प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
विनम्र विवेदन
आजकल रामप्यारी अन्य कार्यों में व्यस्त है इसलिये कुछ दिनों तक उसके सवाल पूछने का सिलसिला बंद रहेगा. रामप्यारी को जैसे ही समय मिलेगा.. रामप्यारी का बोनस सवाल पूछना फ़िर शुरू किया जायेगा.
आज की पहेली के बारे में आप चाहें तो रामप्यारेजी के ब्लाग से भी कुछ जान सकते हैं, पर यकिन अपनी रिस्क पर ही करें हमारी कोई ग्यारंटी नही है!
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
ताऊ पहेली अंक 103 में आपका हार्दिक स्वागत है. अब से ताऊ पहेली का हिंट नही दिया जायेगा. और पहेली के जवाब की पोस्ट यथावत हर मंगलवार सुबह 4 :44 AM पर प्रकाशित की जायेगी.
कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.
ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक या अधिकतम कमेंट सुविधा बंद करने तक है.
आजकल रामप्यारी अन्य कार्यों में व्यस्त है इसलिये कुछ दिनों तक उसके सवाल पूछने का सिलसिला बंद रहेगा. रामप्यारी को जैसे ही समय मिलेगा.. रामप्यारी का बोनस सवाल पूछना फ़िर शुरू किया जायेगा.
जरुरी सूचना:- टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे. सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.
आज की पहेली के बारे में आप चाहें तो रामप्यारेजी के ब्लाग से भी कुछ जान सकते हैं, पर यकिन अपनी रिस्क पर ही करें हमारी कोई ग्यारंटी नही है!
नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
Lingaraj Temple Orissa
ReplyDeleteregards
Palitana Temples,Gujarat,
ReplyDeletePalitana is a religious Jain city, Bhavnagar district in the Indian state of Gujarat. It is located 50 km South-West of Bhavnagar city and is a major pilgrimage centre for Jains. Palitana is the place where millions and millions of Jain sadhu and muni got salvation.
ReplyDeleteअब आ ही गए हैं तो जवाब दिए बिना जाना नहीं अच्छा। ...
ReplyDeleteएक बात तो पक्की है कि यह शिव मंदिर है।
चलिए अंतिम जवाब...
गोरखपुर का गोरखनाथ मंदिर है।
पप्पू फेल हो गया.
ReplyDeleteGirnar Jain temple complex, Gujarat:
ReplyDeleteअहा
ReplyDeleteयह तो
वही जगह है
जिस गांव में
तो चलते हैं
वहीं मालूम कर लेंगे
आओ बंधु, गोरी के गांव चलें
अहा
ReplyDeleteयह तो
वही जगह है
जिस गांव में
तो चलते हैं
वहीं मालूम कर लेंगे
आओ बंधु, गोरी के गांव चलें
जैन मन्दिर, उदयपुर (राजस्थान)
ReplyDeleteरणकपुर मंदिर उदयपुर, राजस्थान|
ReplyDeleteएलोरा का मंदिर...महाराष्ट्र में.
ReplyDeleteकभी तो ऐसा प्रश्न पूछिए कि हम जैसे पिछली सीट पर बैठने वाले भी जवाब दे सकें।
ReplyDeleteएकलिंगि मन्दिर
ReplyDeleteउदयपुर
राजस्थान
जै रामजी की
मैं तो रामप्यारे जी पर विश्वास कर रहा हूँ।
ReplyDeleteधन्यवाद रामप्यारे जी
लगा तो उडीसा ही. अब जो हो.
ReplyDeleteएकलिंगजी मंदिर कैलाशपुरी, उदयपुर, राजस्थान|
ReplyDeleteएकलिंगी मंदिर उदयपुर राजस्थान
ReplyDeleteEklingiji temple complex Udaipur (Raj.)
ReplyDeleteमेरी रामप्यारी नहीं दिख रही, बुरा लग रहा है,
ReplyDeleteदेलवाडा मन्दिर संकुल, आबु, राजस्थान
ReplyDeleteeklingji temple udaipur regards
ReplyDeleteतुक्का:-
ReplyDeleteदिलवारा जैन् टैम्पल, माऊँट आबू
रामप्यारी के बिना तो मुश्किल है...
ReplyDeleteयह स्थान भले ही कहीं भी हो...पर है बहुत सुंदर.
ReplyDeleteएक बहुत पुराना मंदिर है। भारत में स्थित है। इस मंदिर से बहुत ही खूबसूरत नज़ारा देखने को मिलता है। अनेक लोग यहाँ हर वर्ष दर्शन करने आते हैं। कुछ विशेष अवसरों में यहाँ बहुत भीड़ जुटती है। इस मंदिर से जुड़ी कई कहानियां हैं। इसका निर्माण २०० साल पहले तात्कालीन राजाओं ने कराया था। बाद में इसका जीर्णोद्धार भारत सरकार ने कराया।
ReplyDeleteइतना सब बता दिया अब नाम भी क्या हमसे ही पूछोगे?
Jain mandir, udaipur (rajasthan)...
ReplyDeleteयहाँ में कई बार गयी हूँ ... नाम ..हां जरूर सपना देखा होगा यहाँ का... ये मंदिर ये दरों दिवार .. ये चौक.. सब कुछ जाना पहचाना ...:)) नाम - सपनो का मंदिर
ReplyDeleteगोरखनाथ मंदिर
ReplyDeleteमुझे तो ये कोई मंदिर लग रहा है।
ReplyDelete---------
ईश्वर ने दुनिया कैसे बनाई?
उन्होंने मुझे तंत्र-मंत्र के द्वारा हज़ार बार मारा।
जगह बहुत सुन्दर है | इस हिसाब से तो कही चितौड या उदयपुर के आस पास की ही जगह लग रही है |
ReplyDeleteऐसे स्मारक तो जोधपुर के मंडोर उद्यान में देखे लगते है |
ReplyDeleteहिन्दी ब्लॉगिंग का मंदिर है ये
ReplyDeleteटिप्पणियों की भीड़ लगती है यहां
नहीं पहचाना
जगत है यह
चिट्ठों का
इस पहेली पर जवाब देने का समय समाप्त हो चुका है. सभी प्रतिभागियों का हार्दिक आभार.
ReplyDelete