ताऊ पहेली -110

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनिवार सबेरे की घणी राम राम.

ताऊ पहेली के अंक 110 में आपका हार्दिक स्वागत है. नीचे दिखाये गये चित्र को ध्यान से देखिये और फ़टाफ़ट बताईये कि यह कौन सी जगह का चित्र हैं? हमेशा की तरह पहेली के जवाब की पोस्ट मंगलवार सुबह 4:44 AM पर प्रकाशित की जायेगी.



ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार 1:00 AM से 11:00 PM के मध्य कभी भी किया जा सकता है. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार शाम 6:00 PM तक या अधिकतम कमेंट सुविधा बंद करने तक है.


जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है. समय सीमा से पूर्व ग़लत या सही दोनों ही तरह के जवाब प्रकाशित किए जा सकते हैं. जरूरी नही कि प्रकाशित किये गये जवाब गलत ही हैं. और रोचकता बनाये रखने के लिये गलत जवाब भी रोके जा सकते हैं. अत: अपना जवाब सोच समझकर देवें.

नोट : किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स

Comments

  1. मध्य प्रदेश में मां नर्मदा के किनारे बसे महेश्वर घाट का चित्र है.

    ReplyDelete
  2. पल्ले कोनी पड़ी :(
    गूगल बाबा ने भी बताने में आना कानी करदी

    ReplyDelete
  3. बादशाह का किला :)

    ReplyDelete
  4. किसी भी तीर्थ स्थान का नदी तट हो सकता है। पर न जाने क्यों मुझे यह उज्जैन का शिप्रा तट लग रहा है।

    ReplyDelete
  5. ताऊ जी
    प्रणाम .
    ये महेश्वर के घाट है , रानी जी के किले के नीचे नर्मदा जी के किनारे है ये . मैं वहां पिछली जनवरी को गया था . अब जल्दी से इनाम दे दीजिये मुझे. ये जगह इंदौर के पास है ओम्कारेश्वर और महेश्वर दोनों टूरिस्ट की जगह है .
    धन्यवाद.
    विजय

    ReplyDelete
  6. गूगल में फोटो कैसे सर्च करते हैं? मुझे आजतक पल्ले नहीं पड़ा..

    ReplyDelete
  7. नर्मदा नदी के किनारे बने महेश्वर किले का तट है
    regards

    ReplyDelete
  8. सोरी भाई जी...फेर कदे बतावांगा...इबकी बार माफ़ करो जी...क्यूँ की पैली बात फोटो साफ़ कोणी अर दूसरी बात इत्ती बुद्धि भी कोणी...राम राम सा...

    नीरज

    ReplyDelete
  9. यह जैसलमेर की झील लगती है, नाम भूल रहा हूँ लेकिन इससे ढोला मारू गाथा भी सम्बंधित है.

    ReplyDelete
  10. यह जैसलमेर की झील लगती है, नाम भूल रहा हूँ लेकिन इससे ढोला मारू गाथा भी सम्बंधित है.

    ReplyDelete
  11. @ भारतीय नागरिक - Indian Citizen

    http://www.google.com पर जाइये. जो शब्द खोजना चाहते हैं वह लिखिए. इंटर कीजिये. फिर ऊपर बाएँ कोने में देखिये.Web Images Videos Maps News Shopping Gmail more लिखा मिलेगा. इमेजेस पर क्लिक कीजिये....लो बस हो गया....
    :)

    ReplyDelete
  12. है तो किसी नदी का तट ही।
    पर पल्ले नहीं पड रहा।
    गूगल में भी सर्च करें तो किस नाम से?

    ReplyDelete
  13. ...ताउजी गजब हो गया...हमारा कोमेंट जोर का झट्का में चला गया!

    ReplyDelete
  14. अहिल्या फोर्ट, और मंदिर जो मध्य प्रदेश मे है नर्मदा नदी के किनारे पर

    ReplyDelete
  15. नर्मदा का किनारा,
    अहिल्या फोर्ट & टेंपल, महेश्वर, मध्य प्रदेश, भारत

    ReplyDelete
  16. नर्मदा का किनारा,
    अहिल्या फोर्ट & टेंपल, महेश्वर, मध्य प्रदेश, भारत

    ReplyDelete
  17. नर्मदा का किनारा,
    अहिल्या फोर्ट & टेंपल, महेश्वर, मध्य प्रदेश, भारत

    ReplyDelete
  18. नर्मदा का किनारा,
    अहिल्या फोर्ट & टेंपल, महेश्वर, मध्य प्रदेश, भारत

    ReplyDelete
  19. नर्मदा का किनारा,
    अहिल्या फोर्ट & टेंपल, महेश्वर, मध्य प्रदेश, भारत

    ReplyDelete
  20. नर्मदा का किनारा , अहिल्या फोर्ट के पीछे महेश्वर मंदिर , मध्य प्रदेश

    ताउजी उतर सही हो तो बताना जी.... सवाई सिंह राजपुरोहित आगरा से

    ReplyDelete
  21. अरे ताऊ अब क्या जबाब दे, पहले राम प्यारी हमे बता देती थी, ओर हम हमेशा पहले ना० पे हारते थे,बिना राम प्यरी के दिल टूट गया... राम राम

    ReplyDelete
  22. Ahilya ghat with the Ahilyeshwar temple, on the bank of river narmada, erected by queen "Ahilyabai", maheshwer,khargaun, M.P.

    ReplyDelete
  23. आज देर हो गयी.

    ये जगह महेश्वर स्थित नर्मदा नदे के घाट पर है, अहिल्या बाई के किले के नीचे.....(मध्य प्रदेश)

    ये छत्रियां (समाधियां)है.

    ReplyDelete
  24. सही जवाब आया नहीं या रोक लिया ?

    ReplyDelete