प्रेम


एक सन्यासी
एक गठरी लिये
हिमालय के पहाडों पर
अपने गंतव्य की ओर
हाफ़ंते हुये बढ रहा था.

तभी पीछे से एक अल्हड लडकी
पीठ पर एक गठरी ऊठाये
सहयात्री के मानिंद
साथ साथ बढने लगी


सन्यासी हांफ़ते हुये
विश्राम के लिये रुका
और उस लडकी से बोला
बेटी, तू भी इस बोझ को उतार दे
और दो घडी विश्राम करले

लडकी ने
सन्यासी को खा जाने वाली
तपती निगाह से देखा
और बोली
सन्यासी महाराज
ये मेरा बीमार भाई है
कोई बोझ नही है

सन्यासी ने तुरत माफ़ी मांगी
और बोला
हां बेटी, तू सही कहती है
प्रेम मे कभी बोझ नही होता
वो तो परमात्मा की तरह
बिल्कुल निर्भार है.


(इस रचना के दुरूस्तीकरण के लिये सुश्री सीमा गुप्ता का हार्दिक आभार!)

Comments

  1. waah bahut hi khubsoorati se prem ki pribhasha di hai ............atisundar man khush ho gaya.....badhaai

    ReplyDelete
  2. बिल्कुल सत्य...

    सुन्दर रचना!!

    सीमा जी को बधाई एवं regards. :)

    ReplyDelete
  3. सही है.. भाई है बोझ नहीं...

    ReplyDelete
  4. सही बात कही आपने गुरूजी

    ReplyDelete
  5. सत्य वचन्!!

    उम्दा रचना के लिए सुश्री सीमा जी ओर आपको भी बहुत सारी बधाई!!!

    ReplyDelete
  6. बिल्कुल खरी बात. प्रेम मे बोझ नही होता.

    ReplyDelete
  7. लडकी ने
    सन्यासी को खा जाने वाली
    तपती निगाह से देखा
    और बोली
    सन्यासी महाराज
    ये मेरा बीमार भाई है
    कोई बोझ नही है

    behad sundar bat kahi apane

    ReplyDelete
  8. लडकी ने
    सन्यासी को खा जाने वाली
    तपती निगाह से देखा
    और बोली
    सन्यासी महाराज
    ये मेरा बीमार भाई है
    कोई बोझ नही है

    behad sundar bat kahi apane

    ReplyDelete
  9. सन्यासी महाराज
    ये मेरा बीमार भाई है
    कोई बोझ नही है

    वाह ताऊ, सौ टका खरी बात है.

    ReplyDelete
  10. सन्यासी महाराज
    ये मेरा बीमार भाई है
    कोई बोझ नही है

    वाह ताऊ, सौ टका खरी बात है.

    ReplyDelete
  11. वाह ताऊजी आज तो बहुत सुंदर बात कही.

    ReplyDelete
  12. वाह ताऊजी आज तो बहुत सुंदर बात कही.

    ReplyDelete
  13. वाह ताऊजी आज तो बहुत सुंदर बात कही.

    ReplyDelete
  14. प्रेम मे कभी बोझ नही होता
    वो तो परमात्मा की तरह
    बिल्कुल निर्भार है.

    सत्य वचन ताऊ !

    ReplyDelete
  15. हां बेटी, तू सही कहती है
    प्रेम मे कभी बोझ नही होता
    वो तो परमात्मा की तरह
    बिल्कुल निर्भार है.
    waah bahut hi marmik aur sachhi rachana.sunder.

    ReplyDelete
  16. संस्मरण पोस्ट के रूप में बहुत बढ़िया रहा।
    बधाई।

    ReplyDelete
  17. सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  18. बहुत सुंदर, अपना है तो निर्भार है. काश! पराये भी हो पाते.

    ReplyDelete
  19. वाह
    आज तो बहुत सुंदर बात कही.
    मन पुलकित है .........

    ReplyDelete
  20. sach hai prem aur aatimy sambandh kabhi bojh nahin hote.

    ReplyDelete
  21. समीर जी की टिप्पणी भी शब्दशः मेरी मानी जाय !

    ReplyDelete
  22. सत्य वचन ...सीमाजी को आभार ...!!

    ReplyDelete
  23. प्रेम मे कभी बोझ नही होता
    वो तो परमात्मा की तरह
    बिल्कुल निर्भार है.


    कितनी अच्छी बात कही ...सच में प्रेम भार नहीं इक सुन्दर रूप लिए उम्दा अहसास है ...बहुत खूब !!!

    ReplyDelete
  24. निश्चय ही साधू जी गलती पर थे। अनुभव हीनता की गलती।

    ReplyDelete

Post a Comment