प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
विनम्र विवेदन
"रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर के लिये"
अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु. अल्पना वर्मा
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
ताऊ पहेली अंक 88 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि अब से रामप्यारी का हिंट सिर्फ़ एक बार ही दिया जाता है. यानि सुबह 10:00 बजे ही रामप्यारी के ब्लाग पर मिलता है.
कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.
हिंट के चित्र मे उस राज्य या शहर की तरफ़ इशारा भर होता है कि उस राज्य या शहर मे यह स्थान हो सकता है. अब नीचे के चित्र को देखकर बताईये कि यह कौन सी जगह है? और किस शहर या राज्य में है?
ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.
अब रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर का. यानि जो भी प्रतिभागी रामप्यारी के सवाल का सही जवाब देगा उसे 20 नंबर अलग से दिये जायेंगे. तो आईये अब आपको रामप्यारी के पास लिये चलते हैं.
हाय...आंटीज एंड अंकल्स...दीदीज एंड भैया लोग...गुडमार्निंग..मी राम की प्यारी रामप्यारी.....अब आपसे पूरे 20 नंबर का सवाल पूछ रही हूं. सवाल सीधा साधा है. बस मुख्य पहेली से अलग एक टिप्पणी करके जवाब देना है. और 20 नंबर आपके खाते में जमा हो जायेंगे. है ना बढिया काम...तो अब नीचे का चित्र देखिये और बताईये की यह किस का चित्र है?
इस सवाल का जवाब अलग टिप्पणी मे ही देना है. अब अभी के लिये नमस्ते. मेरे ब्लाग पर अब से दो घंटे बाद यानि 10 बजे आज की मुख्य पहेली के हिंट के साथ आपसे फ़िर मुलाकात होगी तब तक के लिये नमस्ते.
अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे.
सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.
नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
रामप्यारी
ReplyDeleteये ताऊ मदारी पार्टी के एक सदस्य का फोटो है
yu to shiwala sa dikhe tau.....
ReplyDeletekavita poori karne ka aaj samay nahi....jodhpur yatra ki taiyari me hoon vahan se laut te hi bettiya bihar nikloonga....
ab to saari kavitabazi laut kar...
Chandragiri fort Andhra Pradesh
ReplyDeleteregards
Chandragiri fort located in Chittor district of Andhra Pradesh
ReplyDeleteChandragiri is famous for the historical fort, built in the 11th century, and the Raja Mahal (Palace) within it.
regards
raampyari rani baby monkey lag rha hai
ReplyDeleteपहली फ़ोटो तो म्हारे गाम की हेली की सै।
ReplyDeleteऔर दुसरी फ़ोटो मथरा के पंडे की सै।
जब ये जलम लिया करें तो छोट्टे दिक्खैं सैं।
बड़े होवतां ही 21 सेरी बण जा सैं।
राम राम
आँध्रप्रदेश में तिरुपति मंदिर के पास स्थित 11वीं शताब्दी चंद्रगिरि दुर्ग है। यह किसी समय विजयनगर राज्य की राजधानी हुआ करता था। अब तिरुपति नगरनिगम का एक हिस्सा है।
ReplyDeleteकोर्स से बाहर की चीज पूछी जा रही है
ReplyDeleteये पढ़ाया ही नहीं गया
-
-
पेपर कैंसल किया जाए
अपने को भी ताऊ मदारी पार्टी का नया मेंबर लग रहा है।
ReplyDeleteचामुंडी मंदिर मैसुर
ReplyDeletehaha..always wonderful to come here.
ReplyDeletemast comments ...sabhee mitron ko namaskaar !
Rampyari dear ye cute sa sotu Hamster lag raha hai.
aati hun clue ke baad:)
राम प्यारी के सवाल का जवाब-
ReplyDeleteकुत्ती के पिल्ले का चित्र है!
Chandragiri Fort Andhra Pradesh
ReplyDeleteउत्तर प्रदेश में वाराणसी (काशी) का दुर्गा कुण्ड और दुर्गा मन्दिर,
ReplyDeleteयह चंद्रगिरी का किला, आंध्र प्रदेश लग रहा है.
ReplyDeleteSRISAILAM TEMPLE, MANIPUR.
ReplyDeleteताऊ जी, उड़ीसा का चित्र दुर्ग किला लग रहा है !
ReplyDeleteदूसरा बिल्ली का बच्चा लग रहा है !
Chandragiri fort
ReplyDeleteTirupati
Andhra Pradesh
Chandragiri Fort
ReplyDeleteChandragiri is famous for the historical fort, built in the 11th century, and the Raja Mahal (Palace) within it. Chandragiri was under the rule of Yadavrayas for about three centuries and came into control of Vijayanagar rulers in 1367
पल्ले नहीं पड़ा रहा है ताउजी हाथ खड़े कर लेता हूँ ...राम राम
ReplyDeleteबहुत कठिन है डगर पनघट की!
ReplyDeleteताऊ जी, बिल्ली का बच्चा लग रहा है |
ReplyDeleteChandragiri Fort Kasargod - Kerala
ReplyDeleteप्रणाम स्वीकार करें
Chandagiri Fort
ReplyDelete11 km from Tirupati, in Chittoor district
Andhra Pardesh
चन्द्रागिरि पैलेस/किला
ReplyDeleteआन्ध्रप्रदेश
तिरुपति, छित्तूर/ चितौर डिस्ट्रिक
जै रामजी की
प्यारी-प्यारी रामप्यारी
ReplyDeleteमन्नै तो यो भालू का बच्चा लागै सै
प्रणाम
तिरूपति गोपुरम, आन्ध्रप्रदेश
ReplyDeleteरामप्यारी की तस्वीर में तो मन्नै बन्दर का बच्चा दिखे है....
ReplyDeleteअरे रामप्यारी ये तो आदरणीय समीरलाल जी की चिन्नी गिलहरी का बच्चा है।
ReplyDeleteराम-राम
रामप्यारी ये तो कोई आदमी के रूप मे बन्दर है या फिर बन्दर के रूप मे आदमी…॥
ReplyDeleteऔर वो तो कोई मंदिर लग रहा है।
rampyari apni photo lgaai hai kya????
ReplyDeleterampyari rani khaan khaan se lati hai ptaa nahi, ye baby squirrel hai
ReplyDeleteमुझे भी यह बन्दर का बच्चा लग रहा है ।
ReplyDelete...उन(वूल) के गोले को चद्दर में लपेट कर, इस तरह से रखा गया है जैसे बंदर के बच्चे की शकल दिखाई दे!.... हा, हा, हा!
ReplyDeleteपहला जवाब गलत है तो फिर ये....
ReplyDeleteआन्ध्रप्रदेश में तिरूपति से 12 किलोमीटर आगे चन्द्रगिरी नामक दुर्ग है...पक्का!
अभी तो पता नहीं चला.. वक्त मिलते ही फिर आता हूँ...
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब :
ReplyDeleteये तो गिलहरी का चित्र है
--
--
कितने ठाठ से ठाठ से सो रही है
पता नही चल पा रहा ... गूगल भी मदद नही कर रहा ...
ReplyDeleteकोई जगह तामिलनाडू में है .... क्या है .... चलो दुबारा आता हूँ खोज कर ...
अरे ताऊ इतनी आसान पहेली मत पुछो... अरे यह तो ताज महल है, जो अमावस की रात को किसी भी शराबी को ऎसा ही दिखता है
ReplyDeleteओर यह राम प्यारी यह तो तेरा छोटा भाई है
ReplyDeleteबहुत ही कठिन सवाल पूछा है आज आपने! कुछ समझ में नहीं आ रहा है !
ReplyDeleteChandragiri fort
ReplyDeleteThe town Chanderi lies to the eastern part of the hill and is 12 kms away from Tirupati airport.
of Andhra Pradesh
Chandragiri Andhra Pradesh, south India. Tirupati.
ReplyDeleteChandragiri Fort
baby squirrel
ReplyDeletehttp://www.dipity.com/timetube/YouTube_Squirrel
ReplyDeleteगिलहरी का बच्चा
रामप्यारी,यह तो शेर का बच्चा है.
ReplyDeleteनेवले का बच्चा
ReplyDeleteताऊ, तमिलनाडु का कोई मंदिर है - इंतजार है सही उत्तर का ....
ReplyDeleteजयलक्ष्मी विलास मैसूर
ReplyDeleteतिरूपति बाला जी का मंदिर।
ReplyDeleteगिलहरी।
ye to raat ke 1 baje hai.... sss ....koi bhoot banglaa lagey hai ye ..damaadam rausni ke saath.haunted house..:))
ReplyDeleteaur ye bhoot bangle kaa pehredaar so raha abhi...... shayad kisis ne isey pine ke liye... :))
sabhi ko meree or se shubhraatri.... jaagte raho... :))
where is my comment.oh bhoot bangle k andar gaya. :))..Trial
ReplyDeleteराम प्यारी गिलहरी लग रही है ......!!
ReplyDelete