ताऊ पहेली -२१, २२ और २३ को लगातार जीतकर हेट्रीक लगाकर प्रथम महाताऊश्री सम्मान उडनतश्तरी ने हासिल किया था और उसके बाद अब ताऊ पहेली ४०, ४१ और ४२ को लगातार जीतकर हेट्रीक लगा कर द्वितिय महाताऊश्री सम्मान प्राप्त किया है शुभम आर्य ने. हार्दिक बधाई!!!
कल की ताऊ पहेली - ४२ का सही उत्तर है गांधी मेमोरियल म्युजियम मदुराई.
आईये अब आज के विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.
आईये अब अन्य विजेताओं से आपको मिलवाते हैं. सभी को हार्दिक बधाई.
इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं. श्री काजलकुमार, श्री अनिल पूसदकर, डा.रुपचंद्र शाश्त्री मयंक, श्री सुशील कुमार छोंक्कर, डा. जीतेंद्र बगरिया, आप सभी का तहेदिल से आभार! |
हाय…गुड मोर्निंग एवरी बडी…आई एम राम..की प्यारी… रामप्यारी. हां तो अब जिन्होने सही जवाब दिये उन सबको दिये गये हैं ३० नम्बर…अगर भूल चूक हो तो खबर कर दिजियेगा..सही कर दिये जायेंगे. मेरे द्वारा पूछे गये कल के सवाल का सही जवाब था ...सीता, मांडवी, उर्मिला और श्रुतकीर्ति सबसे पहला सही जवाब आया दर्पण साह अंकल का, फ़िर वरुण जायसवाल अंकल, और उसके बाद सही जवाब दिया महक आंटी ने. फ़िर लुधियाना वाले पंडितजी यानि प.डी.के.शर्मा वत्स अंकल आये. फ़िर मीत अंकल, फ़िर संजय बेंगानी अंकल, उसके बाद सही जवाब दिया प्रेमलता आंटी ने, और उसके बाद अंतर सोहिल अंकल आये. संजय तिवारी "संजू अंकल और उसके साथ ही सही जवाब के साथ प्रथम महाताऊ उडनतश्तरी अंकल आये. उसके बाद आज के द्वितिय महाताऊ शुभम भैया भी सही जवाब के साथ आये.और उसके बाद आये अभिषेक ओझा अंकल फ़िर मोहन वशिष्ठ अंकल और सबसे आखिर मे आये दिलिप कवठेकर अंकल. आप सबके खाते में तीस तीस नम्बर मैने जमा करवा दिये हैं. अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर से यही मिलेंगें. वैसे आजकल शाम ६ बजे मैं ताऊजी डाट काम पर रोज ही मिल जाती हूं. ..और हां आपका आज से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो. |
अरे हीरु भिया..कईं हो, कईं करि रिया हो? अरे पीरू भिया कईं नी करा हो…बस ई टिप्पणी देखी रिया था तम भी देखि लो. लावो दिखाओ म्हारै भी..
चलो पीरु भिया थारै जत्रा मे घुमा लाऊं हो…हियां बैठ न कईं करोगा… हां चलो हीरू भिया…हूं भी कुछ महाराष्ट्रियण खाणों खाणे को इच्छूक हुई रियो हूं..चलो… |
अच्छा अब नमस्ते.सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद. ताऊ पहेली – 42 का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया. अगली पहेली मे अगले शनिवार सुबह आठ बजे आपसे फ़िर मिलेंगे तब तक के लिये नमस्कार.
बधाई शुभम आर्य !! आपको ताउश्री सम्मान प्राप्त करने का
ReplyDeleteताऊ परिणाम इतने लेट क्यों कर दिए इस बार....
ReplyDeleteवैसे एक बात कहें महताऊ जीतने का माद्दा हम भी रखते हैं, लेकिन नेट पर ११ बजे के बाद ही आते हैं...
शुभम जी को ढेर सारी बधाई... साथ ही सभी विजेताओं को बधाई...
मीत
शुभम आर्य जी को बधाई
ReplyDeleteShubham ji hardik badhaai mahaataau banane par!!
ReplyDeleteशुभम को महाताऊ बनने पर bahut bahut बधाई.हॉस्टल में दोस्तों ने पार्टी नहीं मांगी??
ReplyDeleteहाँ ,यह बात सही है बहुत से प्रतियोगी महाताऊ बन सकते हैं उन के साथ समय या कम्पूटर नेटवर्क की स्पीड या बिजली आदि की समस्याएं हो सकती हैं..
@मीत -मन छोटा न करें ..
ताऊ पहेली में भाग लेने वाला हर प्रतियोगी अपने आप में Ek विजेता है.
-पहले bhee आप सब ने बहुमूल्य ने सुझाव दिए ,आगे भी आप के सुझावों की प्रतीक्षा रहेगी.
-सभी विजेताओं को बधाई और बाकि प्रतिभागीओं को बहुत बहुत शुभकामनायें!
महाताऊ को बधाई.....
ReplyDeleteशुभम जी को महाताऊ की उपाधि की उपलब्धि पर हार्दिक बधाई , अन्य सभी विजेताओ को भी हार्दिक बधाई और शुभकामनाये.
ReplyDeleteregards
"शुभम आर्य" जी!
ReplyDeleteद्वितीय महाताऊश्री सम्मान के लिए बधाई!
ताऊ जी!
हमने भी आज सुबह एक पहेली लगाई है-
लिंक है-
http://bhartimayank.blogspot.com/2009/10/5.html
द्वितीय महा ताऊश्री सम्मान से अलंकृत होने पर
ReplyDeleteशुभम आर्य को बधाई!
शुभम जी को महाताऊ का ओहदा मिलने की बहुत बहुत बधाई !!
ReplyDeleteताऊ जी पहले तो यही से आप सभी को प्रणाम !!!
ReplyDeleteशुभम जी महताऊ बनकर कैसा लग रहा है??ज़रूर बताना ...:)))
सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को बहुत बधाई !!!!
अगली बार मैं भी मैदान में ......इस बार की अनुपस्थिती के लिए माफ़ीनामा !!
शुभम जी को महाताऊ की उपाधि की उपलब्धि पर हार्दिक बधाई.
ReplyDeleteMERA NUMBER KAB AAYGA
ReplyDeleteबधाई शुभम जी को
ReplyDeleteशुभम आर्य जी को महा ताऊ उपाधि मिलने की बधाई |
ReplyDeleteशुभम आर्य को बहुत बधाई,महा ताऊ , ताऊ एक बात तो बताओ अगर अगली बार कोई सुंदर सी ब्लागरिन जीज़ गई तो ... उसे महा ताई का खिताब ही मिलेगा ना, या फ़िर ब्लांगर सुंदरी का??
ReplyDeletesabhi vijeta ko ghani badhai
ReplyDeleteआप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद ..........
ReplyDeleteपहली बात तो महाताऊ बनकर बहुत अच्छा लग रहा है शायद कुछ लेट हो गया बनने में ..........और इस बीच कुछ अंतराल के लिए ब्लॉग्गिंग की दुनिया से बाहर भी रहा ....और पहेलियों में भी भाग नहीं ले पाया ...... :(
@ ताऊ जी
ये पहली प्रतियोगिता इतनी सफलता से इतना लम्बा वक़्त पूरा कर लेंगी ...सोचा न था ... अभी कल ही की बात है जैसे पहली पहेली पूछी गई ......आपकी पहेली दिन प्रति दिन सफलता के नए मानक तय कर रही है और ब्लॉग जगत को समृद्ध बना रही है ...अब इसके जल्दी ही गोल्डन जुबली पहेली का इंतजार है .........
@ अल्पना वर्मा जी
आपके प्रोत्साहन का विशेष धन्यवाद
......आपने हमेशा से मेरा हौसला बढाया है और आशा करता हूँ हमेशा बढाती रहेंगी .....
हॉस्टल में पार्टी की तो अलग बात है पर हाँ अब सभी उम्र और ताई के बारे में पूछ कर चिढा जरूर रहे हैं .....
कह रहे है कुछ जल्दी ही ताऊ बन गए और ताई कहाँ है ? कभी उनसे भी मिलवाओ ..... :)
भगवान् बचाए .इनसे ...
अब अगले महाताऊ का इंतजार है मेरी तरफ से उसे अग्रिम बधाइयाँ ....
:) :) :) :)
सभी विजेताओं को बधाईयां.
ReplyDeleteशुभम को महाताऊश्री सम्मान के लिए बधाई
ReplyDeleteबधाई शुभम आर्य !! आपको ताउश्री सम्मान प्राप्त करने का
ReplyDeleteचलो भाई दो दो महा ताऊ हो गऍ अब एक छूटी पर भी जाऍगा तो दुसरा महाताऊ है ना !!!!
शुभम आर्य सहित सभी विजेताओं को बधाई ...!!
ReplyDeleteसभी विजेताओं व प्रतिभागियों को बहुत बधाई !
ReplyDeleteशुभम को महाताऊ बनने की बहुत-बहुत बधाई!
ReplyDeleteबधाई शुभम
ReplyDeleteशुभम आर्य को ताउजी बननेकी बहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteशुभम आर्य जी को ढेरों बधाई ............
ReplyDelete