हाय...अंक्ल्स...आंटीज... भैयाज एंड दीदीज...मैं मिस रामप्यारी, "ताऊ टीवी फ़ोडके चैनल" के दर्शकों का बादाम बजा लाती हूं.
आज के वाह वाह ताऊ क्या लात है? कार्यक्रम में आपको आज हम मिलवा रहे हैं अपने अपने क्षेत्र की दो मशहूर हस्तियों से. आज ब्लाग-वीणा की मशहूर वादिका मिस. रत्ना कुमारी ब्लाग वीणा वादन पर संगत करेंगी...... आपका ताल्लुक ब्लाग वीणा वादन के शेखावाटी घराने से हैं..... आप ब्लाग वीणा बजाने की रियाज नियमित रूप से करते हुये आज बहुत ऊंचे मुकाम पर हैं.
आज की जुगलबंदी में बनारसी ब्लाग घराने की मशहूर ठुमरी और दादरा की ख्यात गायिका सुश्री पंकजा देवी गायन करेंगी. ब्लागिस्तान में आप काफ़ी मशहूर रही हैं और ताऊ रामपुरी खां साहब की पट्ट शिष्या रही हैं. ब्लागिस्तान में अपना जलवा दिखाने के पहले इन्होंने ताऊ रामपुरी खां साहब के गूरूकुल में दो साल तक विधिवत गंडा बंधवा कर तालीम हासिल की थी. इन्होने गूरू का काफ़ी नाम रोशन किया है. इन्होने ब्लागिस्तान में बहुत मेहनत और लगन से ठुमरी और दादरा गाया... ब्लागिस्तान के ब्लाग गायन में भी आप निपुण रही हैं. आजकल आप दो अढाई साल से जाब-हनीमून में व्यस्त हैं. काम से जैसे ही फ़ुरसत मिलेगी तब वापस ब्लागिस्तान में लौट आयेंगी. आखिर ब्लागिस्तान के आकर्षण से कौन बच पाया है?
आज की जुगलबंदी में बनारसी ब्लाग घराने की मशहूर ठुमरी और दादरा की ख्यात गायिका सुश्री पंकजा देवी गायन करेंगी. ब्लागिस्तान में आप काफ़ी मशहूर रही हैं और ताऊ रामपुरी खां साहब की पट्ट शिष्या रही हैं. ब्लागिस्तान में अपना जलवा दिखाने के पहले इन्होंने ताऊ रामपुरी खां साहब के गूरूकुल में दो साल तक विधिवत गंडा बंधवा कर तालीम हासिल की थी. इन्होने गूरू का काफ़ी नाम रोशन किया है. इन्होने ब्लागिस्तान में बहुत मेहनत और लगन से ठुमरी और दादरा गाया... ब्लागिस्तान के ब्लाग गायन में भी आप निपुण रही हैं. आजकल आप दो अढाई साल से जाब-हनीमून में व्यस्त हैं. काम से जैसे ही फ़ुरसत मिलेगी तब वापस ब्लागिस्तान में लौट आयेंगी. आखिर ब्लागिस्तान के आकर्षण से कौन बच पाया है?
तो अब आमंत्रित करते हैं शेखावाटी ब्लाग घराने की ब्लाग वीणा वादिका मिस रत्ना कुमारी को और संगत के लिये गायिका ताऊ रामपुरी खां महाराज की परम शिष्या सुश्री पंकजा देवी को.... आज ये आपको ब्लाग राग बनारसी ठुमरी सुनायेंगी....आपकी विशेषता है कि आप आलाप लेकर ठुमरी से दादरा और फ़िर सीधे कहरवा के ठेके भरती हुई चैती गाने लगती हैं....यानि ये फ़र्रूखाबादी स्टाईल की गायिका हैं.... . आईये सुश्री पंकजा देवी जी..... आकर अपनी भैरवी...सुनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करें......
ब्लागर साथियों, "ताऊ टीवी फ़ोडके चैनल" के "वाह वाह ताऊ क्या लात है? कार्यक्रम में आपसे मिलकर हमें हद से ज्यादा खुशी हो रही है. हम दोनों की इच्छा थी कि आज आपको होली के मौसम में फ़ाग या चैती सुनाते पर यहां आते ही हमें प्रसाद के नाम पर भंग पिला दी गई है, इसलिये आज मैं आपको एक ताऊ ठुमरी सुनाऊंगी. मेरे साथ ब्लाग वीणा पर संगत करेंगी महान ब्लाग वीणा वादिका मिस. रत्ना कुमारी.....जो ब्लाग ताल राग कठफ़ोडवा बजायेंगी और मैं राग टिप्पणी फ़ोडवा में निबद्ध एक रचना पेश करूंगी.............सुनियेगा.... और तालियां फ़ेंकियेगा........और वोट करना ना भूलियेगा.
साली आई ताऊ की, खेलने ताऊ संग होली
देख गुलाल पिचकारी, तबियत उसकी डोली।
बोली पास न आने दूँगी, ऐसे ना रंग लगाओ
जाओ पहले दीदी से, परमिशन लेकर आओ।
ताऊ बोला ताई से, तुम तो बैठी हो ठाली
होली खेलन आई है, अपनी छोटी साली।
ताई बोली बहन मेरी, है जैसे फूल गुलाबी
धीरे धीरे रंग लगाइयो, मत करियो खराबी।
गोरे गोरे गाल हैं उसके, और होंठ हैं लाल
हुलिया बिगाड़ देगा, तेरा चायनीज गुलाल।
पहले खेलो हम संग होली, फिर खेलेगी तेरी साली
गुलाब, मोतिया, चन्दन, केसर, न रंग लगाना जाली।
इसी के साथ होली की शुभकामनाएं देती हुई हम दोनों आपसे विदा चाहेंगी....
ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....
"नाच मेरी बुलबुल" प्रतियोगिता में जवां दिलों की धडकन...ब्लागिस्तान की मशहूर सदा बहार.....बुलबुल....ब्रेक-हार्ट डांस शैली की जनक, ख्याति प्राप्त गुलों की महफ़िल की शान प्रसिद्ध नृत्यांगना मिस. गोदियाला कुमारी का दिल-तोडू यानि ब्रेक-हार्ट डांस आपने परसों देखा था... कल आपने मिस. रूपा बाई का सेमीफ़ाईनल देखा था.
आज देखिये शोख हसींन और झटका डांस की मल्लिका मिस पंकजा कुमारी का उछल झटका डांस ....जिसमें झटका देने के लिये संगत कर रहे हैं रत्नों के रत्न श्री रतन सिंह शेखावत.....जिनके झटकों की वजह से मिस पंकजा झटके खा खा कर उछल रही हैं... तो पेश है आज के नाच मेरी बुलबुल प्रतियोगिता में मिस पंकजा कुमारी और मि. रतन सिंह शेखावत का युगल नृत्य....
तो पेश हैं.....मिस पंकजा कुमारी और मि. रतन सिंह शेखावत का युगल झटका डांस......
नाच मेरी बुलबुल प्रतियोगिता में युगल झटका डांस पेश करते मि.रतन सिंह शेखावत और मिस पंकजा कुमारी
ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...
कौन होगी अगली नृत्यांगना? अगले अंक में ब्लागिस्तान की एक चुलबुली बुलबुल अपना आईटम नंबर और गीत पेश करेंगी...जो अभी बहुत ही नादान और कमसिन है पर अपने फ़न की उस्ताद और माहिर है.....तो हमारे लौटने तक इंतजार किजिये......... और अपने दिल को संभाले रखिये....???????
ताऊ...मस्त चल रही है लात....बस, कोशिस में हैं कि हम भी खा लें...बस, कुछ व्यक्तिगत कि पहुँच ही नहीं पा रहे....
ReplyDeleteबहुत सुन्दर प्रस्तुति!
ReplyDeleteआपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि-
आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा आज सोमवार के चर्चा मंच पर भी होगी!
सूचनार्थ...सादर!
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
ReplyDeleteआपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि-
आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा आज सोमवार के चर्चा मंच पर भी होगी!
सूचनार्थ...सादर!
:)
ReplyDeleteहोली की फुहार हम सब पर पड़ रही है ताऊ .. मज़ा आ रिया है ..!!
ReplyDeleteआपकी टीवी में मेरा भी कोई आयटम होंगा क्या ?
मस्ती पूरे उत्साह में है..
ReplyDeleteमशहूर अदाकाराओं से परिचय करवाने का आभार ... रचना बड़ी अच्छी लगी !
ReplyDeleteआज कल तो ब्लागिस्तान उजड़ा हुआ अफ़गानिस्तान सा लगता है, इस तरह की पोस्ट आती हैं तो लगता है कि शायद बहार लौट रही है...
ReplyDeleteबहुत ही झकास चल रहा आपका टीवी प्रोग्राम,बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति.
ReplyDeleteपंकजा कुमारी इब आक्सफ़ोर्ड में ब्लॉग फ़ोड़ लेखन में स्पेशलाईजेश के लिए गई है। लौटते ही दो चार धमाके करगी ठुमके के साथ ;)
ReplyDeleteबहुत सही ताऊ! मज़ा आ गया हाँ नहीं तो!
ReplyDeleteवाह जी वाह ... मज़ा आ गया ताऊ श्री .. मजेदार नचनियों को ला रहे हो ... यूं ही चलाते रहो लात ...
ReplyDelete:))).......
ReplyDelete
ReplyDeleteहोली की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाए,,,,
Recent post : होली में.
बढ़िया चल रही है होली की मस्ती।
ReplyDeleteऔर कितनो को नचाओगे। :)
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
ReplyDelete--
रंगों के पर्व होली की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामंनाएँ!
आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि की चर्चा कल 26/3/13 को चर्चा मंच पर राजेश कुमारी द्वारा की जायेगी आपका स्वागत है ,होली की हार्दिक बधाई स्वीकार करें|
ReplyDeleteहोली की हार्दिक शुभकामनाएँ ताऊ जी, आपको और आपकी टीम को !
ReplyDeleteसही राजस्थानी अंदाज़ है ...
ReplyDeleteबधाई होली की !
Kya Baat..... :)
ReplyDelete