श्री राज भाटिया को मातृ शोक

बडे ही शोक पुर्वक सूचित करने में आता है कि श्री राज भाटिया जी की माताजी श्रीमती कमला देवी भाटिया का दुखद निधन शुक्रवार 24 जुलाई 2009 को रोहतक (हरियाणा) में होगया है. आप लंबे समय से बीमार थी. आप अत्यंत ही स्नेहिल स्वभाव की धर्मनिष्ठ महिला थी.


आप अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड कर श्रीजी शरण हो गई हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक सतंप्त परिवार को यह दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करे.

Comments

  1. ईश्वर माताजी की आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक सतंप्त परिवार को यह दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करे.

    ReplyDelete
  2. माता जी को हमारी श्रद्धांजलि!

    राज भाटिया जी!
    दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ हैं।
    परमपिता परमात्मा माता जी की आत्मा को
    शान्ति एवं सदगति प्रदान करें।

    ReplyDelete
  3. माता जी को हमारी श्रद्धांजलि!

    राज भाटिया जी!
    दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ हैं।
    परमपिता परमात्मा माता जी की आत्मा को
    शान्ति एवं सदगति प्रदान करें।

    ReplyDelete
  4. माता जी को हमारी श्रद्धांजलि! शोक सतंप्त परिवार को यह दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करे.

    ReplyDelete
  5. घटना के बारे में जानकर संवेदित हो गया। ईश्वर माता जी की आत्मा को शंति प्रदान करें।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com
    shyamalsuman@gmail.com

    ReplyDelete
  6. श्रद्धान्जली!!!!! इस प्रार्थना के साथ कि ईश्वर माँजी की आत्मा कॊ शान्ति प्रदान करें व शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति !!!!

    ReplyDelete
  7. माता जी को हमारी हार्दिक श्रद्धांजलि!

    ReplyDelete
  8. माता जी को श्रद्धांजलि! और शोक सतंप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं.

    ReplyDelete
  9. माताजी को हार्दिक श्रधांजली और भाटिया परिवार को मेरी तरफ़ से गहन संवेदनाएं प्रेषित करियेगा.

    ReplyDelete
  10. माताजी को हार्दिक श्रधांजली और भाटिया परिवार को मेरी तरफ़ से गहन संवेदनाएं प्रेषित करियेगा.

    ReplyDelete
  11. दिवंगत आत्मा को हार्दिक शरद्धांजली.

    ReplyDelete
  12. माताजी के देहावसान के दुख को ईश्वर सहन करने की क्षमता दे. और माताजी को आतमा को ईश्वर शांति प्रदान करे .

    ReplyDelete
  13. माताजी को विनम्र शरद्धांजली. और शोक संतप्त परिवार को हार्दिक संवेदनाएं.

    ReplyDelete
  14. hardik sanvedanaye preshit kariyega.

    ReplyDelete
  15. परमपिता से प्रार्थना है कि आत्मा को शांति प्रदान करें.

    ReplyDelete
  16. माताजी को विनम्र शरद्धांजली. और शोक संतप्त परिवार को हार्दिक संवेदनाएं.

    ReplyDelete
  17. दिवंगत माता जी को हार्दिक श्रद्धांजलि!

    ReplyDelete
  18. माता जी को श्रद्धांजलि! और शोक सतंप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं.

    ReplyDelete
  19. राज सर इस गम में हम आपके साथ हैं... इश्वर आपकी माता जी को शांति प्रदान करे....
    मीत

    ReplyDelete
  20. मेरी संवेदनाएं । मां की कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती । सृष्टि का चक्र किन्‍तु निर्मम होता है ।

    ReplyDelete
  21. माता जी को हमारी ओर से विनम्र श्रद्धांजलि! ईश्वर उन्हे सदगति तथा शोक संतप्त परिवार को ये दुख सहने का साहस प्रदान करे।

    ReplyDelete
  22. भगवान माताजी की आत्मा को शांति प्रदान करें. उन्हें हमारी विनम्र श्रद्धांजलि.

    ReplyDelete
  23. माता जी को हार्दिक श्रद्धांजलि.शोक सतंप्त परिवार को यह दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करे.

    ReplyDelete
  24. हमारी श्रद्धांजलि

    ReplyDelete
  25. परमात्मा माता जी की आत्मा को
    शान्ति एवं सदगति प्रदान करें।

    ReplyDelete
  26. भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि वो भाटिया जी की माता जी की आत्मा को शान्ति प्रदान करे और उनके परिवार को इस दुख की घडी में साहस प्रदान करे।

    ReplyDelete
  27. माता जी को हमारी श्रद्धांजलि। माँ की कमी को कोई पूरा नही कर सकता है। दुख की इस घंडी में भगवान आपको शक्ति दे जिससे आप इस दुख से निकल सके। और भगवान माता जी की आत्मा को शांति प्रदान करें।

    ReplyDelete
  28. दिवंगत आत्मा को प्रभु अपना शीतल सानिध्य प्रदान करे. राज भाटिया जी के दु:ख में मैं भी सम्मिलित हूंण्

    ReplyDelete
  29. भगवान् भाटिया जी को यह दुःख सहने की शक्ति दे ............... और उनकी माता जी को अपने चरणों में निवास दे.........

    ReplyDelete
  30. ईश्वर माताजी की आत्मा को शांति प्रदान करे. हमारी श्रद्धांजलि.

    ReplyDelete
  31. हमारी श्रद्धांजलि..

    ReplyDelete
  32. राज भाटिया जी!
    दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ हैं।
    परमपिता परमात्मा माता जी की आत्मा को
    शान्ति एवं सदगति प्रदान करें।

    ReplyDelete
  33. दुखद! माताजी को हमारी श्रद्धांजलि!

    ReplyDelete
  34. ईश्वर राज जी की माताजी की आत्मा को शान्ति प्रदान करें और भाटिया परिवार को इस शोक से उबरने की शक्ति दें। ओम शांतिः शांतिः शांतिः

    ReplyDelete
  35. ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शान्ति प्रदान करे।

    ReplyDelete
  36. माता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित हैं

    ReplyDelete
  37. बहुत दुःख हुआ यह समाचार सुन कर.

    ईश्वर शोक सतंप्त परिवार को यह दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करे और माताजी की आत्मा को शांति प्रदान करे .

    ReplyDelete
  38. हम सब इस कष्ट में श्री राज भाटिया के साथ हैं ......

    ReplyDelete
  39. अत्यंत दुखद खबर.

    ईश्वर माता जी की आत्मा को शांति प्रदान करे एवं भाटिया परिवार को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे.

    श्रृद्धांजलि!!

    ReplyDelete
  40. भाटीयाजी की माताजी के देहवसान का दुखद समाचार आज सुबह ही अन्य ब्लोग मित्र द्वारा सुनकर मुझे शोक लगा। हम ईश्चर से प्रार्थाना करते है की उनकी माताजी की आत्मा को चिर-शान्ति प्रदान करे एवम इस दुखद क्षणो मे उनके परिवार को हिम्मत मिले।

    महावीर बी सेमलानी
    प्रेमलता एम सेमलानी एवम परिवार

    ReplyDelete
  41. श्रद्धांजलि! भगवान माताजी की आत्मा को शांति प्रदान करें.

    ReplyDelete
  42. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे!
    इस दुखद समय पर हम सब भाटिया जी के साथ हैं

    ReplyDelete
  43. ओह मेरी भी माता जी की मृत्य पर शोक संतप्त संवेदना !

    ReplyDelete
  44. :-(
    बहुत दुःख हुआ अभी अभी ये दुखद समाचार पढा है राज भाई व परिवार के इस शोक में हम भी शामिल हैं पूजनीया माता जी की आत्मा को ईश्वर अपनी कृपा दे यही विनम्र प्रार्थना है - धीरज रखियेगा - माँ सामान इस जग में कोइ नहीं !
    - लावण्या

    ReplyDelete
  45. नियति के इस निर्मम निर्णय ने आहत किया.... भाटिया जी आप पर बहुत जिम्मेवारी है इस दुखद घड़ी में समस्त परिवार को संभालियेगा..

    ReplyDelete
  46. विनम्र श्रद्धांजलि...

    ReplyDelete
  47. ईश्वर माता जी की आत्मा को शंति प्रदान करें, ईश्वर माता जी की आत्मा को शंति प्रदान करें
    regards

    ReplyDelete
  48. my tributes to the departed soul. jai shri krishna.

    ReplyDelete
  49. बहुत ही दुख हुआ पढकर। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक सतंप्त परिवार को यह असहनीय दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करे.

    ReplyDelete
  50. माँ का साया सर से उठना बहुत दुख:द होता है !! भाटिया जी के परिवार को परमात्मा दुःख: सहन करने की शक्ति दे दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परमात्मा से प्रार्थना करता हूँ !!

    ReplyDelete
  51. माँ को भावभीनी श्रद्धांजलि !!!

    ReplyDelete
  52. मेरी श्रद्धांजलि। भाटिया जी को भगवान संबल दें।

    ReplyDelete

Post a Comment