रामप्यारी ने आजकल ताऊ टीवी का काम संभालना शुरू कर दिया है. उसी की पहल पर ब्लाग सेलेब्रीटीज से "दो और दो पांच" खेलने का यह प्रोग्राम शुरू किया गया है. दो और दो पांच में, ब्लॉग सेलिब्रिटी से निवेदन है कि वे सवाल के जवाब कुछ चटपटे रखें ताकि ब्लोगर साथियों का मनोरंजन भी हो , इस प्रोग्राम का मकसद हंसना हंसाना सीखना है. इस मनोरंजक पोस्ट का अधिक अर्थ निकालने की कोशिश न करे यह काम रामप्यारे को ही करने दें.
ब्लाग सेलेब्रीटीज को रूबरू पकडना बहुत ही मुश्किल होता है, नेट पर तो जब चाहे तब पकड लिजीये.....पर रामप्यारी भी कोई कम नही है. रामप्यारी ने सबसे पहले 2 + 2 = 5 का खेल शुरू किया सतीश सक्सेना के साथ, इसके बाद सवाल जवाब किये हरकीरत ’हीर’ के साथ. और आज तो सुबह सुबह ही रामप्यारी के हत्थे चढ गये काजल कुमार, जिन्हें रामप्यारी ने "दो और दो पांच" खेलने के लिये ताऊ टीवी के स्टुडियों में आने को तैयार कर लिया.....अब आप बिना ब्रेक देखिये अटपटे सवालों के चटपटे जवाब... सीधे...ताऊ और रामप्यारी की काजल कुमार से दो और दो पांच.....
ताऊ : आपसे सबसे ज्यादा दुखी कौन है?
काजल कुमार : वे जो कार्टून से तेा लगते हैं पर उनके कार्टून बनाने से इग्नोर कर देता हूं.
ताऊ: आप आखिरी बार कब रोये थे?
काजल कुमार : मैं तो खुद रूलाने के धंधे में हूं.
ताऊ : कल रात को आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
काजल कुमार : मिड डे मील वाली पर फिर भी ज़िंदा हूं, बाक़ी भारतियों की तरह.
ताऊ : आपकी किस आदत से आपकी पत्नि ज्यादा परेशान है?
काजल कुमार : दोनों कान के बीच हवादार पाइप का प्रयोग करने की आदत से.
ताऊ : कौन सा ट्रेफ़िक रुल आप सबसे ज्यादा तोडते हैं?
काजल कुमार : रेड लाइट पर चैन/सब्र से खड़े होने का.
ताऊ : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगे?
काजल कुमार : महॅगाई पहले मरने तो दे.
ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
काजल कुमार : एक ईमानदार नेता था.
ताऊ : अढाई और पोने चार कितने होते हैं?
काजल कुमार : भौत सारे.
ताऊ : धर्मपत्नी से आखिरी बार डांट कब खायी थी?
काजल कुमार : अब ओखली में सिर दे ही रखा है तो मूसलों का क्या हिसाब रखना.
ताऊ : कौन से कलर के जूते फ़ोकट मे भी नही पहनना चाहेंगे?
काजल कुमार : जो सिर पर पड़े हों.
ताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?
काजल कुमार : महीने के किलो बादाम खा लें तो लिपस्टिक की ज़रूरत ही कहां.
ताऊ : खुद अपने आप की एक खराब आदत कौन सी है?
काजल कुमार : बस एक !!!!
ताऊ : अपने मुंह मियामिठ्ठू बनिये.
काजल कुमार : मैं निहायत शरीफ़ और सीधा-सा आदमी हूं.
ताऊ : ऐसा ब्लागर जिससे आपको जलन होती हो और क्यों?
काजल कुमार : कोई नहीं, बाक़ी सबके भी अपने-अपने मसले हैं.
ताऊ : ऐसा गाना, जिसका हीरो आप अपने आपको समझने लगते हों?
काजल कुमार : मैं गा नही सकता.
ताऊ : ऐसा एक शब्द जिससे आप चिढ़ जाओ?
काजल कुमार : दूसरे चिढ़ जाएंगे, इसलिए मुझे चुप्पी की सज़ा दी जाए.
ताऊ : पसंदीदा अभिनेत्री?
काजल कुमार : जो सुंदर हो.
ताऊ : पसंदीदा ब्लागर?
जवाब : Before I love me, I love thyselves first.
ताऊ : फ़ेवरिट गायक.
काजल कुमार : जिसे भगवान ने गायन वरदान में दिया हो.
ताऊ : पसंदीदा लेखक.
काजल कुमार : पहले यह तेा पता चले कि इस अफ़वाह में किसका हाथ है कि मैं पढता भी हूं.
ताऊ : ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
काजल कुमार : चिंतक, जो किसी को दु:खी नहीं देखना चाहता.
ताऊ : तो धन्यवाद काजल कुमार जी अब फ़टाफ़ट राऊंड के लिये तैयार हो जाईये. रामप्यारी तैयार है अपने सवाल दागने के लिये..... ठीक है?
काजल कुमार : ठीक है ताऊ . मैं तैयार हूं.
काजल कुमार : वे जो कार्टून से तेा लगते हैं पर उनके कार्टून बनाने से इग्नोर कर देता हूं.
ताऊ: आप आखिरी बार कब रोये थे?
काजल कुमार : मैं तो खुद रूलाने के धंधे में हूं.
ताऊ : कल रात को आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
काजल कुमार : मिड डे मील वाली पर फिर भी ज़िंदा हूं, बाक़ी भारतियों की तरह.
ताऊ : आपकी किस आदत से आपकी पत्नि ज्यादा परेशान है?
काजल कुमार : दोनों कान के बीच हवादार पाइप का प्रयोग करने की आदत से.
ताऊ : कौन सा ट्रेफ़िक रुल आप सबसे ज्यादा तोडते हैं?
काजल कुमार : रेड लाइट पर चैन/सब्र से खड़े होने का.
ताऊ : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगे?
काजल कुमार : महॅगाई पहले मरने तो दे.
ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.
काजल कुमार : एक ईमानदार नेता था.
ताऊ : अढाई और पोने चार कितने होते हैं?
काजल कुमार : भौत सारे.
ताऊ : धर्मपत्नी से आखिरी बार डांट कब खायी थी?
काजल कुमार : अब ओखली में सिर दे ही रखा है तो मूसलों का क्या हिसाब रखना.
ताऊ : कौन से कलर के जूते फ़ोकट मे भी नही पहनना चाहेंगे?
काजल कुमार : जो सिर पर पड़े हों.
ताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?
काजल कुमार : महीने के किलो बादाम खा लें तो लिपस्टिक की ज़रूरत ही कहां.
ताऊ : खुद अपने आप की एक खराब आदत कौन सी है?
काजल कुमार : बस एक !!!!
ताऊ : अपने मुंह मियामिठ्ठू बनिये.
काजल कुमार : मैं निहायत शरीफ़ और सीधा-सा आदमी हूं.
ताऊ : ऐसा ब्लागर जिससे आपको जलन होती हो और क्यों?
काजल कुमार : कोई नहीं, बाक़ी सबके भी अपने-अपने मसले हैं.
ताऊ : ऐसा गाना, जिसका हीरो आप अपने आपको समझने लगते हों?
काजल कुमार : मैं गा नही सकता.
ताऊ : ऐसा एक शब्द जिससे आप चिढ़ जाओ?
काजल कुमार : दूसरे चिढ़ जाएंगे, इसलिए मुझे चुप्पी की सज़ा दी जाए.
ताऊ : पसंदीदा अभिनेत्री?
काजल कुमार : जो सुंदर हो.
ताऊ : पसंदीदा ब्लागर?
जवाब : Before I love me, I love thyselves first.
ताऊ : फ़ेवरिट गायक.
काजल कुमार : जिसे भगवान ने गायन वरदान में दिया हो.
ताऊ : पसंदीदा लेखक.
काजल कुमार : पहले यह तेा पता चले कि इस अफ़वाह में किसका हाथ है कि मैं पढता भी हूं.
ताऊ : ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
काजल कुमार : चिंतक, जो किसी को दु:खी नहीं देखना चाहता.
ताऊ : तो धन्यवाद काजल कुमार जी अब फ़टाफ़ट राऊंड के लिये तैयार हो जाईये. रामप्यारी तैयार है अपने सवाल दागने के लिये..... ठीक है?
काजल कुमार : ठीक है ताऊ . मैं तैयार हूं.
अब रामप्यारी का फ़टाफ़ट राऊंड शुरु होता है.
रामप्यारी : हां तो काजल कुमार अंकल...आप तैयार हैं फ़टाफ़ट खेलने के लिये? तो बताईये कि आपको क्या पसंद है? - जीन्स वाली या साडी वाली?
काजल कुमार : दोनों.
रामप्यारी - हिल स्टेशन या समुद्र तट?
काजल कुमार : हिल स्टेशन.
रामप्यारी - ट्रेन का सफ़र, बस का सफ़र या हवाईजहाज का?
काजल कुमार : पैदल.
रामप्यारी - पुस्तक पढना या फ़िल्म देखना?
काजल कुमार : मुझे तो दोनों ही सुला देती हैं.
रामप्यारी - सलमान खान या आमिर खान?
काजल कुमार : उंहुं.
रामप्यारी - कैटरीना कैफ़ या करीना कपूर?
काजल कुमार : कैटरीना कैफ़.
रामप्यारी - कारों में हैचबैक या सेडोन?
काजल कुमार : पहले एस.यू.वी. भी तो पूछो.
रामप्यारी - मेक अप वाली या बिना मेक अप वाली
काजल कुमार : हे भगवान. मैं कहां जा रहा हूं...
रामप्यारी - मिरिंडा, पेप्सी या रूहफ़्जा?
काजल कुमार : लस्सी, दूध, जूस.
रामप्यारी - गांव या शहर
काजल कुमार : शहर सी सुविधाएं मिलें तो गॉंव.
रामप्यारी - लैंड लाईन या मोबाईल
काजल कुमार : मुझे फ़ोन से कोफ़्त होती है.
रामप्यारी - स्प्लिट एसी या विंडो एसी
काजल कुमार : विंडो एसी वाला कौन प्राणी है.
रामप्यारी - लेप टोप या डेस्कटोप.
काजल कुमार : डेस्कटोप.
रामप्यारी - ब्लेक एंड व्हाईट फ़ोटो या कलर फ़ोटो
काजल कुमार : दोनों.
रामप्यारी - ज्वाईंट फ़मिली या न्युक्लियर्फ़ेमिली?
काजल कुमार : दोनों.
रामप्यारी - कांच की चूडियां या मेटल की?
काजल कुमार : सोने की.
रामप्यारी - शिफ़ोन की साडी या काटन की?
काजल कुमार : यह सवाल क्यों पूछा जा रहा है...
रामप्यारी - चश्मा या कांटेक्ट लैंस?
काजल कुमार : काला चश्मा.
रामप्यारी - नौकरी या बिजनैस?
काजल कुमार : आराम आराम आराम.
रामप्यारी - प्यार शादी के पहले या बाद?
काजल कुमार : जैसा मौक़ा हाथ लग जाए.
रामप्यारी - ताऊ की बकबक या रामप्यारी की चकचक?
काजल कुमार : हा हा हा. दोनों में कोई फ़र्क ?
रामप्यारी - वाह.... काजल कुमार अंकल वाह.... आपने जवाब तो बडे मजेदार दिये, आपको शुभकामनाएं देते हुये अब "चलते चलते राऊंड" के लिये आपको ताऊ के हवाले कर रही हूं....मैं तब तक दूध पी कर लौटती हूं........
ताऊ - चलते चलते ब्लागर्स के लिये कोई मेसेज देना चाहेंगे?
काजल कुमार : जी, इस बारे में तो यही कह सकता हूं कि रचनाकर्म को सर्वोपरि मानें और अपनी ऊर्जा इतर गतिविधियों में नष्ट होने से बचायें.
ताऊ : जी धन्यवाद काजल कुमार जी, आप हमारे स्टूडियो में आये और हमसे बेबाक "दो और दो पांच" का खेल खेला...., आपका आभार.
काजल कुमार - ताऊ, आपका और रामप्यारी का भी आभार....जो मुझे घेर घार कर यहां ले ही आये.
काजल कुमार : दोनों.
रामप्यारी - हिल स्टेशन या समुद्र तट?
काजल कुमार : हिल स्टेशन.
रामप्यारी - ट्रेन का सफ़र, बस का सफ़र या हवाईजहाज का?
काजल कुमार : पैदल.
रामप्यारी - पुस्तक पढना या फ़िल्म देखना?
काजल कुमार : मुझे तो दोनों ही सुला देती हैं.
रामप्यारी - सलमान खान या आमिर खान?
काजल कुमार : उंहुं.
रामप्यारी - कैटरीना कैफ़ या करीना कपूर?
काजल कुमार : कैटरीना कैफ़.
रामप्यारी - कारों में हैचबैक या सेडोन?
काजल कुमार : पहले एस.यू.वी. भी तो पूछो.
रामप्यारी - मेक अप वाली या बिना मेक अप वाली
काजल कुमार : हे भगवान. मैं कहां जा रहा हूं...
रामप्यारी - मिरिंडा, पेप्सी या रूहफ़्जा?
काजल कुमार : लस्सी, दूध, जूस.
रामप्यारी - गांव या शहर
काजल कुमार : शहर सी सुविधाएं मिलें तो गॉंव.
रामप्यारी - लैंड लाईन या मोबाईल
काजल कुमार : मुझे फ़ोन से कोफ़्त होती है.
रामप्यारी - स्प्लिट एसी या विंडो एसी
काजल कुमार : विंडो एसी वाला कौन प्राणी है.
रामप्यारी - लेप टोप या डेस्कटोप.
काजल कुमार : डेस्कटोप.
रामप्यारी - ब्लेक एंड व्हाईट फ़ोटो या कलर फ़ोटो
काजल कुमार : दोनों.
रामप्यारी - ज्वाईंट फ़मिली या न्युक्लियर्फ़ेमिली?
काजल कुमार : दोनों.
रामप्यारी - कांच की चूडियां या मेटल की?
काजल कुमार : सोने की.
रामप्यारी - शिफ़ोन की साडी या काटन की?
काजल कुमार : यह सवाल क्यों पूछा जा रहा है...
रामप्यारी - चश्मा या कांटेक्ट लैंस?
काजल कुमार : काला चश्मा.
रामप्यारी - नौकरी या बिजनैस?
काजल कुमार : आराम आराम आराम.
रामप्यारी - प्यार शादी के पहले या बाद?
काजल कुमार : जैसा मौक़ा हाथ लग जाए.
रामप्यारी - ताऊ की बकबक या रामप्यारी की चकचक?
काजल कुमार : हा हा हा. दोनों में कोई फ़र्क ?
रामप्यारी - वाह.... काजल कुमार अंकल वाह.... आपने जवाब तो बडे मजेदार दिये, आपको शुभकामनाएं देते हुये अब "चलते चलते राऊंड" के लिये आपको ताऊ के हवाले कर रही हूं....मैं तब तक दूध पी कर लौटती हूं........
ताऊ - चलते चलते ब्लागर्स के लिये कोई मेसेज देना चाहेंगे?
काजल कुमार : जी, इस बारे में तो यही कह सकता हूं कि रचनाकर्म को सर्वोपरि मानें और अपनी ऊर्जा इतर गतिविधियों में नष्ट होने से बचायें.
ताऊ : जी धन्यवाद काजल कुमार जी, आप हमारे स्टूडियो में आये और हमसे बेबाक "दो और दो पांच" का खेल खेला...., आपका आभार.
काजल कुमार - ताऊ, आपका और रामप्यारी का भी आभार....जो मुझे घेर घार कर यहां ले ही आये.
तो दोस्तों यह थी ताऊ और रामप्यारी के साथ काजल कुमार की दो और दो पांच....अगली बार हम किसी और ब्लाग सेलेब्रीटी के साथ खेलेंगे दो और दो पांच....तब तक मस्त रहिये.
वाह!
ReplyDeleteमजा आ गया
पिछले इंटरव्यू भी पढ आऊं
प्रणाम
काजल तो जल न सका, मारक मार कुमार |
ReplyDeleteसूत्रधार द्वि सहित है, बहुत बहुत आभार-
रुचिकर
राम राम-
मजेदार ,
ReplyDeleteकाजल जी ने चुटकिला शानदार सुनाया !
वे जो कार्टून से तेा लगते हैं पर उनके कार्टून बनाने से इग्नोर कर देता हूं...
ReplyDeleteअब समझ आया कि काजल भाई किसी ब्लॉगर का कार्टून क्यों नहीं बनाते...
जय हिंद...
हा हा हा
Deleteपर खुशदीप अंकल, मेरा, ताऊ का, चंपाकली का और ताऊ के सारे कुनबे का तो कार्टून काजल अंकल ने बनाया है.:)
Deletebadhiya ...
ReplyDeleteबहुत रोचक रहा.. दो और दो पांच.....
ReplyDeleteकार्टूनिस्ट भी फंसा बिचारा
ReplyDeleteएकदम :-)
Deleteरामप्यारी से तो आप भी नही बच पावोगे अरविंद अंकल.
Deleteआनंद आ गया। कार्टूनिस्ट नाल रहोगे तो मौज करोगे ...
ReplyDelete:-)
Deleteइसीलिये रामप्यारी को दूध मलाई मिल रही है.:)
Deleteकमाल का साक्षात्कार ..... हास्य के इस खेल में काजल ज़बरदस्त जवाब दिए हैं
ReplyDeletetaau ji pranam
ReplyDeleteएक ईमानदार नेता था ..
ReplyDeleteगज़ब !!
:-)
Deleteसतीश अंकल, नेता बेईमानी में तो इमानदार हैं कि नही?
Deleteहा हा हा
Deleteये तो नहले पर दहला हो गया
चुटकुला जोरदार रहा :) बढ़िया साक्षात्कार ॥काजल जी के जवाब पढ़ कर आनंद आया ।
ReplyDeleteथैक्यू आंटी.
Deleteवाह ताऊ मज़ा आ गया
ReplyDeleteबहुत बढ़िया और रोचक लगा काजल जी का साक्षात्कार !
ReplyDelete'संक्षिप्त और चुटीले 'जवाब देने का उनका अपना ही अनोखा अंदाज़ है यहाँ भी नज़र आया.
एक लाईन का चुटकला तो वाकई बढ़िया था.
काजल अंकल का के साथ दो और दो पांच खेलने में बहुत मजा आया अल्पना आंटी.
Delete@ वे जो कार्टून से तेा लगते हैं पर उनके कार्टून बनाने से इग्नोर कर देता हूं.
ReplyDeleteवाह क्या बात है ,काजल कुमार जी कार्टून बनाने में माहिर तो है पर ताऊ के
सवालों के जवाब देने भी माहिर लगते है … बहुत बढ़िया लगे सभी जवाब !
सुमन आंटी, मेरे ब्लाग पर काजल अंकल द्वारा बनाया गया मेरा कार्टून देखकर पहिचानिये.
Delete
ReplyDeleteक्या बात क्या बात प्रखर दो टूक सवाल ज़वाब नेक नीयत से दिए और लिए गए।
:) rochak behtreen ....jwaab bahut badhiya diye :)
ReplyDeleteवाह जी क्या बात है ......मज़ा आ गया
ReplyDeletewahh kya baat hai ..rochak
ReplyDeleteआपके ब्लॉग को "ब्लॉग - चिठ्ठा" में शामिल किया गया है। सादर …. आभार।।
ReplyDeleteताऊ मजा आ गया लेकिन काजल कुमार जी कुछ सवालों पर बचते हुए दिखाई दिए !!
ReplyDeleteबच पाया या नहीं ?
Delete:-)
आपकी किस आदत से आपकी पत्नि ज्यादा परेशान है?
ReplyDelete---- दोनों कान के बीच हवादार पाइप का प्रयोग करने की आदत से.
हा हा हा ! युनिवर्सल प्रोब्लम लगती है.!
जी, यही विश्वस्यापी समाधान भी है :-)
Deleteमहीने के किलो बादाम खा लें तो लिपस्टिक की ज़रूरत ही कहां. --- क्या बात है ! :)
ReplyDeleteये हुई ना बात , इसे कहते है जवाब , ताऊ के सवालो के ऐसे ही जवाब बनते है :)
ReplyDelete:-)
Deleteक्या बात ! क्या बात !
ReplyDeleteबढ़िया अंदाज़...
ReplyDeleteक्या बात क्या बात क्या बात !
ReplyDeleteसही है ..काजल कुमार जी ने रंग और चड़ा दिया .. जय हो ताऊ पुराण की.
ReplyDeleteरोचक लगा काजल जी का साक्षात्कार !
ReplyDeleteye hua interview....
ReplyDeleteसाक्षात्कार नहीं हुआ मानो सारा ही अन्दर तक झांक लिया।
ReplyDeleteबढ़िया
ReplyDeleteशानदार इंटरव्यू . ताऊ के सवालों में उलझे नहीं . सबसे बढ़िया चुटकुला रहा .
ReplyDeleteइतना शानदार साक्षात्कार :)
ReplyDeleteप्रश्न अनूठे, जवाब अनूठे
पहला इंटरव्यू ...बहुत जबरदस्त ...कॉफी विद करन की दुकान बंद समझो ।
ReplyDeleteक्या गज़ब ....आखिर आ ही गए काजल कुमार राम प्यारी के काबू में :)
ReplyDeleteनाइस
ReplyDeleteलोकसंघर्ष पत्रिका की ओर से सलाम
ReplyDeleteनाइस
ReplyDeleteरोचक...मज़ेदार साक्षत्कार ☺
ReplyDelete😔😔 X 😖😖 = 😎😃😁😝😂
ReplyDelete