प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
विनम्र विवेदन
"रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर के लिये"
अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु. अल्पना वर्मा
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
ताऊ पहेली अंक 78 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि अब से रामप्यारी का हिंट सिर्फ़ एक बार ही दिया जाता है. यानि सुबह 10:00 बजे ही रामप्यारी के ब्लाग पर मिलता है.
कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.
हिंट के चित्र मे उस राज्य या शहर की तरफ़ इशारा भर होता है कि उस राज्य या शहर मे यह स्थान हो सकता है. अब नीचे के चित्र को देखकर बताईये कि यह कौन सी जगह है? और किस शहर या राज्य में है?
ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.
अब रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर का. यानि जो भी प्रतिभागी रामप्यारी के सवाल का सही जवाब देगा उसे 20 नंबर अलग से दिये जायेंगे. तो आईये अब आपको रामप्यारी के पास लिये चलते हैं.
हाय...आंटीज एंड अंकल्स...दीदीज एंड भैया लोग...गुडमार्निंग..मी राम की प्यारी रामप्यारी.....अब आपसे पूरे 20 नंबर का सवाल पूछ रही हूं. सवाल सीधा साधा है. बस मुख्य पहेली से अलग एक टिप्पणी करके जवाब देना है. और 20 नंबर आपके खाते में जमा हो जायेंगे. है ना बढिया काम...तो अब नीचे का चित्र देखिये और बताईये की यह महिला किस चीज के खेत मे है?
इस सवाल का जवाब अलग टिप्पणी मे ही देना है. अब अभी के लिये नमस्ते. मेरे ब्लाग पर अब से दो घंटे बाद यानि 10 बजे आज की मुख्य पहेली के हिंट के साथ आपसे फ़िर मुलाकात होगी तब तक के लिये नमस्ते.
अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे.
सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.
नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
महिला बाजरे के खेत में है |
ReplyDeleteमुख्य पहेली का जबाब हिंट के बाद गूगल बाबा से पूछ कर देंगे |
ReplyDeleteचैन्नै का राजा जी हाल।
ReplyDeleteहाल का नाम गलत हो सकता है परंतु मद्रास शहर यानी चैन्नै पक्का है। अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में जब कई वर्ष पहले गया था तो इसी के पास ही फिल्म समारोह निदेशालय का कार्यालय था और यहां पर शूटिंग होती भी देखी हैं।
ReplyDeleteचीज़ नहीं यह गेहूं हैं।
ReplyDeleteयूनीवर्सिटी सेंटुनरी ऑडिटोरियम, चैन्नै
ReplyDeleteपता नहीं ये शेर कहाँ जाके बता है. मिल ही नहीं रहा
ReplyDeleteलग तो कलकत्ता रहा है///बिल्डिंग का नाम याद नहीं आ रहा है.
ReplyDeleteTawu RAM-RAM
ReplyDeleteEi mahila to pashuwan k chara kat rahi hai.
महिला तो प्याज के खेत में है. पर ऊपर यूं तो दक्षिण भारत का है, शायद पांडेचेरी या गोआ.. पर हिन्ट देख लूं.
ReplyDeleteOnion field.
ReplyDeleteOnion field. hai rampyari
ReplyDeleteयह महिला किस चीज के खेत मे है?
ReplyDeleteउत्तर :- धान (चावल) के खेत मे है
राम्प्यारी के सवाल का जवाब
ReplyDeleteयह महिला ज्वार के खेत में है
हरा ज्वार काट रही है, पशुओं को खिलाने के लिये
प्रणाम
Marble Palace
ReplyDeleteKolkata
West Bangal
मार्बल पैलेस
ReplyDeleteकोलकाता
पश्चिम बंगाल
प्रणाम स्वीकार करें
EX-MILITARY SECRETARIAT KOLKATA
ReplyDeleteकोलकाता में तोपची भवन। भवन के सामने तोप है न, तो तोपची ही हुआ। वैसे यहां पर सरकार के कारिन्दे कलरव करते हैं। इससे ज्यादा क्या चाहिए ताऊजी, नाम तो आपको मालूम ही है।
ReplyDeleteOld Silver Mint of Kolkata
ReplyDeleteregards
कोलकता
ReplyDeleteमुर्शिदाबाद का हजारद्वारी महल
ReplyDelete[आभार: गूगल टीपीकरण से]
महिला धान के खेत में है
ReplyDeleteये है कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरिअल का मार्बल लायन
ReplyDeleteरामप्यारी,
ReplyDeleteफसल गन्ने जैसी बड़ी नहीं है और धान जैसी गीली नहीं है, अरहर जैसी बड़ी नहीं है, कपास जैसी सूखी नहीं है - तो फिर यह क्या है?
वेशभूषा से महिला राजस्थान/हरयाणा की लग रही है - सो हम अंदाज़े से इसे गेंहूं कह देते हैं - बाकी बाद में देखी जायेगी.
Murshidabad ,Hazar Duari
ReplyDeleteHazar Duari,Murshidabad, India,WEST BANGAL
ReplyDeleteकोलकाता म्यूज़ियम
ReplyDeleteHazar Duari Palace Museum
ReplyDeleteregards
The foundation stone of the Hazarduari Palace (it means the palace with a thousand doors) was laid in 1829 by Nawab Humayun Jah, descendent of Mir Zafar, in the presence of the representative of the then Governor General. It was completed in 1837. The three-storey palace was designed by Colonel Duncan M Leod of the Bengal Corps of Engineers and executed entirely by natives.
ReplyDeleteThe Hazarduari Palace spreading over 41 acres has thousand doors (among which only 900 are real) and 114 rooms and 8 galleries. It has been built in European architectural style. The Palace was used by Nawabs for official work. It also was the residence of the high ranking British officials.
The palace is now a museum which has a collection of armoury, paintings, portraits of the Nawabs and various works of art including works of ivory.
regards
Hazarduari Palace Museum , Murshidabad, the last capital city of independent Bengal
ReplyDeleteregards
राज भवन----कलकत्ता
ReplyDeleteयो लुगाई मेरे विचार तै तो गंठे(प्याज) के खेत मै है.....
ReplyDeleteधान के खेत मे है...
ReplyDeleteRaj Bhavan Governor's House Kolkata
ReplyDeleteAj to bahut mushkil hai bhai ...
ReplyDeleteAj to bahut mushkil hai bhai ...
ReplyDeleteलेमन ग्रास के खेत
ReplyDeleteआज तो ताऊ अब देख पाया हूं आपका ब्लाग, इसलिये अब अगले शनिवार को जबाव दूंगा..
ReplyDeleteDistrict Murshidabad: Hazaarduari
ReplyDeleteफसल धान की ही है!
ReplyDeleteहमारा भी गेहूं को धान से रिप्लेस कर दिया जाए
ReplyDeletetaau jee ye podhe to lemon grass ke laage hai
ReplyDeletebaaki Ram Ram
अभी तक तो पता नहीं चला.... और ढूंढते है..
ReplyDeleteThe Hazarduari Palace, Murshidabad
ReplyDeleteजय हो...
दोनो ही प्रश्नो के उत्तर नही आते।
ReplyDeleteजिला हरिद्वार, उत्तराखण्ड में
ReplyDeleteरुड़की का नगर पालिका परिषद,
सामने नहर के पुल के क्नारे बने शेर का चित्र दिखाई दे रहा है!
रे ताऊ इब्बे ता ठीक काढ दिय्यो
ReplyDeleteप्याज {हरे} का खेत
Indian Museum, Calcutta
ReplyDeleteमहिला प्याज के खेत मे है. :)
ReplyDeleteसूचना :-
ReplyDeleteइस पहेली पर जवाब देने का समय समाप्त हो चुका है.
अब जो भी सही जवाब आयेंगे उन्हें अधिकतम ५० अंक दिये जा सकेंगे
एवम जवाबी पोस्ट मे उनका नाम शामिल किया जाना पक्का नही है.
सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन के लिये हार्दिक आभार.
-आयोजनकर्ता