प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम !
आईये अब ताऊ पहेली 46 के परिणाम देखते हैं. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है वैलंकान्नी चर्च, चेन्नई [Vailankanni (Velankanni) church,chennai. Location: Nagapattinam, near Chennai (Tamil Nadu)]
इसके बारे में थोडी पर महत्वपुर्ण जानकारी दे रही हैं सु.अल्पना वर्मा
आईये अब आज के विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.
रामप्यारी के सवाल के विजेताओं से यहा मिलिये.
हीरू और पीरू यानि हीरामन और पीटर की मनोरंजक टिपणियां यहां पढिये.
आज गुरुनानक देव जी प्रकाशोत्सव है. आप सबको हार्दिक बधाईया और शुभकामनाएं. गुरु नानकदेव जी ने ज्ञान का दीप प्रज्ज्वलित कर समाज में व्याप्त अंधकार और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया। जन मानस में उन्होंने सद्भाव का माहौल पैदा किया। आईये आज हम भी उनके बताये मार्ग पर चलने की कसम खायें. इतने छोटे से ब्लाग जगत का माहोल भी अगर हम सुंदर और शांत नही रख सकते तो आज हमको सबसे ज्यादा जरुरत है गुरु नानक देव जी के आदर्शों और शिक्षा पर चलने की जिससे सदभाव का वातावरण बने और नया सृजन हो.
आईये अब ताऊ पहेली 46 के परिणाम देखते हैं. कल की ताऊ पहेली का सही उत्तर है वैलंकान्नी चर्च, चेन्नई [Vailankanni (Velankanni) church,chennai. Location: Nagapattinam, near Chennai (Tamil Nadu)]
इसके बारे में थोडी पर महत्वपुर्ण जानकारी दे रही हैं सु.अल्पना वर्मा
तमिलनाडु के नागापट्टिनम क्षेत्र में भव्य तीर्थस्थल वैलंकानी गिरिजाघर स्थित है। भक्तजनों का मानना है कि मदर मेरी की प्रतिमा यहाँ जागृत की गई है। चर्च की पवित्र वेदी पर देवी मेरी की आराधना की जाती है।
मान्यता है कि देवी मेरी एक चरवाहे के सामने प्रकट हुईं। चरवाहे ने देवी मेरी के दिए आदेश को पूरा किया। सोलहवीं सदी में देवी मेरी एक विकलांग लड़के के सामने प्रकट हुईं। माँ के आशीर्वाद से विकलांग लड़का ठीक हो गया था। इन घटनाओं के बाद गिरिजाघर की स्थापना की गई।
[यही कहानी..clue-3 के चित्र मे है.]
गिरिजाघर के पास एक संग्रहालय है जहाँ पर देवी मेरी को अर्पित की गई भेंटें रखी गई हैं। आवर लेडी ऑफ हेल्थ देवी मेरी का जन्म 28 अगस्त से लेकर 10 सितम्बर तक मनाया जाता है।
आवर लेडी ऑफ हेल्थ देवी मेरी का जन्म 28 अगस्त से लेकर 10 सितम्बर तक मनाया जाता है।
समारोह के दौरान होली मास की प्रार्थना आयोजित की जाती है जो कि 6 भाषाओं में बोली जाती है और दिन में 14 बार दोहराई जाती है।
कहा जाता है कि जब श्रद्धालुओं की मुराद पूरी हो जाती है, तब देवी मेरी को भेंट चढ़ाते हैं। गिरिजाघर के पास एक संग्रहालय है जहाँ पर देवी मेरी को अर्पित की गई भेंटें रखी गई हैं।
नजदीकी एयरपोर्ट है चेन्नई।रेलः- नजदीकी रेलवे स्टेशन है त्रिची, चेन्नई एवं तंजावुर।सड़क मार्ग : नागापट्टिनम से बस सेवाएँ उपलब्ध हैं।
(साभार : हिंदी वेब दुनिया डाट काम)
आईये अब हमारे आज के अन्य सम्माननिय विजेताओं से आपको मिलवाते हैं. बधाई सभी विजेताओं को
इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं. सु. M A Sharma "सेहर", श्री अविनाश वाचस्पति, श्री सुशील छोंक्कर, सु. प्रेमलता पांडे, डा. जीतेंद्र बगरिया, सु. हरकीरत हकीर, डा. रुपचंद्र शाश्त्री, श्री रतन सिंह शेखावत, श्री दिगंबर नासवा, श्री पी.एन. सुब्रमनियन, श्री अनिल शर्मा, श्री योगिंद्र मौदगिल, सु. बबली और चच्चा टिप्पू सिंह.
बहुत बहुत आभार आप सभी का. |
हाय…गुड मोर्निंग एवरी बडी…आई एम राम..की प्यारी… रामप्यारी. हां तो अब जिन्होने सही जवाब दिये उन सबको दिये गये हैं ३० नम्बर…अगर भूल चूक हो तो खबर कर दिजियेगा..सही कर दिये जायेंगे. हां तो मेरे सवाल का जवाब तो मालूम पड ही गया होगा कि यह विवाद धनुष को लेकर भगवान राम और भगवान परशुराम के बीच हुआ था और दोनो ही विष्णु के अवतार र्हे. पिछले दिनों डायरी मे रिमार्क लगाये जाने की वजह से होमवर्क पर ध्यान दिया गया है और क्लास का रिजल्ट संतोष जनक आया है. जिन्होने भी जवाब देने मे लापरवाही दिखाई है उनकी डायरी मे रिमार्क लगाये जाते हैं. तो आज सबसे पहले सही जवाब दिया शुभम आर्य भैया ने, फ़िर वरुण कुमार जयसवाल अंकल, अपने वकील साहब अंकल ..अरे वही वही कोटा वाले दिनेश्राय द्विवेदी अंकल...एक ही तो वकील साहब हैं यहा, फ़िर भी पहचानते नही हैं क्या? हां तो सबके सही जवाब यानि पूरे नम्बर. फ़िर आये स्मार्ट इंडियन अंकल, प्रकाश गोविंद अंकल, महाशक्ति अंकल, फ़िर वो संजय बेंगाणी अंकल, जीतेंद्र अंकल, अंतर सोहिल अंकल, मीत अंकल, और सैय्यद अंकल ने भी बिल्कुल सही सही जवाब दिये. इसके बाद आये अभिषेक ओझा अंकल, वंदना आंटी, नीरज जाट्जी अंकल, मुरारी पारिक अंकल, उडनतश्तरी अंकल..अरे वही समीर अंकल जिनको अजय झा अंकल एलियन कह कर बुलाते हैं. इन सबके भी बिल्कुल सही जवाब आये. फ़िर आये संजय तिवारी "संजू" अंकल, गोलोब ट्रेडर्स अंकल और हमेशा की तरह अपने दिलिप कवठेकर अंकल. आप सबके खाते में तीस तीस नम्बर मैने जमा करवा दिये हैं. अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर से यही मिलेंगें. वैसे आजकल शाम ६ बजे मैं ताऊजी डाट काम पर रोज ही मिल जाती हूं. ..और हां आपका आज से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो. |
अरे हीरू भिया...ई देखो कवि महाराज कईं के रिया हे? म्हारे नी समझाये हो..जाणै कुण सी भाषा बोली रिया हे? तम देखो... अरे पीरू भिया ई तो ताऊ आली हरयाणवी बोलि रिया हे...लो सुणो ---
और ई देखो..मीत अंकल कईं केवे हे?
अरे पीरु भिया आज तो छुट्टी को दन हे...चलो...सनीमा देखने चलते हैं... चल भिया जी.... |
अच्छा अब नमस्ते.सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. ताऊ पहेली – 46 का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.
श्री गुरुनानक देव जी प्रकाशोत्सव की बहुत बहुत बधाईयाँ.
ReplyDeleteपहेली ४६ के सभी विजेताओं को जीत की बधाई और सभी प्रतिभागिओं को अगले अंक के लिए शुभकामनायें.
विजेता लोगों को बधाई तो ठीक, पर आज...पत्रिका का माल कहां गया..यूं लग रहा कि मंहगाई के चलते 56 पन्ने की पत्रिका 6 में निपट गई ...
ReplyDeleteशुभम आर्य को बधाई ..
ReplyDeleteवैलंकान्नी चर्च, चेन्नई के विवरण का आभार ..
गुरु प्रकाश पर्व दी लख बधाईँ .!!
शुभम आर्या जी एवं अन्य सभी विजेताओं को बधाई..
ReplyDeleteसभी को गुरुनानक देव जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ.
आज संजय बैंगाणी जी पहेली और रामप्यारी के सवाल- दोनों में विजेता लिस्ट में दिखे. सहसा विश्वास ही न हुआ. आँख खुशी के मारे छलछला आई. मुझे पूरा विश्वास था कि ’कोशिश करने वालों की हार नहीं होत”, इस पंक्ति को एक दिने मेरा यह भाई चरितार्थ करके दिखायेगा. छाती गर्व से चौड़ी हो गई. विशेष बधाई संजय भाई को.
अल्पना जी द्वारा प्रद्द्त विवरण सहेजने लायक होते हैं. उनको साधुवाद और उनका हार्दिक अभिनन्दन.
ReplyDeleteसभी विजेताओं को
ReplyDeleteश्री गुरू नानकदेव जी की 540वीं जयन्ती की और
कार्तिक पूर्णिमा (गंगा-स्नान) पर्व की बधाई!
सभी विजेताओं को जीत की बधाई ओर प्रतिभागियों को श्री गुरूनानक देव जी के प्रकाशोत्सव की बहुत बहुत बधाईयाँ!!!!!
ReplyDeleteसभी विजेतओ को बधाई, ओर गुरु पुरव की हार्दिक बधाईया और शुभकामनाएं.
ReplyDeleteशुभम आर्य सहित सभी पहेली विजेताओ को हार्दिक बधाई |
ReplyDeleteसभी को गुरुनानक देव जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ.
सभी विजेताओं को जीत की बधाई ओर प्रतिभागियों को श्री गुरूनानक देव जी के प्रकाशोत्सव की बहुत बहुत बधाईयाँ!!!
ReplyDeletebadhai..our shubhakaamanaaye...
ReplyDeleteशुभम आर्या जी एवं अन्य सभी विजेताओं को बधाई
ReplyDeleteregards
सभी वेजेताओं व प्रतिभागियों को बहुत बधाई.....!!!
ReplyDeleteरामप्यारी ने तो क्लास से बाहर कर देना है अब मुझे ..एक तो बहुत बंक हो जाता है...फिर उत्तर भी गलत ..:(
अब थोडा पढाई की ओर भी ध्यान दूंगी ह्म्म्म्म्म..:))))
ताऊ जी
राम राम
अल्पना जी को भी बहुत धन्यवाद सुन्दर ,ज्ञानवर्धक जानकारी देने के लिए !!
ReplyDeleteविजेताओं को खूब बधाई
ReplyDeleteमीत
vijetaon ko hardik badhayi.
ReplyDeleteओ ताऊ तेरी ऐसी की तैसी....... तूने गधा सम्मलेन की कहानी पूरी करे बिना फिर पहेली बुझाना शुरू कर दी? सुधर जा ताऊ कहे दे रिया हूं
ReplyDeleteshubham जी .. pankaj जी .. और varun जी को badhaai और बाकी सब की भी badhaai .......... raam raam .......
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई !!
ReplyDelete