प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम ! हम आपकी सेवा में हाजिर हैं ताऊ पहेली 48 का जवाब लेकर. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है Christ church शिमला.
शिमला का एक विहंगम दृष्य
आईये अब आज के विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.
आईये अब आज के हमारे अन्य सम्माननिय विजेताओं से आपको रुबरु करवाते हैं. सभी को बहुत बधाई!
आभार.इसके अलावा अनिल पूसदकर जी, रतन सिंह शेखावत जी और महक जी ने भी हमारा उत्साह वर्धन किया आप सबका हार्दिक |
हाय…गुड मोर्निंग एवरी बडी…आई एम राम..की प्यारी… रामप्यारी. हां तो अब जिन्होने सही जवाब दिये उन सबको दिये गये हैं ३० नम्बर…अगर भूल चूक हो तो खबर कर दिजियेगा..सही कर दिये जायेंगे. मेरे कल के सवाल का सही जवाब है जरासंध. जी हां कंस के ससुर का नाम जरासंध ही था. अब सही जवाब देने वालों में सबसे पहले सीमा आंटी, आई. उसके बाद प्रकाश गोविंद अंकल, अंतर सोहिल अंकल, मीत अंकल, जितेंद्र अंकल, दिगम्बर नासवा अंकल, मुरारी पारीक अंकल, संजय बेंगाणी अंकल उडनतश्तरी अंकल, संजय तिवारी "संजू" अंकल, वोयादें भैया और सबसे आखिर मे आये दिलीप कवठेकर अंकल. आपसभी को बहुत बधाई. आप सबके खाते में तीस तीस नम्बर मैने जमा करवा दिये हैं. अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर से यही मिलेंगें. वैसे आजकल शाम ६ बजे मैं ताऊजी डाट काम पर रोज ही मिल जाती हूं. ..और हां आपका आज से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो. |
अरे हीरु भिया रामराम…रामराम हो पीरू भिया राम राम. और हुनावो कंईं खबर? अरे खबर तो इ हे कि बरसात घणी होणे लागरी हे…और खेती का लिये घणी ही बढिया हे… और आज टिप्पणी मे कंईं हालचाल हे? …लो तमी देखी लो…
अरे ये तो तेज बरसात होने लग गयी..चल जल्दी चल… हां चल भई…जल्दी निकल ले. |
अच्छा अब नमस्ते.सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. ताऊ पहेली – 48 का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.
बधाई जी सभी को..
ReplyDeleteताऊ तुमने पहेली का समय ऐसा कर रखा है की मैं प्रथम नहीं आ पाता....
ReplyDeleteखैर सभी विजेताओं को ढेर सी बधाई...
मीत
सभी विजेताओं को घणी बधाई!
ReplyDeleteराम-राम!
सभी विजेताओं को बधाई....बेहतरीन रही पहेली!!
ReplyDeleteबधाई!
ReplyDeleteबहुत खोजने के बाद भी उत्तर नही मिला था यहां तक की similar image मे भी खोज के देख लिया था पर फिर भी नही मिला।
सभी विजेताओं को ढेर सी बधाई...
ReplyDeleteAUR HAMAARI RAAM RAAM .......
सभी विजेताओं,प्रतिभागियों तथा पत्रिका संपादक मंडल को बधाई....
ReplyDeleteDilip ji ko pahli baar pratham vijeta baNne par badhaayee.
ReplyDelete-sabhi vijetaon ko bhi bahut bahut badhaayee.
@Kunnu ji,Is baar sari tasveeren Personal Album se di gayee thin isliye aap ko internet par search karne par nahin milin.
:)
..Abhaar.
देखा समय की मार से दुरंधर जमीन सूंघ गए...आप समय सीमा हटाईये और सही जवाब देने वालों के नामों की लिस्ट में से विजेता का नाम लाटरी से निकालें...या आप दिन के तीन बजे तक (दूसरे हिंट के बाद तक ) का समय तय करें और उसके बाद आने वाले सही उत्तर के विजेताओं के नाम गिनती में ना लें...इस से समय सीमा का प्रतिबन्ध हट जायेगा और हम जैसे लेट लतीफ भी कभी विजेता घोषित हो सकेंगे...आलसियों की सुनो वो तुम्हारी सुनेगा...
ReplyDeleteनीरज
वैसे हमने भी शायद शिमला ही कहा था। सभी विजेताओं को बधाई के साथ अपने को भी बधाई:)
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई!
ReplyDeleteपिछले दो मौकों पर चूक गया था, आज सर्वप्रथम आ ही गया संयोग से.
ReplyDeleteअबकी शनिवार को साईट जाना केंसल!!!
सभी विजेताओं को बधाई.
ReplyDeleteसभी विजेताओं को घणी घणी बधाई
ReplyDeleteदिलीपजी समेत सभी विजेताओं को बधाई ...!!
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई.
ReplyDeleteregards
बधाई हो...
ReplyDeletedilip ji hardik badhaai!!!!
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बहुत बधाइयां...एक शनिवार मैं भी 8 बजे पहेली देख ही लूंगा..
ReplyDelete