रामप्यारी ने आजकल ताऊ टीवी का काम संभालना शुरू कर दिया है. उसी की पहल पर ब्लाग सेलेब्रीटीज से "दो और दो पांच" खेलने का यह प्रोग्राम शुरू किया गया है. दो और दो पांच में, ब्लॉग सेलिब्रिटी से निवेदन है कि वे सवाल के जवाब कुछ चटपटे रखें ताकि ब्लोगर साथियों का मनोरंजन भी हो , इस प्रोग्राम का मकसद आपको हंसना सिखाना है. इस मनोरंजक पोस्ट का अधिक अर्थ निकालने की कोशिश न करे यह काम रामप्यारे को ही करने दें.
ब्लाग सेलेब्रीटीज को रूबरू पकडना बहुत ही मुश्किल होता है, नेट पर तो जब चाहे तब पकड लिजीये.....पर रामप्यारी भी कोई कम नही है. एक दिन वो किसी ब्लाग सेलेब्रीटीज को पकडने के चक्कर में घूम ही रही थी कि सतीश सक्सेना उसके हत्थे चढ गये और उनको बातों में फ़ंसाकर वो "दो और दो पांच" खेलने के लिये ले आयी सीधे ताऊ टीवी के स्टुडियों में.....अब आप बिना ब्रेक देखिये अटपटे सवालों के चटपटे जवाब... सीधे...ताऊ और रामप्यारी की सतीश सक्सेना से दो और दो पांच.....
ताऊ : आपसे, सबसे ज्यादा दुखी कौन है?
सतीश सक्सेना - ताऊ...
ताऊ : आप आखिरी बार कब रोये थे?
सतीश सक्सेना - कल टीवी पर बरसात का ब्यौरा देते हुए एक न्यूज़ रिपोर्टर को सुनकर...
ताऊ : कल रात को आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
सतीश सक्सेना - याद रखने लायक, खाए हुए बरसो बीत गए ...., वैसे तुझे ताई ने कब यादगार सब्जी खिलाई थी ?
ताऊ : आपकी किस आदत से आपकी पत्नि ज्यादा परेशान है?
सतीश सक्सेना - वह क्यों परेशान होगी ?
ताऊ : कौन सा ट्रेफ़िक रुल आप सबसे ज्यादा तोडते हैं?
सतीश सक्सेना - ओवर स्पीडिंग , ताऊ के खजाने के पीछे गाडी भागते हुए..
ताऊ : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगे?
सतीश सक्सेना - अपने देश में डिक्टेटर ..
ताऊ : एक चुटकला सुनाइये...
सतीश सक्सेना - एक बार ताऊ के होठ जल गए।
ओ यार ये कैसे हुआ?
बीवी को रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था।
तो?
ख़ुशी के मारे ट्रेन के इंजन को चूम लिया..लेजा यार !!
ताऊ : अढाई और पोने चार कितने होते हैं?
सतीश सक्सेना - 25 पव्वा
ताऊ : धर्मपत्नि से आखिरी बार डांट कब खायी थी ?
सतीश सक्सेना - धर्मपत्नी से आपका तात्पर्य ...?
ताऊ : कौन से कलर के जूते फ़ोकट मे भी नही पहनना चाहेंगे?
सतीश सक्सेना - तिरंगे...
ताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?
सतीश सक्सेना - लिपस्टिक हमें देखती ही नहीं फिर कलर कैसे बताएं
ताऊ : खुद अपने आप की एक खराब आदत कौन सी है?
सतीश सक्सेना - मुंहफट होना ..
ताऊ : अपने मुंह मियामिठ्ठू बनिये
सतीश सक्सेना - मंच पर आने से पहले,
चेहरे न खिल पायें तो !
जाने से पहले वहाँ ,
दो बार रुकना चाहिए !
आहटें पैरों की सुनकर,साज़ भी थम जाएँ जब,
खकर हमको वहां , कुछ ढोल बजने चाहिए !
हम जहाँ से गुजर जाएँ ,
महक जाएँ बस्तियां ,
हम जहां ठहरें ,
वहां आबाद होगीं वादियाँ
मेरे जगने पर सुनें, सब चहकना संसार का ,
और जाने पर मेरे,आंसू छलकने चाहिए !
ताऊ : .ऐसा ब्लागर जिससे आपको जलन होती हो और क्यों ?
सतीश सक्सेना - जलन किसी से नहीं हुई मगर जिनसे सीखने का दिल करे ऎसी ब्लोगर लेखिका प्रतिभा सक्सेना हैं , (शिप्रा की लहरें ) उनका शब्द सामर्थ्य बेहद प्रभावशाली एवं आपसे आदर लेने में समर्थ है !
ताऊ : ऐसा गाना, जिसका हीरो आप अपने आपको समझने लगते हों?
सतीश सक्सेना - ऐसा कुछ कर पायें यादों में बस जाएँ सदियों जहाँ में हो चर्चा हमारा ! दिल करदा ...
ताऊ : ऐसा एक शब्द जिससे आप चिढ जाओ?
सतीश सक्सेना - आशिकी
ताऊ : पसंदीदा अभिनेत्री?
सतीश सक्सेना - शायद हेमा मालिनी मगर उसने धर्मेन्द्र से शादी करली
ताऊ : पसंदीदा ब्लागर?
सतीश सक्सेना - अनुराग शर्मा उर्फ़ स्मार्ट इंडियन
ताऊ : फ़ेवरिट गायक
सतीश सक्सेना - मैं खुद , छुप के गाता हूँ कोई सुन न ले
ताऊ : पसंदीदा लेखक
सतीश सक्सेना - ब्लोगिंग में ही कई हैं, जिनके नाम लेना संभव नहीं , जिनसे मैं सीखता हूँ ..
ताऊ : ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
सतीश सक्सेना - ताऊ रामपुरिया, जिसने एक अद्वितीय प्रयोग, ब्लॉग जगत में किया है , खुद को बेईमान ताऊ के रूप में एक्सपोज़ करते हुए , जनता को सावधान रहते हुए एक गंभीर सन्देश दे पाना, आसान काम नहीं !
ताऊ : तो धन्यवाद सतीश जी ..अब फ़टाफ़ट राऊंड के लिये तैयार हो जाईये..... रामप्यारी तैयार है अपने दो और दो पांच राऊंड के सवाल दागने के लिये.......तब तक मैं हुक्का खींच के आता हूं अगले राऊंड के लिये..... ठीक है?
सतीश सक्सेना : ठीक है ताऊ . मैं तैयार हूं.
रामप्यारी : हां तो सतीश अंकल...आप तैयार हैं फ़टाफ़ट खेलने के लिये?
तो बताईये कि आपको क्या पसंद है? - जीन्स वाली या साडी वाली ?
सतीश सक्सेना - अंकल से भी चटपटे जवाबों की उम्मीद है खैर ...मुझे दोनों पसंद हैं , पहले साडी बाद में जींस
रामप्यारी - हिल स्टेशन या समुद्र तट?
सतीश सक्सेना - अगर साडी हो तो हिलस्टेशन और जींस हो तो समुद्र तट
रामप्यारी - ट्रेन का सफ़र, बस का सफ़र या हवाईजहाज का ?
सतीश सक्सेना - साडी के साथ ट्रेन और बस , जींस के साथ हवाई जहाज
रामप्यारी - पुस्तक पढना या फ़िल्म देखना?
सतीश सक्सेना - साडी साथ हो तो पुस्तकें पढना, जींस के साथ फिल्म देखना
रामप्यारी - सलमान खान या आमिर खान?
सतीश सक्सेना - इनमें से कोई नहीं , वैसे डॉ अरविन्द मिश्र
रामप्यारी - कैटरीना कैफ़ या करीना कपूर?
सतीश सक्सेना - इनमें से कोई नहीं, वैसे रामप्यारी
रामप्यारी - कारों में हैचबैक या सेडोन?
सतीश सक्सेना - सिडान अपने बस की ही नहीं ...
रामप्यारी - मेक अप वाली या बिना मेक अप वाली
सतीश सक्सेना - जींस मेकअप वाली, साडी बिना मेक अप वाली ..
रामप्यारी - मिरिंडा, पेप्सी या रूहफ़्जा?
सतीश सक्सेना - साडी में रूहअफज़ा , जींस में मिरिंडा
रामप्यारी - गांव या शहर
सतीश सक्सेना - गाँव में साडी, शहर में जींस...
रामप्यारी - लैंड लाईन या मोबाईल
सतीश सक्सेना - साडी पर लैंड लाइन, जींस पर मोबाइल
रामप्यारी - स्प्लिट एसी या विंडो एसी
सतीश सक्सेना - साडी के लिए स्प्लिट एसी और जींस के लिए विंडो ठीक है
रामप्यारी - लेप टोप या डेस्कटोप
सतीश सक्सेना - जींस के लिए लेपटोप और साडी के लिए डेस्कटॉप ठीक है
रामप्यारी - ब्लेक व्हाईट फ़ोटो या कलर फ़ोटो
सतीश सक्सेना - साडी के लिए ब्लैक व्हाईट और जींस के लिए कलर
रामप्यारी - ज्वाईंट फ़मिली या न्युक्लियर्फ़ेमिली?
सतीश सक्सेना - साडी के लिए जॉइंट फॅमिली एवं जींस के लिए न्यूक्लियर फैमिली
रामप्यारी - कांच की चूडियां या मेटल की?
सतीश सक्सेना - साडी कांच की चूड़ियों में और जींस के लिए मैटिल
रामप्यारी - शिफ़ोन की साडी या काटन की?
सतीश सक्सेना - शिफोन की साडी और जींस काटन की
रामप्यारी - चश्मा या कांटेक्ट लैंस?
सतीश सक्सेना - चश्मा साडी को , कांटेक्ट लैंस जींस को
रामप्यारी - नौकरी या बिजनैस?
सतीश सक्सेना - नौकरी साडी को, बिज़निस जींस को
रामप्यारी - प्यार शादी के पहले या बाद?
सतीश सक्सेना - शादी के बाद साडी से , शादी से पहले जींस से
रामप्यारी - ताऊ की बकबक या रामप्यारी की चकचक?
सतीश सक्सेना - दोनों के अपने अपने आनंद हैं
रामप्यारी - वाह....सतीश अंकल वाह.... आपने जवाब तो बडे मजेदार दिये पर लगता है आज का इंटर्व्यू आपके लिये मुश्किल खडी कर सकता है.....
सतीश सक्सेना - क्यों...ऐसा मैने क्या कह दिया रामप्यारी?
रामप्यारी - अंकल अब ये तो घर जाकर ही पता चल पायेगा.:) खैर घर पहुंचकर फ़ोन जरूर करियेगा अब आपको शुभकामनाएं देते हुये "चलते चलते राऊंड" के लिये आपको ताऊ के हवाले कर रही हूं....मैं तब तक दूध पी कर लौटती हूं........
ताऊ : सतीश जी चलते चलते ब्लागर्स के लिये कोई मेसेज देना चाहेंगे?
सतीश सक्सेना - हास्य विधा पढ़ते समय गंभीरता त्याग कर पढ़ें , किसी के प्रति, पूर्वानुमान करके जल्द ताल न ठोंकें ! यह आपकी मूर्खता और विद्वता का परिचय दे देगा.
ताऊ : टिप्पणियों के बारे में क्या कहेंगे?
सतीश सक्सेना - अपने लेखों से और जमा की गयीं टिप्पणियों से अपना प्रभामंडल तैयार न कर लें तो खुद की कलम के प्रति अहसान होगा.
ताऊ : टिप्पणी और फ़ालोवर्स की संख्या के बारे में कुछ कहना चाहेंगे?
सतीश सक्सेना - टिप्पणियों और फालोवर की संख्या से गुणवत्ता का अनुमान लगाना महा बेवकूफी है ! अगर आप अच्छा लिखते हैं तो देर सवेर लोग उसका सम्मान अवश्य करेंगे !
ताऊ : जी धन्यवाद सतीश जी, आप हमारे स्टूडियो में आये और हमसे बेबाक दो और दो पांच का खेल खेला...., आपका आभार.
सतीश सक्सेना - ताऊ, आपका और रामप्यारी का भी आभार....जो मुझे घेर घार कर यहां ले ही आये.
तो दोस्तों यह थी ताऊ और रामप्यारी के साथ सतीश सक्सेना की दो और दो पांच....अगली बार हम किसी और ब्लाग सेलेब्रीटी के साथ खेलेंगे दो और दो पांच....तब तक मस्त रहिये.
ब्लाग सेलेब्रीटीज को रूबरू पकडना बहुत ही मुश्किल होता है, नेट पर तो जब चाहे तब पकड लिजीये.....पर रामप्यारी भी कोई कम नही है. एक दिन वो किसी ब्लाग सेलेब्रीटीज को पकडने के चक्कर में घूम ही रही थी कि सतीश सक्सेना उसके हत्थे चढ गये और उनको बातों में फ़ंसाकर वो "दो और दो पांच" खेलने के लिये ले आयी सीधे ताऊ टीवी के स्टुडियों में.....अब आप बिना ब्रेक देखिये अटपटे सवालों के चटपटे जवाब... सीधे...ताऊ और रामप्यारी की सतीश सक्सेना से दो और दो पांच.....
ताऊ टीवी स्टूडियो में ताऊ व रामप्यारी के साथ दो और दो पांच
खेलते सतीश सक्सेना,
(कैमरामैन - रामप्यारे)
ताऊ : आपसे, सबसे ज्यादा दुखी कौन है?
सतीश सक्सेना - ताऊ...
ताऊ : आप आखिरी बार कब रोये थे?
सतीश सक्सेना - कल टीवी पर बरसात का ब्यौरा देते हुए एक न्यूज़ रिपोर्टर को सुनकर...
ताऊ : कल रात को आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
सतीश सक्सेना - याद रखने लायक, खाए हुए बरसो बीत गए ...., वैसे तुझे ताई ने कब यादगार सब्जी खिलाई थी ?
ताऊ : आपकी किस आदत से आपकी पत्नि ज्यादा परेशान है?
सतीश सक्सेना - वह क्यों परेशान होगी ?
ताऊ : कौन सा ट्रेफ़िक रुल आप सबसे ज्यादा तोडते हैं?
सतीश सक्सेना - ओवर स्पीडिंग , ताऊ के खजाने के पीछे गाडी भागते हुए..
ताऊ : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगे?
सतीश सक्सेना - अपने देश में डिक्टेटर ..
ताऊ : एक चुटकला सुनाइये...
सतीश सक्सेना - एक बार ताऊ के होठ जल गए।
ओ यार ये कैसे हुआ?
बीवी को रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था।
तो?
ख़ुशी के मारे ट्रेन के इंजन को चूम लिया..लेजा यार !!
ताऊ : अढाई और पोने चार कितने होते हैं?
सतीश सक्सेना - 25 पव्वा
ताऊ : धर्मपत्नि से आखिरी बार डांट कब खायी थी ?
सतीश सक्सेना - धर्मपत्नी से आपका तात्पर्य ...?
ताऊ : कौन से कलर के जूते फ़ोकट मे भी नही पहनना चाहेंगे?
सतीश सक्सेना - तिरंगे...
ताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?
सतीश सक्सेना - लिपस्टिक हमें देखती ही नहीं फिर कलर कैसे बताएं
ताऊ : खुद अपने आप की एक खराब आदत कौन सी है?
सतीश सक्सेना - मुंहफट होना ..
ताऊ : अपने मुंह मियामिठ्ठू बनिये
सतीश सक्सेना - मंच पर आने से पहले,
चेहरे न खिल पायें तो !
जाने से पहले वहाँ ,
दो बार रुकना चाहिए !
आहटें पैरों की सुनकर,साज़ भी थम जाएँ जब,
खकर हमको वहां , कुछ ढोल बजने चाहिए !
हम जहाँ से गुजर जाएँ ,
महक जाएँ बस्तियां ,
हम जहां ठहरें ,
वहां आबाद होगीं वादियाँ
मेरे जगने पर सुनें, सब चहकना संसार का ,
और जाने पर मेरे,आंसू छलकने चाहिए !
ताऊ : .ऐसा ब्लागर जिससे आपको जलन होती हो और क्यों ?
सतीश सक्सेना - जलन किसी से नहीं हुई मगर जिनसे सीखने का दिल करे ऎसी ब्लोगर लेखिका प्रतिभा सक्सेना हैं , (शिप्रा की लहरें ) उनका शब्द सामर्थ्य बेहद प्रभावशाली एवं आपसे आदर लेने में समर्थ है !
ताऊ : ऐसा गाना, जिसका हीरो आप अपने आपको समझने लगते हों?
सतीश सक्सेना - ऐसा कुछ कर पायें यादों में बस जाएँ सदियों जहाँ में हो चर्चा हमारा ! दिल करदा ...
ताऊ : ऐसा एक शब्द जिससे आप चिढ जाओ?
सतीश सक्सेना - आशिकी
ताऊ : पसंदीदा अभिनेत्री?
सतीश सक्सेना - शायद हेमा मालिनी मगर उसने धर्मेन्द्र से शादी करली
ताऊ : पसंदीदा ब्लागर?
सतीश सक्सेना - अनुराग शर्मा उर्फ़ स्मार्ट इंडियन
ताऊ : फ़ेवरिट गायक
सतीश सक्सेना - मैं खुद , छुप के गाता हूँ कोई सुन न ले
ताऊ : पसंदीदा लेखक
सतीश सक्सेना - ब्लोगिंग में ही कई हैं, जिनके नाम लेना संभव नहीं , जिनसे मैं सीखता हूँ ..
ताऊ : ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?
सतीश सक्सेना - ताऊ रामपुरिया, जिसने एक अद्वितीय प्रयोग, ब्लॉग जगत में किया है , खुद को बेईमान ताऊ के रूप में एक्सपोज़ करते हुए , जनता को सावधान रहते हुए एक गंभीर सन्देश दे पाना, आसान काम नहीं !
ताऊ : तो धन्यवाद सतीश जी ..अब फ़टाफ़ट राऊंड के लिये तैयार हो जाईये..... रामप्यारी तैयार है अपने दो और दो पांच राऊंड के सवाल दागने के लिये.......तब तक मैं हुक्का खींच के आता हूं अगले राऊंड के लिये..... ठीक है?
सतीश सक्सेना : ठीक है ताऊ . मैं तैयार हूं.
अब रामप्यारी का फ़टाफ़ट राऊंड शुरु होता है.
रामप्यारी : हां तो सतीश अंकल...आप तैयार हैं फ़टाफ़ट खेलने के लिये?
तो बताईये कि आपको क्या पसंद है? - जीन्स वाली या साडी वाली ?
सतीश सक्सेना - अंकल से भी चटपटे जवाबों की उम्मीद है खैर ...मुझे दोनों पसंद हैं , पहले साडी बाद में जींस
रामप्यारी - हिल स्टेशन या समुद्र तट?
सतीश सक्सेना - अगर साडी हो तो हिलस्टेशन और जींस हो तो समुद्र तट
रामप्यारी - ट्रेन का सफ़र, बस का सफ़र या हवाईजहाज का ?
सतीश सक्सेना - साडी के साथ ट्रेन और बस , जींस के साथ हवाई जहाज
रामप्यारी - पुस्तक पढना या फ़िल्म देखना?
सतीश सक्सेना - साडी साथ हो तो पुस्तकें पढना, जींस के साथ फिल्म देखना
रामप्यारी - सलमान खान या आमिर खान?
सतीश सक्सेना - इनमें से कोई नहीं , वैसे डॉ अरविन्द मिश्र
रामप्यारी - कैटरीना कैफ़ या करीना कपूर?
सतीश सक्सेना - इनमें से कोई नहीं, वैसे रामप्यारी
रामप्यारी - कारों में हैचबैक या सेडोन?
सतीश सक्सेना - सिडान अपने बस की ही नहीं ...
रामप्यारी - मेक अप वाली या बिना मेक अप वाली
सतीश सक्सेना - जींस मेकअप वाली, साडी बिना मेक अप वाली ..
रामप्यारी - मिरिंडा, पेप्सी या रूहफ़्जा?
सतीश सक्सेना - साडी में रूहअफज़ा , जींस में मिरिंडा
रामप्यारी - गांव या शहर
सतीश सक्सेना - गाँव में साडी, शहर में जींस...
रामप्यारी - लैंड लाईन या मोबाईल
सतीश सक्सेना - साडी पर लैंड लाइन, जींस पर मोबाइल
रामप्यारी - स्प्लिट एसी या विंडो एसी
सतीश सक्सेना - साडी के लिए स्प्लिट एसी और जींस के लिए विंडो ठीक है
रामप्यारी - लेप टोप या डेस्कटोप
सतीश सक्सेना - जींस के लिए लेपटोप और साडी के लिए डेस्कटॉप ठीक है
रामप्यारी - ब्लेक व्हाईट फ़ोटो या कलर फ़ोटो
सतीश सक्सेना - साडी के लिए ब्लैक व्हाईट और जींस के लिए कलर
रामप्यारी - ज्वाईंट फ़मिली या न्युक्लियर्फ़ेमिली?
सतीश सक्सेना - साडी के लिए जॉइंट फॅमिली एवं जींस के लिए न्यूक्लियर फैमिली
रामप्यारी - कांच की चूडियां या मेटल की?
सतीश सक्सेना - साडी कांच की चूड़ियों में और जींस के लिए मैटिल
रामप्यारी - शिफ़ोन की साडी या काटन की?
सतीश सक्सेना - शिफोन की साडी और जींस काटन की
रामप्यारी - चश्मा या कांटेक्ट लैंस?
सतीश सक्सेना - चश्मा साडी को , कांटेक्ट लैंस जींस को
रामप्यारी - नौकरी या बिजनैस?
सतीश सक्सेना - नौकरी साडी को, बिज़निस जींस को
रामप्यारी - प्यार शादी के पहले या बाद?
सतीश सक्सेना - शादी के बाद साडी से , शादी से पहले जींस से
रामप्यारी - ताऊ की बकबक या रामप्यारी की चकचक?
सतीश सक्सेना - दोनों के अपने अपने आनंद हैं
रामप्यारी - वाह....सतीश अंकल वाह.... आपने जवाब तो बडे मजेदार दिये पर लगता है आज का इंटर्व्यू आपके लिये मुश्किल खडी कर सकता है.....
सतीश सक्सेना - क्यों...ऐसा मैने क्या कह दिया रामप्यारी?
रामप्यारी - अंकल अब ये तो घर जाकर ही पता चल पायेगा.:) खैर घर पहुंचकर फ़ोन जरूर करियेगा अब आपको शुभकामनाएं देते हुये "चलते चलते राऊंड" के लिये आपको ताऊ के हवाले कर रही हूं....मैं तब तक दूध पी कर लौटती हूं........
ताऊ : सतीश जी चलते चलते ब्लागर्स के लिये कोई मेसेज देना चाहेंगे?
सतीश सक्सेना - हास्य विधा पढ़ते समय गंभीरता त्याग कर पढ़ें , किसी के प्रति, पूर्वानुमान करके जल्द ताल न ठोंकें ! यह आपकी मूर्खता और विद्वता का परिचय दे देगा.
ताऊ : टिप्पणियों के बारे में क्या कहेंगे?
सतीश सक्सेना - अपने लेखों से और जमा की गयीं टिप्पणियों से अपना प्रभामंडल तैयार न कर लें तो खुद की कलम के प्रति अहसान होगा.
ताऊ : टिप्पणी और फ़ालोवर्स की संख्या के बारे में कुछ कहना चाहेंगे?
सतीश सक्सेना - टिप्पणियों और फालोवर की संख्या से गुणवत्ता का अनुमान लगाना महा बेवकूफी है ! अगर आप अच्छा लिखते हैं तो देर सवेर लोग उसका सम्मान अवश्य करेंगे !
ताऊ : जी धन्यवाद सतीश जी, आप हमारे स्टूडियो में आये और हमसे बेबाक दो और दो पांच का खेल खेला...., आपका आभार.
सतीश सक्सेना - ताऊ, आपका और रामप्यारी का भी आभार....जो मुझे घेर घार कर यहां ले ही आये.
तो दोस्तों यह थी ताऊ और रामप्यारी के साथ सतीश सक्सेना की दो और दो पांच....अगली बार हम किसी और ब्लाग सेलेब्रीटी के साथ खेलेंगे दो और दो पांच....तब तक मस्त रहिये.
हा हा हा हा ! बढ़िया रही ओपनिंग !
ReplyDeleteसतीश जी को रामप्यारी ने साड़ी और जींस में लपेट ही लिया। :)
वाह. पढ़ते पढ़ते सतीश जी की मुस्कुराती शक्ल बार बार सामने आती है
ReplyDeletebadiya interview....majedar ..
ReplyDeleteबहुत बढ़िया और रोचक वार्तालाप..
ReplyDeleteaisi vidha pahli baar aur safal dikhayee di.
ReplyDeletelekhn ka loha ya sona (sabji bhi) mnva liya aapne.
Ram ram ji.
खेल खेल में बहुत सी बातें काफी गहनता लिए हुये हैं ..... सतीश जी ने प्रतिभा सक्सेना जी का नाम बिलकुल सही कहा है वो ऐसी ब्लॉगर हैं जिनसे हर कोई कुछ नया और अच्छा सीख सकता है । और यह भी कि टिप्पणियों से कोई अपना प्रभा मण्डल न बना ले .... शुरुआत बहुत बढ़िया ...
ReplyDeleteहा॥हा॥ अच्छी ख़ासी क्लास ले ली आपने , बहुत मजेदार मुलाक़ात।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
ReplyDeleteआपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा आज मंगलवार (30-07-2013) को <a href="http://charchamanch.blogspot.in/2013/07/1322.html“ मँ” चर्चा मंच <a href=" पर भी है!
सादर...!
चडॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
क्या जोरदार आईटम इंटरव्यू है -बस कारवां ऐसे ही चलता रहे
ReplyDeleteताऊ कुछ सीरियस टाइप का हो गया। साडी और जीन्स का प्रयोग कुछ ज्यादा ही हो गया।
ReplyDeletesahamt
Deleteबहुत बढ़िया , चुटकला ज़बरदस्त सुनाया सतीश जी ने !
ReplyDeleteवाह, ये प्रश्न तो व्यक्तित्व की गहराई भी बता देते हैं।
ReplyDeleteमनोरंजन के साथ यह खेल भी बहुत पसंद आया
ReplyDeleteमस्त है पोस्ट वाकई !
सतीश जी को लपेटे में ले ही लिया !!
ReplyDeleteसाक्षात्कार जीवंत लगा!!
ReplyDeleteनिर्मल हास्य सहित गम्भीर बातें………
सतीश जी को ढेरों शुभकामनाएं, घर पहुंचने के बाद वाली भी शुभकामनाएं :)
हाहाहहाहा
ReplyDeleteबढिया
बाँध कर रखने में सक्षम जवाब सवाल-
ReplyDeleteप्रस्तुति के लिए आभार-
हा हा हा...मजेदार पोस्ट। ..बस थोड़ी लम्बी हो गई।
ReplyDeleteसतीश जी का मजेदार इंटरव्यू ,,,
ReplyDeleteRECENT POST: तेरी याद आ गई ...
वाह !ताऊ ..बड़े बड़े रिपोर्टर इंटरव्यू लेने में आपके सामने कुछ भी नही |
ReplyDeleteएक शाम संगम पर {नीति कथा -डॉ अजय }
चलते चलते राउंड ,बहुत शिक्षाप्रद है, बहुत बहुत आभार ताऊ,
ReplyDeleteवैसे जवाब भी आप ने ही लिखे है या सच में सतीश जी ने दिए थे , बस जानकारी के लिए पूछ रही हूँ :)
ReplyDeleteजवाब सतीश जी ने ही दिये हैं.
Deleteइस खेल को खेलने के लिये प्रश्नावली भेजी गई थी, काफ़ी लोगों के जवाब आ चुके हैं, उन्हें ही प्रकाशित किया जायेगा. हम अपनी तरफ़ से जवाब में नमक मिर्च नही लगाते. यह संपूर्ण जवाब खेलने वाला ही देता है.:)
आप इमेल एड्रेस कृपया taau@taau.in पर भिजवा दिजीये, आप भी इस खेल में चाहें तो शरीक हो सकती हैं, सादर.
रामराम.
जवाब तो मै सीधे आप के चैनल पर आ कर दे दू ताऊ , पर पहले ये बताओ की शो की टी आर पी कितनी है , प्राइम टाइम में दिखाया जाएगा या दोपहर के स्लॉट में , प्रायोजक कितने मिले है १० सेकेण्ड के विज्ञापन का रेट क्या ले रहे हो, कार्यक्रम का बजट कितने का रखा है ,कौन कौन सी हस्ती इस कार्यक्रम में आने वाले है , सब मेरी टक्कर के है की नहीं , और एक एपिसोड का पेमेंट कितने दोगे मुझे , फिर आती है आप के कार्यक्रम में :)
Deleteहे भगवान, जवाब देने के पहले ही इतने प्रश्न? लगता है ताऊ और रामप्यारी को आप इंटर्व्यू देंगी नही बल्कि आकर उनका इंटर्व्यू लेंगी?:)
Deleteआपके सवालों के जवाब :-
1. टी आर पी - आज की तारीख में नंबर वन, कल का पता नही.
2. शो प्राईम टाईम स्लाट में.
3. प्रायोजकों की लाईन लगी है.
4. विज्ञापन का रेट डेढ लाख प्रति सैकिंड.
5. शो की पापुलरिटी देखते हुये बजट अनलिमिटेड.
6. ब्लागवुड की शायद ही कोई बडी सेलेब्रीटी इस कार्यक्रम से बच पाये, सबके साथ अनुबंध हो चुका है.
7. आप तो सबसे टोप पर हैं इसीलिये तो आपसे मोलभाव कर रहे हैं.
8. पेमेंट? विज्ञापन से मिलने वाली रकम का 25 प्रतिशत, पर यह बात गुप्त रखें.:)
इंटर्व्यू के लिये कब का अपाईटमैंट दे रही हैं आप?
रामारम.
ताऊ संभल के ..
Deleteलुट न जाना ??
सतीश जी, आप चिंता मत करो, ताऊ ने आज तक किसको लेकर वापस कर दिये जो अब करेगा?:)
Deleteरामराम.
मज़ा आ गया ... मस्त रहा इंटरव्यू ...
ReplyDeleteजवाब सतेश जी के ही लग रहे हैं सारे ... मैं जानता हूँ उन्हें अच्छी तरह से ...
साड़ी और जींस के अलावा पंजाबी सूट भी होते हैं...
ReplyDeleteजय हिंद...
वाह... मजा आ गया....
ReplyDelete'अटपटे सवालों के चटपटे जवाब'
ReplyDelete'टिप्पणियों से कोई अपना प्रभा-मण्डल न बना ले'
-
ये दोनों वाक्य ध्यान मैं रख पढ़ती गई साथ ही सतीश सक्सेना जी के अनुसार - 'हास्य विधा पढ़ते समय गंभीरता त्याग कर पढ़ें'(पढ़ी)और अटपटे-चटपटे स्वादों का आनंद उठाती रही.
आभार !
बधाई हो ताऊ, प्राइम टाइम पे नया प्रोग्राम शुरू करने के लिए। आपकी पहेलियों की तरह यह भी एक नया ट्रेंडसेटर साबित होगा।
ReplyDeleteये भी वाह!
ReplyDeleteये खेल जारी रखे .....
ReplyDeleteराम राम ताऊ
हा हा ! बढ़िया
ReplyDeletejabardast karykram ...
ReplyDeletewaah padh kar maza aa gaya taauji. it is really an innovative experiment! really great with satish uncle and taauji :)
ReplyDeleteसतीश जी का चुटकुला सही है ... :):)
ReplyDelete