प्रिय ब्लागर मित्रगणों,
वैशाखनंदन सम्मान प्रतियोगिता - 2010 के पुरस्कारों की घोषणा करते हुये हमें बहुत ही खुशी महसूस हो रही है. इस आयोजन को सफ़ल बनाने के लिये हम सभी प्रतिभागियों के हृदय से आभारी हैं. इस प्रतियोगिता के निर्णय का दायित्व देश के प्रख्यात हास्य व्यंग रचनाकार श्री संजय झाला जी ने निभाया. जिसके लिये हम श्री संजय झाला जी के बहुत आभारी हैं.
वैशाखनंदन सम्मान प्रतियोगिता के निर्णायक श्री संजय झाला
वैशाखनंदन सम्मान प्रतियोगिता - 2010 के स्वर्ण सम्मान विजेता हैं श्री समीरलाल "समीर". जिसके अंतर्गत रुपया 5,100/= नगद एवम ई-प्रमाणपत्र आपको दिया जाता है. बहुत बधाई.
वैशाखनंदन सम्मान प्रतियोगिता - 2010 के रजत सम्मान विजेतागण नीचे अनुसार हैं. सभी रजत सम्मान विजेताओं को रूपया 500/= पांच सौ का नगद पुरस्कार और ई-प्रमाणपत्र भेजा जा रहा है. हार्दिक बधाई!
सुश्री शैफ़ाली पाण्डे
वैशाखनंदन सम्मान प्रतियोगिता - 2010 के कांस्य सम्मान विजेता इस प्रकार रहे हैं.
सभी कांस्य सम्मान विजेताओं को सुश्री सीमा गुप्ता की काव्यकृति "विरह के रंग" की एक प्रति और ई-प्रमाणपत्र भेजा जा रहा है. विदेश में निवास करने वाले भाई बहिनों से निवेदन है कि अपना भारत का पता हमें भिजवा दें जिससे पुस्तक शीघ्र प्रेषित की जा सके. सभी को हार्दिक बधाई!
श्री श्यामल सुमन
श्री तेज प्रताप सिंह
प. डी.के. शर्मा "वत्स"
प्रतिभागियों के इस पोस्ट में छपे हुये ई-प्रमाण पत्र में पुरस्कृत रचना का लिंक लगा है. प्रमाणपत्र पर चटका लगाकर आप लेखक की पुरस्कृत रचना को पढ सकते हैं.
आपके सहयोग के लिये आप सभी का आभार.
वैशाखनंदन सम्मान प्रतियोगिता - 2010 के पुरस्कारों की घोषणा करते हुये हमें बहुत ही खुशी महसूस हो रही है. इस आयोजन को सफ़ल बनाने के लिये हम सभी प्रतिभागियों के हृदय से आभारी हैं. इस प्रतियोगिता के निर्णय का दायित्व देश के प्रख्यात हास्य व्यंग रचनाकार श्री संजय झाला जी ने निभाया. जिसके लिये हम श्री संजय झाला जी के बहुत आभारी हैं.
वैशाखनंदन सम्मान प्रतियोगिता - 2010 के स्वर्ण सम्मान विजेता हैं श्री समीरलाल "समीर". जिसके अंतर्गत रुपया 5,100/= नगद एवम ई-प्रमाणपत्र आपको दिया जाता है. बहुत बधाई.
वैशाखनंदन सम्मान प्रतियोगिता - 2010 के रजत सम्मान विजेतागण नीचे अनुसार हैं. सभी रजत सम्मान विजेताओं को रूपया 500/= पांच सौ का नगद पुरस्कार और ई-प्रमाणपत्र भेजा जा रहा है. हार्दिक बधाई!
वैशाखनंदन सम्मान प्रतियोगिता - 2010 के कांस्य सम्मान विजेता इस प्रकार रहे हैं.
श्री लक्ष्मी नारायण अग्रवाल
प्रतिभागियों के इस पोस्ट में छपे हुये ई-प्रमाण पत्र में पुरस्कृत रचना का लिंक लगा है. प्रमाणपत्र पर चटका लगाकर आप लेखक की पुरस्कृत रचना को पढ सकते हैं.
आपके सहयोग के लिये आप सभी का आभार.
सभी विजेताओं को ढेरों बधाई व आपके प्रयास को सादर साधूवाद. यह एक रचनात्मक पहल है.
ReplyDelete--------------------
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाइयाँ!
ताऊ, अगर हमें पहले पता होता कि पुरस्कार में सीमा जी की पुस्तक मिल रही है तो कांस्य पदक के लिये हम भी नामांकन करा लेते। भाग लेने से छोट गये आलसियों के लिये कोई पुरस्कार हो (आपका या ताई का आशीर्वाद) तो हमें लौटती डाक से भेज दीजिये!
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई.श्री संजय झाला जी को महती कार्य को अंजाम देने के लिए धन्यवाद.
ReplyDeleteबैशाखनंदन प्रतियोगिता से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी महानुभावों का कोटिश: आभार
सभी विजेताओं को बहुत बधाई ...!
ReplyDeleteविजेताओं को हार्दिक बधाईयां
ReplyDeleteआपको एवं आपके परिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें !
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाइयाँ!
सभी विजेताओं को बधाई |
ReplyDeleteसभी को हार्दिक बधाईयाँ
ReplyDelete-
-
-
वैशाखनंदन सम्मान प्रतियोगिता में समीर लाल "समीर" जी जिस तरह वहां हर एक रचनाकार का मेजबान की तरह स्वागत कर रहे थे ...हम तो उनको आयोजक मंडल में ही समझ बैठे थे.
-
-
बढ़िया स्मरणीय रचनात्मक आयोजन
शुभ कामनाएं
सभी विजेताओं को ढेरों बधाई .
ReplyDeleteश्री कृष्ण-जन्माष्टमी पर ढेर सारी बधाइयाँ !!
________________________
'पाखी की दुनिया' में आज आज माख्नन चोर श्री कृष्ण आयेंगें...
सभी विजेताओं को बधाइयाँ!
ReplyDeleteओह!
ReplyDeleteहम भी हैं!!
आयोजकों को धन्यवाद।
सभी विजेताओं को बधाई |
सभी विजेताओं को ढेरों बधाई...!!
ReplyDeleteसभी विजेताओं को घणी बधाई समीर जी को पेशल.
ReplyDeleteझाला जी, ताऊ ओर राम्प्यारी समेत सभी विजेतओ को बधाई...
ReplyDeletesabhi ko kotish badhai.
ReplyDeleteसभी विजेताओं को हार्दिक बधाई ....
ReplyDeleteजन्माष्टमी की शुभकामनायें
सभी विजेताओं को बधाई। इस रचनात्मक कार्य के लिये ताऊ और आयोजकों को धन्यवाद।
ReplyDeleteनिर्णायक श्री संजय झाला जी का भी बहुत धन्यवाद।
ReplyDeleteविजेताओं को बधाई व आपका यह प्रयास बहुत ही सार्थक और अनुकरणीय है .
ReplyDeleteविजेताओं को बधाई व आपका यह प्रयास बहुत ही सार्थक और अनुकरणीय है .
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई....और आयोजकों को धन्यवाद.
ReplyDeleteविजेताओं को ढेरों बधाई
ReplyDeleteजन्माष्टमी पर्व के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाये...
आज आपकी एक लाइना चिट्ठी चर्चा समयचक्र पर
जय श्रीकृष्ण.
सभी विजेताओ को बधाई
ReplyDeleteवाह बढ़िया निर्णय लिए झाला जी ने.. उनका और आपका आभार सर और सभी विजेताओं को लख-लख बधाइयां..
ReplyDeleteआखिरकार परिणाम आ ही गए ....
ReplyDeleteताऊ की मेहनत रंग लाई
समीर जी को बहुत बधाई
सभी विजेताओं को बधाई!
ReplyDelete--
ताऊ का आभार!
झाला जी, ताऊ समेत सभी विजेतओ को बधाई और शुभकामनायें ,शानदार और सराहनीय प्रयास...
ReplyDeleteआपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को श्री कृष्ण जन्म की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!
ReplyDeleteSABHI VIJETAON KO MERI HARDIK BADHAEE
ReplyDeleteSABHI PURSKAR/SAMMAN PRAPTKARTAON KO MERI AUR VYANGYA YATRA KI HARDIK BADHAEE
ReplyDeleteसमीर जी सहित अन्य सभी विजेताओ को बहुत बहुत बधाई और श्री झाला जी तथा आयोजक मंडल का धन्यवाद!!
ReplyDeleteहे राम्! हास्य-व्यंग्य के आयोजन में पुरूस्कार मिला भी तो क्या "विरह के गीत" :)
सभी विजेताओं को ढेरों बधाई .... आपको वं आपके परिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई ..
ReplyDeleteझाला जी, ताऊ ओर राम्प्यारी समेत सभी विजेतओ को बधाई साथ ही श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी की बधाई।
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई
ReplyDeleteइसकी प्रतीक्षा थी -सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई और इस सत्कर्म के लिए आपका आभार !
ReplyDeleteआपको एवं आपके परिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें !
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाइयाँ!
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई ..
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई!
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई ।
ReplyDeleteजन्माष्टमी की राम रम और घणी शुभकामनायें ।
सबको बधाई
ReplyDeleteसबमें सबसे पहले टिप्पणीकार
फिर आयोजक
सम्मानधारक
और दर्शक
ब्लॉगरबंधु
आपके लिए एक विशेष अवसर
आज मैं बहुत खुश हूं इनाम पाकर
दो दिन के लिए टिप्पणी लेखन अभियान : लिंक दे जायें और टिप्पणी पायें : संदर्भ वैशाखनंदन सम्मान प्रतियोगिता परिणाम
सभी को हार्दिक बधाईयाँ
ReplyDeleteबधाई , सभी को बधाई !
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई..
ReplyDeletesabhee ko meree badhaai.
ReplyDeletesabhi puraskrat lekhak aur lekhikao ko bahut bahut badhai.
ReplyDeletepavitra
आप सबका आभार.
ReplyDeleteसभी विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ.
सभी विजेताओं को बधाई....और आयोजकों को धन्यवाद.
ReplyDelete... सभी को गाडा गाडा बधाई !!!
ReplyDeleteराम राम
सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई ...अच्छा लगा मुझे भी आप सभी का स्नेह पाकर !!
ReplyDeleteसभी विजेताओं को मेरी बधाई .. चयनकर्ताओ को प्रणाम .
ReplyDeleteसभी विजेताओं को ढेर सारी शुभकामनाएँ
ReplyDeleteआप सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई.
ReplyDeleteसभी विजेताओं को ढेरों बधाई व आपके प्रयास को साधूवाद।
ReplyDelete