प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
विनम्र विवेदन
"रामप्यारी का बोनस सवाल 20 नंबर के लिये"
अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
ताऊ पहेली अंक 74 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि अब से रामप्यारी का हिंट सिर्फ़ एक बार ही दिया जाता है. यानि सुबह 10:00 बजे ही रामप्यारी के ब्लाग पर मिलता है.
कृपया पहेली मे पूछे गये चित्र के स्थान का सही सही नाम बतायें कि चित्र मे दिखाई गई जगह का नाम क्या है? कई प्रतिभागी सिर्फ़ उस राज्य का या शहर का नाम ही लिख कर छोड देते हैं. जो कि अबसे अधूरा जवाब माना जायेगा.
हिंट के चित्र मे उस राज्य या शहर की तरफ़ इशारा भर होता है कि उस राज्य या शहर मे यह स्थान हो सकता है. अब नीचे के चित्र को देखकर बताईये कि यह कौन सी जगह है? और किस शहर या राज्य में है?
ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.
अब रामप्यारी का बोनस सवाल :- जो 20 नंबर का है. यानि जो भी प्रतिभागी रामप्यारी के सवाल का सही जवाब देगा उसे 20 नंबर अलग से दिये जायेंगे. तो आईये अब आपको रामप्यारी के पास लिये चलते हैं.
हाय...आंटीज एंड अंकल्स...दीदीज एंड भैया लोग...गुडमार्निंग..मी राम की प्यारी रामप्यारी...छुट्टियों में वापस आपके साथ आगई हूं..और पूरे 20 नंबर का सवाल पूछ रही हूं. सवाल सीधा साधा है. बस मुख्य पहेली से अलग एक टिप्पणी करके जवाब देना है. और 20 नंबर आपके खाते में जमा हो जायेंगे. है ना बढिया काम...तो अब नीचे का चित्र देखिये और बताईये की यह किस का चित्र है?
इस सवाल का जवाब अलग टिप्पणी मे ही देना है. अब अभी के लिये नमस्ते. मेरे ब्लाग पर अब से दो घंटे बाद यानि 10 बजे आज की मुख्य पहेली के हिंट के साथ आपसे फ़िर मुलाकात होगी तब तक के लिये नमस्ते.
अब आप रामप्यारी के ब्लाग पर हिंट की पोस्ट सुबह दस बजे ही पढ सकते हैं! दूसरा हिंट नही दिया जायेगा.
जरुरी सूचना:-
टिप्पणी मॉडरेशन लागू है इसलिए समय सीमा से पूर्व केवल अधूरे और ग़लत जवाब ही प्रकाशित किए जाएँगे.
सही जवाबों को पहेली की रोचकता बनाए रखने हेतु समय सीमा से पूर्व अक्सर प्रकाशित नहीं किया जाता . अत: आपका जवाब आपको तुरंत यहां नही दिखे तो कृपया परेशान ना हों.
नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊजी डाट काम
सिर्फ जय जय ही कर सकते हैं
ReplyDeleteyah sunami memorial lag raha hai chennai ka
ReplyDeletelast year ham chennai gaye the. its pucca Tsunami memoeial hi hai. confirmed
ReplyDeleteहैदराबाद जो कि आंध्र प्रदेश में है एक दफन स्थल
ReplyDeleteइजिप्ट के लिये निकल रहा हूं, मेरे भरोसे पर मत रहना.
ReplyDeleteदूसरा चित्र शुतुर्मुर्ग के बच्चे का है.
अगर मालूम हो जवाब तो बन सकते हैं विजेता वैसे हो सकता है कि सही जवाब मिल गया हो और विजेता मिल गया हो।
ReplyDeleteपर इससे भी अधिक प्रसन्नता यह हुई कि ताऊग्रहण मतलब सूर्यग्रहण तो हट गया।
rampyari ka sawal : not sure but it must be baby of Ostrich .... Suturmurg ka bachcha
ReplyDeleteये कोई स्मारक है
ReplyDeleteजो ब्लाग युद्ध में खेत होने वाले ब्लागरों की स्मृति में निर्मित किया गया है।
बस इसमें गेट निकलना बाकी है
तब यह स्मारक "ब्लागर्स गेट" कहलाएगा।
इंतजार करते हैं।
राम राम
यो जो आपने ऊपर घणी सी किसी की मूरति लगाई से न , वा की कटोरी में यो नीचे वाली चिडी पानी पीने आई से ..दोनों कट्ठे ही रै रिये होंगे ..बस एड्रेस मालूम करके आता हूं
ReplyDeletedetails ka link --
ReplyDeletehttp://commons.wikimedia.org/wiki/File:Tsunami_Memorial_Kanyakumari.JPG
आज की तो बहुत कठिन पहेली है ताऊ
ReplyDeleteFirst one is a sculpture
ReplyDelete..and second is a vulture.
vaah vaah..
Arre Tau,
ReplyDeleteIbke pichhan liya.
Yo Tsunami Memorial Kanyakumari ko photo hai.
Second one is a baby ostrich. (shuturmarg taau)
ReplyDeleteकन्याकुमारी का सुनामी मेमोरियल...
ReplyDeleteIIT चेन्नई
ReplyDeleteरामप्यारी तीतर के बच्चे की फोटो लगाई है |
ReplyDeleteइस प्रकार की एक स्टेचू पिलानी में भी है |
ReplyDeleteबहुत कठिन है ये पहेली तो ...अभी कुछ पता नहीं लग रहा , देखते है इधर उधर ज़रा. ..
ReplyDeleteपता नी कित-कित से फोटू ले आवै यो ताऊ।
ReplyDeleteम्हारे तो पल्ली बी नी पडता। पहलै तो सोच्या था के नोर्थ-ईस्ट का हिस्सा होगा, पर इब दूसरा ही लग रहा है।
Tsunami Memorial (Monument)
ReplyDeleteKanyakumari
Tamilnadu
सुनामी मैमोरियल
ReplyDeleteकन्याकुमारी
तमिलनाडु
राम-राम जी
तमिलनाडू के पूर्व मुख्य मंत्री एम् जे रामचंद्रन का समाधि स्थल चेन्ने में।
ReplyDeleteअब ताऊ जी हम तो दस बजे के बाद ही नेट पर आते हैं और हमेशा हार जाते हैं।
ReplyDeleteप्रथम तो आ ही नही सकते। तबतक कोई ना कोई तो उत्तर दे ही देता है।
प्रणाम
रामप्यारी के सवाल का जवाब
ReplyDeleteशतुरमुर्ग का चूजा
प्रणाम
chick of autruches
ReplyDeleteआस्ट्रिच या शतुरमुर्ग का चूजा है
shuturmurg
ReplyDeleterani ye ostrich hai...
ReplyDeletebye
kucch bhi nahi pata hamein to.........ram ram.
ReplyDeleteEvocative tsunami memorial at Kanyakumari Tamil Nadu India
ReplyDeleteदूसरे में शुतुरमुर्ग का बच्चा है... पहले वाले में किसी राजनीति बाज ने अपना स्मारक बनवाया है जिन्दा..
ReplyDeletebonus sawal me ye to hame emu ya shuturmurg ka baccha lag raha hai...
ReplyDeleteहिन्ट में चश्मे वाला आदमी वर्तमान प्रधानमंत्री के नाक का चना है व बगल में बैठी पतली सी महिला पूर्व प्रधानमंत्री के नाक की चनी थी. इनके व इनके देश के नाम जब कभी भी मुझे गूगल पर मिल गए तो लौट कर आउंगा.
ReplyDeleteसुनामी मेमोरिअल, कन्याकुमारी, तमिलनाडु
ReplyDeleteEvocative tsunami memorial, kanyakumari...tamilnadu
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब तो शुतुरमुर्ग का बच्चा दिखे है....
ReplyDeleteये तस्वीर शायद शुतुरमुर्ग की है
ReplyDeleteसुनामी मेमोरियल
ReplyDeleteबड़ी देर से आ पाया: अब तक तो प्रतिद्वन्दि का जबाब आ ही चुका होगा. गुजरात है ही कित्ता दूर.
ReplyDeletemaine dekha ya kahin lekin yaad nahi aa raha jaise hi yaad aayega pakka bataungi.........
ReplyDeleteअरे हम तो आज कामों में इतने फँसे रहे कि बहुत देर से आना हुआ!
ReplyDeleteयह तो "सुनामी स्मारक" तमिलनाडु है!
sunami memorial TAMILNADU.
रामप्यारी का जबाब:
ReplyDeleteBaby Emu :)
रामप्यारी का जबाब:
ReplyDeleteशुतुरमुर्ग/Ostrich बेबी
Tsunami Memorial Kanyakumari
ReplyDeleteregards
जानकरी नहीं है, तार्किक निष्कर्ष यह हैं -
ReplyDeleteकरुणानिधि और जयललिता का चित्र यानी तमिलनाडु,
सुनामी का चित्र यानी कलपक्कम
अब यह स्मारक किस धर्मस्थल पर है, यह पता नहीं। पीछे की दीवाल पर जो धारीदार पुताई है, वैसी दक्षिणभारत में मन्दिरों या अन्य धर्मस्थल पर करते हैं।
यह एम जी आर का समाधि-स्थल भी हो सकता है।
कोई अन्य शहीदस्थल…
शायद यह श्रीपेरम्बुदुर में श्री राजीव गान्धी का समाधि-स्थल है।
जी हाँ, मेरा उत्तर यही है -श्रीपेरम्बुदुर, तमिलनाडु में श्री राजीव गान्धी का समाधि-स्थल
Tsunami Monument
ReplyDeleteTsunami Monument is one of the somber reminders of the tragedy that unfolded on December 2004. Over 12,500 Indians lost their lives under the havoc wrecked by the great Asian Tsunami.
Lying near the south shore of the town it is a very special monument and must be visited by all to pay homage to those who perished. It is also a grave reminder about what nature can do. Many people who come to Kanyakumari from all over the world pay tribute at this Memorial.
The Tsunami Memorial is a 16-ft high uniquely colored steel statue. The monument consists of two hands one holding back the giant wave, while the other is cupped to
hold a lamp of hope. The plaque below the monument states the date and the significance of this solemn monument.
regards
अरे ताऊ मैने तो लगे यह किसी की मुंडी काट के यहां फ़ेक दिया है किसी को ... जरुर किसी ब्लांगर की करतूत होगी
ReplyDeleteशतुर्मुर्ग के घर का चिराग लगता है।
ReplyDeleteकन्याकुमारी का त्सुनामी मेमोरिअल
ReplyDeletePILANI...
ReplyDeleteआज तो गूगल बाबा ने भी उत्तर नहीं बताया :(
ReplyDeleteताऊ जी ,समझ में नहीं आया.
ReplyDeleteकुछ भी समझ ना आया...
ReplyDelete______________
'पाखी की दुनिया' में आपका स्वागत है !!
सूनामी शहीदों की याद में
ReplyDeleteनामी स्मृति स्थल
अवेलेबल इन तमिलनाडु।
यह तस्वीर निश्चित रूप से एशिया महादेश में भारत नामक देश के दक्षिण भाग में है .
ReplyDeletehttp://madhavrai.blogspot.com/
http://qsba.blogspot.com/
यह तस्वीर निश्चित रूप से एशिया महादेश में भारत नामक देश के दक्षिण भाग में है.
ReplyDeletesuturmurg
ReplyDeleteसूचना :-
ReplyDeleteइस पहेली पर जवाब देने का समय समाप्त हो चुका है. अब जो भी सही जवाब आयेंगे उन्हें अधिकतम ५० अंक दिये जा सकेंगे.
एवम जवाबी पोस्ट मे उनका नाम शामिल किया जाना पक्का नही है.
सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन के लिये हार्दिक आभार.
-आयोजनकर्ता
thalli nain katde moonde
ReplyDeleteye fotu japan ke chidiyaghar ki back ka sai...