प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
विनम्र विवेदन
"रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर के लिये"
अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु. अल्पना वर्मा
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
ताऊ पहेली अंक 92 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि अब से रामप्यारी का हिंट सिर्फ़ एक बार ही दिया जाता है. यानि सुबह 10:00 बजे ही रामप्यारी के ब्लाग पर मिलता है.
कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.
हिंट के चित्र मे उस राज्य या शहर की तरफ़ इशारा भर होता है कि उस राज्य या शहर मे यह स्थान हो सकता है. अब नीचे के चित्र को देखकर बताईये कि यह कौन सी जगह है? और किस शहर या राज्य में है?
ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद कमेंट सुविधा बंद कर दी जायेगी. अगर कमेंट सुविधा किसी कारण वश जारी भी रही तो इसके बाद आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.
अब रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर का. यानि जो भी प्रतिभागी रामप्यारी के सवाल का सही जवाब देगा उसे 20 नंबर अलग से दिये जायेंगे. तो आईये अब आपको रामप्यारी के पास लिये चलते हैं.
हाय...आंटीज एंड अंकल्स...दीदीज एंड भैया लोग...गुडमार्निंग..मी राम की प्यारी रामप्यारी.....अब आपसे पूरे 20 नंबर का सवाल पूछ रही हूं. सवाल सीधा साधा है. बस मुख्य पहेली से अलग एक टिप्पणी करके जवाब देना है. और 20 नंबर आपके खाते में जमा हो जायेंगे. है ना बढिया काम...तो अब नीचे का चित्र देखिये और बताईये की यह किस चीज का चित्र है?
इस सवाल का जवाब अलग टिप्पणी मे ही देना है. अब अभी के लिये नमस्ते. मेरे ब्लाग पर अब से दो घंटे बाद यानि 10 बजे आज की मुख्य पहेली के हिंट के साथ आपसे फ़िर मुलाकात होगी तब तक के लिये नमस्ते.
अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे.
सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.
नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
Raampyare ko batati hun..sweety ye Sunflower ke beech ka seeds wala bhaag hai .....
ReplyDeletetaauji aapko va sabhee mitron ko Suprabhaat !
Raampyare ko batati hun..sweety ye Sunflower ke beech ka seeds wala bhaag hai .....
ReplyDeletetaauji aapko va sabhee mitron ko Suprabhaat !
अक्षरधाम, दिल्ली!
ReplyDeleteरामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर के लिये
ReplyDeleteजवाब है - सूरजमुखी का फूल
hai to koi delhi ka temple ...
ReplyDeleteChhatarpur Temple. Location: On Gurgaon-Mehrauli Road.
ReplyDeleteChhatarpur Temple. Location: On Gurgaon-Mehrauli Road
ReplyDeleteye to delhi ka Chhatarpur Temple hai
ReplyDeleteregards
One of the most popular Hindu temples around Delhi, Chhatarpur Temple is located at a distance of 4 kms. from Qutb Minar. Extended over a wide area in serene ambiance, the temple presents a classic example of modern temple architecture that embodies extensive use of marbles. The main Temple is dedicated to goddess Durga, while the devotees can also worship Shiva, Vishnu, Lakshmi or Ganesh in adjoining temples.
ReplyDeleteregards
raampyari sunflower lag rha hai
ReplyDelete1-Dilli ka chhatar pur mandir hai.
ReplyDelete2.suryamukhi ka fool
छतरपुर मंदिर दिल्ली.
ReplyDeleteरामप्यारी का: कटहल.
ReplyDeleteरामप्यारी,
ReplyDeleteजवाब है - सूरजमुखी का फूल
राम राम ताऊ,
ReplyDeleteमीनाक्षी सुन्दरेश्वारा मंदिर, मदुरई
सोमनाथपुर मन्दिर, मैसूर!
ReplyDeleteराम राम ताऊ,
ReplyDeleteमीनाक्षी सुन्दरेश्वारा मंदिर, मदुरई, तमिलनाडू, भारत - 625 001
मंदिर है लेकिन कंहा का है यह हिंट के बाद बतायेगे | रामप्यारी यह एक फूल है शायद सूर्यमुखी का है |
ReplyDeleteसूरज मुखी फ़ूल
ReplyDeleteहा हा हा
ReplyDeleteमुझे आज के भी दोनों ही फ़ोटो की कोई हवा नहीं..
छत्तरपुर मंदिर दिल्ली है.
ReplyDeleteयह दिल्ली का प्रसिद्ध मंदिर जो कि छत्तरपुर मंदिर के नाम से जाना जाता है.
ReplyDeleteछत्तरपुर मंदिर है जो दिल्ली में स्थित है!
ReplyDeleteछत्तरपुर स्थित श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर का शिलान्यास सन 1974 में किया गया था। इसकी स्थापना कर्नाटक के संत बाबा नागपाल जी ने की थी।
ReplyDeleteइससे पहले मंदिर स्थल पर एक कुटिया हुआ करती थी। आज वहां 70 एकड़ पर माता का भव्य मंदिर स्थित है। मंदिर परिसर में ही धर्मशाला, स्कूल व छोटा अस्पताल सहित आईआईटी का संचालन किया जाता है। यह मंदिर माता के छठे स्वरूप माता कात्यायनी को समर्पित है। इसलिए इसका नाम भी कात्यायनी शक्तिपीठ रखा गया है।
कहा जाता है कि संत नागपाल मां कात्यायनी के सच्चे भक्तों में से एक थे। उनका मानना था कि कात्यायनी मां भक्तों की सभी कामना को पूर्ण करती हैं। उनका दुख-दर्द दूर करती हैं। मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से मंदिर में माता का दर्शन करता है, उनकी इच्छा जरूर पूरी होती है
यह दिल्ली का छतरपुर मंदिर है|
ReplyDeleteराम राम ताऊ। रामप्यारी के हिंट का इंतजार करते हैं, शायद कुछ बात बन जाए :)
ReplyDeleteदिल्ली लोधी कालोनी साईबाबा मंदिर !
ReplyDeleteरामप्यारी का सवाल कठिन है !:)
मधुमक्खियों का छत्ता
ReplyDeleteपत्थरधाम।
ReplyDeleteअक्षरधाम मंदिर , दिल्ली!
ReplyDeleteरामप्यारी ये तो कटहल लग रही है।
ReplyDeleteछतरपुर मन्दिर
ReplyDeleteदिल्ली
महरौली के पास है
प्रणाम
Chattarpur Temple
ReplyDeleteDelhi
रामप्यारी
ReplyDeleteआज तै तेरी पहेली के लिये हिंट की जरूरत थी।
मेरे तंई ताऊ की पहेली जितनी आसान थी, तेरी पहेली उतनी ए अष्टी सै
जै राम जी की, जै ताऊ जी की
रामप्यारी
ReplyDeleteकोई फूल है
शायद गेंदा का है
राम-राम
रामप्यारी है तो ये फूल ही
ReplyDeleteगेंदा का नहीं है तो
सूरजमुखी का है पक्का
आज तो बोनस मिलना चाहिये मुझे
राम-राम
बीज दिख रहे हैं सूरजमुखी के
ReplyDeleteस्थान : जम्मू
ReplyDeleteकेला
राम राम ताऊ
ReplyDeleteछत्तरपुर मंदिर, महरौली, नई दिल्ली
और रामप्यारी जी ,
ये सूरजमुखी का फूल है
छतरपुर मंदिर दिल्ली...हुर्रे...
ReplyDeleteराम राम ताऊ
ReplyDeleteछत्तरपुर मंदिर, महरौली, नई दिल्ली
रामप्यारी जी,
सूरजमुखी का फूल
राम राम ताऊ,
ReplyDeleteछत्तरपुर मंदिर, महरौली, नई दिल्ली
रामप्यारी जी,
सूरजमुखी का फूल
छत्रपुर मंदिर, दिल्ली।
ReplyDeleteChattarpur Mandir delhi
ReplyDeleteछतरपुर मंदिर, छतरपुर दिल्ली
ReplyDeleteछतरपुर का मंदिर है दिल्ली में..
ReplyDeleteये देखो एक लडकी घूम रही है.. इन मंदिरों में,,,,
http://aadityaranjan.blogspot.com/2009/08/blog-post_27.html
ताऊ,
ReplyDeleteयो सै छतरपुर मंदिर, महरौली, दक्षिण दिल्ली, दिल्ली, भारत, एशिया, पॄथ्वी पर स्थित सै।
धन्यवाद।
रामराम।
Chhatarpur Temple
ReplyDeleteGurgaon-Mehrauli Road,
in South Delhi
One of the most popular Hindu temples around Delhi, Chhatarpur Temple is located at a distance of 4 kms. from Qutb Minar. Extended over a wide area in serene ambiance, the temple presents a classic example of modern temple architecture that embodies extensive use of marbles. The main Temple is dedicated to goddess Durga, while the devotees can also worship Shiva, Vishnu, Lakshmi or Ganesh in adjoining temples.
ReplyDeleteआज फिर लेट कर दी. सुबह ८.३० तक तो बिजली गोल थी उसके बाद भी जब जब कंप्यूटर चालू किया लाइट चली गयी. पहेली में भाग लेने से वंचित नहीं होना चाहते ताकि ताऊ जी का मनोबल बना रहे. यह मंदिर दिल्ली में क़ुतुब मीनार से लग्भग ४/५ किलोमीटर दूर है और छतरपुर मंदिर कहलाता है. इस का गुम्बद थंजावुर के ब्रिहदेश्वर जैसा बनाया गया है.
ReplyDeletechhatarpur temple meharoli new delhi
ReplyDeleteदिल्ली का छतरपुर मन्दिर....
ReplyDeleteरामप्यारी के सवाल का जवाब है----सूरजमुखी का फूल....
ReplyDeleteआज तो लगता है सही जवाबों की झड़ी लग गयी है ,अब तक सिर्फ ६ ही लोगों के जवाब दिखाई दे रहे हैं.
ReplyDeleteचलो हाउ भी औपचारिकता पूरी कर ही देते हैं ,छतरपुर मंदिर ,दिल्ली|
आज तो लगता है सही जवाबों की झड़ी लग गयी है ,अब तक सिर्फ ६ ही लोगों के जवाब दिखाई दे रहे हैं.
ReplyDeleteचलो हाउ भी औपचारिकता पूरी कर ही देते हैं ,छतरपुर मंदिर ,दिल्ली|
raampyari ka jawab सूरजमुखी का फूल
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब ,सूरजमुखी का फूल
ReplyDeleteye mandir chattarpur mandir, delhi mei hain
ReplyDeleteचतरपुर मंदिर, दिल्ली
ReplyDelete....दिल्ली का अक्षरधाम मन्दिर है...दूसरा कटहल है!...राम राम ताउजी!
ReplyDeleteClose up at a sunflower in a large sunflower
ReplyDeleteChattarpur Temple, Chattarpur Mandir Delhi
ReplyDeleteछतरपुर मंदिर नई दिल्ली
ReplyDeleteसूरजमुखी का फूल
छतरपुर मंदिर
ReplyDeleteछतरपुर मंदिर दिल्ली के सबसे बड़े और सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में एक है. यह मंदिर गुंड़गांव-महरौली रोड पर स्थित है. छतरपुर मंदिर सफेद संगमरमर से बना हुआ है और इसकी सजावट बहुत की आकर्षक है. दक्षिण भारतीय शैली में बना यह मंदिर विशाल क्षेत्र में फैला है. मंदिर परिसर में खूबसूरत लॉन और बगीचे हैं. मूल रूप से यह मंदिर मां दुर्गा को समर्पित है. इसके अतिरिक्तं यहां भगवान शिव, विष्णु, देवी लक्ष्मी, हनुमान, भगवान गणेश और राम आदि देवी-देवताओं के मंदिर भी हैं. दुर्गा पूजा और नवरात्रि के अवसर पर पूरे देश से यहां भक्त एकत्र होते हैं और समारोह में भाग लेते हैं. इस दौरान यहां भक्तों की भारी भीड़ होती है. यहां एक पेड़ है जहां श्रद्धालु धागे और रंग-बिरंगी चूड़ियां बांधते हैं. लोगों का मानना है कि ऐसा करने से मनोकामना पूर्ण होती है
बोनस सवाल 20
ReplyDeleteयह तो पाईनेपल है।
छतरपुर मंदिर गुरगांव महरोली मार्ग दिल्ली
ReplyDeleteदेर से आया..वरना कौन जीत पाता ?
ReplyDeleteछतरपुर मंदिर, दिल्ली
ReplyDeleteChattarpur Mandir, Mehrauli, New Delhi
ReplyDeleteraampyari
ReplyDeleteअननास!!
रामप्यारी:
ReplyDeleteसूरजमुखी का फ़ूल
ताऊजी यह वही एक फल है
ReplyDeleteजिसका नाम याद नहीं आ रहा है
इसलिए की गई सब मेहनत
निष्फल है
हिंट पहले देख लिया होता
ReplyDeleteतो पहला दूसरा न सही
आठवां नौवां नंबर तो आ ही जाता
छतरपुर मंदिर
जय माता की
chhatarpur mandir
ReplyDeletechhatarpur mandir
ReplyDeletechhatarpur mandir
ReplyDeleteजय बाबा संत नागपाल की
ReplyDeleteछतरपुर मंदिर
छतरपुर
दिल्ली 110030
ताऊ जी, यह दिल्ली का छतरपुर मंदिर है.
ReplyDeleteऔर यह सूरजमुखी का फूल है.
ReplyDeleteकुछ अक्षरधाम टाइप का ही लग रहा है ...!
ReplyDeleteसूचना :-
ReplyDeleteइस पहेली पर जवाब देने का समय समाप्त हो चुका है.
अब जो भी सही जवाब आयेंगे उन्हें अधिकतम ५० अंक दिये जा सकेंगे एवम जवाबी पोस्ट मे उनका नाम शामिल किया जाना पक्का नही है.
सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन के लिये हार्दिक आभार.
-आयोजनकर्ता