"अखिल भारतीय ब्लागर्स एसोसिएशन" का चुनाव

आज बहुत ही शुभ और पावन दिन है, मंगल अस्त है, ग्रह सुस्त हैं, विघ्नसंतोषी पस्त हैं, मठाधीश निद्राग्रस्त हैं, ताऊ मस्त है तो ऐसे महान और पावन शुभ मुहुर्त में "अखिल भारतीय ब्लागर्स एसोसिएशन" की स्थापना की गई है.

"अखिल भारतीय ब्लागर्स एसोसिएशन" AIBA-SPECTRUM

और ताऊ रामपुरिया सभी की आम सहमति से यानि निर्विरोध "अखिल भारतीय ब्लागर्स एसोसिएशन" के स्वयंभू आजीवन अध्यक्ष चुने गये हैं. "अखिल भारतीय ब्लागर्स एशोसिएशन" (ALL INDIA BLOGGERS ASSOCIATION) के बाकी पदों के लिये बोलियां आमंत्रित की जाती हैं. पूरे एशोसिएशन के गठन के लिये निम्नानुसार पदों को भरना है.

सबसे पहले तो एक कीरा नाडिया चाहिये जो "अखिल भारतीय ब्लागर्स एसोसिएशन" स्पेक्ट्रम के लिये को-आर्डिनेटर की भूमिका में खरी उतरती हो. जो पदों को बेच कर ज्यादा से ज्यादा दाम दिलवाने की योग्यता रखती हो. उम्मीदवार में समस्त बातचीत और दस्तावेज गोपनीय रखने की पात्रता होना जरूरी है. कम से कम दस साल का कार्य अनुभव जरूरी है. कमीशन अलग से नही दिया जायेगा. सामने वाली पाटी से ही कमीशन वसूल कर सकने वाली उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जायेगी.

AIBA-स्पेक्ट्रम के लिये निम्न उम्मीदवारों के पद भरने हैं.

उपाध्यक्ष - 5 पद (उत्तर, दक्षिण, पूर्व,पश्चिम और मध्य क्षेत्र के लिये)

कोषाध्यक्ष मुख्य - 1 पद
सहायक कोषाध्यक्ष - 5 पद

मुख्य सचिव - 1 पद
सहायक सचिव - 5 पद

कार्यकारिणी सदस्य सीनियर वर्ग - 11 पद
कार्यकारिणी सदस्य जूनियर वर्ग - 11 पद
टिप्पणी कंट्रोलर - 5 पद

फ़्रेंचाईजी-स्पेक्ट्रम भी बेचना है.

राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक शहर, जिला और गांवों तक "अखिल भारतीय ब्लागर्स एसोसिएशन" यानि AIBA-स्पेक्ट्रम की फ़्रेंचाईजी भी देना है. कृपया तुरंत आवेदन करें. याद रखें सिर्फ़ ताऊ की अध्यक्षता वाला "अखिल भारतीय ब्लागर्स एसोसिएशन" ही असली है बाकी आजकल जगह जगह नकली एशोसिएशन बन गये हैं वो सब नकली हैं. अत: नकली से सावधान और असली "अखिल भारतीय ब्लागर्स एसोसिएशन" से जुडकर अपार मुनाफ़ा कमाएं.

यह रामनाम की लूट है चाहे जितना लूट लो, ऐसा मौका दुबारा हाथ नही लगने वाला है. अत: इस ऐतिहासिक लूटपाट में शामिल होने का मौका ना चूकें, वर्ना पछतायेंगें.

जिन लोगो नें शहर स्तर पर ब्लागर सम्मेलन आयोजित किये हैं उनको आगाह किया जाता है कि अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर पिछली रायल्टी जमा करवा देवें अन्यथा सख्त छापामार कारवाई की जायेगी.

-----------------

समस्त इच्छुक जनों से निवेदन है कि उपरोक्त समस्त पद एक साथ. एक दिन भरे जायेंगे. तय तिथी को दोपहर 1:00 PM से 1:45 PM का समय रहेगा, धक्का मुक्की से बचने हेतु, लिफ़्ट में सवार होकर ऊपर पहुंचने हेतु अपने किसी मजबूत प्रतिनिधि को भेजे या हमारे खास कोआर्डीनेटर से पहले ही बात करके मामला निपटा लेवें. किसी भी हालत में समय सीमा नही बढाई जायेगी, आपको सारा काम इन्हीं 45 मिनटों में ही निपटा कर पद हथियाना है .

विशेष नियम :-

1. उपरोक्त समस्त पद ट्रांसफ़रेबल होंगे, जैसे आप एक साथ ऊंची बोली लगाकर 3 उपाध्यक्ष पद खरीद लिजिये और उनमें से 2 उपाध्यक्ष पद खरीदी गई रकम से कई गुणा ऊपर में बेचकर मुनाफ़ा भी कमा लिजिये और बाकी बचा 1 उपाध्यक्ष पद के आनंद आप लेते रहिये.

2. "अखिल भारतीय ब्लागर्स एसोसिएशन" के फ़्रेंचाईजी के लिये आवेदन अलग फ़ार्म में करें. फ़्रेंचाईजी भी ट्रांसफ़रेबल होगी और मुनाफ़ा कमाने पर कोई रोकटोक नही होगी.

3. नीलामी स्थल पर रंगदारों द्वारा की गई किसी भी कारवाई, धक्का मुक्की, कुटाई, पिटाई, लिफ़्ट में चढने से रुकाई इत्यादि के लिये हम जिम्मेदार नही होंगे. आप अपने पूरे इंतजाम से आयें. नीलामी बाद इस तरह की किसी भी शिकायत पर कोई ध्यान नही दिया जायेगा.

AIBA - SPECTRUM की लूट है, लूट सके तो लूट
बिठा ले जरा सा जौगाडमैंट, और अरबों की चांदी कूट
अगर जरा सा चूक गया तो, किस्मत तेरी जायेगी फ़ूट
आजा शरण ताऊ की, गाडी तेरी क्युंकर जावै छूट?
सियावर रामचंद्र की जय!


चलते चलते विशेष सूचना :-

AIBA - SPECTRUM की समन्वयक मिस समीरा टेढी

कृपया कीरा नाडिया की पोस्ट के लिये आवेदन ना करें, अभी अभी कीरा नाडिया के पद पर इंटर्व्यू के बाद मिस समीरा टेढी को अपाईंटमैंट दे दिया गया है और उन्होने तुरंत पद भार अपने नाजुक कंधो पर उठा भी लिया है. सभी इच्छुक जन अपने कार्य के लिये उनसे संपर्क कर सकते हैं.


Comments


  1. बेहतरीन पोस्ट लेखन के बधाई !

    आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।

    आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है-पधारें

    ReplyDelete
  2. हमारी राम राम दर्ज कर ली जाए।

    ReplyDelete
  3. गुड! अपनी नई ऐसोसिएशन को शीघ्र ही असली क़दीमी "अंतर्राष्ट्रीय निर्गुट अद्रोही सर्व-ब्लोगर संस्था" में रजिस्टर्ड करवा लें और अर्ली बर्ड डिस्काउंट का फायदा उठायें।

    ReplyDelete
  4. ताऊ,
    कित ते ल्यावै है ईसे ईसे आईडिये।

    रामराम।

    ReplyDelete
  5. ताऊ लगता है एलोवेरा के लड्डूओं अपना असर दिखाना शुरू कर दिया :)
    जब से एलोवेरा के लड्डू खाने लगे हो दनादन एक से मजेदार एक व्यंग्य पोस्ट आ रही है :)

    ReplyDelete
  6. ताऊ एसोसियेशन के सभी पद बेचने में लगे हो ये बात तो गलत है कुछ पद तो अपनों को बाँट दो रेवड़ियों की तरह |

    ReplyDelete
  7. नीलामी कब है, राजा बाबू से ही कहते हैं कि यह भी खरीद लें। तब तो हिन्दी ब्लॉगजगत भी सहयोग में और धुलाई में उतर आयेगा।

    ReplyDelete
  8. हा..हा..हा..लगता है सभी मिस समीरा टेढी से गुप्त मंत्रणा करने में मशगूल हैं, यहाँ कोई झांक भी नहीं रहा।

    ReplyDelete
  9. एसोसिअशन के गठन की अग्रिम बधाई व शुभकामनाये !

    ReplyDelete
  10. ताऊ जी
    राम -राम ,केवल राम की तरफ से
    अपने इस प्रकरण में कहीं मुझे भी शामिल कर लें तो ज्यादा बेहतर होगा ....और सिफारिश की तो कोई आवश्यकता नहीं ..ताऊ जी आप आजीवन और स्वयंभू ........! हैं ..अगर शामिल कर लिया तो आपका चाय- पानी आपकी इच्छा अनुसार की गली में होगा ...शुक्रिया ..राम -राम

    ReplyDelete
  11. tau ji
    raam raam,

    sir ji
    south zone ke liye upadyaksh ke pad ke liye main aaply karta hoon , hyderabad me base karke poora south sambhaal loonga , baad me muje promotion de dena... meri nazar , indor me aapki gaddi par hai .... ha ha ..ha ha

    thanks

    ReplyDelete
  12. ताऊ की कुर्सी के नीचे १०००० पटाखों वाला असली मुर्गा छाप बम लगाना है ......

    समस्त भाई लोगों से प्रार्थना है कि इस पुनीत काम में मेरे हाथ मज़बूत करें !

    ReplyDelete
  13. ताऊ जी
    राम -राम
    बेहतरीन पोस्ट लेखन के बधाई !
    .............शुभकामनायें क़ुबूल करें !

    ReplyDelete
  14. बना ही डालिए एसोसियशन। सारे ही गधे काम पर लग जाएंगे। ब्‍लागिंग में हरी घास भी खूब है, मजे से जिन्‍दगी निकल जाएगी। सीता सीता।

    ReplyDelete
  15. hun bhi apna nam prastav kar de riye
    hange.....itte to post banayo hai...
    kahin bhi fit kar dio....


    itti punya kam ke liye ghani ram-ram

    ReplyDelete
  16. मेरी दिलचस्पी खास कॉर्डिनेटर में है :-)
    पता-ठिकाना दीजिए

    ReplyDelete
  17. :) :) ...हम तो आम जनता में हैं ...शुभकामनायें ...

    ReplyDelete
  18. ताऊ जी!...घणी राम राम!...स्वयंभू आजीवन अध्यक्ष बनने की खुशी में रेवडियां कब बांट रहे है आप?

    ReplyDelete
  19. ताऊ
    मिस समीरा टेढी जी को फोन तो लगाईये जरा
    बताईये अन्तर सोहिल आपका आदमी है और कोषाध्यक्ष वाला पद (मुख्य या सहायक) कोई भी मुझे दे दें।

    प्रणाम

    ReplyDelete
  20. धन्यवाद ताऊ जो आप ने भाई भतीजे के साथ इस भतीजी का भी ख्याल रखा और आजीवन उपाध्यक्ष के पद पर मुझे बिठा दिया | अब देखना मै कैसे जल्द ही आप के "अखिल भारतीय ब्लागर्स एसोसिएशन" को फोर्ब पत्रिका के सबसे मालदार असोसिएशन में सबसे ऊपर पंहुचा देती हु | राम सीता हो गया मेरी तरफ से लक्ष्मण लक्ष्मण |

    ReplyDelete
  21. पहली पोस्ट बांटोगे फिर सीबीआई वाला कने छापा मरवाओगे |पाकिट का माल भी चल्या जावेगा |

    ReplyDelete
  22. निविदा बंद लिफाफे में एशोशियेशन के दफ्तर में जमा करवाई जाए सीधे ही कीरा मैडम को भेजी जाएँ?

    राम राम सा......

    ReplyDelete
  23. व्यंग्य तो बहुत बढ़िया है!
    मगर हमारा भी ध्यान रखना!

    ReplyDelete
  24. समीर भाई ... वो तो अपने आदमी हैं .... अपनी तो जॉब पक्की .... वैसे आप भी थोड़ी सिफारिश कर देंगे ताऊ श्री तो ठप्पा लग जाएगा ....

    ReplyDelete
  25. हमें तो कोई बची खुची पोस्ट ही दे दो ताऊ जी !:)

    ReplyDelete
  26. माता जी (मेरी नहीं, महफूज की) ठीक कह रही हैं गधों के लीडर को सही काम मिल गया..गधे भी हिल्ले-सिर (काम से) लग ही जाएँगे. और हाँ दाढ़ी वालों का खास ध्यान रखना वर्ना अपनी तो पाड़ेंगे-पाड़ेंगे तेरी भी पाड़ेंगे.

    .....राम-राम

    ReplyDelete
  27. कौन जीतेगा?

    आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
    कल (9/12/2010) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
    देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा।
    http://charchamanch.blogspot.com

    ReplyDelete
  28. ""अखिल भारतीय ब्लागर्स एसोसिएशन" ताऊ जी क्या इसका मुख्यालय दिल्ली होगा ?.... हा हा ... हा

    ReplyDelete
  29. सतीश सक्सेना जी वाला आयडिया तो घणा जोरदार है.सक्सेना जी हम भी आपके साथ है :)

    ReplyDelete
  30. ताऊ जी हास्य व्यंग्य तो अच्छा है पर ये अखिल भारतीय ब्लॉगर एसोसिएशन का विचार भी सही है। मैं तो कहूँगा कि इस दिशा में सभी सुधीजनो को गंभीरतापूर्वक प्रयास करना चाहिए।

    ReplyDelete
  31. हम समीरा तेढी से दस गुणा अधिक बोली लगाते हैं तब तो उसकी जगह हमे मिलेगी न। ताऊ कुछ भतीजी की रिश्तेदारी का भी ख्याल रखना है कि नही? इसके बिना तो सब फेल हो जायेगा। शुभकामनाये।

    ReplyDelete
  32. अरे ताऊ बहुत कमाई कर ली इस एसोसिसन से अब तो लोटा दे मेरे पैसे वर्ना भांडा फ़ोड दुंगा थगी की दुकान का....

    ReplyDelete
  33. @ पं.डी.के.शर्मा"वत्स"
    महाराज आपने नोट किया कि ताऊ की कुर्सी के नीचे बम लगाने के लिए, आपके अलावा कोई आगे नहीं आया !

    यही ब्लॉग जगत की त्रासदी है, यहाँ सब ताऊ की कमाई के भरोसे हैं सो ताऊ की बुराई कोई नहीं लेना चाहता !

    हर बार ताऊ नए टोटके लाता है और फिर जय जय कार ....
    ताऊ का कुछ करो यार !

    ReplyDelete
  34. ताऊ को गारंटर बना कर लोन लेकर पद खरीदता हूं----

    ReplyDelete
  35. nice....................................................................................................................................................................................................................................................................

    ReplyDelete
  36. बहुत ही मस्त पोस्ट ताऊ। क्या पठानी छक्का मारा है ! वाह वाह !

    ReplyDelete
  37. ओह !एक अच्छी खासी सम्भावना की रेड मार कर धर दी है -अब कोई चाहे भी तो यह संगठन तैयार नहीं होगा -और इसका पाप जात है ताऊ पर !

    ReplyDelete
  38. ताऊ
    चुनाव में का रखा है निर्विरोध सूची लगवा देते हैं

    ReplyDelete
  39. अजित जी ने कहा :-"बना ही डालिए एसोसियशन। सारे ही गधे काम पर लग जाएंगे। ब्‍लागिंग में हरी घास भी खूब है, मजे से जिन्‍दगी निकल जाएगी। सीता सीता।"
    तो चुनाव हो ही जाये

    ReplyDelete
  40. लगे हाथ यह भी बता देते कि इस घोटाले का पर्दाफास कौन से सन में होगा ?

    ReplyDelete
  41. बहुत ही बेहतरीन रचना...मेरा ब्लागःः"काव्य कल्पना" at http://satyamshivam95.blogspot.com/ आप आये और मेरा मार्गदर्शन करे....धन्यवाद

    ReplyDelete
  42. मिस समीरा टेढी को कीरा नाडिया की पोस्ट के लिये बहुत बहुत बधाई ....
    पहले भी आई थी ....पदों के लिए आवेदन पत्र भी भेजने की तैयारी थी पर ऐन वक़्त पे बिजली माई धोखा दे गई ....
    अब तक तो सारे पद भर चुके होंगे ....

    ReplyDelete

Post a Comment