हाय...अंक्ल्स...आंटीज... भैयाज एंड दीदीज...मैं मिस रामप्यारी, "ताऊ टीवी फ़ोडके चैनल" के दर्शकों का बादाम बजा लाती हूं.
बडे ही हर्ष का विषय है कि ताऊ डाट इन ने 26000 टिप्पणियां अभी तक
प्राप्त कर ली हैं. ताऊ की पूरी टीम सभी पाठकों की हृदय से आभारी है. यह टीम आगे भी आपका मनोरंजन करती रहेगी.
ताऊ डाट इन की 715 वीं पोस्ट पर 26000 वीं टिप्पणी करने का श्रेय मिला है श्री दिगंबर नासवा को...(Saturday, March 16, 2013 1:14:00 PM) धन्यवाद दिगंबर नासवा जी.
27000 टिप्पणियों की तरफ़ कदम बढाने के लिये हमें प्रोत्साहित किया है 26001 वीं टिप्पणी की शुरूआत (Saturday, March 16, 2013 2:10:00 PM) करके सुश्री अल्पना वर्मा ने.... आप दोनों को हार्दिक बधाईयां....ताऊ टीवी आप दोनों को अपने स्टूडियो में जल्द ही साक्षात्कार के लिये आमंत्रित करने वाला है. इसी खुशी के मौके पर आज ताऊ संगीत समारोह का आयोजन किया गया है.
ताऊ टीवी ज्यादा ब्रेक लेने के लिये बदनाम है पर आज इस खुशी के मौके पर हम ब्रेक भी नही लेंगे और इस मौके को समारोह के रूप में मनाने के लिये हमने ब्लागिस्तान की तीन हस्तियों को आमंत्रित किया है जो बहुमुखी प्रतिभाओं के स्वामी हैं. यानि हमारे आज के मेहमान सर्व गुण संपन्न हैं.
सबसे पहले हम आमंत्रित करते हैं श्री अरविंद मिश्र महाराज को....आप ब्लाग के बनारसी घराने से ताल्लुक रखते हैं और ब्लागिस्तान की ब्लाग वीणा बजाने में निपुण व अग्रणी हैं. आपने वाद्द्य यंत्र बजाने की शिक्षा दिक्षा ताऊ रामपुरी खां महाराज से प्राप्त की है.
आपकी विशेषता है कि आप पहले द्रूत ख्याल में आलाप लेकर फ़िर विलंबित ख्याल पे आते हैं. आज ये आपको ब्लाग वीणा पर ताऊ राग सुनायेंगे. आईये महाराज श्री .....अपना ब्लाग वीणा वादन शुरू करें...
ब्रेक के बाद आपका स्वागत है. ब्लागवीणा सुनने के बाद अब आपको ये हसरत होगी कि अब कविता कौन सुनायेगा? तो दर्शकों दिल थाम के बैठिये आज आपको हम मिलवाते हैं एक शोख और चुलबुली कवियित्री
सुश्री अरविंदा देवी से...जो आपको हास्य रस से गुदगुदा देंगी.....आईये अरविंदा देवी जी...इस कविता मय शाम को रात में बदल दिजिये.
ब्लागर साथियों, "ताऊ टीवी फ़ोडके चैनल" के "वाह वाह ताऊ क्या लात है? कार्यक्रम में आपसे मिलकर मुझे बडी खुशी हो रही है. मेरी इच्छा थी कि मैं आज आपको राग मिश्र खमाज में कविता सुनाती पर यहां आते ही मुझे भंग पिला दी गई है, परंपरा के नाम पर.....इसलिये आज मैं आपको राग ताऊ में एक रचना पेश कर रही हूं....और आपसे दाद चाहुंगी......सुनिये....
बडे ही हर्ष का विषय है कि ताऊ डाट इन ने 26000 टिप्पणियां अभी तक
प्राप्त कर ली हैं. ताऊ की पूरी टीम सभी पाठकों की हृदय से आभारी है. यह टीम आगे भी आपका मनोरंजन करती रहेगी.
ताऊ डाट इन की 715 वीं पोस्ट पर 26000 वीं टिप्पणी करने का श्रेय मिला है श्री दिगंबर नासवा को...(Saturday, March 16, 2013 1:14:00 PM) धन्यवाद दिगंबर नासवा जी.
27000 टिप्पणियों की तरफ़ कदम बढाने के लिये हमें प्रोत्साहित किया है 26001 वीं टिप्पणी की शुरूआत (Saturday, March 16, 2013 2:10:00 PM) करके सुश्री अल्पना वर्मा ने.... आप दोनों को हार्दिक बधाईयां....ताऊ टीवी आप दोनों को अपने स्टूडियो में जल्द ही साक्षात्कार के लिये आमंत्रित करने वाला है. इसी खुशी के मौके पर आज ताऊ संगीत समारोह का आयोजन किया गया है.
ताऊ टीवी ज्यादा ब्रेक लेने के लिये बदनाम है पर आज इस खुशी के मौके पर हम ब्रेक भी नही लेंगे और इस मौके को समारोह के रूप में मनाने के लिये हमने ब्लागिस्तान की तीन हस्तियों को आमंत्रित किया है जो बहुमुखी प्रतिभाओं के स्वामी हैं. यानि हमारे आज के मेहमान सर्व गुण संपन्न हैं.
सबसे पहले हम आमंत्रित करते हैं श्री अरविंद मिश्र महाराज को....आप ब्लाग के बनारसी घराने से ताल्लुक रखते हैं और ब्लागिस्तान की ब्लाग वीणा बजाने में निपुण व अग्रणी हैं. आपने वाद्द्य यंत्र बजाने की शिक्षा दिक्षा ताऊ रामपुरी खां महाराज से प्राप्त की है.
आपकी विशेषता है कि आप पहले द्रूत ख्याल में आलाप लेकर फ़िर विलंबित ख्याल पे आते हैं. आज ये आपको ब्लाग वीणा पर ताऊ राग सुनायेंगे. आईये महाराज श्री .....अपना ब्लाग वीणा वादन शुरू करें...
ब्लाग-वीणा पर "ताऊ राग" बजाते हुये श्री अरविंद मिश्र महाराज
एक छोटा सा....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...
ब्रेक के बाद आपका स्वागत है. ब्लागवीणा सुनने के बाद अब आपको ये हसरत होगी कि अब कविता कौन सुनायेगा? तो दर्शकों दिल थाम के बैठिये आज आपको हम मिलवाते हैं एक शोख और चुलबुली कवियित्री
सुश्री अरविंदा देवी से...जो आपको हास्य रस से गुदगुदा देंगी.....आईये अरविंदा देवी जी...इस कविता मय शाम को रात में बदल दिजिये.
वाह वाह ताऊ क्या लात है? में कविता पाठ करती हुई सुश्री अरविंदा देवी
ताऊ होली खेल कर घर आया
आते ही दरवाज़ा खटखटाया।
अन्दर से ताई की आवाज़ आई
मैंने पहचाना नहीं, तुम कौन हो भाई !
ताऊ गुर्राया, बंद करो अपनी ये टें टें
अरे दरवाज़ा खोलो , ये तो मैं हूँ मैं।
ताई बोली हाय राम, यदि आप खड़े हैं यहाँ
तो वो कौन है जो बैठा चाय पी रहा हैं वहां।
ताऊ बोला भाग्यवान , अब ये दूसरा पति कहाँ से आ गया
ताई बोली पता नहीं, पर बैठा बैठा दस गुज्जियाँ खा गया।
ये तो अच्छा हुआ, मैं सही वक्त पर आ गया
वर्ना ज़ालिम ना जाने क्या ज़ुल्म कर जाता।
ताई बोली हाँ जी , यदि आप थोड़ी देर और ना आते
--------तो मुआ सारे गुलाब जामुन भी खा जाता।
हाय मैं भी कैसी पागल थी , मेरी तो किस्मत ही फुट गई
ताऊ बोला ये रोना धोना छोडो और शुक्र मनाओ कि सस्ते में छूट गई।
एक छोटा सा....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...
प्यारे दर्शकों, अब "नाच मेरी बुलबुल" प्रतियोगिता काफ़ी टफ़ हो चुकी है.... पिछली शाम आपने प्रतियोगिता की प्रबल दावेदार...ब्लागिस्तान की मशहूर बुलबुलों की बुलबुल.....चमेलियों की चमेली.... सुश्री दिगंबरा देवी...... का प्रसिद्ध चमेली नृत्य..... देखा था.
और आज देखिये.....हसीनों की बुलबुल....नृत्य की मल्लिका...ब्लागिस्तान की मशहूर और मारूफ़ ब्लाग-बैले डांसर..... मिस. अरविंदा कुमारी को....इन्होने नृत्य की विधिवत दीक्षा प्रसिद्ध नर्तक ताऊ रामपुरी खां साहब के गुरूकुल में रहकर प्राप्त की है. इनकी सफ़लता का श्रेय जाता है इनकी रियाज को....आज भी ये आठ से दस घंटे नित्य ब्लाग-बैले डांस की रियाज करती हैं. और आज चोटी की नृत्यांगना है जो स्वयं तो डांस करती ही हैं, आजकल एक ब्लाग-बैले-डांस स्कूल भी खोल लिया है जहां अनेकों शिष्य/शिष्याएं इनसे डांस सीख रहे हैं और नाम कमा रहे हैं.....तो आईये सीधे चलते हैं मिस. अरविंदा कुमारी के ब्लाग-बैले-डांस कार्यक्रम ..."नाच मेरी बुलबुल" प्रतियोगिता में.
नाच मेरी बुलबुल प्रतियोगिता में बैले डांस करते हुये मिस. अरविंदा कुमारी
ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक..ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....
कौन होगी अगली नृत्यांगना? हमारे लौटने तक इंतजार किजिये.........???????
बढ़िया कार्यक्रम चल रहा है ताऊ .....!!! नचाते रहो ....!!!
ReplyDeleteसाहित्य संगीत कला विहीनः...सबसे सज्ज कर दिया है।
ReplyDeleteवाह ! मनोरंजन के मामले में ताऊ टीवी का जबाब नहीं !
ReplyDeleteआज की ब्लॉग बुलेटिन चाणक्य के देश में कूटनीतिक विफलता - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
ReplyDeletevaah vaah taau....
ReplyDeleteसबसे पहले 26000 टिप्पणियां प्राप्त करने और 715 पोस्ट की हार्दिक बधाईयां ताऊ
ReplyDeleteब्लागवीणा वादन बडा ही सुरीला लगा. आखिर ब्लाग भी तो एक वीणा ही है और जब ताऊ रामपुरी खां साहब जैसे गुरू यहां मौजूद हों तो फ़िर क्या बात है?:)
ReplyDeleteब्लागवीणा वादन बडा ही सुरीला लगा. आखिर ब्लाग भी तो एक वीणा ही है और जब ताऊ रामपुरी खां साहब जैसे गुरू यहां मौजूद हों तो फ़िर क्या बात है?:)
ReplyDeleteसुश्री अरविंदा देवी की कविता सच में गुदगुदाती है, असली होली यही है जिसमें आदमी अपने सब दुख तकलीफ़ भूल कर बुअरा जाये, मैं तो बच्चा हूं फ़िर भी बौरा रहा हूं.:)
ReplyDeleteसुश्री अरविंदा देवी की कविता सच में गुदगुदाती है, असली होली यही है जिसमें आदमी अपने सब दुख तकलीफ़ भूल कर बुअरा जाये, मैं तो बच्चा हूं फ़िर भी बौरा रहा हूं.:)
ReplyDeleteमिस. अरविंदा कुमारी का बैले डांस तो गजब का लग रहा है और खुद अरविंदा कुमारी गजब ढा रही हैं. कुल मिला कर इस होली पोस्ट में आनंद आ गया.
ReplyDeleteमिस. अरविंदा कुमारी का बैले डांस तो गजब का लग रहा है और खुद अरविंदा कुमारी गजब ढा रही हैं. कुल मिला कर इस होली पोस्ट में आनंद आ गया.
ReplyDeleteएक सलाह ये बच्चा देना चाहता है, नाच मेरी बुलबुल में कौन जीतेगा? इसका फ़ैसला भी SMS से करवा लो, मैं तो मिस अरविंदा आंटी को ही वोट करूंगा.:)
ReplyDeleteएक सलाह ये बच्चा देना चाहता है, नाच मेरी बुलबुल में कौन जीतेगा? इसका फ़ैसला भी SMS से करवा लो, मैं तो मिस अरविंदा आंटी को ही वोट करूंगा.:)
ReplyDeleteअब कितनी लाते मारेगा ताऊ !
ReplyDeleteवैसे मूंछो से क्या दुश्मनी है ताऊ ?? अब बख्श दे भाई !
टिप्पणी का चस्का इब तक कोनी छूटया के ताऊ :)
ReplyDeleteBahut Badhaiya
ReplyDelete
ReplyDeleteताऊ की पसंदीदा कलाकारा के लिए एक तोहफा :
तेरा सूट भी सैक्सी , तेरी मूंछ भी सैक्सी
तेरा नाच भी सैक्सी , तेरी कविता भी सैक्सी है ---- :)
ग़ज़ब ढा रही है इस बार की होली। हैप्पी ताउगिरि।
इस बार तो सबका नम्बर लगा दिया ताऊ...
ReplyDelete26000 टिप्पणियां प्राप्त करने की हार्दिक बधाईयां ताऊ
ReplyDeleteला-जवाब" जबर्दस्त!!
ReplyDeleteआज आपके ब्लॉग पर बहुत दिनों बाद आना हुआ अल्प कालीन व्यस्तता के चलते मैं चाह कर भी आपकी रचनाएँ नहीं पढ़ पाया. व्यस्तता अभी बनी हुई है लेकिन मात्रा कम हो गयी है...:-)
ReplyDeleteबधाई हो ताऊ जी, ऐसे ही चलते रहे तो टिप्पणियों की बरसात होगी बस गिनते ही रह जायेंगे !
ReplyDeleteमजेदार प्रस्तुती ....सुश्री अरविंदा देवी जी की कविता बड़ी अच्छी लगी :)
ब्लाग-वीणा पर "ताऊ राग" बजाते हुये श्री अरविंद मिश्र महाराज को नमन, जय हो ताऊ होली की! होली के असली मजे ले रहे हो!
ReplyDelete
ReplyDeleteहाय मैं भी कैसी पागल थी , मेरी तो किस्मत ही फुट गई
ताऊ बोला ये रोना धोना छोडो और शुक्र मनाओ कि सस्ते में छूट गई।
सुश्री अरविंदा देवी का काव्य पाठ तो गजब कर गया पर काव्य पाठ से ज्यादा अरविंदा देवी खुद गजब ढा रही हैं:) जय हो ताऊ होली की!
ReplyDeleteहाय मैं भी कैसी पागल थी , मेरी तो किस्मत ही फुट गई
ताऊ बोला ये रोना धोना छोडो और शुक्र मनाओ कि सस्ते में छूट गई।
सुश्री अरविंदा देवी का काव्य पाठ तो गजब कर गया पर काव्य पाठ से ज्यादा अरविंदा देवी खुद गजब ढा रही हैं:) जय हो ताऊ होली की!
"नाच मेरी बुलबुल" प्रतियोगिता में मिस. अरविंदा कुमारी का ब्लाग-बैले-डांस देखकर तो कल रात हम...बेहोश से हो गये थे...अब होश आया है तो टिप्पणी कर रहे हैं. हे मिस. अरविंदा कुमारी जी आप ही इस प्रतियोगिता की विजेता रहेंगी. गजब ढा दिये आपने.
ReplyDelete"नाच मेरी बुलबुल" प्रतियोगिता में मिस. अरविंदा कुमारी का ब्लाग-बैले-डांस देखकर तो कल रात हम...बेहोश से हो गये थे...अब होश आया है तो टिप्पणी कर रहे हैं. हे मिस. अरविंदा कुमारी जी आप ही इस प्रतियोगिता की विजेता रहेंगी. गजब ढा दिये आपने.
ReplyDeleteइन्होने नृत्य की विधिवत दीक्षा प्रसिद्ध नर्तक ताऊ रामपुरी खां साहब के गुरूकुल में रहकर प्राप्त की है.
ReplyDeleteताऊ रामपुरी खां साहब, हमें भी आपके गुरूकुल में भर्ती कर लिजिये, और डांस सिखा दिजिये जिससे हमारी भी काया छरहरी हो जाये.:) जय हो ताऊ रामपुरी खां महाराज की.
इन्होने नृत्य की विधिवत दीक्षा प्रसिद्ध नर्तक ताऊ रामपुरी खां साहब के गुरूकुल में रहकर प्राप्त की है.
ReplyDeleteताऊ रामपुरी खां साहब, हमें भी आपके गुरूकुल में भर्ती कर लिजिये, और डांस सिखा दिजिये जिससे हमारी भी काया छरहरी हो जाये.:) जय हो ताऊ रामपुरी खां महाराज की.
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteमनोरंजक !:-)
ReplyDelete~सादर!!!
जय गुरुदेव-
ReplyDeleteगुरुवर श्री अरविन्द जी, जिनका धाकड़ ब्लॉग |
वीणा-वादन ब्लॉग पर, साधे ताऊ-राग |
साधे ताऊ-राग, फाग में जागे जागे |
गुरुवाइन का रंग, फायर हैं भागे भागे |
ये ही तो सरकार, ट्रांसफर फर फर रविकर |
विश्वनाथ का नगर, छोड़ के जाते गुरुवर ||
जय गुरुदेव-
ReplyDeleteगुरुवर श्री अरविन्द जी, जिनका धाकड़ ब्लॉग |
वीणा-वादन ब्लॉग पर, साधे ताऊ-राग |
साधे ताऊ-राग, फाग में जागे जागे |
गुरुवाइन का रंग, फिरे हैं भागे भागे |
ये ही तो सरकार, ट्रांसफर फर फर रविकर |
विश्वनाथ का नगर, छोड़ के जाते गुरुवर ||
होली की सुन्दर हुडदंग,26000 टिप्पणियां प्राप्त करने और 715 पोस्ट की हार्दिक बधाईयां.
ReplyDeleteजैसा शानदार आयोजन....वैसी ही जानदार प्रस्तुति...ताऊ टीवी का कमाल....
ReplyDelete:)
ReplyDeleteवाह जी वाह ... ताऊ टी वी की टी आर पी बढती जा रही है .... सभी पुराने चरित्र वापस आ रहे हैं ...
ReplyDeleteअभी तक सभी मूछों वाले आए हैं ... आगे आगे देखिये कौन आता है ...
ताऊ टीवी का जबरदस्त धमाल !!
ReplyDeleteआभार !!
sundar hashy parihas,lazvab
ReplyDeleteताऊ की बलिहारी
ReplyDeleteआपकी पोस्ट पर पहली बार आया,देख कर मन आनंदित हुआ,और आपके ब्लॉग को फालो भी कर लिया,,जय हो ताऊ महराज की,,,
ReplyDeleteRecent Post: सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार,
:) अरविंद जी भी यहाँ !..ब्लॉग वीणा वादक!हा हा हा!अच्छी उपाधि दी है.
ReplyDelete..........
२६ हज़ार का आंकड़ा पार करने पर ताऊ ब्लॉग को बधाई!कई महीनो ब्लॉग के एक्टिव न होने के बाद भी यह आंकड़ा वाकई काबिले तारीफ़ है.
जबरदस्त ताऊ जी , और ये रही 26045वी टिपण्णी !
ReplyDelete@ पी.सी.गोदियाल "परचेत" जी,
ReplyDeleteआपकी टिप्पणी 26045 वीं नही बल्कि 26087 वीं है.:
रामराम
लो जी दाद आती है
ReplyDeleteवाह वाह
वाह वाह
होली का धमाल ..
ReplyDeleteमजेदार प्रस्तुति ..
अगली कडी का इंतजार है !!
वाह वाह ताऊ ..बढ़िया कार्यक्रम चल रहा है.
ReplyDelete:)
ReplyDeleteहा हा!! सन्नाट..
ReplyDeleteमधुर स्मृतियाँ
ReplyDelete