वैशाखनंदन सम्मान प्रतियोगिता - 2010 के परिणाम

प्रिय ब्लागर मित्रगणों,
वैशाखनंदन सम्मान प्रतियोगिता - 2010 के पुरस्कारों की घोषणा करते हुये हमें बहुत ही खुशी महसूस हो रही है. इस आयोजन को सफ़ल बनाने के लिये हम सभी प्रतिभागियों के हृदय से आभारी हैं. इस प्रतियोगिता के निर्णय का दायित्व देश के प्रख्यात हास्य व्यंग रचनाकार श्री संजय झाला जी ने निभाया. जिसके लिये हम श्री संजय झाला जी के बहुत आभारी हैं.

वैशाखनंदन सम्मान प्रतियोगिता के निर्णायक श्री संजय झाला


वैशाखनंदन सम्मान प्रतियोगिता - 2010 के स्वर्ण सम्मान विजेता हैं श्री समीरलाल "समीर". जिसके अंतर्गत रुपया 5,100/= नगद एवम ई-प्रमाणपत्र आपको दिया जाता है. बहुत बधाई.



वैशाखनंदन सम्मान प्रतियोगिता - 2010 के रजत सम्मान विजेतागण नीचे अनुसार हैं. सभी रजत सम्मान विजेताओं को रूपया 500/= पांच सौ का नगद पुरस्कार और ई-प्रमाणपत्र भेजा जा रहा है. हार्दिक बधाई!

सुश्री शैफ़ाली पाण्डे






वैशाखनंदन सम्मान प्रतियोगिता - 2010 के कांस्य सम्मान विजेता इस प्रकार रहे हैं.


सभी कांस्य सम्मान विजेताओं को सुश्री सीमा गुप्ता की काव्यकृति "विरह के रंग" की एक प्रति और ई-प्रमाणपत्र भेजा जा रहा है. विदेश में निवास करने वाले भाई बहिनों से निवेदन है कि अपना भारत का पता हमें भिजवा दें जिससे पुस्तक शीघ्र प्रेषित की जा सके. सभी को हार्दिक बधाई!




श्री श्यामल सुमन

श्री तेज प्रताप सिंह



श्री लक्ष्मी नारायण अग्रवाल


प. डी.के. शर्मा "वत्स"




प्रतिभागियों के इस पोस्ट में छपे हुये ई-प्रमाण पत्र में पुरस्कृत रचना का लिंक लगा है. प्रमाणपत्र पर चटका लगाकर आप लेखक की पुरस्कृत रचना को पढ सकते हैं.

आपके सहयोग के लिये आप सभी का आभार.

Comments

  1. सभी विजेताओं को ढेरों बधाई व आपके प्रयास को सादर साधूवाद. यह एक रचनात्मक पहल है.

    ReplyDelete
  2. --------------------
    सभी विजेताओं को बधाइयाँ!

    ताऊ, अगर हमें पहले पता होता कि पुरस्कार में सीमा जी की पुस्तक मिल रही है तो कांस्य पदक के लिये हम भी नामांकन करा लेते। भाग लेने से छोट गये आलसियों के लिये कोई पुरस्कार हो (आपका या ताई का आशीर्वाद) तो हमें लौटती डाक से भेज दीजिये!

    ReplyDelete
  3. सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई.श्री संजय झाला जी को महती कार्य को अंजाम देने के लिए धन्यवाद.
    बैशाखनंदन प्रतियोगिता से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी महानुभावों का कोटिश: आभार

    ReplyDelete
  4. सभी विजेताओं को बहुत बधाई ...!

    ReplyDelete
  5. विजेताओं को हार्दिक बधाईयां

    ReplyDelete
  6. आपको एवं आपके परिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें !
    सभी विजेताओं को बधाइयाँ!

    ReplyDelete
  7. सभी विजेताओं को बधाई |

    ReplyDelete
  8. सभी को हार्दिक बधाईयाँ
    -
    -
    -
    वैशाखनंदन सम्मान प्रतियोगिता में समीर लाल "समीर" जी जिस तरह वहां हर एक रचनाकार का मेजबान की तरह स्वागत कर रहे थे ...हम तो उनको आयोजक मंडल में ही समझ बैठे थे.
    -
    -
    बढ़िया स्मरणीय रचनात्मक आयोजन
    शुभ कामनाएं

    ReplyDelete
  9. सभी विजेताओं को ढेरों बधाई .

    श्री कृष्ण-जन्माष्टमी पर ढेर सारी बधाइयाँ !!
    ________________________
    'पाखी की दुनिया' में आज आज माख्नन चोर श्री कृष्ण आयेंगें...

    ReplyDelete
  10. सभी विजेताओं को बधाइयाँ!

    ReplyDelete
  11. ओह!
    हम भी हैं!!
    आयोजकों को धन्यवाद।
    सभी विजेताओं को बधाई |

    ReplyDelete
  12. सभी विजेताओं को ढेरों बधाई...!!

    ReplyDelete
  13. सभी विजेताओं को घणी बधाई समीर जी को पेशल.

    ReplyDelete
  14. झाला जी, ताऊ ओर राम्प्यारी समेत सभी विजेतओ को बधाई...

    ReplyDelete
  15. सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई ....

    जन्माष्टमी की शुभकामनायें

    ReplyDelete
  16. सभी विजेताओं को बधाई। इस रचनात्मक कार्य के लिये ताऊ और आयोजकों को धन्यवाद।

    ReplyDelete
  17. निर्णायक श्री संजय झाला जी का भी बहुत धन्यवाद।

    ReplyDelete
  18. विजेताओं को बधाई व आपका यह प्रयास बहुत ही सार्थक और अनुकरणीय है .

    ReplyDelete
  19. विजेताओं को बधाई व आपका यह प्रयास बहुत ही सार्थक और अनुकरणीय है .

    ReplyDelete
  20. सभी विजेताओं को बधाई....और आयोजकों को धन्यवाद.

    ReplyDelete
  21. विजेताओं को ढेरों बधाई

    जन्माष्टमी पर्व के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाये...
    आज आपकी एक लाइना चिट्ठी चर्चा समयचक्र पर
    जय श्रीकृष्ण.

    ReplyDelete
  22. सभी विजेताओ को बधाई

    ReplyDelete
  23. वाह बढ़िया निर्णय लिए झाला जी ने.. उनका और आपका आभार सर और सभी विजेताओं को लख-लख बधाइयां..

    ReplyDelete
  24. आखिरकार परिणाम आ ही गए ....
    ताऊ की मेहनत रंग लाई
    समीर जी को बहुत बधाई

    ReplyDelete
  25. सभी विजेताओं को बधाई!
    --
    ताऊ का आभार!

    ReplyDelete
  26. झाला जी, ताऊ समेत सभी विजेतओ को बधाई और शुभकामनायें ,शानदार और सराहनीय प्रयास...

    ReplyDelete
  27. SABHI PURSKAR/SAMMAN PRAPTKARTAON KO MERI AUR VYANGYA YATRA KI HARDIK BADHAEE

    ReplyDelete
  28. समीर जी सहित अन्य सभी विजेताओ को बहुत बहुत बधाई और श्री झाला जी तथा आयोजक मंडल का धन्यवाद!!

    हे राम्! हास्य-व्यंग्य के आयोजन में पुरूस्कार मिला भी तो क्या "विरह के गीत" :)

    ReplyDelete
  29. सभी विजेताओं को ढेरों बधाई .... आपको वं आपके परिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई ..

    ReplyDelete
  30. झाला जी, ताऊ ओर राम्प्यारी समेत सभी विजेतओ को बधाई साथ ही श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी की बधाई।

    ReplyDelete
  31. सभी विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई

    ReplyDelete
  32. इसकी प्रतीक्षा थी -सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई और इस सत्कर्म के लिए आपका आभार !

    ReplyDelete
  33. आपको एवं आपके परिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें !
    सभी विजेताओं को बधाइयाँ!

    ReplyDelete
  34. कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई ..

    ReplyDelete
  35. सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई!

    ReplyDelete
  36. सभी विजेताओं को बधाई ।
    जन्माष्टमी की राम रम और घणी शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  37. सबको बधाई
    सबमें सबसे पहले टिप्‍पणीकार
    फिर आयोजक
    सम्‍मानधारक
    और दर्शक
    ब्‍लॉगरबंधु
    आपके लिए एक विशेष अवसर
    आज मैं बहुत खुश हूं इनाम पाकर

    दो दिन के लिए टिप्‍पणी लेखन अभियान : लिंक दे जायें और टिप्‍पणी पायें : संदर्भ वैशाखनंदन सम्‍मान प्रतियोगिता परिणाम

    ReplyDelete
  38. बधाई , सभी को बधाई !

    ReplyDelete
  39. सभी विजेताओं को बधाई..

    ReplyDelete
  40. sabhi puraskrat lekhak aur lekhikao ko bahut bahut badhai.
    pavitra

    ReplyDelete
  41. आप सबका आभार.

    सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  42. सभी विजेताओं को बधाई....और आयोजकों को धन्यवाद.

    ReplyDelete
  43. ... सभी को गाडा गाडा बधाई !!!

    राम राम

    ReplyDelete
  44. सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई ...अच्छा लगा मुझे भी आप सभी का स्नेह पाकर !!

    ReplyDelete
  45. सभी विजेताओं को मेरी बधाई .. चयनकर्ताओ को प्रणाम .

    ReplyDelete
  46. सभी विजेताओं को ढेर सारी शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  47. आप सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई.

    ReplyDelete
  48. सभी विजेताओं को ढेरों बधाई व आपके प्रयास को साधूवाद।

    ReplyDelete

Post a Comment