प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
ताऊ पहेली अंक 41 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. क्ल्यु हमेशा की तरह रामप्यारी के ब्लाग से मिलेंगे. रामप्यारी के ब्लाग पर पहला क्ल्यु 11:30 बजे और दुसरा 2:30 बजे मिलेगा. रामप्यारी का जवाब अलग टिपणी में देवें. तो आईये अब आज की पहेली की तरफ़ चलते हैं.

इस जगह को पहचानिये!
अब रामप्यारी का विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये.
इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊ पहेली अंक 41 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. क्ल्यु हमेशा की तरह रामप्यारी के ब्लाग से मिलेंगे. रामप्यारी के ब्लाग पर पहला क्ल्यु 11:30 बजे और दुसरा 2:30 बजे मिलेगा. रामप्यारी का जवाब अलग टिपणी में देवें. तो आईये अब आज की पहेली की तरफ़ चलते हैं.
ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे
श्री रामचरित मानस मे उल्लेखित तीन राक्षसियों के नाम बताईये ! अब आप मेरे ब्लाग पर पहली हिंट की पोस्ट पढ सकते हैं 11:30 बजे और दुसरी 2:30 बजे. अब रामप्यारी की रामराम. |
इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा
नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
नोट : – ताऊजी डाट काम पर हर शाम 6:00 बजे नई पहेली प्रकाशित होती हैं. यहा से जाये।
durgakund varanasi UP
ReplyDeleteDurgakund (Varanasi (बनारस, काशी)) up
ReplyDeleteनही पता
ReplyDeleteनहीं पता
नहीं पता
durga kund varanasi....
ReplyDeletedurga kund temple varanasi up
ReplyDeleteताऊ श्री ! हम तो हिंट देखकर ही कोई तुक्का मरेंगे :)
ReplyDeleteकभी बाहर घुमे फिरे होते तब ना आपकी इन पहेलियों के उत्तर दे पाते ना !
red temple haridwar
ReplyDeleteये तो कोई सा मंदिर है.
ReplyDeleteउज्जैन का काल भैरव मंदिर है.
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब
ReplyDelete१. शूपर्णखा
२ .ताड़का
३. सुरसा
या फ़िर कोई सी शक्तिपीठ भी हो सकती है. पक्का जवाब हिंट के बाद देंगे ताऊ।
ReplyDeleteया फ़िर कोई सी शक्तिपीठ भी हो सकती है. पक्का जवाब हिंट के बाद देंगे ताऊ।
ReplyDeleteरामप्यारी जी रामराम. आज ये राक्षसियों को क्यों याद कर रही हो? सब खैर तो है ना? या कुछ गडबड है?
ReplyDeleteराक्षसियों के नाम अभी पढकर आकर बताऊंगा ।
ReplyDeleteये लाल बंगला है.
ReplyDeleteआदि शक्ति पीठ
ReplyDeleteकामाख्या???
ReplyDeleteRaamapyaari, sirf teen naam hi caahiye to inako lo (waise aur bhi hain)-
ReplyDelete1. Shoorpnakhaa
2. Lankini
3. Trizataa
रामप्यारी जी का जवाब डःऊंढ कर बताते हैं.
ReplyDeleteये कोई धार्मिक स्थान लगता है जी. अब क्या बताये?
ReplyDeleteइतना गहरा लाल रंग तो कोई तांत्रिक पीठ का ही हो सकता है.
ReplyDeleteDurga Temple
ReplyDeleteVaranasi
ये उज्जैन का कोई मंदिर है
ReplyDeleteरामप्यारी जी आज तो उल्झा दिया आपने.:) कोई गणीत या जी.के. का सवाल नही मिला था क्या?
ReplyDeleteDetails of Durga temple - Varanasi : Shakti peethas ---
ReplyDeleteOnce upon a time there lived a king of Ayodhya, named Dhriva sandhi. He had two wives named Manorama and Lilavathi. The son of the elder wife, Manorama was Sudarsana. The son of the younger wife was Satrijith. Satrijit was more active than Sudarsana. Both of them were getting their education. One day, the king went for hunting and was killed by a lion.
The ministers decided to make Sudarsana as the king. But, Yathajith, the father of Lilavathi opposed it. He killed the father of Manorama and prepared to kill Sudarsana too. Manorama left the kingdom with her child. She approached the Rishi Bharadwaja, at Trikutaadri, to save her child. Bharadwaja accepted and gave place to them in his ashram. Yathajith knew this and stopped for a while as he was afraid of Bharadwaja.
One day when he was playing with his friends, Sudarsana heard a word Kleeba, which means impotent. By the childish character he uttered that word again and again. Gradually the word Kleeba became Kleem in his mouth. He was chanting the word Kleem day and night. He didn’t know that Kleem was the Kama beejakshara. Rishi Bharadwaja observed it and trained him in the worship of the Vaishnavi (A Goddess worshiped by Kama beejakshara).
Sudarsana grew up. He learned all the education required for a king, from Rishi Bharadwaja. Goddess Vaishnavi appeared before him. She gave him Mystic Bow and arrows. The person who uses them becomes undefeated in the battle field. The Kama beejakshara japa made him handsome and strong.
Sasikala was the daughter of Subahu, the king of Kasi. She heard about Sudarsana and fell in love with him. One night, Goddess Vaishnavi appeared in dream and told her to marry Sudarsana. Subahu didn’t know about this. He announced Swayamvara(Selection of her husband by a princess). Sasikala told her father that she would marry none other than Sudarsana. She sent a Brahmin and invited Sudarsana, to come to that Swayamvara.Goddess Vaishnavi told Sudarsana to go to that Swayamvara.. Rishi Bharadwaja blessed him and sent to the Swayamvara with Manorama.
Yathajith came to the Swayamvara with his grand son Satrijith. He told to all the kings that if Sasikala selects Sudarsana as her husband he will kill Sudarsana and marry her with his grand son. This was known to Subahu, and he tried to change the mind of his daughter. Sasikala refused and told that Goddess Vaishnavi would protect them.
Subahu thought about his daughter, keeping belief of the Goddess Vaishnavi he married Sasikala with Sudarsana secretly on that night itself. By the next day all the kings came to know about the marriage of Sasikala. Subahu prayed all the kings to forgive him for the inconvenience caused to them. Sudarshana also said to the kings that it was the words said by Vaishnavi devi that brought him there. He also said that he had no enemity with any of them, every thing was under the control of his maa Vishnavi devi. Many of the kings got convinced. But, Yathajith decided to kill Sudarsana. He kept his army in the border of Kasi.
Sudarsana started to go to Bharadwaja ashram with his mother and wife. Subahu followed them with his army to protect them. Yathajith and Satrijith opposed them. A battle started between them .Sudarshana was just defending and didn’t try to kill any of them.
Goddess Durga appeared before them in the sky on her simhavaahana. She killed Yathajith and Satrijith. The entire army was frightened with the death of their king Yathajith and left the battle field. Sudarsana told to Subahu that Goddess Durga came to protect them. Subahu prayed Goddess Durga a lot. She asked him to take a boon from her. Subahu asked her to stay in Kasi and protect them. She accepted and appeared on the bank of Durga kundam. Subahu built a temple for her.
Sudarsana went to Ayodhya as ordered by the Goddess Durga. He built a temple of Goddess Vaishnavi in Ayodhya and ruled like Sri Rama.
udipi sri krishna temple :)
ReplyDeleteभारत माता मंदिर हरिद्वार
ReplyDeletetemple in varanshi
ReplyDeleteregards
रामप्यारी जी सुबह सुबह भूत पिशाचनियों के नाम नही लिया करते ..शाम को आफ़िस से लौटकर बतायेंगे.:)
ReplyDeleteDurga Temple, Varanasi
ReplyDeleteregards
काल भैरव मंदिर
ReplyDeleteyogini temple haridwar
ReplyDeleteयह कोइ सा कापालिक मंदिर है. जहां तंत्र साधना होती है.
ReplyDeleteकुरुक्षेत्र का संग्रहालय ???
ReplyDeleteये पक्के से कुरुक्षेत्र का श्री कृष्ण संग्रहालय ही है.
ReplyDeleteरामप्यारी तेरा जवाब मुश्किल है हम राक्षसनियों के नाम नही लेते..हम तो राम के भक्त हैं.
ReplyDeleteबनारस में अस्सी रोड से कुछ ही दूरी पर आनन्द बाग के पास दुर्गा कुण्ड है। यहां संत भास्करानंद की समाधि है। यह चित्र वही का है .
ReplyDeleteregards
taadkaa, surpan khan, trjata,
ReplyDeleteये इंदौर का अन्नपुर्णा माता मंदिर है.
ReplyDeleteबिरला मंदिर हरिद्वार।
ReplyDeleteयह मंदिर दशहरा मैदान के पास बना हुआ है.
ReplyDeleteऔर आजकल नवरात्र मे यहां दर्शनार्थियो की बडी भीड रहती है.
ReplyDeleteरामप्यारी तेरी तो अक्ल खराब हो गई लगती है आजकल नवरात्रों मे कोई राक्षसियों को याद करता है क्या? तू तो यहां आजा ..आजकल गरबे बहुत चकाचक होते हैं तू भी आके जरा माताजी की भक्ति करले...:)
ReplyDeleteजय माता दी.
kashi wishwanath,
ReplyDeleteपूरी रामायण पढने पर चार राक्षसिन मिलीं ! जिसमें सुरसा वास्तविक राक्षसिन नहीं थी !
ReplyDelete[एक]
लंकिनी - एक राक्षसिन जो लंका की सुरक्षा देखती थी
[दो]
सिंहिका नामक राक्षसनी छाया ग्रहण विद्या में पारंगत थी। जिस किसी प्राणी की छाया पकड़ लेती थी, वह उसके बन्धन में बँधा चला आता था।
[तीन]
त्रिजटा - त्रिजटा साध्वी राक्षसी थी। रावण ने सीता जी की देख-रेख के लिए उसे विशेष रूप से नियुक्त किया था। वह राक्षसिन होते हुये भी सीता की हितचिन्तक थी।
=============================
[चार]
सुरसा - हनुमान की अद्भुत शक्ति की परीक्षा करने के लिये कुछ ऋषियों ने नागमाता सुरसा के पास जा कर कहा था , "हे नागमाता ! तुम जा कर वायुपुत्र हनुमान की यात्रा में विघ्न डाल कर उनकी परीक्षा लो कि वे लंका में जा कर रामचन्द्र का कार्य सफलता पूर्वक कर सकेंगे या नहीं।" ऋषियों के मर्म को समझ कर सुरसा विशालकाय राक्षसनी का रूप धारण कर के समुद्र के मध्य में जा कर खड़ी हो गई
रामप्यारी....राक्षसियों के नाम याद करता हूँ.
ReplyDeleteएक तो सुरसा थी, एक शुर्पनखा थी, एक अशोकवाटीका में सीताजी के पास रहती थी नाम याद नहीं....
mayadevi temple,lumbini
ReplyDeleteलाल मंदिर?
ReplyDeleteसुरसा
ReplyDeleteताडका
शूर्पनखा
बिरला मंदिर
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब फ़ूलन देवी पुतली बाई और तिसरी का नाम याद आने पर बताते हैं
ReplyDeleteऔर तीसरी दस्यु सुंदरी .......
ReplyDeleteऔर तीसरी दस्यु सुंदरी .......
ReplyDeleteअग्रोहा
ReplyDeleteरेड फ़ोर्ट आगरा
ReplyDeleteरेड फ़ोर्ट दिल्ली
ReplyDeleteया कुरुक्षेत्र का कोई लाल मंदिर होगा
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब बेरा कोन्या. कल टीप कै बतायेंगे
ReplyDeleteमन्दिर है, नहर के किनारे, हरिद्वार।
ReplyDeleteJaipur Goverdhan Temple
ReplyDeleteमिलग्यो ताउजी ! अबकी बार मिलग्यो ! दुर्गा मंदिर वाराणसी , हु हु....ही ही... हा..हा..
ReplyDelete400 वीं पोस्ट है यह ताऊ की। बधाई!
ReplyDeleteमाता का मंदिर
ReplyDeleteभारतवर्ष।
रामप्यारी
ReplyDeleteरामप्यारी
रामप्यारी
तीनों राक्षसियां राम को प्यारी हो गईं
इसलिए उनका यही नाम हुआ न ?
कोई शक ?
शीतला धाम चौकिया , जौनपुर
ReplyDeleteमैंने सोचा- हम लोगॊं की तरफ घूमते चले आये । बनारस का दुर्गा मंदिर लगा पहले तो -- पर सच्ची सच्ची नहीं मालूम ।
ReplyDeletedurga mandir, India..
ReplyDeleteHappy Blogging
nishichari, rakshsi, daanvee :)
ReplyDeleteHappy Blogging
वाह ताऊजी वाह..आपने तो बताया ही नही कि यह आपकी ४०० सौ वीं पोस्ट है? वो तो भला हो अनूप शुक्ल जी का. अब आपका आर्काईव देखा तब पता चला कि २००८ की १४४ और २००९ की २५६ यानि यह हुई ४०० वीं पोस्ट...घणी बधाई जी.
ReplyDeleteवाह ताऊजी वाह..आपने तो बताया ही नही कि यह आपकी ४०० सौ वीं पोस्ट है? वो तो भला हो अनूप शुक्ल जी का. अब आपका आर्काईव देखा तब पता चला कि २००८ की १४४ और २००९ की २५६ यानि यह हुई ४०० वीं पोस्ट...घणी बधाई जी.
ReplyDeleteये कालका माता मंदिर शिमला है
ReplyDeleteमन मंदिर्।
ReplyDelete१ शुपर्णखा
ReplyDelete२ ताड़का
३ लंकनी
यही हैं तीन राक्षसियां...
समझी रामप्यारी...
मीत
नमस्कार ,
ReplyDeleteदुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं.
@रामप्यारी,आज राक्षसियों की याद कैसे आ गयी??सब खैरियत तो है?मुझे तो सिर्फ bhagwan krishn से sambandhit हिडिम्बा के बारे में मालूम है और याद नहीं आ रहा..[waise तो lanka niwasi सब rakshas
ही तो थे..??]
रामप्यारी एक ही काफ़ी होती है किसी को निपटाने के लिये तीन-तीन का पता पूछने की क्या ज़रूरत आन पड़ी?अटल जी से पूछ लेना,उनको भी तीन नाम तो याद ही होंगे?जया माया ममता।एक और है लेकिन आऊट आफ़ फ़ार्म चल रही है आजकल,उमा।
ReplyDeleteउज्जैन का रामघाट...
ReplyDeleteमीत
ओहो मैंने गलती से गलत जवाब दे दिया...
ReplyDeleteयह रामघाट नहीं है...
मीत
अभी अभी पता चला की आपकी ये ४०० वि पोस्ट है. बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाये.
ReplyDeleteregards
वाराणसी का श्री श्री १००८ दुर्गा मंदिर....
ReplyDeleteमीत
ताऊ एक बात तो भूल ही गया...
ReplyDeleteइसे मंकी टेम्पल भी कहते हैं...
मीत
यार ताऊ ऐसे कैसे ४०० वी पोस्ट और नो पार्टी....
ReplyDeleteये तो ज्यादती है...
राम प्यारी के मुह में तो अभी से पानी आ रहा होगा...
मीत
पता लग गया जी ..लग गया. रामप्यारी का जवाब जया माया और ममता..हरिहर..हरिहर.:) पूसदकर जी को धन्यवाद,
ReplyDeleteDurga mandir, banaras
ReplyDeleteDurga Temple in Varanasi
ReplyDeleteDurga Ashtmi ki subh kamnaayein....
ReplyDelete:)
यमुना मंदिर वृंदावन।
ReplyDeleteबनारस यानी वाराणसी
ReplyDeleteहरिद्वार
ReplyDeleteश्री दुर्गा मन्दिर,वाराणसी
ReplyDeleteताड़का त्रिजटा शूर्पणखा
ReplyDeleteरामप्यारी का सवाल:----
ReplyDelete1. त्रिजटा
2.ताडका
3.लंकिनी
4.पुष्पोलट
5.रामा
6.मालिनी
इलाहाबाद में है ये मन्दिर
ReplyDeleteरामप्यारी का उत्तर- ताड़का, सुरसा, लंकिनी, त्रिजटा,
ReplyDeleteताउजी बनारस का कोई फोटो लग रहा है
ReplyDeleteवाराणसी
ReplyDeleteतुलसी मानस मंदिर
ReplyDeleteबनारस (वाराणसी) है
ReplyDeleteसुपर्नखा, मन्दोदरी, सुलोचना
ReplyDeleteपहेली का जवाब...गंगा मंदिर ...हरिद्वार....और हिंट में चित्र गंगा की सांध्यकालीन आरती का है...
ReplyDeleteवाराणसी का दुर्गा मन्दिर है
ReplyDeleteराम-राम ताऊ जी
प्ता हो भी तो भी नहीं बताऊँगी खुद को पता नहीम होता हम से पूछ 2 कर स्कूल चलातीहै आपकी राम प्यारी और आप ताऊ उसके पीछे लगे रहते हैं बस
ReplyDeleteताडका, शूर्पणखा, सुरसा
ReplyDeleteये तो जयपुर का गोविंद जी का मंदिर है.
ReplyDeleteDurga Temple
ReplyDeleteIt was built in the 18th century by a Bengali maharani and is stained red with ochre. The Durga Temple is commonly known as the Monkey Temple due to the many frisky monkeys that have made in their home. Non-Hindus can enter the courtyard but not the inner sanctum
ताऊजी! इन्ह दिनो मै मद्रास हू। आपकी ४०० वी पोस्ट के लिऍ आभार्।
ReplyDeleteआपकी पहेल् का उत्तर क्या दु ?
File:An ancient temple by the Ganga, and a view of the Mansa Devi temple on the hill above Haridwar
सुपर्नखा, मन्दोदरी, सुलोचना
ReplyDeleteयह कोई सिद्ध पीठ है.
ReplyDeleteयह लाल घाटी का मंदिर है.
ReplyDeleteबनारस का कोई मन्दीर लग रहा है.
ReplyDeleteविश्वनाथ मंदिर काशी...बनारस...
ReplyDeleteनीरज
यह बनारस का दूर्गा माता मन्दीर है, जिसे बंगाली रानी ने बनवाया था 18वीं सदी में (शायद) इसे वानर मन्दीर भी कहते है, काहे कि यहाँ बन्दर बहुत है....
ReplyDeleteबनारस में बीएचयू से दो किलोमीटर दूर स्थित दुर्गा कुंड और दुर्गा मंदिर।
ReplyDeleteVishwanath Temple:
ReplyDeleteलंकिनी, ताड़का, त्रिजटा, सुरपन खां, सुरसा, इनमे se तीन सुन्दर सुन्दर निकाल ले रामप्यारी बाकी मेरी वापस लौटा दे | वापस रामायण में डालनी हैं! और भी थी पर सब काम में बीजी थी इसलियी नहीं लाया |
ReplyDeleteदुर्ग मंदिर वाराणसी।
ReplyDeleteहरिद्वार पर ही लॉक लगा दो
ReplyDeleteअभी हम चांद की यात्रा पर
जा रहे हैं
सुना है वहां पानी मिल गया है
एक दो ड्रम हम भी भर लें।
ताऊ लोलारक धाम बनारस
ReplyDeleteअरे ताऊ यह तो ताज महल का पिछला हिस्सा है, जहा से गोपियां पानी भर भर कर,भर भर कर, भर भर कर, भर भर कर, भर भर कर, भर भर कर, भर भर कर, सडक धोया करती थी, ओर फ़िर कृष्णा भगवान वहां पर अपनी आऊडी कार ले कर आते थे, ओर फ़िर सब मिल कर डिज्जे पर खुब शोर दार धुने बजाते थे
ReplyDeleteअरी राम दुलारी... प्यारी क्यो नारियो को दुशमन बनबाने पर तुली है, अगर हम ने नाम बता दिया तो कोन बचायेगा हमे आधुनिक नारी संगठन से......ना बाबा ना
ReplyDeleteजी ताऊ अब मिला है जवाब ..ये है वैष्नो देवी मंदिर हरिद्वार ...यही उत्तर सही माना जाये
ReplyDeleteयह मंदिर है।
ReplyDeleteदुर्गा पूजा एवं दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ।
( Treasurer-S. T. )
@मुरारी पारीक
ReplyDelete30 में से 50 नंबर लेने के चक्कर में गड़बड़ कर गए ना? सुरसा राक्षसी तो न थी?
अनूप जी का शुक्रिया 400 वीं पोस्ट की जानकारी के लिए। ताऊ को बधाई!
ReplyDeletedineshji sursaa rakshi hi thi main use achchhi tarah se janat hun!!
ReplyDelete@ दिनेश राय जी सुरसा नाग माता थी ! मेक अप ज्यादा किया था पहचान नहीं पाया!!!
ReplyDelete@ ari rampyari....
ReplyDeleteTAu se seekh kuch....
navRatrIyon main raKshAshniyon, bhooT pishach ke naam.
aaj gadit auR bhugol kI book JAne kahan kho gayi Teri?
chAl Side main bata de tU nahi to teRe Papa ko bata dooNgA Ki tune books kaHAn chupai hai.
साफ दिख रहा है ताऊ जी कि यह एक मंदिर है और उसके साथ जुडा तालाब. अब नामवाम न पूछें.
ReplyDeleteमैं काफी दिनों के बाद चिट्ठाजगत में वापस आया हूँ, और सारे सक्रिय मित्रों को देख कर बहुत खुशी हुई!!
सस्नेह -- शास्त्री
हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
http://www.Sarathi.info
होनोलूलू का लाल बंगला.. (मजाक कर रहा हूं ताऊ सो बताये दे रहा हूं..)
ReplyDelete:)
दुर्गा मंदिर, बनारस
ReplyDeleteसूर्पनखा, ताड़का, त्रिजटा
ReplyDeleteकल रात से गिनते गिनते अब गिनती पूरी हुई तो ४०० पोस्ट की बधाई. पहली बार ३९८ निकली. फिर हर महिने के हिसाब से जोड़ लगाया. तब ठीक बैठा.
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई ४ शतक वीर!!
(समीर) लाल बाबा का आश्रम. रंग देख कर कोई भी बता देगा. इतना सरल मत पूछा करो ताऊ. :)
ReplyDeleteदुर्गा माता का मंदिर, काशी
ReplyDeleteरामप्यारी मैम:
ReplyDeleteसूर्पनखा, त्रिजटा, ताड़का
इन तीन ठो राक्षियों की एफ आई आर लिख लो.
PATA NAHI CHAL RAHA KYA JAGAH HAI TAAU ....... KOI TO MANDIR LAG RAHA HAI....
ReplyDeletevaranshi ka durga mandir
ReplyDeletedetail : - Varanasi Landmarks and Monuments: Durga Temple (Monkey Temple) - Durgakund Road, Varanasi, India, IN
Durga Temple may be relatively small is size certainly is eye-catching, being one of Varanasi's most important of all its historical landmarks. Dedicated to the Goddess Durga, the temple date back to the 18th century and is stained in a red ochre colour. The architecture is typically North Indian Nagara in style and boasts a tall multi-tiered spire (sikhara). Also going by the name of the Monkey Temple, due to the unmistakable presence of inquisitive monkeys, the inner sanctum of the Durga Temple is only open to Hindus, although all visitors are welcome to explore the courtyard.
Varanasi landmark open: daily - dawn to dusk
Varanasi landmark admission: free
ताऊ श्री ! सुबह से अब लौटे है और अब ही हिंट देखा है " ये हरिद्वार है "
ReplyDeleteवाराणसी के घाट पर बना मन्दिर है।
ReplyDeleteगंग नहर के किनारे बना हरिद्वार का मन्दिर है!
ReplyDeleteवाराणसी का दुर्गा कुण्ड मंदिर है.
ReplyDeleteसुरसा, ताड़का, सुपनखा.
ReplyDeleteO BTEAAAAA....
ReplyDeleteRampyari ye kya sun rah hoon main?ma'saab ke sawal hum se poochti ho...
'0' out of '5'
(v.v. bad...)
Call your Parents.
Lagta hai teri jam ke pitai karni hi padegi....
...tumhare parents ko ye blog dikhan hi padega !!
(KAAN IDHAR KAR: Main teri test copy kisi ko nahi dikhaoonga. Chal mandwali kar lete hain abhi. Bata de dost pleaz ! Nahi to janam bhar ki kutti !!aur is copy ka PDF format maine apne computer main save kar liya hai. Haannnnn nahi toooooo !!)
ऊपर वाले की अदालती इमारत लगती है :-)
ReplyDeleteसबसे बाद में ही सही।
ReplyDelete400वीं पोस्ट के लिए हमारी भी
शुभकामनाएँ स्वीकार करें!
सूचना : इस पहेली में भाग लेने की समय सीमा समाप्त होचुकी है. अब जो भी सही जवाब आयेंगे उनको अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे एवम उनका नाम जवाब की पोस्ट मे शामिल करना पक्का नही होगा. सिर्फ़ नम्बर उनके खाते मे जमा कर दिये जायेंगे.
ReplyDelete-आयोजक गण
रामप्यारी जी नमस्कार वैसे तो मुझे पता है कि मैं जवाब देने में लेट हो गया हूं लेकिन फिर भी अपना जवाब बता रहा हूं ताऊ को मना लो वो मेरे से नाराज हैं कभी मेरे ब्लाग पर भी नहीं आते अब तो
ReplyDeleteशूपर्णखा
ताड़का
सुरसा
अच्छा हुआ कि मेरे आने से पहले ही समय सीमा समाप्त हो गयी. अगर इस बार भी पहला सही जवाब मैं दे देता तो फिर बाक़ी सब का क्या होता.
ReplyDeleteye paheli kab kab hoti hai?
ReplyDeleteaur isme kaise bhag liya ja sakata hai?
ReplyDelete