प्रिय बहनों और भाईयों, आज सुबह के न्य़ुज बुलेटिन में मैं ताऊ टीवी का चीफ़ रिपोर्टर रामप्यारे आपका स्वागत करता हूं. आज की सबसे तेज और सनसनीखेज खबर यह है कि ताऊ टीवी द्वारा ब्लागर जूतमपैजारियता लाइफ़ टाईम अचीवमैंट एवार्ड - 2011 होली पर दिया जाना तय हुआ है.
आप से उक्त एवार्ड के लिये नामिनेशन आमंत्रित किये जाते हैं. आप सबसे निवेदन है कि अपनी पसंद के ब्लागर को इसके लिये नामिनेट करें. एक ब्लागर चार नाम नामिनेट कर सकता है. अगर संतोष प्रद नामिनेशन प्राप्त नही हुये तो त्रि-सदस्यीय "ताऊ जूतमपैजारियता समिति" किसी ऐसे ब्लागर को उपरोक्त "ब्लेक बूट एवार्ड" ट्राफ़ी दे देगी जिसने बीते साल चाहे जूतमपैजारियता की हो या ना की हो.
एक बार अवार्ड दिये जाने के बाद यह ट्राफ़ी वापस नही होगी और इसे प्राप्त करने वाला इस अवार्ड को लेने से मना भी नही कर सकेगा. समिती का फ़ैसला हर मामले में अटल रहेगा ना कि किसी सरकारी रवैये जैसा ढुलमुल.
आप से उक्त एवार्ड के लिये नामिनेशन आमंत्रित किये जाते हैं. आप सबसे निवेदन है कि अपनी पसंद के ब्लागर को इसके लिये नामिनेट करें. एक ब्लागर चार नाम नामिनेट कर सकता है. अगर संतोष प्रद नामिनेशन प्राप्त नही हुये तो त्रि-सदस्यीय "ताऊ जूतमपैजारियता समिति" किसी ऐसे ब्लागर को उपरोक्त "ब्लेक बूट एवार्ड" ट्राफ़ी दे देगी जिसने बीते साल चाहे जूतमपैजारियता की हो या ना की हो.
एक बार अवार्ड दिये जाने के बाद यह ट्राफ़ी वापस नही होगी और इसे प्राप्त करने वाला इस अवार्ड को लेने से मना भी नही कर सकेगा. समिती का फ़ैसला हर मामले में अटल रहेगा ना कि किसी सरकारी रवैये जैसा ढुलमुल.
त्रि-सदस्यीय "ताऊ जूतमपैजारियता समिति"
स्वंयं भू आजीवन अध्यक्ष : सर्वश्री ताऊ रामपुरिया
आजीवन प्रधान सचिव : सर्वश्री अरविंद मिश्र
आजीवन प्रधान कोषाध्य्क्ष : सर्वश्री सतीश सक्सेना
विशेष सूचना :- आप सबसे निवेदन है कि अपने अपने प्रतिद्वंदियों को नामिनेट करके अपना खतरा पहले ही दूर कर लें. नामिनेशन के अभाव में समिती के सदस्य आपसी राय मशवरे से "ब्लेक बूट एवार्ड ट्राफ़ी -2011" अपने किसी खास ब्लागर को भी दे सकते हैं. समिती के फ़ैसलों पर जूतमपैजारियता का अधिकार किसी को भी नही होगा. जनता से आये नामिनेशन को भी समिती के सदस्य चाहें तो वीटो कर सकेंगे.
ताऊ, आपने ब्लॉग जगत के इस अभिन्न अंग को मान्यता देने का साहस किया, इसका धन्यवाद! विजेता तो पुरस्कार समिति को खुद ही चुनना पडेगा. नॉमिनेशन से चुनना होता तब तो दूसरों को नॉमिनेट करने वाले महानुभावों को को मिलना चाहिये।
ReplyDeleteयह बढ़िया प्रयास है,चहुँ और से स्वागत होना चाहिए?
ReplyDeleteमुबारक हो!
ReplyDeleteअब कहाँ हो गया जूतमपैजार!
बढ़िया प्रयास है,
ReplyDeleteसमिति के सदस्यों को नोमिनेट कर सकते हैं तो पहले इन्हें ही कर लें।
ReplyDeleteयार ताऊ !
ReplyDeleteक्यों ब्लॉग जगत में जूतमपैजार कराने के चक्कर में हो ...
हुआ क्या है ??
इस लेख को बापस लेने का क्या लोगे ??
लोग सचेत हो गए हैं ताऊ !
ReplyDeleteसबसे ज्यादा जूते इस कमेटी को ही पड़ने का खतरा है ...
ताऊ बात मान जा यार ...
बल्ले बल्ले!
ReplyDeleteबढिया है....
ReplyDeletekisko jute padne wale hain ..dekhte hain :)
ReplyDeleteजी ताउ महाराज की जै हो
ReplyDeleteहोली का हुडदंग अभी से शुरू कर दिया ताऊ ..पिछली बार वैशाख नंदन इस बार जुतमपैजरिया बढ़िया
ReplyDeleteबस इसी की कमी रह गयी थी………हा हा हा
ReplyDeleteहो जाएगी जूतम जूत तरा ररा ररा
ReplyDeleteहोने दो जूतम जूत तरा ररा ररा
जूतम जूत एवार्ड ट्राफ़ी प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं
खूब जूतम जूत मचाएं
राम राम
हा हा हा .बढ़िया है ..शुरू हो गया होली का हुडदंग...
ReplyDeleteTauji jute ki jagah sandalsi kyo
ReplyDeletedikhai hai.Kya sandalpaijariyata ka
bhi iraada hai.
कितने वर्षों के प्रकरण लिये जायेंगे।
ReplyDeleteईसे इन्नोवेटिव आईडिया ताऊ की खोपड़ी में ही आवे हैं।
ReplyDeleteकर दिया होली की तैयारियों का आगाज़।
देखते हैं कौन बनता है अवार्डी:))
राम राम।
बस एक अवार्ड ! बहुत नाइंसाफ़ी है ये तो ... यहां तो इसके हक़दार बहुत से हैं न
ReplyDeleteअब आये असली रंग में...
ReplyDeleteये अवार्ड तो वैसे भी हमारी किस्मत में नहीं था |
ReplyDeleteताऊ ... एवार्ड हाथ मे दिया जाएगा या ...!! उसके बाद नॉमिनेशन शुरू किया जाये :)
ReplyDeleteha ha ha ha ha ha ha ha ha ha
ReplyDeleteregards