथ में इंजेक्शन देखकर सब दुखी हो जाते है
Deleteताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?
ReplyDeleteजवाब : ताऊ, अगर जवाब दे दिया तो बीवी बहुत मारेगी,
तो आप भी पत्नी पीड़ित लगते है :)
बेहतरीन कड़ी..
ReplyDeleteडॉ साहब की जिंदादिली से मरीज़ की आधी बीमारी के इलाज़ की गारंटी हम देते हैं बहुत सुदर साक्षात्कार
ReplyDeleteसवाल - दिमाग के डाक्टर से इलाज बंद करा दिया?
ReplyDeleteजवाब - हाँ, अब वो खुद मेरे से इलाज करवाता हैं
यह शौर्य मलिक बहुत खतरनाक डॉ लगते हैं , अच्छा हुआ पता चल गया :)
सतीश जी मैं खतरनाक नहीं हूँ,
Deleteपता है :)
Delete
ReplyDeleteडॉ शौर्य मालिक तो जवान है ,जवानी का जोश तो है पर पत्नी से बहुत ज्यादा खौफ खाए बैठे लगते हैं
कालीपद प्रसाद जी किया करे अब तो आदत सी हो गयी है गयी है
Deleteताऊ : कल रात को आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
ReplyDeleteजवाब : बेलन की , जो मेरी बीवी बहुत अच्छी बनाती है,
मजेदार :)
बहुत बढ़िया साक्षात्कार...........
ReplyDeleteआज पुराने भी सभी पढ़े...
सवाल पूछने वाला और देने वाले सभी बड़े सयाने हैं :-)
सादर
अनु
ताऊ : आपको एक दिन के लिए बच्चा बना दे तो क्या करना चाहोगे ?
ReplyDeleteजवाब : पूरे मोहल्ले की डोर बेल पर चिविंग्म चिपका कर भाग जाऊंगा
*******बहुत ही मज़ेदार जवाब [आयडिया ]है यह..*****
'रामप्यारी नोट कर लेना,अगली होली पर यही करेंगे :) !
बाकि सवाल जवाब भी रोचक लगे.
डॉ.शौर्य से पहली बार परिचय हुआ.
आभार.
सवाल - दिमाग के डाक्टर से इलाज बंद करा दिया?
ReplyDeleteजवाब - हाँ, अब वो खुद मेरे से इलाज करवाता हैं
हा-हा… कामयाबी की शुभकानाए !
ताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?
ReplyDeleteजवाब : ताऊ, अगर जवाब दे दिया तो बीवी बहुत मारेगी
...सबसे मजेदार यह वाला जवाब लगा।...वाह! वाह!
ताऊ : कल रात को आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
ReplyDeleteजवाब : बेलन की , जो मेरी बीवी बहुत अच्छी बनाती है,
डॉक्टर साहब फिर सब्ज़ी़ तो आप की ही बनी होगी...सब्ज़ी को खुद कैसे पता चलता है कि
वो अच्छी बनी है या नहीं...
जय हिंद...
खुशदीप जी बहुत सूक्ष्म बात भी पकड़ ली आपने ,
Deleteसवाल - उनसे आज भी मुलाकात होती है या नही?
ReplyDeleteजवाब - नहीं , याद ही नहीं है की किस किस से प्रेम किया है, तो फिर शक्ल ही कहा याद रहती है? पर रामप्यारे एक बात कहना चाहता हूँ इन सवालो के जवाब देकर ऐसा लग रहा है मानो की अभी जंग के मैदान से बाहर आया हूँ , अब घर जाकर क्या होगा मुझे पता नहीं, अगर घर से निकाल दिया गया तो फिर मैं भी यही स्टूडियो में धरना दे कर बैठ जाऊंगा...
फिर तो आप डॉ.लव होने की भी पूरी योग्यता रखते हैं...
जय हिंद...
बहुत बढ़िया रोचक साक्षात्कार...........
ReplyDeleteताऊ तन्नै सब को बीबी से डरना सिख दिया ! :)
ReplyDeleteसुन्दर ज़वाब हैं डॉक्टर मालिक के.
बहुत बढ़िया सवाल जवाब डॉ साहब का जवाब भी काफी मजेदार ....
ReplyDeleteआनंद आया .....
जवाब साफ़ दिल से दिए गए ....!!
ReplyDeleteदिल को साफ़ कैसे करते हैं जी ? :)
Deleteहीर जी,
Deleteथोड़ा हा्र्ट क्लीनर दराल सर को भी भिजवाइए...
जय हिंद...
स्वागत है .
Deleteबहुत सुन्दर प्रस्तुति.. आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी पोस्ट हिंदी ब्लॉग समूह में सामिल की गयी और आप की इस प्रविष्टि की चर्चा कल { बुधवार}{21/08/2013} को
ReplyDeleteचाहत ही चाहत हो चारों ओर हिंदी ब्लॉग समूह चर्चा-अंकः3 पर लिंक की गयी है , ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी रचना पढ़ सकें . कृपया पधारें, सादर .... Darshan jangra
hindiblogsamuh.blogspot.com
बहुत सुन्दर प्रस्तुति.. आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी पोस्ट हिंदी ब्लॉग समूह में सामिल की गयी और आप की इस प्रविष्टि की चर्चा कल { बुधवार}{21/08/2013} को
ReplyDeleteचाहत ही चाहत हो चारों ओर हिंदी ब्लॉग समूह चर्चा-अंकः3 पर लिंक की गयी है , ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी रचना पढ़ सकें . कृपया पधारें, सादर .... Darshan jangra
hindiblogsamuh.blogspot.com
अच्छा लगा रोचक साक्षात्कार पढ़कर....
ReplyDeleteडा0 शौर्य से परिचय कराने का शुक्रिया । बढ़िया साक्षात्कार ।
ReplyDeleteलगता है कई सारे पत्नी पीड़ित एक जगह इकठा हो रहे हैं ...
ReplyDeleteअच्छा लगा शोर्य जी से मिलना ...
बहुत बढ़िया ताऊ जी ! हमेशा की तरह... :)
ReplyDelete~सादर!!!
ReplyDeleteराम प्यारी बाज़ी मार गई सवाल दागने में ताऊ सा आज तो।
खालिस देशी, अच्छा लगा पढ़कर।
ReplyDelete