बडे ही शोक पुर्वक सूचित करने में आता है कि श्री राज भाटिया जी की माताजी श्रीमती कमला देवी भाटिया का दुखद निधन शुक्रवार 24 जुलाई 2009 को रोहतक (हरियाणा) में होगया है. आप लंबे समय से बीमार थी. आप अत्यंत ही स्नेहिल स्वभाव की धर्मनिष्ठ महिला थी.
आप अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड कर श्रीजी शरण हो गई हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक सतंप्त परिवार को यह दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करे.
आप अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड कर श्रीजी शरण हो गई हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक सतंप्त परिवार को यह दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करे.
ईश्वर माताजी की आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक सतंप्त परिवार को यह दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करे.
ReplyDeleteमाता जी को हमारी श्रद्धांजलि!
ReplyDeleteराज भाटिया जी!
दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ हैं।
परमपिता परमात्मा माता जी की आत्मा को
शान्ति एवं सदगति प्रदान करें।
माता जी को हमारी श्रद्धांजलि!
ReplyDeleteराज भाटिया जी!
दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ हैं।
परमपिता परमात्मा माता जी की आत्मा को
शान्ति एवं सदगति प्रदान करें।
माता जी को हमारी श्रद्धांजलि! शोक सतंप्त परिवार को यह दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करे.
ReplyDeleteघटना के बारे में जानकर संवेदित हो गया। ईश्वर माता जी की आत्मा को शंति प्रदान करें।
ReplyDeleteसादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com
श्रद्धान्जली!!!!! इस प्रार्थना के साथ कि ईश्वर माँजी की आत्मा कॊ शान्ति प्रदान करें व शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति !!!!
ReplyDeleteमाता जी को हमारी हार्दिक श्रद्धांजलि!
ReplyDeleteमाता जी को श्रद्धांजलि! और शोक सतंप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं.
ReplyDeleteमाताजी को हार्दिक श्रधांजली और भाटिया परिवार को मेरी तरफ़ से गहन संवेदनाएं प्रेषित करियेगा.
ReplyDeleteमाताजी को हार्दिक श्रधांजली और भाटिया परिवार को मेरी तरफ़ से गहन संवेदनाएं प्रेषित करियेगा.
ReplyDeleteदिवंगत आत्मा को हार्दिक शरद्धांजली.
ReplyDeleteमाताजी के देहावसान के दुख को ईश्वर सहन करने की क्षमता दे. और माताजी को आतमा को ईश्वर शांति प्रदान करे .
ReplyDeleteमाताजी को विनम्र शरद्धांजली. और शोक संतप्त परिवार को हार्दिक संवेदनाएं.
ReplyDeletehardik sanvedanaye preshit kariyega.
ReplyDeleteपरमपिता से प्रार्थना है कि आत्मा को शांति प्रदान करें.
ReplyDeleteमाताजी को विनम्र शरद्धांजली. और शोक संतप्त परिवार को हार्दिक संवेदनाएं.
ReplyDeletemata ji ko shrandhali.
ReplyDeleteदिवंगत माता जी को हार्दिक श्रद्धांजलि!
ReplyDeleteमाता जी को श्रद्धांजलि! और शोक सतंप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं.
ReplyDeleteराज सर इस गम में हम आपके साथ हैं... इश्वर आपकी माता जी को शांति प्रदान करे....
ReplyDeleteमीत
मेरी संवेदनाएं । मां की कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती । सृष्टि का चक्र किन्तु निर्मम होता है ।
ReplyDeleteमाता जी को हमारी ओर से विनम्र श्रद्धांजलि! ईश्वर उन्हे सदगति तथा शोक संतप्त परिवार को ये दुख सहने का साहस प्रदान करे।
ReplyDeleteभगवान माताजी की आत्मा को शांति प्रदान करें. उन्हें हमारी विनम्र श्रद्धांजलि.
ReplyDeleteमाता जी को हार्दिक श्रद्धांजलि.शोक सतंप्त परिवार को यह दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करे.
ReplyDeleteहमारी श्रद्धांजलि
ReplyDeleteपरमात्मा माता जी की आत्मा को
ReplyDeleteशान्ति एवं सदगति प्रदान करें।
भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि वो भाटिया जी की माता जी की आत्मा को शान्ति प्रदान करे और उनके परिवार को इस दुख की घडी में साहस प्रदान करे।
ReplyDeleteमाता जी को हमारी श्रद्धांजलि। माँ की कमी को कोई पूरा नही कर सकता है। दुख की इस घंडी में भगवान आपको शक्ति दे जिससे आप इस दुख से निकल सके। और भगवान माता जी की आत्मा को शांति प्रदान करें।
ReplyDeleteदिवंगत आत्मा को प्रभु अपना शीतल सानिध्य प्रदान करे. राज भाटिया जी के दु:ख में मैं भी सम्मिलित हूंण्
ReplyDeleteभगवान् भाटिया जी को यह दुःख सहने की शक्ति दे ............... और उनकी माता जी को अपने चरणों में निवास दे.........
ReplyDeleteईश्वर माताजी की आत्मा को शांति प्रदान करे. हमारी श्रद्धांजलि.
ReplyDeleteहमारी श्रद्धांजलि..
ReplyDeleteराज भाटिया जी!
ReplyDeleteदुख की इस घड़ी में हम आपके साथ हैं।
परमपिता परमात्मा माता जी की आत्मा को
शान्ति एवं सदगति प्रदान करें।
दुखद! माताजी को हमारी श्रद्धांजलि!
ReplyDeleteईश्वर राज जी की माताजी की आत्मा को शान्ति प्रदान करें और भाटिया परिवार को इस शोक से उबरने की शक्ति दें। ओम शांतिः शांतिः शांतिः
ReplyDeleteईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे।
ReplyDeleteMataji ko meri bhi dili shrdhanjali...
ReplyDeleteमाता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित हैं
ReplyDeleteबहुत दुःख हुआ यह समाचार सुन कर.
ReplyDeleteईश्वर शोक सतंप्त परिवार को यह दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करे और माताजी की आत्मा को शांति प्रदान करे .
हम सब इस कष्ट में श्री राज भाटिया के साथ हैं ......
ReplyDeleteअत्यंत दुखद खबर.
ReplyDeleteईश्वर माता जी की आत्मा को शांति प्रदान करे एवं भाटिया परिवार को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे.
श्रृद्धांजलि!!
भाटीयाजी की माताजी के देहवसान का दुखद समाचार आज सुबह ही अन्य ब्लोग मित्र द्वारा सुनकर मुझे शोक लगा। हम ईश्चर से प्रार्थाना करते है की उनकी माताजी की आत्मा को चिर-शान्ति प्रदान करे एवम इस दुखद क्षणो मे उनके परिवार को हिम्मत मिले।
ReplyDeleteमहावीर बी सेमलानी
प्रेमलता एम सेमलानी एवम परिवार
श्रधांजलि!!
ReplyDeleteश्रद्धांजलि! भगवान माताजी की आत्मा को शांति प्रदान करें.
ReplyDeleteईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे!
ReplyDeleteइस दुखद समय पर हम सब भाटिया जी के साथ हैं
ओह मेरी भी माता जी की मृत्य पर शोक संतप्त संवेदना !
ReplyDelete:-(
ReplyDeleteबहुत दुःख हुआ अभी अभी ये दुखद समाचार पढा है राज भाई व परिवार के इस शोक में हम भी शामिल हैं पूजनीया माता जी की आत्मा को ईश्वर अपनी कृपा दे यही विनम्र प्रार्थना है - धीरज रखियेगा - माँ सामान इस जग में कोइ नहीं !
- लावण्या
हमारी श्रद्धांजलि।
ReplyDeleteनियति के इस निर्मम निर्णय ने आहत किया.... भाटिया जी आप पर बहुत जिम्मेवारी है इस दुखद घड़ी में समस्त परिवार को संभालियेगा..
ReplyDeleteविनम्र श्रद्धांजलि...
ReplyDeleteईश्वर माता जी की आत्मा को शंति प्रदान करें, ईश्वर माता जी की आत्मा को शंति प्रदान करें
ReplyDeleteregards
my tributes to the departed soul. jai shri krishna.
ReplyDeleteबहुत ही दुख हुआ पढकर। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक सतंप्त परिवार को यह असहनीय दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करे.
ReplyDeleteमाँ का साया सर से उठना बहुत दुख:द होता है !! भाटिया जी के परिवार को परमात्मा दुःख: सहन करने की शक्ति दे दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परमात्मा से प्रार्थना करता हूँ !!
ReplyDeleteमाँ को भावभीनी श्रद्धांजलि !!!
ReplyDeleteमेरी श्रद्धांजलि। भाटिया जी को भगवान संबल दें।
ReplyDelete