कृपया ध्यान देंवे : अति विशेष सूचना

ताऊ रामपुरिया का इमेल पासवर्ड हैक हो गया है. अगर किन्ही ब्लाग पर ताऊ रामपुरिया के पासवर्ड से कोई कमेंट दिखे या रामपुरिया के नाम से कोई इमेल मिले तो उसे नजर अंदाज करें. जी मेल से पासवर्ड रिकवर करने का प्रोसेस चल रहा है.

उम्मीद है जिन किन्ही भी सज्जन का यह कार्य हो वो इसका दुरुपयोग नही करेंगे वर्ना कानून सम्मत कार्यवाही के लिये तैयार रहें. आज की तारीख मे ताऊ रामपुरिया के लोगिन से कोई भी कमेंट किसी भी ब्लाग पर नही किया गया है और ना ही किसी को कोई इमेल भेजी गई है.

Comments

  1. समयानुसार सूचित करने के लिए धन्यवाद.... आभार ताउजी

    ReplyDelete
  2. ऐसा होने पर क्या-क्या करना चाहिए? पासवर्ड बदल देने से काम नहीं चल जाएगा ? ये तो बड़ी खतरनाक बात है !

    ReplyDelete
  3. समय से सूचना देने के लिए आभार!

    ReplyDelete
  4. जिस तरह से पासवर्ड हैक हो रहे हैं काफी खतरनाक बात है। सब जल्दी ठीक हो जाये!

    ReplyDelete
  5. अरे ताऊ कोई बात नही, लेकिन पास वर्ड हेक हो गया तो उसे बदल लो ना क्योकि उस सवाल का जबाब तो सिर्फ़ ताऊ को या आप के परिवार को ही पता होगा जो आप ने पास पोर्ट कॊने के आप्सन मे दिया होगा.... फ़िक्र नही , वेसे जिस ने भी पास्पोर्ट हेक किया हे, वो प्यार की बाते करने के लिये थोडे यह सब करेगा,चलिये आप ने साबधान कर दिया. धन्यवाद
    शुक्र ताऊ नही हेक हुया:)

    ReplyDelete
  6. अरे ताऊ तेरे को कोन टॊपी पहना गया..... जरुर वो तेरा गुरु होगा:-) महा ताऊ ही होगा

    ReplyDelete
  7. सूचना देने के लिए आभार!

    ReplyDelete
  8. सूचित करने के लिए धन्यवाद ताऊ जी .......

    ReplyDelete
  9. ताऊ सावधान,
    जरूर प्रकाश गोविन्द का काम है।

    ReplyDelete
  10. अच्छा किया बता दिय आपने ... आशा है जल्दी ही पास्वोर्ड मिल जाएगा ..

    ReplyDelete
  11. गंभीर मसला है.
    शुक्रिया इस सूचना के लिए.

    ReplyDelete
  12. सूचित करने के लिए धन्यवाद..

    ReplyDelete
  13. ताऊ मेरी शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  14. ये तो बहुत दुख भरी बात है। जब रिकवर हो जाये तो जानकारी दें ताकि और लोग भी उस से लाभ उठा सकें। धन्यवाद।

    ReplyDelete

Post a Comment