ताऊ पहेली -37

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.

ताऊ पहेली अंक 37 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं. क्ल्यु हमेशा की तरह रामप्यारी के ब्लाग से मिलेंगे. रामप्यारी के ब्लाग पर पहला क्ल्यु 11:30 बजे और दुसरा 2:30 बजे मिलेगा. रामप्यारी का जवाब अलग टिपणी में देवें. तो आईये अब आज की पहेली की तरफ़ चलते हैं.

बताईये यह कौन सी जगह है?


अब रामप्यारी का विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये.


मिस. रामप्यारी के सवाल के प्रतिभागियों को हीरामन का नमस्कार.

आप सोच रहे होंगे कि ये रामप्यारी मैम की जगह हीरामन टिपण्णी खोजू कहां से टपक पडा? तो आप चिंतित ना हों. मैं सिर्फ़ आज ही यहां सवाल पूछने आया हूं.

कारण आज मैम बहुत व्यस्त हैं. उनकी कर्मचारियों से समझौता वार्ता चल रही है. पूरा किस्सा कुछ इस प्रकार है.

कल रामप्यारी मैम की फ़िल्म "ताऊ की शोले" की शूटिंग मे कुछ तकनीकी कर्मचारियों ने वेतन भत्तों को लेकर हडताल और आंदोलन की राह पकड ली. ताऊ की शोले के सेट पर कल तोडफ़ोड और आगजनी की घटना भी हुई.जिस पर तुरंत समय रहते काबू पा लिया गया.

आप जानते हैं कि रामप्यारी मैम को यह सब बर्दाश्त नही है सो उन्होने तुरंत प्रभाव से दस तकनीकी कर्मचारियों को गेट आऊट कर दिया और खुद ही कैमरा संभालते हुये बाद के एपिसोड शूट किये.

एक दृष्य मे जब जय ने सिक्का ऊछाला तो वो सिक्का रामप्यारी मैम की नाक और कैमरे के बीच आ गया. उसी समय स्टील फ़ोटोफ़्राफ़र ने नीचे वाला फ़ोटो खींच लिया. आप नीचे का चित्र देखें. और दिये गये आप्शंस में से चुनकर यह बतायें कि रामप्यारी मैम ने आखें इस तरह क्युं कर ली? यानि कारण क्या था?




आपको तो सिर्फ़ इस चित्र को देखकर निम्न मे से सही उत्तर का चुनाव करना है.

A. शूटिंग मे दृश्य को एकटक देखने से रामप्यारी की आंखों की पुतलियां रुक गई?
B. रामप्यारी ने खट्टी इमली की गोली मुंह मे रख ली? जिससे ऐसा हो गया?
C. रामप्यारी के नाक पर कोई उडती हुई मक्खी आकर बैठ गई?
D. हडताली कर्मचारियों ने रामप्यारी की नाक पर चोट पहुंचाई?
E. या इस सिक्के की वजह से रामप्यारी मैम ने डरकर आंखें तिरछी करली?
F. अन्य कोई कारण? आप बताईये.

सिक्का हटाने के बाद की तस्वीर जवाबी पोस्ट के साथ कल दिखाई जायेगी.

नोट : आज रामप्यारी के सवाल की कोई भी टिपणी यानि सही/गलत रोकी नही जायेगी. यानि सब तुरंत प्रकाशित होंगी.

तो फ़टाफ़ट जवाब दिजिये. सवाल है तीस नम्बर का. सब नियम वैसे के वैसे हैं. इस सवाल का जवाब अलग टिपणी से देना है.


अब हीरामन की नमस्ते!

इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा



नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं.किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों और ताऊ साप्ताहिक पत्रिका के संपादक मंडल का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.

===================================================

मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम
मिस.रामप्यारी का ब्लाग

 

नोट : – ताऊजी डाट काम  पर हर शाम 6:00 बजे नई पहेली प्रकाशित होती हैं. यहा से जाये।

Comments

  1. स्विटजरलैण्ड लाग री सी ताऊ मन्ने तो!!

    ReplyDelete
  2. सिक्‍का जरूर नाक से चिपक गया है
    इसके चिपकने से नाक पक गया है

    ReplyDelete
  3. जरूर सिक्‍के के उस ओर
    एक चूहे का चित्र रहा होगा
    जिससे आंखों में जमावट
    और मुंह में पानी आ गया

    ReplyDelete
  4. . इस सिक्के की वजह से रामप्यारी मैम ने डरकर आंखें तिरछी करली?

    regards

    ReplyDelete
  5. E. इस सिक्के की वजह से रामप्यारी मैम ने डरकर आंखें तिरछी करली...

    बेचारी रामप्यारी ...कितनी क्यूट दिखती थी ....चल get well soon ..:)))))

    ReplyDelete
  6. रामप्यारी

    उस पर दिमाग खराब है जिसने सिक्के में ग्लू लगाया!

    ReplyDelete
  7. ओह ये दृश्य तो मेरे गाँव -घर नैनीताल के समीप सोमेश्वर की हरी वादियों का हैं .....जो भी हों मनभावन हैं.....अब ११.३० पर फिर आउंगी....:)))

    तब तक
    राम राम !!

    ReplyDelete
  8. अब अविनाश जी न तो रानीखेत के खेत इतने सुन्दर हैं...न समीर जी स्विस के ....ये ताऊ जी भी ना अलग निराली दुनिया में घुमा देतें हैं.....बढ़िया है !!!:)))

    ReplyDelete
  9. रामप्यारी की आँखें देख रही हैं सिक्का कितने का है और किस जमाने का।

    ReplyDelete
  10. सिक्कों की माया ही ऐसी है ...अच्छे अच्छों की नजरें तिरछी हो जाती हैं..!!
    और तस्वीर वो तो कोई सेंट्रल पार्क रहा होगा ..और क्या ..अपना ज्ञान तो इतना ही है ..!!

    ReplyDelete
  11. इस जगह का तो पता नही जी कहाँ की। पर जगह बहुत सुन्दर है। मेरा जी लग जाऐगा यहाँ।

    ReplyDelete
  12. और रामप्यारी की सवाल की बात तो जी पैसे पर सबकी नजरें तिरक्षी हो ही जाती है। फिर हमारी रामप्यारी क्यों पीछे रहेगी जी।

    ReplyDelete
  13. रानीखेत नही है दुसरी जगह ढूंढते हैं.

    ReplyDelete
  14. ताऊ यह जगह तो कभी कोनी देखि ! तुक्का मारने का क्या फायदा ! इसलिए जबाब आने पर ही ज्ञानवर्धन कर लेंगे !

    ReplyDelete
  15. हरी घास का खेत है
    राजा का खेत नहीं।

    ReplyDelete
  16. रामप्यारी मैम की नाक पर हडताली कर्मचारियों द्वारा फ़ेंका गया पत्थत लग गया होगा?

    ReplyDelete
  17. C. रामप्यारी के नाक पर कोई मक्खी बैठ गयी है.

    वैसे रामप्यारी के दुश्मन राम को प्यारे हो जायें.

    ReplyDelete
  18. यह पक्के से कोई कब्रस्तान है ताऊ? अब मैं तो अभी वहां कभी गया नही.

    ReplyDelete
  19. यह जगह भारत मे है या बाहर? पहले इसका खुलासा किया जाये. तख्लिया....

    ReplyDelete
  20. जिल्ले-इलाही के सवाल का जवाब दिया जाये. तख्लिया.....

    ReplyDelete
  21. अरे रामप्यारी..इतने पैसे का क्या करेगी? गरीब कर्मचारियों को उनका हक दे दिया कर. अब कैमरे के पीछे भी तू ही काम कर लेगी तो तेरी नाक पर तो पत्थर पडने ही हैं.

    ReplyDelete
  22. रामप्यारी हाय..हाय..रामप्यारी हाय..हाय...गरीब कर्मचारियों पर जुल्म नही चलेगा..नही चलेगा...ताऊ स्टूडियो कर्मचारी युनियन जिंदाबाद..जिंदाबाद....

    हमारी मांगे पूरी करो..पूरी करो....

    ReplyDelete
  23. जगह तो जी वो है जहाँ मैं गया नहीं हूँ.

    ReplyDelete
  24. रामप्यारी को मख्खी ने परेशान कर रखा है.

    ReplyDelete
  25. रामप्यारी की नाक पर मक्खी बैठ गई
    मीत

    ReplyDelete
  26. इस जगह को देख कर तो लगता है की अपनी ब्लोगिंग की दुनिया यहीं पे बसा लूं क्यों क्या ख्याल है ताऊ...
    मीत

    ReplyDelete
  27. Cemetery at center of Kohima
    by crescentmoon
    This is the cemetery of soldiers in World War II , when Japanese Army invaded Thailand, then cross Myanmar to India.

    http://cache.virtualtourist.com/1/2492998-Kohima_Capital_city_of_Nagaland-State_of_Nagaland.jpg

    regards

    ReplyDelete
  28. ये जगह हमारे छत्तीसगढ मे नही है,बस इतना पता है।

    ReplyDelete
  29. यह kohima war Cemetery है ...
    मीत

    ReplyDelete
  30. Kohima is so called because "Kew Hi" is the name of a plant grown on the mountainside. "Kew Hi Ma" means "the men of the land where the flower Kew Hi grows". Earlier, Kohima was known as "Thigoma".
    और यह नागालैंड के पूर्वी बॉर्डर पर स्थित है...
    meet

    ReplyDelete
  31. Shubh Prabhat,

    aasha hai aap ko clue ke baad paheli boojhne mein asani ho gayi hogi.
    Kuchh aur clue lijeeye-

    -is Rajy se pahli baar paheli poochh rahe hain.

    -Yah 'world famous' jagah bhi hai.
    Yah ek historical place bhi hai.

    -@Sushil ji Aur Meet--Yah jagah sundar bahut hai magar yahan rahna utna asaan nahin hai..:)--soch lijeeye!

    -Is Rajy ko visit karne ke liye bhartiyon ko 'inner line permit' ki jarurat padati hai.

    ReplyDelete
  32. Heeraman ji,
    pranaam ,
    aap ko yahan dekh kar prasnnta hui...'Rampyari ji bahut vyast hain'hee he hee...hongi kyon nahin unhone dusri paheli mein sab ko uljha jo rakha hai...:)

    ReplyDelete
  33. असम के चाय बागान का दृश्य लग रहा है।

    ReplyDelete
  34. Annamalai range of Kerala, Munnar is a tea plantation centre. Tea gardens

    My final answer.
    Munnar,Kerala

    ReplyDelete
  35. जगह तो नहीं मालुम पा गीत याद आ गया - हरी भरी वसुन्धरा पे नीला नीला ये गगन!

    ReplyDelete
  36. हीरामन जी, आप यहां रामप्यारी की नाक छुपा रहे हो वहां ताऊजी डाट काम पर रामप्यारी ने सबकी नाक मे दम कर रखा है. एक छंछूंदर की फ़ोटो छाप रखी है और कल से लोग उसको शेर चीता और कुत्ता ना जाने क्या क्या बता रहे हैं?

    बहुत अच्छा रामप्यारी.

    ReplyDelete
  37. रामप्यारी यहां तो तेरी नाक पर मक्खी नही बल्कि काला बडा सा मेंढक बैठा है. :)

    ReplyDelete
  38. और ताऊ ये आसाम के चाय बागान हैं पक्के से लोक करो!

    ReplyDelete
  39. यह जगह अरुणाचल मे है.

    ReplyDelete
  40. अरुणाचल मे नये बनाये गये किसी चायबागान की फ़ोटो है.

    ReplyDelete
  41. रामप्यारी जि के नाक पर पत्थर लगा इसलिये वो किसी को दिखा नही रही है!

    ReplyDelete
  42. अगर पत्थर नही लगा तो मच्छर बैठ गया होगा। आजकल डेंगू बुखार भी इसीलिये चल रहा है!

    ReplyDelete
  43. यह जगह उतर्राखंड मे अहिं कहीं. नाम याद नही आरहा है.

    ReplyDelete
  44. रामप्यारी का जवाब बी है! लाक करिये रामप्यारी जी!

    ReplyDelete
  45. रामप्यारी का जवाब बी है! लाक करिये रामप्यारी जी!

    ReplyDelete
  46. ताऊ!
    ये तो नैनीताल वैली का दृश्य लग रहा है।
    शायद यही सही उत्तर होना चाहिए!

    ReplyDelete
  47. ताऊ ना तो यह कुल्लू मनाली है, ना ही दार्जलिंग, तो ताऊ जी यह है हमारे ताऊ का खेत जिस मै गाजर खुब उगती थी, सब्जिया भी उगती थी, अब इस मै घास ही उगती है, जिस मै मिस राम प्यारी खूब लोट पोट होती है,

    ReplyDelete
  48. राम प्यारी इस सिक्के का रुप देख कर मेरी तरह चक्करा गई कि.... बाबा बाप बडा ना भाईया सब से बडा यह कमीना रुपईया,
    ओर आज का सच देख कर तो भगवान भी चक्करा जाये मिस राम प्यारी का कया कसुर

    ReplyDelete
  49. @Mahavir ji aap ne kahaa--:

    'HEY PRABHU YEH TERA PATH
    August 29, 2009 1:15 PM

    ताऊ ऐसे घर गार्डन तो भारत भर मे है । अब क्लु भी समझ नही आ रहा है। थोडा सरल करे।'

    --------------------------------------

    @ Mahavir ji,
    main is par yahi kahungi ki -- ..aap ne jise garden kahaa ..wah garden nahin hai..Ek historical jagah hai.

    Meri to Ishwar se prarthna hai ki aisee jagah bas ek hi bahut hai aur is tarah ke sthalon ke baNne ki kahin bhi ,abhi bhi naubat na aaye.
    ---

    ReplyDelete
  50. Last clue--
    is sthan ka sambandh 'second world war' se hai!

    ReplyDelete
  51. When you go home, tell them of us and say
    That for their tomorrow, we gave our today.....

    This is what the epitaph at the Commonwealth War Cemetery in Kohima reads. This war cemetery dedicated to the 10,000 Allied soldiers who lost their lives during the Japanese invasion during the World War-II. The Battle of Kohima had lasted for nearly three months and these brave hearts fighting for the Allied forces had admirably blocked the Japnese invasion right at the border of India.

    The cemetery has been beautifully decorated with lush green carpet grass and is meticulously maintained.


    regards

    ReplyDelete
  52. मोहनबागान प० बंगाल।

    ReplyDelete
  53. War Cemetery : KOHIMA : NAGALAND


    It is the capital of Nagaland. At an altitude of 1444.12 mtr., Kohima is a beautiful town with Panoramic views. The following are the places worth visiting in & around Kohima.

    War Cemetery :- The serene & spotlessly clean Kohima war cemetery was constructed in memory of those who laid down their lives during the 2nd World War. There are beautiful epitaphs engraved in bronze on each grave.

    ReplyDelete
  54. War Cemetery : KOHIMA : NAGALAND


    It is the capital of Nagaland. At an altitude of 1444.12 mtr., Kohima is a beautiful town with Panoramic views. The following are the places worth visiting in & around Kohima.

    War Cemetery :- The serene & spotlessly clean Kohima war cemetery was constructed in memory of those who laid down their lives during the 2nd World War. There are beautiful epitaphs engraved in bronze on each grave.

    ReplyDelete
  55. THE WORLD WAR II CEMETERY SITS SERENE OVER KOHIMA CENTRAL. THE HERITAGE IS ONE OF THE TWO NOMINATIONS FROM NAGALAND LISTED OUT FOR POLL TO THE UNION MINISTRY OF TOURISM-NDTV ‘SEVEN WONDERS OF INDIA’ CAMPAIGN.

    ye rahaa taau...

    वैसे इससे पहले किसी ने ट्रेन में पहेली हल की है? करनाल के बाद शुरु की और कुरुक्षेत्र स्टेशन पर हल हो गई..

    राम राम

    ReplyDelete
  56. राम प्यारी देख रही है ये सिक्का दोनों और से एक सा क्यों है... ये हेरा फेरी किसकी है...

    ReplyDelete
  57. C. रामप्यारी के नाक पर कोई उडती हुई मक्खी आकर बैठ गई?

    ReplyDelete
  58. अच्‍छा तो ये वो जगह है दोस्‍तों
    जो बन गई एक दास्‍तां
    दास्‍तां कहते कहते
    घास तो भुल भुलैयां है
    इसमें तो जुड़ी युद्ध विश्‍व की
    दुखद स्‍मृतियां हैं
    अब हम नाम नहीं बतायेंगे

    ReplyDelete
  59. मुन्नार, केरल का ही दृश्य लग रहा है।

    ReplyDelete
  60. रामप्यारी की नाक पे तो जरूर कोई मक्खी बैठी है!!

    ReplyDelete
  61. ताऊ जी राम-राम।
    ये जगह Imphal and Kohima है।

    ReplyDelete
  62. यह तो माइरोंग लग रहा है ताऊ. देरी के लिए माफी.

    ReplyDelete
  63. मिस रामप्यारी की आंखों में क्या हो गया, कहीं पिटपिटा के तो नहीं आई है। लगता है किसी की रसोई से दूध चोरी करते हुए पकङी गई है।
    रामप्यारी की नाक पर मक्खी बैठी है जिसे वो उङा नही पा रही है।

    ReplyDelete
  64. -Dr.Mayank ji,yah jagah South se nahin hai.

    -Raampyari ke clue aur mere diye clues ek baar aur dekh lijeeye.
    us ke baad paheli bahut asaan ho jayegee.

    ReplyDelete
  65. क्लू देखकर तो लग रहा है की.... है तो कुमाँऊ के खेत.....अब रानीखेत भी नहीं तो .....शिमला...??

    अब में रामप्यारी के दुख से दुखी हूँ न सो दीमाग उधर ज्यादा लगा है....:)

    कल समीर जी मारेंगे उसे जिसने ग्लू लगाया ......:)))

    सादर !!

    ReplyDelete
  66. उत्तराखण्ड में अल्मौड़ा की वादियाँ।
    को पक्का मानें।

    ReplyDelete
  67. **कृपया अपने जवाब में एक ही राज्य का नाम लिखें अगर आप ने दो राज्यों के नाम लिख दिए -जिन में से हो सकता है एक सही और एक गलत हो तो आप का जवाब गलत माना जायेगा.
    धन्यवाद.

    ReplyDelete
  68. है तो उत्तर पूर्व भारत की कोई जगह ही.

    ReplyDelete
  69. इस सिक्के की वजह से रामप्यारी मैम ने डरकर आंखें तिरछी करली
    yahijawabhai ji totaramji:)

    ReplyDelete
  70. ताऊ मैं तो चाय बागानों के बीच रही हूँ मुझे तो यहाँ कोई चाय का पौधा नज़र नहीं आ रहा ....शिलांग हो सकता है .....!!

    ReplyDelete
  71. सूचना : इस पहेली का जवाब देने की समय सीमा खत्म हो चुकी है. अब जो भी सही जवाब आयेंगे उन्हे अधिकतम ५० अंक ही दिये जायेंगे.

    -आयोजक गण

    ReplyDelete
  72. सिक्‍का खोटा है
    इसलिए आया
    आंखों में लोचा है।

    ReplyDelete
  73. नागालैण्‍ड
    यही बताया था
    पर किसी और
    के साथ मिलाया था
    इसलिए गलत हो गया।

    अब सही नागालैण्‍ड ही मान लें।

    ReplyDelete
  74. The World War II cemetery sits serene over Kohima central. The heritage is one of the two nominations from Nagaland listed out for poll to the Union Ministry of Tourism-NDTv ‘Seven Wonders of India’ campaign.

    ReplyDelete
  75. @अल्पनाजी वर्मा

    आजकल रामप्यारी ताऊ की विभिन्न परियोजनाओ मे बहुत व्यस्त हो गई है, इसलिए क्लु तो मुल सवाल से भी अधिक टेशनवॉ वाले हो गए है। अब अल्पनाजी! आपने समझाया तो हम समझ भी गए और नक्क्ल से उतर भी दे आए। कम से कम ५० अक तो दे ही देना जी!

    घन्यवाद! जी

    महावीर बी सेमलानी

    हेप्रभू यह तेरापन्थ

    मुम्बई टाईगर

    ReplyDelete
  76. हरिमन भाऊ! रामप्यारी ने जब कैमरे मे से देखा की जय जो सिक्का उछाल रहा है वह सिक्का खोटा है दोनो तरफ हेड है टेल तो है ही नही। जय कि यह कारगुजारी देख उसकी ऑखे चुन्धियॉ गई।

    अब तो राम राम बोलना पडेगा हरिमन भाऊ!

    महावीर बी सेमलानी

    हेप्रभू यह तेरापन्थ

    मुम्बई टाईगर

    ReplyDelete
  77. क्या बात है अभी तक सही जवाब प्रकाशित नहीं किये गए......लगता है नक़ल मारने का भरपूर चांस है......हा हा हा.....

    ताऊ जी की पहेली का जवाब: War Cemetery in कोहिमा
    रामप्यारी का जवाब: C. रामप्यारी के नाक पर कोई उडती हुई मक्खी आकर बैठ गई?

    साभार
    प्रशान्त कुमार (काव्यांश)
    हमसफ़र यादों का.......Humsafar Yaadon Ka

    ReplyDelete

Post a Comment