कल अदा जी द्वारा लिखी ब्लागर्स मीट की रिपोर्टिंग समीर लाल...सचमुच .... ठंडी हवा का झोंका....हाँ नहीं तो...!!!पढी, तो हम कहां कह रहे हैं कि नही हैं. बल्कि वो तो सनसनाती हुई ताजा हवा का झौंका है. कोई आश्चर्य नही हुआ.
अब हमको ब्लागर्स मीट की कवरेज का बडा शौक है. या यूं कहलें कि ताऊ टी.वी तो अपने गधा सम्मेलनों और ब्लागर्स मीट के कवरेज के लिये ही पहचाना जाता है. और इस क्षेत्र में एक जाना माना ब्रांड नेम बन चुका है... और खोजी रिपोर्टिंग करना तो ताऊ टीवी चैनल का उद्देश्य ही है. अदा जी की रिपोर्टिंग को हमने बार बार ध्यान से पढा.. .कि कहीं कोई खोजी खबर मिले जिसका हम पंचनामा कर सकें?
और दोस्तों आखिर मे हमको वो खबर मिल ही गई जिसको अदा जी ने जारी तो किया पर अफ़्सोस...वो चूक गई..या उनको जानबूझकर भरमाया गया? क्योंकि जिसे महज गिलहरी बता कर उनसे परिचय करवाया गया वो कोई गिलहरी नही थी बल्कि वो थी प्रसिद्ध माडल...मिस. गिलहरियावेस्की....
अब हमको ब्लागर्स मीट की कवरेज का बडा शौक है. या यूं कहलें कि ताऊ टी.वी तो अपने गधा सम्मेलनों और ब्लागर्स मीट के कवरेज के लिये ही पहचाना जाता है. और इस क्षेत्र में एक जाना माना ब्रांड नेम बन चुका है... और खोजी रिपोर्टिंग करना तो ताऊ टीवी चैनल का उद्देश्य ही है. अदा जी की रिपोर्टिंग को हमने बार बार ध्यान से पढा.. .कि कहीं कोई खोजी खबर मिले जिसका हम पंचनामा कर सकें?
और दोस्तों आखिर मे हमको वो खबर मिल ही गई जिसको अदा जी ने जारी तो किया पर अफ़्सोस...वो चूक गई..या उनको जानबूझकर भरमाया गया? क्योंकि जिसे महज गिलहरी बता कर उनसे परिचय करवाया गया वो कोई गिलहरी नही थी बल्कि वो थी प्रसिद्ध माडल...मिस. गिलहरियावेस्की....
और इस तरह असली अफ़ेयर की बात ठंडी हवा दबवाने मे कामयाब रही.... शायद अदा जी ने उस बात पर ज्यादा ध्यान नही दिया...पर हम तो ठहरे खबर की खाल निकालने वाले....अब नीचे उनकी रिपोर्टिंग के शब्दों पर ध्यान दिजियेगा.........
बस दोस्तो, हमको इस एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर वाली बात ने झकझोर दिया और हमने तुरंत हमारे मुख्य खोजी संवाद दाता रामप्यारे उर्फ़ "प्यारे" को इस अफ़ेयर का भंडा फ़ोड करने के लिये नियुक्त कर दिया.
रामप्यारे उर्फ़ "प्यारे" ने २४ घंटो से भी कम समय में इसका भंडाफ़ोड कर दिया. जिस बात को बडी ही खूबसूरती से छुपाया गया उसकी तस्वीरे हम जारी कर रहे हैं....
ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....
हां तो दोस्तो...दिल थाम के बैठिये और सिर्फ़ एक छोटे से ब्रेक के बाद देखिये...इस एक्स्ट्रा मेरीटल अफ़ेयर की सन सनी खेज तस्वीरें...जो कि सिर्फ़ ताऊ टीवी के पास हैं.......
ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....
हां तो दोस्तो...दिल थाम के बैठिये और सिर्फ़ एक छोटे से ब्रेक के बाद देखिये...इस एक्स्ट्रा मेरीटल अफ़ेयर की सन सनी खेज तस्वीरें...जो कि सिर्फ़ ताऊ टीवी के पास हैं.......
ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....
हां तो दोस्तो...दिल थाम के बैठिये और सिर्फ़ एक छोटे से ब्रेक के बाद देखिये...इस एक्स्ट्रा मेरीटल अफ़ेयर की सन सनी खेज तस्वीरें...जो कि सिर्फ़ ताऊ टीवी के पास हैं.......
तो जनाब देखिये.....पार्क में लेटे हुये प्रेमी युगल को...ये गिलहरी नही...जैसा कि अदा जी को बताया गया था....ये हैं प्रसिद्ध माडल... मिस. गिलहरियावेस्की ...और साथ में कौन हैं? बताने की जरुरत है क्या?
प्रसिद्ध माडल... मिस. गिलहरियावेस्की ...और साथ में कौन हैं? बताने की जरुरत है क्या?
लिजिये ये एक और तस्वीर देखिये....जैसे ही इस प्रेमी युगल को पता लगा कि कोई जासूस इनका पीछा कर रहा है तो इन्होने एक हाथ में जूते उठाये और दुसरे हाथ से मिस. गिलहरियावेस्की का हाथ पकड कर दरिया किनारे से उडन छू होने लगे...पर इन्हें क्या पता कि रामप्यारे उर्फ़ "प्यारे" असली जेम्स बांड 007 का अवतार है...इतनी सारी फ़ोटो रामप्यारे ने हमको भिजवाई हैं कि आप दंग रह जायेगें...
बस ये तस्वीर एक छोटे से ब्रेक के बाद...कहीं जाईयेगा नही...हम अभी गये और कल आयेंगे...तब तक ये छोटा सा
विज्ञापन झेलिये...
ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....
हां तो दोस्तो...दिल थाम के बैठिये और सिर्फ़ एक छोटे से ब्रेक के बाद देखिये...इस एक्स्ट्रा मेरीटल अफ़ेयर की सन सनी खेज तस्वीरें...जो कि सिर्फ़ ताऊ टीवी के पास हैं.......
तो जनाब देखिये..... मिस. गिलहरियावेस्की ...के साथ दरिया किनारे सैर करते हुये....?
मिस. गिलहरियावेस्की ...के साथ दरिया किनारे सैर करके उडनछू होते हुये....?
कहीं जाईयेगा नही...हम भी हाजिर होते हैं एक छोटे से ब्रेक के बाद...इस सनसनीखेज एक्स्ट्रा मेरिटल अफ़ेयरकी और एक से बढकर एक तस्वीरे लेकर...याद रखिये..ये तस्वीरे सिर्फ़ ताऊ टीवी के पास हैं...और कहीं नही हैं...तो हम फ़टाफ़ट कल तक आते हैं... तब तक ये छोटा सा विज्ञापन झेलते रहिये.........................
हम जल्द लौट रहे हैं............
लगे हाथों समीर जी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेर की बात भी खुल कर सामने आ गयी...हम दांतों तले ऊँगली दबाने ही लगे थे ...कि वो खुशनसीब छम से सामने ही आ गयी....देखा तो श्याम वरण, चपल-चंचल, बड़ी-बड़ी आँखों वाली गिलहरी थी जिससे समीर जी रोज आँख मटका किया करते हैं...
बस दोस्तो, हमको इस एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर वाली बात ने झकझोर दिया और हमने तुरंत हमारे मुख्य खोजी संवाद दाता रामप्यारे उर्फ़ "प्यारे" को इस अफ़ेयर का भंडा फ़ोड करने के लिये नियुक्त कर दिया.
रामप्यारे उर्फ़ "प्यारे" ने २४ घंटो से भी कम समय में इसका भंडाफ़ोड कर दिया. जिस बात को बडी ही खूबसूरती से छुपाया गया उसकी तस्वीरे हम जारी कर रहे हैं....
ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....
हां तो दोस्तो...दिल थाम के बैठिये और सिर्फ़ एक छोटे से ब्रेक के बाद देखिये...इस एक्स्ट्रा मेरीटल अफ़ेयर की सन सनी खेज तस्वीरें...जो कि सिर्फ़ ताऊ टीवी के पास हैं.......
ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....
हां तो दोस्तो...दिल थाम के बैठिये और सिर्फ़ एक छोटे से ब्रेक के बाद देखिये...इस एक्स्ट्रा मेरीटल अफ़ेयर की सन सनी खेज तस्वीरें...जो कि सिर्फ़ ताऊ टीवी के पास हैं.......
ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....
हां तो दोस्तो...दिल थाम के बैठिये और सिर्फ़ एक छोटे से ब्रेक के बाद देखिये...इस एक्स्ट्रा मेरीटल अफ़ेयर की सन सनी खेज तस्वीरें...जो कि सिर्फ़ ताऊ टीवी के पास हैं.......
तो जनाब देखिये.....पार्क में लेटे हुये प्रेमी युगल को...ये गिलहरी नही...जैसा कि अदा जी को बताया गया था....ये हैं प्रसिद्ध माडल... मिस. गिलहरियावेस्की ...और साथ में कौन हैं? बताने की जरुरत है क्या?
लिजिये ये एक और तस्वीर देखिये....जैसे ही इस प्रेमी युगल को पता लगा कि कोई जासूस इनका पीछा कर रहा है तो इन्होने एक हाथ में जूते उठाये और दुसरे हाथ से मिस. गिलहरियावेस्की का हाथ पकड कर दरिया किनारे से उडन छू होने लगे...पर इन्हें क्या पता कि रामप्यारे उर्फ़ "प्यारे" असली जेम्स बांड 007 का अवतार है...इतनी सारी फ़ोटो रामप्यारे ने हमको भिजवाई हैं कि आप दंग रह जायेगें...
बस ये तस्वीर एक छोटे से ब्रेक के बाद...कहीं जाईयेगा नही...हम अभी गये और कल आयेंगे...तब तक ये छोटा सा
विज्ञापन झेलिये...
ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....ब्रेक के बाद.....
हां तो दोस्तो...दिल थाम के बैठिये और सिर्फ़ एक छोटे से ब्रेक के बाद देखिये...इस एक्स्ट्रा मेरीटल अफ़ेयर की सन सनी खेज तस्वीरें...जो कि सिर्फ़ ताऊ टीवी के पास हैं.......
तो जनाब देखिये..... मिस. गिलहरियावेस्की ...के साथ दरिया किनारे सैर करते हुये....?
कहीं जाईयेगा नही...हम भी हाजिर होते हैं एक छोटे से ब्रेक के बाद...इस सनसनीखेज एक्स्ट्रा मेरिटल अफ़ेयरकी और एक से बढकर एक तस्वीरे लेकर...याद रखिये..ये तस्वीरे सिर्फ़ ताऊ टीवी के पास हैं...और कहीं नही हैं...तो हम फ़टाफ़ट कल तक आते हैं... तब तक ये छोटा सा विज्ञापन झेलते रहिये.........................
हम जल्द लौट रहे हैं............
विज्ञापन :
ReplyDeleteहमारा चैनल नम्बर वन है. हम बात का बतंगड़ झट से बना देते है. हमारे सम्वाददाता चारो तरफ हैं. एक्सक्लूसिव रिपोर्ट हमारी आदत बन गई है.
नोट : ब्रेक अभी जारी है
वाह ताऊ -आप बिना ब्लॉगजगत सूना है -यह तब लगेगा जब आप खुदा न करें कभेई टंकी पर चढ़ जाएँ
ReplyDeleteवाह ताऊ!
ReplyDeleteआज तो दिल बाग-बाग हो गया!
बहुत किस्मत वाले हैं समीर भइया!
लगता है कि आज हमारा भी दिन अच्छा गुजरेगा!
nice
ReplyDelete:) :) :D :D :D
ReplyDeleteताऊ एक्सक्लुसिव में एक्सक्लुसिव ये रही कि ..आज जब आपकी ली फ़ोटू में गौर से देखा तो पता चला कि उडन जी ने जब जूते उतार के हाथों में लिए तो कित्ते गोरे लगे नीचे से , हाय राम ।
ReplyDeleteशायद इसी को देख कर बडे बुजुर्ग कह गये हैं कि गिलहरी को देख ....गिलहरी रंग बदलती है ।
लेकिन यार यहां गिलहरी की जगह कुछ और था न .....अब समझे कि उडन जी ने ये विल्स कार्ड कैसे लिख डाले थे
अजय कुमार झा
क्या खोजी दस्ता है आपके पास....मीडिया ने अपना काम कर ही दिया...बहुत बढ़िया....नंबर वन चैनल.....
ReplyDeleteमस्त पोस्ट है।
ReplyDeleteगज़ब है , अब सारे चैनल बंद ताऊ टी वी चालू ...समीर जी के राज जनता के सामने आ गए
ReplyDeleteबेहद मजेदार
मिस. गिलहरियावेस्की ...के साथ दरिया किनारे सैर करके उडनछू होते हुये....?
ReplyDeleteहा हा हा हा अ हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा आज का सबसे तेज चैनेल मजा आ गया हा हा हा हा
regards
कुछ ले दे कर मामला रफा दफा करो ताऊ..मामला इज्जत पर बन आया है!! :) जाने और कौन से फोटू आने वाली है..
ReplyDeleteबैठे हैं टीवी के आगे ताऊ !
ReplyDeleteराम राम
वाकई ....एक्सक्लूसिव रिपोर्ट है ... :):)
ReplyDeleteये जितनी भी वेस्की होती है...व्हिस्की, मोनिका लेंविस्की या गिलहरियावेस्की...इतनी डैश होती है कि अच्छे भले आदमी का ईमान ख़राब कर देती है...इस शिष्य की पूरी हमदर्दी अपने गुरुदेव के साथ है...
ReplyDeleteजय हिंद...
अरे इनको तो हम जानते हैं ... समीर भाई ने मिलवाया था हमे कनाडा में ...
ReplyDeleteताऊ आप तो सच में कमाल के खोजी चेनल वाले हो भाई ... इतने साल से छुपी बात एक दिन में निकलवा ली ...
आज तो नाइस लिखने का मन कर रहा है। जोड़ी सलामत रहे।
ReplyDeleteबहुत बार दिल थामा बहुत बार ब्रेक आये लेकिन ब्रेक के बाद जो भी आया मजेदार आया
ReplyDeletegilhari udantastari se saath ud chali... pehli baar apke blog par aaya aur maja aa gaya... wonderful...
ReplyDeleteताऊ टीवी अच्छा है। और फोटो का इंतजार रहेगा।
ReplyDeleteक्या बात है ताउ जी....
ReplyDeleteजोडी जम रही है।
समीर अंकल और गिलहरी आंटी की जोड़ी...एक से बढ़कर एक...
ReplyDelete-----------------------------------
'पाखी की दुनिया' में जरुर देखें-'पाखी की हैवलॉक द्वीप यात्रा' और हाँ आपके कमेंट के बिना तो मेरी यात्रा अधूरी ही कही जाएगी !!
ई कितना गलत बात है...सारा रिस्क हम लिए ..पता हम लागाये...
ReplyDeleteशेर की मांद में हम गए...खबर हम लाये और हम जैसे रिपोर्टर को थोडा और क्रेडिट देना मांगता है ...:)
हाँ नहीं तो...!!
अरे ताऊ समीरानन्द जी तो अभी से डरने लग गए |
ReplyDeleteपाखी बिटिया, आप तो अंकल का साथ तो..सबसे अच्छे वाले अंकल हैं न!! :)
ReplyDeletejai ho---------bani rahe jodi .
ReplyDeleteताऊ, राम राम।
ReplyDeleteजी सा आ ग्या।
एक sms poll और करवा देते तो माड़ी सी कमाई का भी जुगाड़ हो जाता। बाकी समीर जी बड़े स्लिम दिखाई दे रहे हैं, बाद वाली फ़ोटो में, और फ़ेयर भी। नजर न लग जाये।
रामराम।
Taau T.V se bachke raho :)
ReplyDeleteSAMEER DADDA ,AAP BHI ...?..RAM-RAM KYA JAMANA AA GYA HAI....!!!
ReplyDeleteवाह ताऊ?????
ReplyDeleteराम राम!
ReplyDeleteशिव शिव!
हरे मुरारे!
क्या यार ताऊ, आप अब भी पुराने दौर की टर्मिनलोजी यूज़ कर रहे हैं हाँय ? आजकल इसे लिव इन रिलेशनशिप कहते हैं और यह लीगली अलाउड है जी। हा हा।
ReplyDelete---समीर लाल जी का वक़ील
(बवाल)
वाह ताऊ जी आपने तो कमाल धमाल कर दिया! अब तो किसी और टीवी चैनल देखने की आवश्यकता नहीं होगी! ताऊ जी जिंदाबाद!
ReplyDeletejaldi aaiye laut ke...hum wait kar rahe hai...
ReplyDeleteहा हा हा... मजेदार पोस्ट! उत्तेजक चित्रों से सुशोभित.
ReplyDeleteये तो पूरा स्टिंग आपरेशन निकला..बढ़िया है.
ReplyDelete*********************
"शब्द-शिखर" के एक साथ दो शतक पूरे !!
wow ! great sting operation ...
ReplyDelete