उडनतश्तरी का टिप्पणी ग्राफ़ 15 हजार के पार

बधाई ! बधाई !! बधाई !!!



हमेशा सौम्य और शांत रहने वाले उडनतश्तरी ने खामोश रहना मुझे पसंद है. पोस्ट पर आई हुई टिप्पणीयों के
साथ ही खामोश रहते हुये ही एक इतिहास रच दिया है. हिंदी ब्लागजगत मे सिर्फ़ ३३९ पोस्ट पर १५०००
टिपणी सर्वप्रथम प्राप्त कर नया रिकार्ड बनाया है.


उडनतश्तरी की सफ़लता इस मायने मे भी काबिले तारीफ़ है कि पहले साल मे भी उन्होनें प्रति पोस्ट ३४ कमेंट का रिकार्ड बनाया था. और अब ४५ कमेंट प्रति पोस्ट का नया रिकार्ड है.

बहुत दिन से हम इस बात पर निगाह रखे हुये थे. शायद स्वयं समीरलालजी को भी इसके बारे में पता नही होगा, और हमने आज उनके ब्लाग पर १५००० वीं टिपणी की बधाई भी दे दी है. वो जब सोकर ऊठेंगे तब आश्चर्यचकित होंगे कि ताऊ ने चुपचाप यह सब पता लगा लिया और खबर भी नही लगने दी.

तो आईये सब मिलकर समीरलाल जी के इस ऐतिहासिक रिकार्ड के लिये उनको बधाई दें.



Comments

  1. iske liye to Samir ji ko bahut sari badhaiya...

    ReplyDelete
  2. बाबा समीर लाल महाराज की जय हो...आगे आगे देखिये होता है क्या...

    नीरज

    ReplyDelete
  3. वाकई जादूई आंकडा. बहुत बडी बात है. आश्च्रयजनक. बहुत बधाई

    ReplyDelete
  4. वाह ये हुई कोई बात. बधाई जी घणी बधाई.

    ReplyDelete
  5. ।। बधाई के साथ ढेर सारी शुभकामनाएं ।।

    ReplyDelete
  6. हार्दिक बधाई अभिनंदन.

    ReplyDelete
  7. जय जय हो !! बधाई जी समीर जी को और आपका शुक्रिया बताने के लिए :)

    ReplyDelete
  8. वाकई उदनतश्तरी तो उडनतश्तरी की तरह हमेशा सबसे उपर ही उदती है. बहुत बधाई.

    ReplyDelete
  9. सबसे लोकप्रिय ब्लागर समीरलाल जी की इस उपलब्धि पर रोमांचित हूम और उनको अतिशय बधाईयां और शुभकामनाएं और वो अतिशीघ्र २५ हजार का रिकार्ड बनायें.

    ReplyDelete
  10. ताऊ ..ये तो ब्लोग्गिंग के तेंदुलकर..ब्लोग्गिंग के अमिताभ...मतलब इस टाईप के लिये. हो ...इब तो बाबा कीर्तन भजन में रम जायें....हम इनके आश्रम मे शामिल होने को तैयार बैठे हैं..मुबारक हो...लगता है ..भई आज तो तशतरी में भर भर के मिठाई खिलाई जायेगी....

    ReplyDelete
  11. समीर जी को इस उपलब्धि पर घणी-घणी बधाइयाँ | साथ ही ताऊ जी को भी कि वे पन्द्रह हजारवीं टिप्पणी देने में कामयाब हुए |
    ताऊ जी आप इसीलिए तो ताऊ हो ! हम तो अब भी इस चक्कर में पड़े हुए है कि आपने इसका पता कैसे लगा लिया ? खैर ताऊ तो कुछ भी कर सकते हो |
    कभी इसकी खोज भी करना कि समीर जी ने आज तक कितनी टिप्पणियाँ ब्लॉगजगत में बाँट दी |

    ReplyDelete
  12. दिनभर में दो-teen बैलेंस शीट आती है उनपर भी samree sahaab को सिर्फ thappa ही lagaanaa hotaa है और saayin करने होते है ! :-)

    ReplyDelete
  13. समीर लाल जी को इस उपलब्धि के लिए बहुत बहुत बधाई!!!

    ReplyDelete
  14. बधाई ....
    आपकी पारखी नज़र और
    समीर लाल जी ब्लोग्गर
    दोनों को .......

    ReplyDelete
  15. जै हो समीर बाबा की ये चमत्कार तो बाबा लोग ही कर सकते हैं। समीर लाल जी को बहुत बहित बधाई

    ReplyDelete
  16. तो आपकी भविष्यवाणी सच हो गयी -आपको बधाई और समीर जी को तो बधायियम बधायियम !

    ReplyDelete
  17. आपकी पकड़ को और उड़नतश्तरी को ऊँचे ग्राफ़ की बधाई!

    ReplyDelete
  18. हमारी तरफ से भी बहुत बहुत बधाई ।

    ReplyDelete
  19. उनके ब्लॉग पर जाकर बधाई दे रहा हूँ...
    आप भी यहाँ से "स्पेशल" भेज दें...

    ReplyDelete
  20. aisi uplabdhi par

    BHARAT RATN

    ka claim kiya ja sakta hai

    ReplyDelete
  21. समीर लाल जी को बहुत बहुत बधाई. इस गज़ब की जानकारी के लिए आपको भी बधाई.
    लाल साहब शायद अकेले ब्लोगर हैं जिनकी हर पोस्ट पर आजकल सैंकडा लगता है. वो तो तेंदुलकर से भी आगे निकल गए.

    ReplyDelete
  22. ye samiraanand babaji ka chamtkaar hai!! badhaai ho!!

    ReplyDelete
  23. अरे ताउ जी
    गजब
    आपको तो गिनती 15000 तक आ गयी
    वाह वाह
    समीर जी को बधाई
    और आपके लिये अवार्ड की संस्तुती !!!

    ReplyDelete
  24. जय हो बाबा समीर लाल महा राज की जय हो, ओर बहुत सी बधाईयां
    ताऊ आप का भी धन्यवाद

    ReplyDelete
  25. ताऊ सूचना देने के लिए आपका आभार!
    समीर लाल जी को घणी बधाई!

    मेरी कामना है कि समीर लाल जी
    टिप्पणियों के लखपति बनें।

    ReplyDelete
  26. अजी ताऊ जी थे हो के। मं तो अब आयो। माफी चाऊं देरी कले।

    आपको भी धन्यवाद की अच्छी जानकारी दी। समीर जी को जितनी बधाईयां दे सकता हंू सब मिल जाएं। उड़ कर जाएं, समुद्रों से जाएं बस हमारी बधाईयां उन्हें अपनी माटी की खुशबू लिए मिल जाएं। समीर जी मैं आपके ब्लॉग पर जल्द से जल्द 1,00,000 टिप्पणियों का आंकड़ा देखने की इच्छा रखता हंू। आप वाकई बहुत सारी बधाई के पात्र हैं समीर जी।

    ReplyDelete
  27. समीर जी को ढेर सारी बधाइयाँ। किसी भी हिन्दी चिट्ठे के लिए यह विश्वरिकार्ड भी होना चाहिए।

    ReplyDelete
  28. blog ke Amitabh bacchan- baba sameerlaal, jabalpur wale ko badhaaee. aapako dhoondhane ke liye badhaaee.

    ReplyDelete
  29. अब मैं चुप नहीं रहूंगा....बधाई तो दूंगा ही:)
    समीरलाल जी [उड़न तश्तरी वाले} को बहुत बहुत बधाई॥

    ReplyDelete
  30. कमाल है... हमारी तरफ से भी मुबारकबाद

    ReplyDelete
  31. समीरलाल जी को बहुत-बहुत बधाई। यदि पता होता तो पहले ही वहां पर बधाई दे आता अब वापस उनके घर का रुख मतलब ब्लॉग का रूख करना पड़ेगा।

    ReplyDelete
  32. हमारी भी बधाई स्वीकारें .. जय हो!!!

    ReplyDelete
  33. जय हो समीर भाई की ........... ...आगे आगे देखिये होता है क्या... ताऊ राम राम .........बहूत दिन से नियमित नहीं हूँ ब्लोगिंग में ..... आज कल कम्पनी के काम से दुबई से भी विदेश में बैठा हूँ .......... नौकरी बजा रहा हूँ ......... आपके कुशल मंगल की कामना के साथ ........... दिगम्बर

    ReplyDelete
  34. ताऊ एवं समीर लाल प्रोत्साहन सम्राट है ब्लाग जगत के , प्रतिक्रियाएं तो आयेंगी ही, आपके इस लेख के बाद समीर लाल जी के घर पर लम्बी लायन लग गयी है !

    ReplyDelete
  35. बधाई वहाँ भी दे आए, यहाँ भी दे देते हैं।
    जानकारी देने के आपका धन्यवाद।

    ReplyDelete
  36. आदरणीय समीर जी को इस उपलब्धि के लिए बहुत बहुत बधाई..

    regards

    ReplyDelete
  37. जानकारी देने का आभार्।समीर जी को बधाई।

    ReplyDelete
  38. जानकारी देने का आभार्।समीर जी को बधाई।

    ReplyDelete
  39. अरे ये तो काशी विश्वनाथ हैं।

    ReplyDelete
  40. जानकारी देने का आभार्।समीर जी को बधाई।

    ReplyDelete
  41. हम्म्म
    काशी तक तो पहुंचा दिया रामप्यारी
    अब नाम भी बता दो 2.30 बजे
    देखी जाएगी

    ReplyDelete
  42. हम भी बधाई देने वालों की लाईन में लगे हैं. बधाई हो.

    ReplyDelete
  43. samir ji ko bahut badhai

    ReplyDelete

Post a Comment