ताऊ पहेली - 113

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनिवार सबेरे की घणी राम राम.

ताऊ पहेली के अंक 113 में आपका हार्दिक स्वागत है. नीचे दिखाये गये चित्र को ध्यान से देखिये और बताईये कि यह कौन सी जगह का चित्र हैं? हमेशा की तरह पहेली के जवाब की पोस्ट मंगलवार सुबह 4:44 AM पर प्रकाशित की जायेगी.




ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार 1:00 AM से 11:00 PM के मध्य कभी भी किया जा सकता है. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार शाम 6:00 PM तक या अधिकतम कमेंट सुविधा बंद करने तक है.


जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है. समय सीमा से पूर्व ग़लत या सही दोनों ही तरह के जवाब प्रकाशित किए जा सकते हैं. जरूरी नही कि प्रकाशित किये गये जवाब गलत ही हैं. और रोचकता बनाये रखने के लिये गलत जवाब भी रोके जा सकते हैं. अत: अपना जवाब सोच समझकर देवें.

नोट : किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स

Comments

  1. ताऊ जी , आजकल तो मिस्र की ही तसवीरें आ रही हैं :)

    ReplyDelete
  2. सॉरी जी, पता नहीं!

    ReplyDelete
  3. गीगाबापू की समाधि.
    सत्ताधार जूनागढ. (गुज.)

    ReplyDelete
  4. इतना तो निश्चित है कि यह भोले शंकर का मन्दिर है!
    इसका नाम थोड़ी देर में सोच कर बतायेंगे!

    ReplyDelete
  5. khajrana temple indore. (M.P.)

    ReplyDelete
  6. Taushreeji ya mandir to aise dikkhe
    hai jasse mahare yahan Govindpuram me ek mandir su...ha ha ha.
    Thari pehli to koi ore hi suljavago
    ja ne thari vishesh khidmat karke kuch niochhaavar bhi kar di ho.

    ReplyDelete
  7. ये तो कोइ मंदिर जैसा लगा रहा है |

    ReplyDelete
  8. आज फिर से रामप्यारी की याद आ रही है

    ReplyDelete
  9. घणी राम राम ताउजी!..देखी हुई जगह लग रही है..लेकिन फिल्हाल पहचानने में नही आ रही!

    ReplyDelete
  10. ताऊ,
    एक मंदिर सै यो!

    राम राम.

    ReplyDelete
  11. दोनो पैरों के मिलें तो !!!!!!!!! :-)

    ReplyDelete
  12. बहुत खोजने के बाद मुझे ऐसा लगता है कि यह जगह सौराष्ट्र में ही कहीं देखी है, ढूंढ कर बताता हूं.

    ReplyDelete
  13. यह तो किसी मंदिर का फ़ोटो है।

    ReplyDelete
  14. ये तो राजस्थान में कहीं सीतला माता की मढी जैसा दिखाई देरहा है.

    ReplyDelete
  15. ये गीगा अप्पानी समाधि है

    ReplyDelete
  16. सती मंदिर है कोई सा राजस्थान का

    ReplyDelete
  17. फ़ायनल जवाब ये गीगा अप्पा की समाधि है सत्ताधार गुजरात मे.

    ReplyDelete
  18. its some where in gir jungles of gujrat state

    ReplyDelete
  19. एक निवेदन.......सहयोग की आशा के साथ....

    मैं वृक्ष हूँ। वही वृक्ष, जो मार्ग की शोभा बढ़ाता है, पथिकों को गर्मी से राहत देता है तथा सभी प्राणियों के लिये प्राणवायु का संचार करता है। वर्तमान में हमारे समक्ष अस्तित्व का संकट उपस्थित है। हमारी अनेक प्रजातियाँ लुप्त हो चुकी हैं तथा अनेक लुप्त होने के कगार पर हैं। दैनंदिन हमारी संख्या घटती जा रही है। हम मानवता के अभिन्न मित्र हैं। मात्र मानव ही नहीं अपितु समस्त पर्यावरण प्रत्यक्षतः अथवा परोक्षतः मुझसे सम्बद्ध है। चूंकि आप मानव हैं, इस धरा पर अवस्थित सबसे बुद्धिमान् प्राणी हैं, अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारी रक्षा के लिये, हमारी प्रजातियों के संवर्द्धन, पुष्पन, पल्लवन एवं संरक्षण के लिये एक कदम बढ़ायें। वृक्षारोपण करें। प्रत्येक मांगलिक अवसर यथा जन्मदिन, विवाह, सन्तानप्राप्ति आदि पर एक वृक्ष अवश्य रोपें तथा उसकी देखभाल करें। एक-एक पग से मार्ग बनता है, एक-एक वृक्ष से वन, एक-एक बिन्दु से सागर, अतः आपका एक कदम हमारे संरक्षण के लिये अति महत्त्वपूर्ण है।

    ReplyDelete
  20. ताऊ जी तो मेरे मायके गाँव के मन्दिर का चित्र है। रायेपुर जिला उन्ना हिमाचल प्रदेश। वैसे जानती हूँ इतना आसान स्वाल तो आप पूछने वाले नही मगर हाजिरी लगा लेने लायक तो है न। राम राम।

    ReplyDelete
  21. tao ye to rameswaram ka mandir lagta hai

    ReplyDelete

Post a Comment