प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.
यह कौन सी जगह है?
अब रामप्यारी का विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये.
इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
ताऊ पहेली अंक 40 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. क्ल्यु हमेशा की तरह रामप्यारी के ब्लाग से मिलेंगे. रामप्यारी के ब्लाग पर पहला क्ल्यु 11:30 बजे और दुसरा 2:30 बजे मिलेगा. रामप्यारी का जवाब अलग टिपणी में देवें. तो आईये अब आज की पहेली की तरफ़ चलते हैं.
ताऊ पहेली का प्रकाशन हर शनिवार सुबह आठ बजे होगा. ताऊ पहेली के जवाब देने का समय कल रविवार दोपहर १२:०० बजे तक है. इसके बाद आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे
हाय एवरी बडी..वैरी गुड मार्निंग फ़्रोम रामप्यारी. आज का सवाल :- अब आप मेरे ब्लाग पर पहली हिंट की पोस्ट पढ सकते हैं 11:30 बजे और दुसरी 2:30 बजे. अब रामप्यारी की रामराम. |
नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं. किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा. एवम इस पहेली प्रतियोगिता में आयोजकों के अलावा कोई भी भाग ले सकता है.
मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग
नोट : – ताऊजी डाट काम पर हर शाम 6:00 बजे नई पहेली प्रकाशित होती हैं. यहा से जाये।
Tawang, Arunachal Pradesh
ReplyDeleteamarnath baba J & K
ReplyDeleteThe Amarnath caves Jammu and Kashmir india
ReplyDeleteबाबा अमरनाथ की गुफ़ा में प्रवेश का रास्ता!
ReplyDeleteमन्ने तो अमरनाथ यात्रा लागे सै। आज आ तो गया पहले पर सुथरा जवाब कौनी मालूम।
ReplyDeleteऔर रामप्यारी जी के सवाल का जवाब नही मालूम जी। पर लगता है। अगर आगे भी ऐसे ही सवाल पूछते रहे तो शायद हमे आगे के सवालो के जवाब मालूम हो। जी के थोडी थाडी ठीक ही है। देखते आगे जवाब दे पाते है या नही।
ReplyDeleteKatherine Mayo's book “Mother India” (1927) a “drain inspector's report”
ReplyDelete"Vande Mataram "
regards
"Amarnath"
ReplyDeleteregards
"amarnath cave"
ReplyDeleteregards
अमरनाथ हिन्दुओ का एक प्रमुख तीर्थस्थल है। यह कश्मीर राज्य के श्रीनगर शहर के उत्तर-पूर्व में १३५ सहस्त्रमीटर दूर समुद्रतल से १३,६०० फुट की ऊँचाई पर स्थित है। इस गुफा की लंबाई (भीतर की ओर गहराई) १९ मीटर और चौड़ाई १६ मीटर है। गुफा ११ मीटर ऊँची है।[१] अमरनाथ गुफा भगवान शिव के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। अमरनाथ को तीर्थों का तीर्थ कहा जाता है क्यों कि यहीं पर भगवान शिव ने माँ पार्वती को अमरत्व का रहस्य बताया था।[२]
ReplyDeleteयहाँ की प्रमुख विशेषता पवित्र गुफा में बर्फ से प्राकृतिक शिवलिंग का निर्मित होना है। प्राकृतिक हिम से निर्मित होने के कारण इसे स्वयंभू हिमानी शिवलिंग भी कहते हैं। आषाढ़ पूर्णिमा से शुरू होकर रक्षाबंधन तक पूरे सावन महीने में होने वाले पवित्र हिमलिंग दर्शन के लिए लाखो लोग यहां आते है। [३] गुफा की परिधि लगभग डेढ़ सौ फुट है और इसमें ऊपर से बर्फ के पानी की बूँदें जगह-जगह टपकती रहती हैं। यहीं पर एक ऐसी जगह है, जिसमें टपकने वाली हिम बूँदों से लगभग दस फुट लंबा शिवलिंग बनता है। चन्द्रमा के घटने-बढ़ने के साथ-साथ इस बर्फ का आकार भी घटता-बढ़ता रहता है। श्रावण पूर्णिमा को यह अपने पूरे आकार में आ जाता है और अमावस्या तक धीरे-धीरे छोटा होता जाता है। आश्चर्य की बात यही है कि यह शिवलिंग ठोस बर्फ का बना होता है, जबकि गुफा में आमतौर पर कच्ची बर्फ ही होती है जो हाथ में लेते ही भुरभुरा जाए। मूल अमरनाथ शिवलिंग से कई फुट दूर गणेश, भैरव और पार्वती के वैसे ही अलग अलग हिमखंड हैं।
regards
Hey raampyari...that book ws Katherine Mayo's book -Mother india (1927)
ReplyDeleteIse Ghandhi ji ne "ड्रेन इंसपेक्टर रिपोर्ट" कहा था,
पुस्तक के जवाब में उस समय डा. राजेंद्र प्रसाद ने भी एक पुस्तक लिखी थी..Shayad - India Divided ...!!
ये तो लेह ,लद्धाक जैसा लग रहा है .....
ReplyDeleteraam raam
रामप्यारी के सवाल का जवाब
ReplyDeleteअ. Mother India - Katherine Mayo
ब. India Divided – Dr. Rajendra Prasad
रामप्यारी के सवाल का जवाब
ReplyDeleteअ. Mother India(1927)- Katherine Mayo
ब. India Divided(1946) – Dr. Rajendra Prasad
रामप्यारी के सवाल का जवाब
ReplyDeleteअ. Mother India(1927)- Katherine Mayo
ब. India Divided(1946) – Dr. Rajendra Prasad
ईं फोटू से तो जगह समझ कोनी आई। पर किताब तो कैथरीन मेयो की मदर इंडिया छी, जवाब में डॉ.राजेन्द्र प्रसाद जी ने इंडिया डिवाइडेड लिक्खी। बाकी रामप्यारी का हिंट की परतीच्छा में बैठ्याँ छाँ।
ReplyDeleteLeh ka Gurudwara 'Pathar Saheb 'jaisa bhee lag raha hai ...:))
ReplyDeleteवैष्णव देवी, जम्मू।
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब
ReplyDeleteकैथरीन मेयो की "मदर इंडिया"
रामप्यारी के पहले सवाल का जबाव- कैथरीन मायो
ReplyDeleteद्रारा लिखित 'मदर इंडिया'।
बेरा ना पाट रा भाई ताऊ ...ऊपर से देखूं तो कुछ लागन लाग रया और नीचे से देखूं तो कुछ और दीख रा, तिरछा हो के देखूं तो अजीब लाग रया.... इब के करूँ? अमरनाथ की गुफा बोल देयुं के? होगी सो देखि जायेगी...जय हो.
ReplyDeleteनीरज
रामप्यारी के सवाल का जवाब
ReplyDeleteCatherine Mayo’s Mother India
प्रणाम
रामप्यारी का जवाब
ReplyDeleteकिताब का नाम - मदर इण्डिया
लेखिका - कैथरीन मायो
प्रणाम
हे डॉटर ओफ इंडिया, राम प्यारी.
ReplyDeleteकेथरीन की किताब 'मदर इण्डिया' जिसने 20 के दशक में अमेरिका व ब्रिटेन पर असर डाला था को गाँधीजी ने ड्रेन इंस्पेक्टर रिपोर्ट कहा था.
बाबा अमरनाथ...
ReplyDeleteमीत
ताऊ यो अमरनाथ का रास्ता है के
ReplyDeleteरामप्यारी ये माऊंट एवरेस्ट है.
ReplyDeleteइस किताब को एक ताई ने लिखा था जो अमेरीका मे रहती थी.
ReplyDeleteअब किताब का नाम याद आयेगा तब बतायेंगे.
ReplyDeleteउस भारत विरोधी किताब का नाम था मदर इंडिया...
ReplyDeleteमीत
ल्हासा तिब्बत का कोई पहाड है
ReplyDeleteपक्का नहीं पता पर सायद राजेंद्र जी की किताब का नाम था इंडिया दिविदेद
ReplyDeleteमीत
उस किताब को रामप्यारी मैम ने लिखा था.
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteताऊ जी कहा कहा से खोज लाते हो भाई ये सब मुझे तो पता ही नहीं चल रहा है एक काम करना मुझे हिरामन से ही उपाधी दिलवा देना :)
ReplyDeleteबाबा अमरनाथ की पवित्र गुफ़ा
ReplyDeleteजै बाबा अमरनाथ बर्फानी
ReplyDeleteभूखे को अन्न प्यासे को पानी
उस किताब पर डाक्टर राजेंद्र प्रसाद जी ने एक किताब लिखी तो थी पर हमने नही पढी. इसलिये क्या बताये? कल का जवाब पढकर जान लेंगे.
ReplyDeleteयह अफ़गानिस्तान के पहाड हैं शायद बामियान के.
ReplyDeleteरामप्यारी का जवाब मालूम नही.
ReplyDeleteपुस्तक का नाम-"मदर इन्डिया"
ReplyDeleteलेखक "कैथरीन मोय"
nनवररात्र पर्व की शुभकामनायें यहाँ जरूर कोई देवी का स्थान है नाम बकी लोग बतायें मैं ही तो नहीं सब कुछ बताऊँगी ना
ReplyDeleteBABA AMARNATH CAVE KASHMIR
ReplyDeleteकोन्या बेरो लाग्यो ताउजी ! पुरो नेट छान मारयो ! कठेई नै लाध्यो! बेरा कोनी ताउजी थाने यो जुगाड़ कठे स्यूं मिल ज्यावे!!
ReplyDeleteये मुझे तो कोई दुर्गा पूजा का पंडाल लगता है. बहुत सुंदर जगह है जी.
ReplyDeleteरामप्यारी जी आपका सवाल तीन पार्ट मे है मुझे एक का जवाब आता है. वो किताब थी रामप्यारी इंडिया और जैकलिन कैनेडी ने लिखी थी और डा. राजेंद्र प्रसाद जी ने लिखी थी वैरी गुड इंडिया.
ReplyDeleteरामप्यारी जी अब आपके सवाल का सही जवाब : वो किताब थी मदर इंडिया और मिस. कैथरीन जो कि एक अमेरीकी पत्रकार थी. और उसके जवाब में डा. राजेंद्र प्रसाद जी ने जो किताब लिखी थी उसका नाम था अनहैप्पी ईंडिया.
ReplyDeleteरामप्यारी जी अगर आपको यह किताब पढकर बच्चों को कुछ ज्ञान देना हो तो यह किताब मेरे पास है. भिजवा देता हूं.:)
ye vaishno devi ki pahadi hai.
ReplyDeleteya fir ellora caves ki dur se li gai tasvie hai.
ReplyDeleteMiss Rampyari..sorry I dont know.:)
ReplyDeleteबाबा अमरनाथ
ReplyDeleteये तो पहचान लिया जी, पहाड है और लोग उस पर चढ रहे है.
ReplyDeleteऔर रामप्यारी मैम को नवरात्र की शुभकामनाएं. मैम आज तो देवी मां की पूजा पाठ करके एक समय भोजन करेंगे. जब पेट मे कुछ जायेगा तब आपके सवाल का जवाब देंगे आराम से...अब तो हमारी सोमवार तक की छुट्टियां है.
ReplyDeleteअरे रामप्यारी जी, मैं एक बात कहना भूल गया कि अब तीन दिन की छुट्टियां थी. ताऊ और ताई को कहीं घुमा लाती तो अच्छा रहता...यहां का काम मुझे संभलवा देती...मैं ही विजेता बनकर ताऊ से ईंटर्व्यु करवा लेता मेरा.:)
ReplyDeleteरामराम.
हे दोनों क्लू देखने से तो लगता है श्रीनगर है ...डल लेक bhee hai
ReplyDeleteलेकिन कश्मीर में क्या है ये ??ये तो गूढ़ अर्थों वाली कविता जैसे पहेली है ....
दे भूखे को रोटी और प्यासे को पानी
ReplyDeleteजय हो जय हो भोले बाबा बर्फानी
अमरनाथ की गुफा है...
बिंगो!!!!!
Amarnaath .yatra ka track bhee yahee se shuru hota hai ..Amarnaath temple ..taau ji....aab to sahee hai basss
ReplyDeleteअमरनात गुफा के आस पास का ही चित्र लग रहा है रामप्यारी
ReplyDeleteअब मैं गयी नहीं ना रानी वहाँ , सो थोडा confusion हो गया है,par jaungi pakka !!!
पर मैं डल लेक के उस पॉइंट पर गयी थी......शिकारा में भी बैठी....
सो 50% नंबर दे देना ...plsss
आप ही बता दीजिये ताऊ जी! लदाख या कश्मीर जैसा लग रहा है पर यकीन से नहीं कह सकती कौन से जगह है!
ReplyDeleteबाबा बर्फानी अमरनाथ
ReplyDeleteपर सही जवाब से भी
नहीं मिलेगा लाभ
लेट हो गए हैं आज।
मदर इंडिया by Katherin Mayo
ReplyDeleteबस आधा ही जवाब देंगे हम तो रामप्यारी
आधे का किसी और को देने दो
वैसे भी आधी छोड़ पूरी को भागे
आधी भी जावे पूरी भी न पावे
इसलिए हम आधा जवाब बता भागे।
Amarnath Cave is located in the Indian state of Jammu and Kashmir.
ReplyDeleteAmarnath Cave is located in the Indian state of Jammu and Kashmir.
ReplyDeleteताऊ ये जगह तो हमने पहली बार ताऊ .इन पर ही देखि है इसलिए हमारा जबाब है "ये जगह ताऊ .इन पर है |"
ReplyDeleteपहाड है।
ReplyDeleteताऊ जी राम राम अरे आज की पहेली तो बहुत आसान थी, लेकिन आज मेरे पास समय नही था, अभी आखरी मेहमान गया तो मुझे आप की पहेली की याद आ गई. आज घर मे शुद्धिकरण किया था, इस मे सुंदर कांड का पाठ ओर फ़िर हवन किया था, काफ़ी जान्पहचान वालेआये थे. चित्र एक दो दिन मै दुंगा,पहेली का जबाब तो कब का आ गया, इस लिये मै नही बतऊगा, राम राम
ReplyDeleteAMARNATH CAVE DARSHAN
ReplyDeleteKatherine Mayo's book “Mother India” (1927) a “drain inspector's report”
ReplyDelete"Vande Mataram "
कैथरीन मेयो की "मदर इंडिया"
ReplyDeleteइस बार सही जवाब छोड़ दिए गए हैं
ReplyDeleteगलत जवाब कैद कर लिए गए हैं
सावधान रहें
पहेली में भाग लेने वाले
और भागने वाले भी।
जाग जाएं सब
राग गाएं सब।
ताऊ राम राम आज काफी दिनों बाद मैं भी पहेली में हिस्सा ले रहा हूं और मेरा जवाब जल्दी से नोट कर लो ये है बाबा अमरनाथ बर्फानी की गुफा का प्रवेश द्वार
ReplyDeleteनोट
रामप्यारी के सवाल का जवाब दूसरे चक्र में दिया जाएगा
ये रहा रामप्यारी का सवाल का जवाब
ReplyDeleteKatherine Mayo's book “Mother India” (1927) a “drain inspector's report”
"Vande Mataram "
अमरनाथ हिन्दुओ का एक प्रमुख तीर्थस्थल है। यह कश्मीर राज्य के श्रीनगर शहर के उत्तर-पूर्व में १३५ सहस्त्रमीटर दूर समुद्रतल से १३,६०० फुट की ऊँचाई पर स्थित है। इस गुफा की लंबाई (भीतर की ओर गहराई) १९ मीटर और चौड़ाई १६ मीटर है। गुफा ११ मीटर ऊँची है।[१] अमरनाथ गुफा भगवान शिव के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। अमरनाथ को तीर्थों का तीर्थ कहा जाता है क्यों कि यहीं पर भगवान शिव ने माँ पार्वती को अमरत्व का रहस्य बताया था।[२]
ReplyDeleteयहाँ की प्रमुख विशेषता पवित्र गुफा में बर्फ से प्राकृतिक शिवलिंग का निर्मित होना है। प्राकृतिक हिम से निर्मित होने के कारण इसे स्वयंभू हिमानी शिवलिंग भी कहते हैं। आषाढ़ पूर्णिमा से शुरू होकर रक्षाबंधन तक पूरे सावन महीने में होने वाले पवित्र हिमलिंग दर्शन के लिए लाखो लोग यहां आते है। [३] गुफा की परिधि लगभग डेढ़ सौ फुट है और इसमें ऊपर से बर्फ के पानी की बूँदें जगह-जगह टपकती रहती हैं। यहीं पर एक ऐसी जगह है, जिसमें टपकने वाली हिम बूँदों से लगभग दस फुट लंबा शिवलिंग बनता है। चन्द्रमा के घटने-बढ़ने के साथ-साथ इस बर्फ का आकार भी घटता-बढ़ता रहता है। श्रावण पूर्णिमा को यह अपने पूरे आकार में आ जाता है और अमावस्या तक धीरे-धीरे छोटा होता जाता है। आश्चर्य की बात यही है कि यह शिवलिंग ठोस बर्फ का बना होता है, जबकि गुफा में आमतौर पर कच्ची बर्फ ही होती है जो हाथ में लेते ही भुरभुरा जाए। मूल अमरनाथ शिवलिंग से कई फुट दूर गणेश, भैरव और पार्वती के वैसे ही अलग अलग हिमखंड हैं।
सूचना : इस पहेली मे जवाब देने की समय सीमा आज दोपहर १२:०० बजे समाप्त हो चुकी है. आज १२:०० बजे बाद आये सभी सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे. एवम उनका नाम जवाबी पोस्ट मे शामिल किया जाना पक्का नही है, सिर्फ़ नंबर उनके खाते मे जोड दिये जायेंगे.
ReplyDeleteआप सभी भाग लेने वालों को हार्दिक धन्यवाद.
-आयोजक गण
शुभम आर्य को बधाई!
ReplyDeleteशुभम आर्य एवं सभी प्रतिभागियों को बधाई!
ReplyDelete