ताऊ पहेली - 107 (श्री रंग जी मंदिर, पुष्कर, राजस्थान) विजेता : श्री गजेंद्र सिंह

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं साल 2011 की प्रथम और ताऊ पहेली अंक - 107 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है श्री रंग जी मंदिर, पुष्कर, राजस्थान

अब मिस. रामप्यारी आपको आज के विजेताओं और प्रतिभागियों से मिलवा रही हैं.


हाय एवरी वन...गुड मार्निंग...मी राम की प्यारी...रामप्यारी. अब मैं पहेली के विषय में आपको क्या बताऊं? आप को अगर जानने की उत्सुकता है यो यहां चटका लगा कर स्वयं ही जान लिजिये. अब मैं सीधे आपको आज के विजेताओं से मिलवाती हुं. उसके बाद सभी प्रतिभागियों से मिलवा कर मैं अगले सप्ताह तक आपसे विदा चाहूंगी.




आज के प्रथम विजेता हैं श्री गजेंद्र सिंह

प्रथम विजेता श्री गजेंद्र सिंह अंक - 101


आईये अब बाकी विजेताओं से आपको मिलवाती हूं.

श्री विजय कर्ण अंक 100
श्री बिग बास अंक 99
बंटी द मास्टर स्ट्रोक अंक 98
श्री ओशो रजनीश अंक 97
श्री उपेन्द्र उपेन अंक 96
श्री Surendra Singh Bhamboo अंक 95
Dr.Ajmal Khan अंक 94
श्री मोहसिन अंक 93
श्री दर्शन लाल बावेजा अंक 92
डा.रुपचंद्रजी शाश्त्री "मयंक अंक 91
श्री सुशील बाकलीवाल अंक 90

अब उनसे रूबरू करवाती हुं जिन्होनें इस अंक में भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया.

श्री राणा प्रताप सिंह
भारतीय नागरिक - Indian Citizen
सुश्री वंदना
Er. सत्यम शिवम
श्री राज शिवम
श्री केवल राम
श्री राज भाटिया
श्री प्रवीण पाण्डेय
डॉ. मनोज मिश्र
श्री नरेश सिंह राठौड
श्री पी.सी.गोदियाल
श्री काजलकुमार
प. डी. के. शर्मा "वत्स"
सुश्री anju
श्री दिनेशराय द्विवेदी
श्री अविनाश वाचस्पति
श्री dhiru singh {धीरू सिंह}
श्री देवेंद्र पांडेय
श्री पी.एन.सुब्रमनियन
सुश्री अल्पना वर्मा

सभी प्रतिभागियों का बहुत आभार प्रकट करते हुये रामप्यारी अब आपसे विदा चाहेगी. अगली पहेली के जवाब की पोस्ट में मंगलवार सुबह 4:44 AM पर आपसे फ़िर मुलाकात के वादे के साथ, तब तक के लिये जयराम जी की.


ताऊ पहेली के इस अंक का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और रामप्यारी ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारे ट्वीट्स

Comments

  1. प्रथम विजेता हैं श्री गजेंद्र सिंह के साथ सभी प्रतिभागियों को बहुत-बहुत बधाई!

    ReplyDelete
  2. पहेली विजेताओं को हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  3. आदरणीय ताऊ जी राम राम
    केवल राम की तरफ से

    श्री गजेंद्र सिंह जी के साथ साथ सभी विजेताओं को केवल राम की तरफ से हार्दिक बधाई ...सभी स्वीकार करें ...शुक्रिया

    ReplyDelete
  4. विजेता को बधाई।

    ReplyDelete
  5. गजेंद्र जी व सभी सह विजेताओं को ढेरों बधाइयां.

    ReplyDelete
  6. पहेली विजेताओं को हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  7. समस्‍त विजेताओं को शुभ मंगलकामनायें और अविजेताओं को नववर्ष की मंगलकामनायें तथा
    चाहता हूं आपसे किशोरों और युवाओं के लिए उपयोगी ब्‍लॉगों की जानकारी जल्‍दी भेजिएगा

    ReplyDelete
  8. ताऊ जी हमारी तरफ़ से भी सभी विजेताओ को बधाई, गजेंदर भाई को एक किलो लहसुन पारसल से भेज दे, ओर उन्हे प्रथम विजेता की बधाई भी. राम राम

    ReplyDelete
  9. गजेंद्र जी व सभी सह विजेताओं को ढेरों बधाइयां.
    .
    .
    .
    .
    विज्ञान पहेली -3(मुश्किल पहेली)

    ReplyDelete
  10. पहेली विजेताओं को हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  11. सभी विजेताओं को ढेरों बधाइयां.

    ReplyDelete
  12. ताऊ जी,
    पहेली के प्रकाशन का समय कृपया निश्चित करे , पहेली का प्रकाशन समय निश्चित होना चाहिए

    ReplyDelete
  13. आप शीघ्र स्वस्थ हो जाएँ यही हमारी कामना है.

    ReplyDelete

Post a Comment