ताऊ पहेली -37 की विजेता सुश्री सीमा गुप्ता

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम !
कल की ताऊ पहेली - 37 का सही उत्तर है "वार सिमेट्री कोहिमा" नागालैंड. जिसके बारे मे कल ताऊ साप्ताहिक पत्रिका में विस्तार से बता रही हैं सुश्री अल्पना वर्मा. .

kohima-war-cemetery

 कोहिमा वार सिमेट्री

nagaland-carrying-water-in-bamboo-pipes

बांस के पाईप में पीने का पानी ले जाते हुये नागा औरतें.

naga-house

 एक  नागा घर 



अब बात करते हैं ताऊ पहेली - ३५ के परिणामों की और विजेताओं की.
 
seema-gupta-2

 प्रथम विजेता : अंक १०१

सुश्री सीमा गुप्ता

Meet sketch

 द्वितिय विजेता : अंक १००

श्री मीत

prks-gov.

 तृतिय विजेता : अंक ९९

श्री प्रकाश गोविंद


आईये अब क्रमश: आज के अन्य माननिय विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.

रंजन

अंक ९८

Blogger संजय तिवारी ’संजू’

अंक ९७

Blogger अविनाश वाचस्पति

अंक ५०

Blogger HEY PRABHU YEH TERA PATH अंक ५०


इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं.

सुश्री , M.A.Sharma"सेहर"श्री दिनेशराय द्विवेदी, श्री काजलकुमार, सुश्री वाणीगीत, श्री सुशीलकुमार छौंक्कर,
श्री सोनु, श्री रतन सिंह शेखावत, श्री दीपक तिवारी साहब, श्री संजय बेंगाणी, श्री अनिल पूसदकर, सुश्री विधु,
डा, रुपचंद्र शाश्त्री "मयंक", श्री ज्ञानदत्त पांडे, श्री मकरंद, श्री भानाराम जाट, श्री राज भाटिया, सुश्री प्रेमलता पांडे, श्री अभिषेक ओझा, सुश्री महक और सुश्री हरकीरत हकीर

आपका सबका तहेदिल से शुक्रिया.


हाय…गुड मोर्निंग एवरी बडी…आई एम राम..की प्यारी… रामप्यारी.

हां तो अब जिन्होने सही जवाब दिये उन सबको दिये गये हैं ३० नम्बर…अगर भूल चूक हो तो खबर कर दिजियेगा..सही कर दिये जायेंगे.



सही जवाब तो आपको मेरी उपर की फ़ोटो देखकर पता चल ही गया होगा? पता नही कैसे ये मक्खी आकर मेरी नाक पर बैठ गई और यह कहावत गलत हो गई कि रामप्यारी तो नाक पर मक्खी भी नही बैठने देती.

हां तो सबसे पहले सही जवाब दिया दिलिप कवठेकर अंकल ने, फ़िर वो संजय बेंगाणी अंकल ने भी सही ताड लिया कि यह मक्खी ही है. फ़िर मीत अंकल तो क्युं कम रहने वाले थे. उनको भी सिक्के के पीछे मक्खी दिखाई दे गई.

फ़िर संजय तिवारी संजू अंकल और प.डी.के.शर्मा"वत्स" अंकल को भी मक्खी दिखाई दी और फ़िर प्रीती बर्थ्वाल आंटी को तो दिख ही गई मेरे नाक पर बैठी हुई मक्खी.

आप सबको हार्दिक धन्यवाद और साथ में तीस तीस नम्बर भी.

अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर से यही मिलेंगें. वैसे आजकल शाम ६ बजे मैं ताऊजी डाट काम पर रोज ही मिल जाती हूं. ..और हां आपका कल से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो.
अच्छा अब नमस्ते. कल सोमवार को ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे आपसे पुन: भेंट होगी.
सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद.
ताऊ पहेली – 37 का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया.


संपादक मंडल :-

मुख्य संपादक : ताऊ रामपुरिया
वरिष्ठ संपादक : समीर लाल "समीर"
विशेष संपादक : अल्पना वर्मा
संपादक (तकनीकी) : आशीष खण्डेलवाल
संपादक (प्रबंधन) : Seema Gupta
संस्कृति संपादक : विनीता यशश्वी
सहायक संपादक : मिस. रामप्यारी, बीनू फ़िरंगी एवम हीरामन
स्तंभकार : प्रेमलता एम. सेमलानी ( नारीलोक)

Comments

  1. सभी विजेताओं को घणी बधाई।
    ताऊ को राम-राम!

    ReplyDelete
  2. Congratulations to all the winners!
    Good work!
    Mahaveer semlani &hearts

    ReplyDelete
  3. सीमा जी सहित सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई!!!!!!!!

    ReplyDelete
  4. जीतबा हाळाँ ईं घणी घणी बधायाँ। क्हाल का सवालाँ को उत्तर तो घणी माथामारी कर कै भी न दे सकै छा।

    ReplyDelete
  5. सभी विजेताओं को बधाई,,

    ReplyDelete
  6. सभी को बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  7. सीमाजी सहित सभी विजेताओं को बहुत बधाई ..!!

    ReplyDelete
  8. सभी विजेताओं को घणी बधाई !!!
    पंकज

    ReplyDelete
  9. सभी विजेताओं को घणी बधाई।

    ReplyDelete
  10. सीमा जी के सामान्य ज्ञान का लोहा मान गए. बचपन में कोहिमा और मोइरांग दोनों ही देखे थे मगर बुढापे तक शायद दोनों जगहों की यादें आपस में गडबडा गयीं. सभी विजेताओं को बधाई और ताऊ नै रामराम!

    ReplyDelete
  11. सभी विजेताआें को बहुत बहुत बधाई व मेरे जैसे हारने वाले हौसला न छोड़ें हफ़्ते बाद फिर शनिवार आने वाला है :)

    ReplyDelete
  12. सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  13. सीमा जी के साथ ही सभी अन्य विजेताओं को बधाई। जो मेरिट में नहीं आ पाए वे कम से कम हम जैसे उन लोगों से तो अच्छे ही हैं, जो हिस्सा ही नहीं बने। वैसे ताऊ की बीमारी और उनके डॉक्टर के पास जाने की बात भाटिया जी के द्वारे पर सुनी थी। उन्हें इलाज भी बता दिया था।

    ReplyDelete
  14. सभी विजेता अविजेताओं को बधाई.

    ReplyDelete
  15. और ताऊ एक बात का संतोष हुआ कि रामप्यारी की नाक पर मक्खी ही बैठी थी हम तो सोच बैठे थे कि किसी ने पत्थर सन्ना दिया होगा.

    रामप्यारी जी अब लड्डू तो बनते हैं जी.:)

    ReplyDelete
  16. आज तक की सबसे कठीन पहेली थी. वाकई ऐसी ही होनी चाहिये तब तो पहेली का मजा है. बहुत सुंदर एवम सभी विजेताओं को बधाई

    ReplyDelete
  17. आज तक की सबसे कठीन पहेली थी. वाकई ऐसी ही होनी चाहिये तब तो पहेली का मजा है. बहुत सुंदर एवम सभी विजेताओं को बधाई

    ReplyDelete
  18. सभी विजेतओ को बहुत बहुत बधाई,

    ReplyDelete
  19. सभी विजेताओं को घणी बधाई। राम -राम!

    ReplyDelete
  20. Mitron ko bahut badhaii...

    par ye makhkhi mujhe ab bhee nahi dikh rahii....:)))itna bada sikka ...:))
    Taau ji
    raam raam !!

    Abhaar !!

    ReplyDelete
  21. सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई! रामप्यारी की नाक पर मक्खी हम नहीं देख पाए इसका अफ़सोस है....


    regards

    ReplyDelete
  22. सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई और रामप्यारी ये मक्खी नहीं मधुमक्खी है जल्दी से उड़ा दे नहीं नहीं तो नाक सूज कर गुम्बदाकार हो जायेगा, हा...हा..हा..हा..

    ReplyDelete
  23. सभी विजेताओं को हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  24. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  25. ताऊ मुझे प्रमाणपत्र कब मिलेगा, दूसरी बार फिर चूक गया प्रथम आने से....
    कोई बात नहीं सीमा जी को ढेर सारी बधाई....
    और आपको इस पहेलियों के लिए बहुत सारा शुक्रिया...
    मीत

    ReplyDelete
  26. सभी विजेताओं को बधाई राग।

    ताऊ जी को राम राम और प्रणाम राग।

    अविजेताओं को भी बधाई।


    नागालैण्‍ड के चित्र पहेली संबंधी समस्‍त विवरण रविवार को जनसत्‍ता के रविवासरीय परिशिष्‍ठ में प्रकाशित हुआ है। और विशद् जानकारी के इच्‍छुक जनसत्‍ता का बीते रविवार यानी पहेली के शनिवार के बाद के रविवार का जनसत्‍ता देख सकते हैं।
    यदि यह आगा पीछा होता तो विजेता प्रथम हम ही होते। खैर ...

    भाग्‍य से अधिक और वक्‍त से पहले
    किसको कब क्‍या और कहां मिलता है।

    ReplyDelete
  27. सीमा जी सहित सभी विजेताओं को बधाई .....

    ReplyDelete

Post a Comment