सबसे पहले तो आदरणीय गुरुद्वय श्री समीरलाल जी "समीर" और डाँ. अमर कुमार जी को सादर परणाम, जिनके आशीर्वाद से आज यह पोस्ट लिखने का अवसर आया है. और उसके बाद प्रिय बहणों, भाईयों, भतिजियों और भतीजों को घणी रामराम.
आज बहुत ही खुशी का मौका है. यानि तिहरी खुशी का मौका है.
पहली खुश खबर : आज २२ मई को ताऊ डाट इन के दो साल पूरे हुये. इन दो सालों में आप सभी का जो स्नेह और सहयोग मिला उसके लिये ताऊ टीम की तरफ़ से आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं. ताऊ डाट इन का इन दो सालों का एक संक्षिप्त सा लेखा जोखा इस प्रकार रहा :-
कुल पोस्ट - 525 पोस्ट
कुल पाठक आये - 1,05,000 से ज्यादा
कुल पेज पढे गये - 1,65,000 से ज्यादा
आपके स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद बिना यह संभव नही था. ताऊ टीम आपकी बहुत बहुत आभारी है!
दूसरी खुश खबर : आज २२ मई को ही रामप्यारी का पहला जन्मदिन है. आज ही के दिन रामप्यारी वर्तमान स्वरूप में ताऊ डाट इन पर प्रगट हुई थी.
तीसरी खुश खबर : आज ही के दिन (22 मई 2010 सुबह 8:00 बजे) ताऊ पहेली का 75 वां अंक यानि प्लेटीनम जुबिली अंक पेश हो रहा है.
इस पहेली को आप द्वारा मिले स्नेह और उत्साह वर्धन ने 75 सप्ताह से लगातार आयोजित करते रहने की प्रेरणा हमे दी है. आपके ही द्वारा मिले सहयोग ने इस पहेली को एक रिकार्ड की तरफ़ अग्रसर किया है. इसके लिये हम आपके आभारी हैं. लेकिन मैं यहां एक बात और कहना चाहूंगा कि इस निरंतरता और सफ़ल आयोजन का श्रेय मैं सुश्री अल्पना वर्मा को देना चाहूंगा, जिनके अथक परिश्रम से यह पहेली निरंतर सफ़लता पूर्वक चल रही है. अनेक व्यस्तताओं के बावजूद भी उन्होनें इस पहेली के आयोजन को कभी स्थगित नही होने दिया. अगर इस आयोजन में उनका सफ़ल मार्गदर्शन और परिश्रम नही होता तो शायद इस मुकाम को हासिल करने की सोचना भी मुश्किल था.
मैं सुश्री अल्पना वर्मा का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुये आप सभी से स्नेह और आशीर्वाद बनाये रखने की कामना करता हूं.
-ताऊ रामपुरिया
आज बहुत ही खुशी का मौका है. यानि तिहरी खुशी का मौका है.
पहली खुश खबर : आज २२ मई को ताऊ डाट इन के दो साल पूरे हुये. इन दो सालों में आप सभी का जो स्नेह और सहयोग मिला उसके लिये ताऊ टीम की तरफ़ से आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं. ताऊ डाट इन का इन दो सालों का एक संक्षिप्त सा लेखा जोखा इस प्रकार रहा :-
कुल पोस्ट - 525 पोस्ट
कुल पाठक आये - 1,05,000 से ज्यादा
कुल पेज पढे गये - 1,65,000 से ज्यादा
आपके स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद बिना यह संभव नही था. ताऊ टीम आपकी बहुत बहुत आभारी है!
दूसरी खुश खबर : आज २२ मई को ही रामप्यारी का पहला जन्मदिन है. आज ही के दिन रामप्यारी वर्तमान स्वरूप में ताऊ डाट इन पर प्रगट हुई थी.
हैप्पी बड्डे रामप्यारी .....
तीसरी खुश खबर : आज ही के दिन (22 मई 2010 सुबह 8:00 बजे) ताऊ पहेली का 75 वां अंक यानि प्लेटीनम जुबिली अंक पेश हो रहा है.
इस पहेली को आप द्वारा मिले स्नेह और उत्साह वर्धन ने 75 सप्ताह से लगातार आयोजित करते रहने की प्रेरणा हमे दी है. आपके ही द्वारा मिले सहयोग ने इस पहेली को एक रिकार्ड की तरफ़ अग्रसर किया है. इसके लिये हम आपके आभारी हैं. लेकिन मैं यहां एक बात और कहना चाहूंगा कि इस निरंतरता और सफ़ल आयोजन का श्रेय मैं सुश्री अल्पना वर्मा को देना चाहूंगा, जिनके अथक परिश्रम से यह पहेली निरंतर सफ़लता पूर्वक चल रही है. अनेक व्यस्तताओं के बावजूद भी उन्होनें इस पहेली के आयोजन को कभी स्थगित नही होने दिया. अगर इस आयोजन में उनका सफ़ल मार्गदर्शन और परिश्रम नही होता तो शायद इस मुकाम को हासिल करने की सोचना भी मुश्किल था.
मैं सुश्री अल्पना वर्मा का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुये आप सभी से स्नेह और आशीर्वाद बनाये रखने की कामना करता हूं.
-ताऊ रामपुरिया
खुशियों की हैट्रिक...!
ReplyDelete..बधाई हो, बधाई हो, बधाई हो...
दो साल पुरे होने की बहुत बहुत बधाई, ओर इस राम प्यारी को भी उस के जन्म् दिन की बहुत बहुत बधाई, ओर यह पहेली को भी बधाई, ताई ओर ताऊ को भी बधाई, अल्पना जी को भी बधाई, लठ्ठ को भी बधाई इंदोर वालो को भी बधाई, ब्लागं वालो को भी बधाई, हारने वालो को भी बधाई, जीतने वालो को भी बधाई, लडने बालो को भी बधाई, लडाने वालो को भी बधाई,पंगा लेने वालो को भी बधाई, टांग खींचने वालो को भी बधाई, जो बच गया उस को भी बधाई, जो रगडा गया उस को भी बधाई
ReplyDeleteमुबारक हो !
ReplyDeleteऐसी ही खुशियाँ बाँटते रहिये ... लोगों को हसाते-गुदगुदाते रहिये |
ढेर सारी खुशियों के लिए हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें !
ReplyDeleteवाह !
ReplyDeleteयहाँ तो तीन खुशियों की त्रिवेणी बही है .
यह तो बड़ा ही सुखद संयोग है.
ताऊ जी को उनके ब्लॉग के दो बरस पूरे करने पर बहुत बहुत बधाईयाँ.
आंकड़े बताते हैं आप की उपलब्धि काबिले तारीफ़ है.
--दूसरा सुखद समाचार मिला की रामप्यारी का पहला जन्मदिन है ..केक भी बहुत ही सुन्दर है और रामप्यारी की ड्रेस भी.
ReplyDeleteसब की दुलारी ,रामप्यारी को उसके पहले जन्मदिन पर ढेरों बधाईयाँ और ढेरों आशीर्वाद.
पार्टी कैसी रही उसकी रिपोर्ट देना न भूलना!
आप का गिफ्ट कुरियर कर दिया..ओके??
तीसरे वर्ष में पदार्पण की बधाई!
ReplyDeleteरामप्यारी को जन्मदिन की बधाई!
बूहूऊऊऊऊऊ.....! आज आठ बजे बिजली चली जाएगी, पावर कट!
ताऊ डोट कॉम पर 'ताऊ पहेली का ७५ वाँ अंक 'आ रहा है इसी दिन..इत्तेफाक है!
ReplyDelete-- यहाँ तक सफलता पूर्वक पहुँचने में मेरा उतना ही योगदान है जितना ताऊ जी और हमारे माननीय प्रतिभागीओं का है.
यहाँ तक हम एक दूसरे के सहयोग के बिना नहीं पहुँच सकते थे.
आप सभी का दिल से आभार.
इस आयोजन की इस प्लेटिनम जुबिली की आप सभी को ढेर सारी बधाईयाँ.
यह आयोजन १०० अंक भी पूरे करे और सफलता के नए कीर्तिमान बनाये.शुभकामनायें हैं.
वाह वाह ताऊ!! खुशियों की बरसात!! मजा आ गया!!
ReplyDeleteआपको बधाई...
रामप्यारी को तो हमारी तरफ से बड़ा वाला चाकलेट केक!!
और पहेली का इन्तजार. आज तो खासी पहेली का मौका है.
अनेक शुभकामनाएँ. ऐसे ही खुशियों का संचार करते रहें.
बहुत बधाई ....!!
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteउपलब्धियाँ मायने रखती हैं
बधाई, बधाई, बधाई!
ReplyDeleteअभी कमेन्ट मॉडरेशन में पड़ा है लगता है.
ReplyDeleteजन्मदिन पर 300 बार बधाई परंतु आज पहेली 4.44 पर ही कैसे पूछ ली, अच्छा जन्मदिन के चक्कर में ध्यान ही नहीं रहा। चलता है ... ऐसे ही तो जन्मदिन मनता है
ReplyDeleteखुशियों की हैट्रिक...:)
ReplyDeleteबधाई हो
इस ख़ुशी के अवसर पर जोर दार तालियों के साथ हार्दिक बधाई
ReplyDeleteregards
ओये ओये रानी "हैप्पी बड्डे रामप्यारी " हैप्पी बड्डे टु यू .."
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteनगीना मस्जिद अहमदाबाद...गुजरात.
ReplyDeleteआज तो गुजरात है तो प्रतिद्वन्दी को एडवानेज मिल गया होगा. :)
बधाई ताऊ....
ReplyDeleteबधाई ताऊ....
बधाई ताऊ....
तब तो तीन बार केक काटना पड़ेगा ...हार्दिक बधाई.
ReplyDelete________________________
'शब्द-शिखर' पर ब्लागिंग का 'जलजला'..जरा सोचिये !!
ताउ डॉट इन की दूसरी सालगिरह! रामप्यारी की पहली सालगिरह!! और ताऊ पहेली की डायमंड जुबली!!!
ReplyDeleteबधाइयाँ ही बधाइयाँ जी!!!!!!!!!
आपको ढेर सारी बधाई।
ReplyDeleteआपका काम तो सबसे चोखा है साहब.. हर कोई आपका मुरीद हो सकता है।
दो साल पुरे होने की बहुत बहुत बधाई, ओर इस राम प्यारी को भी उस के जन्म् दिन की बहुत बहुत बधाई, ओर यह पहेली को भी बधाई, ताई ओर ताऊ को भी बधाई, अल्पना जी को भी बधाई!
ReplyDeleteतीन तीन खुशियों की तीन बार मुबारकबाद ...:):)
ReplyDeleteये सिलसिला निरंतर चलता रहे...
श्री अरविंद मिश्र की मेल से प्राप्त टिप्पणी :-
ReplyDeleteयह लिंक नहीं खुल रहा है ताऊ ,मेरी टिप्पणी फुरसत मिले तो वहां पेस्ट कर दें!
आपकी पोस्ट पर प्रतिक्रया -
शुरू में तो ऐसायीच लगा जैसे ताऊ को बुढापे में ताऊ रत्न प्राप्त हो गया हो -चलिए दो वर्ष के इस जबरदस्त ताऊगीरी जिसने कईयों के छक्के छुडा दिए ,कई छक्के ही हो गए और कई जीवन भर के मुरीद हो लिए ...
इस घटनापूर्ण दो वर्ष की शानदार जानदार ब्लागिरी के लिए बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं!
.बधाई हो...
ReplyDeleteरामप्यारी को जन्मदिन की घणी बधाई!
ReplyDeleteतीन तीन खुशियों की तीन तीन बधाईयाँ ..
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
ReplyDeletebahut bahut badhaai...aap sabhi ko.
ReplyDelete... बधाईंया !!!!
ReplyDeleteवाह !
ReplyDeleteयहाँ तो तीन खुशियों की त्रिवेणी बही है .
यह तो बड़ा ही सुखद संयोग है.
ताऊ जी को उनके ब्लॉग के दो बरस पूरे करने पर बहुत बहुत बधाईयाँ.
आंकड़े बताते हैं आप की उपलब्धि काबिले तारीफ़ है.
वाह जी वाह ! वाह जी वाह !! वाह जी वाह !!!
ReplyDeleteजैसे दूसरी वर्षगांठ पर 222 समर्थक हैं वैसे ही तीसरी पर 333 और हर आने वाले साल पर ऐसे ही बढोत्तरी हो।
बधाई हो...
ReplyDelete"RAM"
तिहरी खुशी के लिए थ्री चियर्स !
ReplyDeleteअनेक शुभकामनाएँ. ऐसे ही खुशियों का संचार करते रहें.
ReplyDeleteदो साल पुरे होने की बहुत बहुत बधाई,
ReplyDeleteमेरी १०० वी समर्थक प्रवाल्लिका जी की एक सुंदर कविता..............sanjay bhaskar.....
ReplyDeleteआपके इंतज़ार में...
http://sanjaybhaskar.blogspot.com/2010/05/blog-post_21.html
आप अपनी अनमोल प्रतिक्रियाओं से लेखक को प्रोत्साहित कर हौसला बढाईयेगा
सादर ।
ताऊ जी
ReplyDeleteहैट्रिक मार रहे हो? लगे रहो।
बधाई बधाई बधाई
ReplyDeleteबोत बोत मुबारकां ताऊ आपको, रामप्यारी को और पूरे ताऊ कुनबे को। ये सफर जारी रहे हमेशा।
ReplyDeleteबधाई बधाई बधाई
ReplyDelete
ReplyDeleteप्रिय ताऊ राम राम,
आपने मुझे हमेशा गुरु का मान दिया, आपका बड़प्पन सिर आँखों पर !
आपकी पोस्ट पढ़ने की ऎसी लत लग चुकी है, जैसे आप साकी और मैं शराबी !
पर, टिप्पणी नहीं कर पाता, क्षमा करेंगे । उन्मुक्त अभिव्यक्ति के इस माध्यम में मॉडरेशन की परिकल्पना मुझे माफ़िक नहीं आती ।
इस मामले में मैंनें प्रतिष्ठित प्रत्रिकाओं के सँपादकों तक से पँगा ले लिया, नहीं छपूँगा वह मँज़ूर.. पर कैंची का विरोध हमेशा ही करता आया । अब तो उम्र बीत रही है, देखा जाये तो यह अनावश्यक ही प्रतिष्ठा का प्रश्न लगता है, किन्तु एक सँभावित मवाली की शिनाख़्त परेड ( मॉडरेशन ) में पचीसों शरीफ़ को भी लाइन में खड़ा कर देना मुझे अनुचित लगता रहा है ।
मेरी अकिंचन शुभेच्छायें सदैव आप के साथ रहेगी ।
सरस स्नेह - अमर