ताऊ पहेली -39

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.

ताऊ पहेली अंक 33 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. क्ल्यु हमेशा की तरह रामप्यारी के ब्लाग से मिलेंगे. रामप्यारी के ब्लाग पर पहला क्ल्यु 11:30 बजे और दुसरा 2:30 बजे मिलेगा. रामप्यारी का जवाब अलग टिपणी में देवें.
कृपया समय के बढाये जाने की सूचना पर ध्यान देवें:_
आज से ताऊ पहेली का प्रकाशन पहले की तरह ही शनिवार सुबह आठ बजे होगा. अब से इस पहेली के जवाब देने का समय बढाकर अगले दिन रविवार दोपहर १२:०० बजे तक कर दिया गया है. इसके बाद आने वाले सही जवाबों को अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.

इस पहेली का रिजल्ट सोमवार को तैयार होते ही घोषित कर दिया जायेगा.
इस पहेली मे आयोजकों को छोडकर अन्य जो भी चाहें वो भाग ले सकते हैं.

तो आईये अब आज की पहेली की तरफ़ चलते हैं.

यह कौन सी जगह है?



अब रामप्यारी का विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये.

rampyari-tdc-1_thumb[2] हाय एवरी बडी..वैरी गुड मार्निंग फ़्रोम रामप्यारी.

विनम्र निवेदन : - कृपया मेरे सवाल का जवाब अलग टीपणी मे देवें. बडी मेहरवानी होगी. एक ही टिपणी मे दोनो जवाब मे से एक सही होने पर प्रकाशित नही की जा सकती और इससे आप कन्फ़्युजिया सकते हैं कि आपकी टिपणी रुकी हुई है. तो सही होगी?

आज का सवाल :-

लंकापति रावण के पास जो विमान था उसका नाम क्या था और वह विमान उसने कहां से प्राप्त किया था?

अब आप मेरे ब्लाग पर पहली हिंट की पोस्ट पढ सकते हैं 11:30 बजे और दुसरी 2:30 बजे.

अब रामप्यारी की रामराम.


इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा



नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं.किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.

===================================================

मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग

 

नोट : – ताऊजी डाट काम  पर हर शाम 6:00 बजे नई पहेली प्रकाशित होती हैं. यहा से जाये।

Comments

  1. Mcleodganj, is a suburb of Dharamshala in Kangra district of Himachal Pradesh, India

    ReplyDelete
  2. रावन ने पुष्पक विमान कुबेर से जीता था
    regards

    ReplyDelete
  3. रामप्यारी का जवाब
    पुष्पक विमान .........कुबेर से प्राप्त

    ReplyDelete
  4. वेष्णु देवी के रस्ते में पढ़ने वाला कोई मंदिर और जगह तो नहीं??
    regards

    ReplyDelete
  5. ताऊ जी हाल तो कोनी पतो लाग रियो, के या कसी जगै छे। पर कोई माता जी भैरू जी को मंदर जरूर छे। अब प्हाड़ छे, लोग बाग गरम कपड़ा भी फैरियाँ छे, तो राजस्थान की जगह तो कोनी। न तो बना संकोच खै देतो कै तेजाजी या फेर रामदेव जी को मंदर छे। अतरा सारा लंबा लंबा झण्डा तो उठै ही लाग्या रेवे छे।
    अब ईँ फैळी के कारणे तो तेजाजी, रामदेव जी, माताजी अर भैरूजी से ज्यादा भरोसो रामप्यारी को छे।

    ReplyDelete
  6. रावण का बिमाण को नाम पुष्पक छो जो ऊनैं अपणा भाई कुबैर सूँ झपट ल्यो छो।

    ReplyDelete
  7. विमान का नाम तो पुष्पक था...पर कहाँ से लाया......अभी बताती हूँ
    राम राम ताऊ जी

    ReplyDelete
  8. Hmmm koi pahadi teerth sthal lag raha hai ......

    ReplyDelete
  9. पुष्पक विमान असुर माया ने बनाया था.... 'कुबेर के लिए ....जो बाद मे उनके सौतेले भाई रावण ने उनसे चुरा लिया था.....

    bataoo kitni galat baat thee chori.....fir kaam bhee galat hee hua na ussse ??rawan ka ant ...

    ReplyDelete
  10. रामप्यारी, रक्षराज रावण ने पुष्पक विमान को अपने सौतेले भाई यक्षराज कुबेर से झपटा था.

    ReplyDelete
  11. हम तो आज नहीं दे पायेंगे जवाब
    क्‍योंकि ताऊ जी आपको पता ही होगा
    हम सब आज साहित्‍य शिल्‍पी के वार्षिकोत्‍सव
    और नुक्‍कड़ के ब्‍लॉगर स्‍नेह महासम्‍मेलन में
    फरीदाबाद में हो रहे हैं आबाद
    इसलिए है हमारी फरियाद
    अगली बार महासम्‍मेलन का कभी कोई चित्र लगायें
    और उसे सबसे पहचनवायें
    तब आएगा मजा
    बेहिसाब
    यानी महामजा
    क्‍यों ताऊ जी।

    ReplyDelete
  12. रामप्‍यारी रावण के विमान का तो पता नहीं
    राम का पता है
    पुष्‍पक विमान
    और अपना पता है जो कि विमान नहीं है
    वो है इंडिका कार जो चलती है सड़कों पर
    पर हमारा विमान तो वही है।

    पर अगर कोई विमान बेच रहा हो तो
    बतलाइयेगा हमारा दिल खरीदने को हो रहा है बेईमान
    पैसे आपसे ही लेंगे बदले में सवारी आपको भी देंगे
    उसके पैसे जरूर लेंगे बेटिकट सवारी नहीं चलेगी।

    वैसे कोई इंडिका का कोई खरीदार हो तो बतलाइयेगा
    क्‍योंकि हमें मना करने में बहुत मजा आता है
    उसका लुत्‍फ आप भी उठाइयेगा।

    ReplyDelete
  13. और ताऊ जी अपनी टीम के साथ
    यहां पहेली में बिजी हैं
    हम यहां पर आपका इंतजार कर रहे हैं
    सोचा है कि रिबन आपसे ही कटवायें
    आप नहीं आयेंगे तो आपके पास ही भिजवा देंगे
    कटवाने या बंटवाने के लिए।

    ReplyDelete
  14. rampyari, ravan ke viman ka naam tha pushpak aur wo usne raja kuber se hathiya liya tha.

    ReplyDelete
  15. रावन के पास जो विमान था वो व्हाइट पेट्रोलियम चलित था और उसका नाम "रावन मेगा-४२० था" और ये सोगात के रूप में अहिरावन दे कर गया था |

    ReplyDelete
  16. ये सिक्किम का बाबा मंदिर है | जो गंगटोक से आगे नाथुला पास के छांगुल में हैं | बाबा का का पूरा नाम हरभजन सिंह है, जो की अभी पितर योनी मैं है और अभी भी वहाँ पर सेवा रत है ऐसी मान्यता है |

    ReplyDelete
  17. रावण के विमान का नाम पुष्पक था. इसे माया ने बनाया था कुबेर के लिए और रावण ने इसे कुबेर से चुरा लिया या छीन लिया था. रावण के मारे जाने पर राम इसे अपने साथ अयोध्या ले आए थे. बाद में इसका क्या हुआ ज्ञात नहीं.

    ReplyDelete
  18. आज बड़े दिनों बाद आ पा रहा हूँ ताऊ अपने इस पसंदीदा पन्ने पर...

    जगह तो देखी-भाली लग रही है। मेरे ख्याल से ये जगह सोलन के रास्ते में तो नहीं है कहीं?

    और रावण ने वो विमान लूटा था कुबेर से, इतना तो पता है...नाम ढूंढ़ कर फिर आता हूँ।

    ReplyDelete
  19. रामप्यारी
    पुष्पक विमान
    रावण ने कुबेर से छीना था

    प्रणाम

    ReplyDelete
  20. उधर नीरज बहुत घूमता-फ़िरता है,आता हूं उससे पूछ के फ़िर बताऊंगा।

    ReplyDelete
  21. ये चीन की छाप वाला है तो उसके पड़ोसी किसी राज्य का ही होगा। अब ढूँढ़ते हैं।

    ReplyDelete
  22. रावण के विमान का नाम पुष्पक था...
    जिसे राम प्यारी हथियाना चाह रही है शायद...
    मीत

    ReplyDelete
  23. रामप्यारी रावण के पास जो विमान था,उसका नाम था "पुष्पक विमान" और वो उसने अपने सौतेले भाई कुबेर से छीन कर हासिल किया था.......

    ReplyDelete
  24. मनसा देवी हरिद्वार...
    मीत

    ReplyDelete
  25. राम प्यारी, आज तो बहुत प्यारी लग रही है इन मुंछो मे... चल अब तुने पुछ ही लिया तो पहले तेरे सवाल का जबाब भी दे दे...
    रावण के पास जो विमान था ना वो उस ने अमेरिका से लिया था, पता है ना, ओर उस मे जो तोपे थी वो भी किसी दलाल ने दलाली खा कर नकली ले दी थी, उस जहाज का नाम था घमंड....
    लेकिन आज तुझे यह रावण कहां से याद आ गया, अरी आज की बात कर... देख ध्यान से तेरे आस पास कितने रावण है...उन सब के विमानो का पहले हिसाब दे... फ़िर उस नकली रावण के बारे सही जबाब भी दे देगे

    ReplyDelete
  26. देखो ताऊ मै कभी शिमला तो गया नही, ओर ना ही कभी पहाडी पर इतना गंदगी काठेर ही देखा, तो भाई अब मुझे क्या पता कि यह शिमला, या कुल्लू मनाली है... मेणे वेरा कोणी.
    अपनी राम राम

    ReplyDelete
  27. बाबा मन्दिर,नजदीक नाथुला दर्रा......यह मन्दिर आर्मी के सिपाही हरभजन सिँह उर्फ बाबा जी की याद में बनाया गया है।

    ReplyDelete
  28. रामप्यारी जी विमान था तो मिराज होगा या बोईंग होगा.

    ReplyDelete
  29. यह जगह नैनीताल भी हो सकती है. पीछे पहाडी दिख रही है

    ReplyDelete
  30. रावण के विमान का नाम यमक था, और कुबेर से छिना झपटी कर के लिया था |

    ReplyDelete
  31. भारत माता मंदिर क्र पास की कोई जगह, जो हरिद्वार में है

    ReplyDelete
  32. ताऊ मुझे तो यह वैष्णों देवी मंदिर के रास्ते मे पदने वाली जगह बाल गंगा दिख रही है , आगे आपकी मर्जी.

    ReplyDelete
  33. ताऊ मुझे तो यह वैष्णों देवी मंदिर के रास्ते मे पदने वाली जगह बाल गंगा दिख रही है , आगे आपकी मर्जी.

    ReplyDelete
  34. रामप्यारी रावण दादा के पास हवाईजहाज तो था पर पक्के से वो किसी से छिन झपट कर लिया हुआ था, अब पक्का याद आने पर बताऊंगा.

    ReplyDelete
  35. baba mandir sikkim
    www.sikkimonline.info/.../sikkim_photo_65.html
    regards

    ReplyDelete
  36. हां रामप्यारी याद आगया, रावण दादा ने यह हवाईजहाज उनके भाई ऒ कूट पीट कर छीन लिया था और उसको घर से भी बाहर भगा दिया था, मैने उसको बहुत समझाया था पर वो नही माना. उसका कहना था कि कूट पीट कर मेहनत से पाई गई वस्तुओं मे ज्यादा मजा मिलता है.

    ReplyDelete
  37. NATHULA : 56 km from Gangtok is the Nathula pass at an alt. of 14,200 feet, bordering between India and China in the Tibetan plateau. It is one of the highest motorable roads and richly covered by various species of Alpine Flora and Fauna. It is also home to the famed Baba Mandir dedicated to memory of an army jawan who is known to defend the nation even after his demise known as Baba Harbhajan Singh. All the army units posted in the area hold him in the highest of esteems.
    regards

    ReplyDelete
  38. बाबा हरभजन सिंह मंदिर
    नाथुला और जेलेप ला पास रोड के मध्य स्थित यह मंदिर समुद्र तल से 4420 मीटर की ऊंचाई पर है। यह मंदिर 23 पंजाब रेजीमेंट के सैनिक हरभजन सिंह को समर्पित है। वे 1968 में एक नदी पार करने के दौरान डूब गए थे। यहां के स्थानीय लोगों की मान्यता है कि मंदिर में हरभजन सिंह का आत्मा आज भी विद्यमान है।

    regards

    ReplyDelete
  39. ताऊ आज तो थारी पहेली ने मजो चखा दियो...
    मीत

    ReplyDelete
  40. मेक्लोय्यडगंज ध्रमशाला है

    ReplyDelete
  41. अंबा देवी के वहां की कोई जगह है

    ReplyDelete
  42. सिक्किम गंगटोक नाथुला बाबा मंदिर
    मीत

    ReplyDelete
  43. TAAU HINT KI PHOTO MEIN TO APNE FOUJI JAWAAN NAZAR AA RAHE HAIN TO YE JAGAH SHRINAGAR BHI HO SAKTI HAI ....

    ReplyDelete
  44. यह शीलापठार का मालिनी माता मंदिर है.

    ReplyDelete
  45. रामप्यारी का जवाब है एयरबस-३२०

    ReplyDelete
  46. RAAM PYAARI ..... RAVAN KE VIMAAN KA NAAM THA PUSHPAK VIMAAN .....

    ReplyDelete
  47. ताऊ की पहेली का बेरा कोन्या।

    ReplyDelete
  48. KOI N KOI MANDIR HAI VO BHI PAHAADI ILAAKE MEIN ...... AB JAGAH KOUN SI HAI PATA NAHI CHAL PA RAHA ....

    ReplyDelete
  49. रामप्यारीजी रावण जी के पास मेरा विमान था, मुझे वापस दिलाया जाये.:)

    ReplyDelete
  50. Pushpaka was originally made by Maya for Kubera, the God of wealth, but was later stolen, along with Lanka, by his half-brother, the demon king Ravana.

    maine bhi jas ka tas maar liya wikipedia se

    ReplyDelete
  51. Baba Harbajan Singh Temple Near Nathula Pass indo china border

    ReplyDelete
  52. रोहतांग पास के पास सैनिक का मंदिर हिमाचल प्रदेश।

    ReplyDelete
  53. कृपया सैनिक की जगह शहीद सैनिक पढ़े।

    ReplyDelete
  54. एक शहीद जो सैन्य चैकी की रक्षा करता है. सेना उसे पदौनति देती है और साहब छूट्टियों में घर भी जाते हैं. यह उनके मन्दीर की है.

    ReplyDelete
  55. Temple of Baba Harbhajan Singh

    known as Baba Mandir. 60 km from Gangtok.

    ReplyDelete
  56. रामप्यारी:


    रावण का विमान: पुष्पक

    जिसे उसने कुबेर को हरा कर लिआ था.

    ReplyDelete
  57. ये तो पक्का है जी ये कोई धार्मिक स्थल है पर है कहाँ नही पता जी। इन जगहों मामले में तो हम कच्चे है जी।

    ReplyDelete
  58. बाबा हरभजन का मंदिर नैथुला, चाइना बॉर्डर, सिक्किम।

    ReplyDelete
  59. ये कोई न कोई पर्यटन स्थल है.. पक्के से... हैपी ब्लॉगिंग

    ReplyDelete
  60. भारत-तिब्बत सीमा पर नाथूला दर्रे के पास सैनिक "बाबा" हरभजन सिंह का स्मारक. कहा जाता है की उनकी आत्मा आज भी सीमा पर पहरा देती है और हर साल उनकी तस्वीर बाकायदा छुट्टी पर उनके गाँव लाई जाती है

    ReplyDelete
  61. ताउजी सुबह से लगा था अब तक खोज नहीं पाया कहा का चित्र है अब निकलता हूँ
    राम राम

    ReplyDelete
  62. इस विमान का नाम है पुश्पक विमान जो रावण नें कुबेर से छीन कर हथिया लिया था. इसी विमान पर रावण सीताजी का अपहरण कर के लंका लाया था.बाद में यह विमान श्री राम के पास जीतकर आया था जिसमें बैठ कर वे अयोध्या वापिस गये थे.

    ReplyDelete
  63. सूचना : इस पहेली मे जवाब देने की समय सीमा अब से रविवार दोपहर १२:०० बजे तक की कर दी गई है. जवाब देना चालू रखिये. धन्यवाद.

    -आयोजक गण

    ReplyDelete
  64. सूचना : इस पहेली मे जवाब देने की समय सीमा अब से रविवार दोपहर १२:०० बजे तक की कर दी गई है. जवाब देना चालू रखिये.

    इसका आशय यह हुआ कि गलत जवाब देना जारी रखा जा सकता है शायद कोई तुक्‍का तीर बन जाए। जब समय बढ़ाया गया है तो दो चार हिंट और दिए जाएं, जैसे रात को 12 बजे, सुबह 4.30 बजे लेकिन हिंट देने के आधे घंटे बाद हटा दिए जाएं। जिससे जो जागे वही पावे, सोने वाले खोवें।

    ReplyDelete
  65. अरे, ये जगह ही तो देखने से रह गई थी जब गंगटोक गया था. बस ५०-६० किमी जाना था पहाड़ पर मगर ऐसी बरफ गिरी कि रास्ते बंद और बाबा के दर्शन ही रह गये. काश, कोई पुष्पक विमान मैने भी छुड़ा लिया होता उस कुबेरवा से, तो उसी में चला जाता बैठ कर..

    ReplyDelete
  66. पुष्पक विमान, जो रावण ने कुबेर से लिया था.

    ReplyDelete
  67. अरे ताऊ सुनो मेरा जबाब , यह वो मंदिर है जहां मै भी नही गया,ओर यह मंदिर भारत मै मोजूद है, किसी पहाडी पर है, साथ मै बहुत बडा तलाब है, जिस का पानी बहुत पबित्र है, लोग बोतले भी वही फ़ेक कर आते है,

    ReplyDelete
  68. रामजी का विमान तो पुष्पक विमान ही था ..पहेली के और अधिक सही जवाब का इंतिजार रहेगा..!!

    ReplyDelete
  69. सियाचिन ग्लेशियर ओ.पी.बाबा

    ReplyDelete
  70. रावण के विमान का नाम पुष्पक था जिसे उसने कुबेर को पराजित करके उस पर कब्जा कर लिया था।

    ReplyDelete
  71. सूचना : इस पहेली के जवाब देने का समय समाप्त हो चुका है. अब जो भी सही जवाब आयेंगे उनको अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे. इस पहेली आयोजन मे भाग लेने का आप सभी का आभार.

    -आयोजक गण

    ReplyDelete
  72. रामप्यारी का जवाब
    पुष्पक विमान .........कुबेर से प्राप्त

    ReplyDelete
  73. ये सिक्किम का बाबा मंदिर है | जो गंगटोक से आगे नाथुला पास के छांगुल में हैं | बाबा का का पूरा नाम हरभजन सिंह है, जो की अभी पितर योनी मैं है और अभी भी वहाँ पर सेवा रत है ऐसी मान्यता है |

    ReplyDelete
  74. ताऊ जी याद रखकर मेरा नम्बर जोड देना जी
    राम राम जी
    ताऊ का पहला ग्रहाक पहुचा अपना प्लोट लेने चन्द्रमा पर- देखे कोन है ?
    ♥♥♥♥♥♥

    ताऊ का पहला ग्रहाक पहुचा अपना प्लोट लेने चन्द्रमा पर- देखे कोन है ?

    Mumbai Tiger
    हे! प्रभु यह तेरापन्थ

    ReplyDelete
  75. ताऊ जी सब की बात सुन कर मुझे समझ नही आ रहा कि किस्की नकल मारूँ छलो सीमा जी कि बात सही है अपना भी यही जवाब है और रावण के विमान का नाम पुश्पक था इतनी बार तो रमायण पढ ली है राम राम्

    ReplyDelete
  76. इब बैरा पाट ग्‍या
    घणै सारै ब्‍लॉगर
    ताऊ पहेली में बिजी रहे
    वे पढ़ सकते हैं रपट
    1. देशनामा
    2. कुछ मुस्‍कुराते पल-कुछ सच कुछ सपने
    3. साहित्‍य शिल्‍पी
    4. इरशादनामा
    5. नुक्‍कड़
    6. चौखट
    7. रंगकर्मी
    तथा दैनिक जागरण और दैनिक हिन्‍दुस्‍तान के फरीदाबाद संस्‍करण में।

    अगली बार ताऊ जी से संचालन करवायेंगे
    फिर तो सारे ब्‍लॉगर महासम्‍मेलन में ही आयेंगे
    उस दिन ताऊ पहेली में भी राष्‍ट्रीय अवकाश घोषित करवायेंगे
    सारे ब्‍लॉगर स्‍नेह महासम्‍मेलन का भरपूर आनंद उठायेंगे।

    ReplyDelete
  77. सूचना : अब जो भी सही जवाब आयेंगे उनको जवाबी पोस्ट मे सम्मिलित नही किया जा सकेगा. सिर्फ़ आपके नंबर आपके अकाऊंट मे जमा कर दिये जायेंगे. धन्यवाद.

    -आयोजक गण

    ReplyDelete
  78. taoo ji yah jagah hai sikkim main Tsomgo ke paas indo_china border par yeh ek bhartiya fauji ki yaad main bana mandir hai
    kuch detail is parkaar hai :-

    Baba mandir was at least another hour from the lake and I was already wondering if I had made the right decision. I was greeted by a flock of Indian tourists at 13000 feet all of whom were scrambling into the mandir . The mandir is actually a shrine which has been created in memory of Harbajan Singh. The story goes that in October 1968 sepoy Harbhajan Singh was escorting a mule caravan from his battalion headquarters in Tekula to Dengchukla, he fell into a fast flowing stream and drowned. Search for Sepoy Harbhajan was made with no results, and it was on the fifth day of his being missing that his colleague Pritam Singh had a dream of Harbhajan Singh informing him of his tragic incident and his dead body being found under the heap of snows. Harbhajan Singh desired to have a samadhi made after him but Pritam Singh ignored the dream as just as an imagination. Later when the body of Sepoy Harbhajan Singh was found at the spot where he had informed, the army official was taken aback and to mark respect towards his wish a samadhi was constructed.

    ReplyDelete

Post a Comment