ताऊ पहेली -92 (छतरपुर मंदिर /छत्तरपुर स्थित श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर,--दिल्ली ) विजेता : सुश्री M.A.Sharma "सेहर"
प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली 92 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है छतरपुर मंदिर /छत्तरपुर स्थित श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर,--दिल्ली
और इसके बारे मे संक्षिप्त सी जानकारी दे रही हैं सु. अल्पना वर्मा.
नाम--श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर
स्थान -महरौली -गुडगाँव सड़क पर स्थित ,छतरपुर ,दिल्ली .
शैली-हिन्दू [उत्तर और दक्षिण भारतीय ]
निर्माण काल-१९७४
Chhatarpur Temple Delhi
मंदिर की स्थापना देवी के अनन्य भक्त संत नागपाल जी ने की थी.बाबा संत नागपाल जी की मृत्यु ८४ वर्ष की आयु में
१९९८ में हुई थी.उनकी समाधि इसी कोम्प्लेक्स के शिव-गौरी मंदिर के परिसर में ही बनाई गयी है.
विशेषताएं-
१-६० एकड़ में फैला ,२० छोटे बड़े मंदिरों का यह कोम्प्लेक्स दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है.
[२००५ में बना अक्षरधाम मंदिर अब पहले स्थान पर है].
२-दुर्गा के नौ रूप में छठे स्वरूप माता कात्यायनी देवी यहाँ की मुख्य आराध्य देवी हैं.
३-नवरात्री के दिनों में यहाँ की शोभा देखने लायक होती है.
४-सफ़ेद संगमरमर से बने इस मंदिर में पत्थर की जाली का काम अद्भुत है.
५-इस मंदिर परिसर में ही धर्मशाला, प्राथमिक स्कूल व तीन डिस्पेंसरी आदि का संचालन भी किया जाता है.
६-ऐसा भी मैं ने सुना है कि दिल्ली में कालसर्पयोग के लिए विशेष पूजा भी यहाँ की जाती है.अन्यत्र नहीं [?]
७-देवी कात्यायनी के अतिरिक्त यहाँ राधा कृष्ण,शिव-पार्वती,गणेश आदि अन्य देवी देवताओं की भी पूजा अर्चना की जाती है.
८-एक प्राचीन पेड़ भी वहाँ देखा जा सकता है जिस पर धागे बाँध कर लोग मन्नतें मांगते हैं.
Chhatarpur Temple Delhi
दिल्ली स्थित भव्य और सुन्दर उद्यानों से घिरा यह दर्शनीय स्थल ,क़ुतुब मीनार से लगभग ४ किलोमीटर की दूरी पर है .
दिल्ली पहुँच कर आप बस के अतिरिक्त अब मेट्रो से भी वहाँ पहुँच सकते हैं.
अगली पहेली एक प्रसिद्ध गुरुद्वारा है .
सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं.
आज की प्रथम विजेता हैं : सु. M.A.Sharma "सेहर"
सु. M.A.Sharma "सेहर" अंक 101
आईये अब अन्य विजेताओं से मिलवाते हैं.
आईये अब रामप्यारी मैम की कक्षा में
अब आईये आपको उन लोगों से मिलवाता हूं जिन्होने इस पहेली अंक मे भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया. आप सभी का बहुत बहुत आभार.
डा.रुपचंद्रजी शाश्त्री "मयंक,
श्री काजलकुमार,
श्री अशोक पांडे
श्री पी.सी.गोदियाल
सुश्री वंदना
श्री मनोज कुमार
सुश्री डा. अरुणा कपूर.
सुश्री वाणीगीत
आयोजकों की तरफ़ से सभी प्रतिभागियों का इस प्रतियोगिता मे उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. !
और इसके बारे मे संक्षिप्त सी जानकारी दे रही हैं सु. अल्पना वर्मा.
नाम--श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर
स्थान -महरौली -गुडगाँव सड़क पर स्थित ,छतरपुर ,दिल्ली .
शैली-हिन्दू [उत्तर और दक्षिण भारतीय ]
निर्माण काल-१९७४
मंदिर की स्थापना देवी के अनन्य भक्त संत नागपाल जी ने की थी.बाबा संत नागपाल जी की मृत्यु ८४ वर्ष की आयु में
१९९८ में हुई थी.उनकी समाधि इसी कोम्प्लेक्स के शिव-गौरी मंदिर के परिसर में ही बनाई गयी है.
विशेषताएं-
१-६० एकड़ में फैला ,२० छोटे बड़े मंदिरों का यह कोम्प्लेक्स दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है.
[२००५ में बना अक्षरधाम मंदिर अब पहले स्थान पर है].
२-दुर्गा के नौ रूप में छठे स्वरूप माता कात्यायनी देवी यहाँ की मुख्य आराध्य देवी हैं.
३-नवरात्री के दिनों में यहाँ की शोभा देखने लायक होती है.
४-सफ़ेद संगमरमर से बने इस मंदिर में पत्थर की जाली का काम अद्भुत है.
५-इस मंदिर परिसर में ही धर्मशाला, प्राथमिक स्कूल व तीन डिस्पेंसरी आदि का संचालन भी किया जाता है.
६-ऐसा भी मैं ने सुना है कि दिल्ली में कालसर्पयोग के लिए विशेष पूजा भी यहाँ की जाती है.अन्यत्र नहीं [?]
७-देवी कात्यायनी के अतिरिक्त यहाँ राधा कृष्ण,शिव-पार्वती,गणेश आदि अन्य देवी देवताओं की भी पूजा अर्चना की जाती है.
८-एक प्राचीन पेड़ भी वहाँ देखा जा सकता है जिस पर धागे बाँध कर लोग मन्नतें मांगते हैं.
दिल्ली स्थित भव्य और सुन्दर उद्यानों से घिरा यह दर्शनीय स्थल ,क़ुतुब मीनार से लगभग ४ किलोमीटर की दूरी पर है .
दिल्ली पहुँच कर आप बस के अतिरिक्त अब मेट्रो से भी वहाँ पहुँच सकते हैं.
अगली पहेली एक प्रसिद्ध गुरुद्वारा है .
सुश्री सीमा गुप्ता अंक 100 |
श्री ललित शर्मा अंक 99 |
श्री अभिषेक ओझा अंक 98 |
प. अनिल जी शर्मा अंक 97 |
सुश्री बबली अंक 96 |
श्री राणा प्रताप सिंह अंक 95 |
श्री अंतरसोहिल अंक 94 |
श्री ओशो रजनीश अंक 93 |
श्री नीरज गोस्वामी अंक 92 |
श्री गजेंद्र सिंह अंक 91 |
श्री सुज्ञ अंक 90 |
श्री आशीष मिश्रा अंक 89 |
सुश्री Saba Akbar अंक 88 |
श्री रंजन अंक 87 |
|
श्री प्रकाश गोविंद अंक 85 |
श्री पी.एन.सुब्रमनियन अंक 84 |
श्री जीतेंद्र अंक 83 |
प. डी.के. शर्मा "वत्स", अंक 82 |
सुश्री Anju अंक 81 |
श्री prasant pundir अंक 80 |
श्री नरेंद्र व्यास अंक 79 |
श्री Darshan Lal Baweja अंक 78 |
सुश्री इंदू अरोडा अंक 77 |
श्री रतन सिंह शेखावत अंक 76 |
श्री उडनतश्तरी अंक 75 |
श्री अविनाश वाचस्पति अंक 74 |
श्री पवन “चंदन” अंक 73 |
श्री Shah Nawaz अंक 72 |
हार्दिक बधाईयां |
सुश्री M.A.Sharma "सेहर" श्री गजेंद्र सिंह सुश्री सीमा गुप्ता श्री नरेश सिंह राठौड श्री दिलीप कवठेकर श्री अंतर सोहिल श्री डी. के. शर्मा “वत्स” सुश्री Anju श्री Darshan Lal Baweja श्री उडनतश्तरी श्री Shah Nawaz अब अगले शनिवार को ताऊ पहेली में फ़िर मिलेंगे. तब तक जयराम जी की! |
अब आईये आपको उन लोगों से मिलवाता हूं जिन्होने इस पहेली अंक मे भाग लेकर हमारा उत्साह वर्धन किया. आप सभी का बहुत बहुत आभार.
डा.रुपचंद्रजी शाश्त्री "मयंक,
श्री काजलकुमार,
श्री अशोक पांडे
श्री पी.सी.गोदियाल
सुश्री वंदना
श्री मनोज कुमार
सुश्री डा. अरुणा कपूर.
सुश्री वाणीगीत
अब अगली पहेली का जवाब लेकर अगले सोमवार फ़िर आपकी सेवा मे हाजिर होऊंगा तब तक के लिये आचार्य हीरामन "अंकशाश्त्री" को इजाजत दिजिये. नमस्कार!
आयोजकों की तरफ़ से सभी प्रतिभागियों का इस प्रतियोगिता मे उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. !
ताऊ पहेली के इस अंक का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.
सभी विजेताओं को बधाई।
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई व आयोजकों का पहेली के माध्यम से ज्ञान वर्धन कराने हेतु आभार |
ReplyDelete"ताऊ पहेली -92 (छतरपुर मंदिर /छत्तरपुर स्थित श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर,--दिल्ली ) विजेता : सुश्री M.A.Sharma "सेहर"" को बधाई!
ReplyDeleteमैंने तो पहले ही कहा था ये छतरपुर का मंदिर है.. पर क्या करता मुझसे पहले भी बहुत लोग कह गए..
ReplyDeleteहम तो बहुत ही नीचे आये..खैर, सभी विजेताओं को बधाई. :)
ReplyDeleteजय हो ! सभी को बधाई!
ReplyDelete......और ताऊ को राम राम !!
हम नाहक ही अक्षर धाम समझ बैठे ...
ReplyDeleteअच्छी रोचक जानकारी ...
विजेताओं को बधाई ..!
"सेहर" जी सहित सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई..
ReplyDeleteregards
विजेताओं को बधाई. मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आभार.
ReplyDeleteघणी रामराम और घणी बधाई!
ReplyDeletenice
ReplyDeleteसेहर जी सहित सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई।
ReplyDelete................
खूबसरत वादियों के इस जीव को पहचानते हैं?
ओहो ज़माने बाद...
ReplyDeleteबहुत धन्यवाद ताउजी इस मंच पर इस सम्मान के लिए .:)
डॉ रूपचन्द्र जी , सीमा जी एवं सभी मित्रों का बहुत आभार एवं शुक्रिया .
सभी विजेता मित्रों एवं प्रतिभागियों को भी बहुत बधाई
पुनः अल्पना जी को भी धन्यवाद हमेशा की तरह सुन्दर, ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए .
शुभ दिन की मंगलकामनाएं !
सेहर जी सहित सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई.
ReplyDeleteसभी विजेताओं को घणी बधाई......और आयोजक मंडल का आभार!!!
ReplyDeletesabhi vijetaaon ko badhai.. Sehar ji ko dher saari badhaiyaa..
ReplyDeleteजै राम जी की .... सभी जीतने वालों को बधाई ....
ReplyDeleteारे सेहर? देखा ताऊ मेरी बेटी माँ से कितनी अधिक एन्टेलिजेन्ट है। बधाई सेहर।
ReplyDeleteअरे हां! तभी बार-बार लग रहा था इसे कहीं देखा है। कम से कम दो-तीन बार तो गया ही था वहां। पर ऐन समय पर बुद्धि ने धोखा दे दिया।
ReplyDeleteअगली बार।
सभी विजेताओं को बधाई।
बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!
और समय ठहर गया!, ज्ञान चंद्र ‘मर्मज्ञ’, द्वारा “मनोज” पर, पढिए!
Rajnish ji , Alpana ji ,पं.डी.के.शर्मा"वत्स"ji n Dr Nutan ji bahut Dhanyvaad sabhee mitron ka .
ReplyDeleteघणी रामराम और घणी घणी बधाई!
ReplyDeleteसेहर जी एवं अन्य विजेताओं को
ReplyDeleteहार्दिक बधाई।
समस्त प्रतिभागियों को शुभ कामनाएं
अल्पना जी द्वारा हमेशा की तरह
सुन्दर ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त हुयी. आभार
इस बार देर होने के कारण चूक गया
अगली बार के लिए अभी से तैयार हूँ :)
ताऊ राम राम ,
ReplyDelete"सेहर" जी सहित सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई.... (ये अलग बात है कि हम भी उनमे से एक है )
पहली बार आपकी पहेली में किस्मत आजमाई और ख़ुशी भी हुई विजतो कि लिस्ट में अपना नाम देखकर ......
अब तो आते ही रहेंगे .......... आभार
http://thodamuskurakardekho.blogspot.com
सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई!
ReplyDelete