ताऊ पहेली – 32 विजेता श्री रविकांत पांडे

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम

 

Kerala_houseboat
केरल हाउसबोट

 

कल की ताऊ पहेली – 32   का सही जवाब है  केरल राज्य स्थित चेरमन पेरूमल मस्जिद.  जिसके बारे में कल सोमवार की ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे विस्तार से बता रही हैं सु अल्पना वर्मा.

 

अब बात करें ताऊ पहेली – 32  के परिणामों की. आज के प्रथम विजेता रहे हैं श्री रविकांत पांडे  दुसरे विजेता हैं   श्री प्रकाश गोविन्द.  और तीसरे विजेता हैं श्री स्मार्ट ईंडियन.    सभी को हार्दिक बधाई.

हमारी परंपरा अनुसार अबकी बार का  ताऊ के साथ कलेवा करने का आमंत्रण. दिया जारहा है  श्री संजय तिवारी “संजू” को.   उनको  जल्द ही निमंत्रण भेजा जा रहा है.  हार्दिक बधाई.

 

ravikant-pande
आज के प्रथम विजेता श्री रविकांत पांडे हार्दिक बधाई .पूरे १०१ अंक 

दूसरे विजेता श्री प्रकाश गोविन्द अंक १०० बधाई
smartindian
आज के तीसरे विजेता हैं श्री स्मार्ट इंडियन अंक ९९ बधाई

 

 

आईये अब क्रमश: आज के अन्य माननिय विजेताओं से  आपको मिलवाते हैं.

 

 

  संजय तिवारी ’संजू’ अंक ९८

  P.N. Subramanian अंक ९७

  seema gupta अंक ९६

  Pankaj Mishra अंक ९५

  Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" अंक ९४

Anonymous अंक ९३
 रंजन  अंक ९२

  मीत अंक ९१

  नितिन | Nitin Vyas अंक ९०

 woyaadein अंक ८९

  HEY PRABHU YEH TERA PATH अंक ८८

  सैयद | Syed अंक ८७

  कुश  अंक ८६

 premlatapandey अंक ८५

  Vivek Rastogi अंक ८४

  हिमांशु । Himanshu अंक ८३

  Murari Pareek अंक ८२

  डॉ. मनोज मिश्र अंक ८१

  M.A.Sharma "सेहर" अंक ८०

 

 

इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं.

 

श्री काजल कुमार, श्री दीपक तिवारी, श्री सोनू, श्री भैरव, सु. सोनिया, श्री भानाराम जाट, श्री अविनाश वाचस्पति, सु.अन्नपुर्णा, श्री दिनेशराय द्विवेदी, सु. महक, श्री संजय बैंगाणी, श्री नीरज गोस्वामी, श्री सही,

श्री दिलिप कवठेकर, श्री मकरंद, सु. मधु, श्री गौतम राजरिशी, श्री लालों के लाल इंदौरीलाल, श्री दिगम्बर नासवा, श्री जगदीश त्रिपाठी, श्री डा. रुपचंद्र शाश्त्री, श्री अल्बेला खत्री, श्री गगन शर्मा, लाल और बवाल और श्री नरेश सिंह राथौड.

 

आप सभी का बहुत आभार.

 

 

 

rampyari ki badi tasweer1

 

हाय…गुड मोर्निंग एवरी बडी…आई एम राम..की प्यारी रामप्यारी.

 

रामप्यारी के  सवाल के सही जवाब दिये श्री प्रकाश गोविंद, श्री रंजन अंकल..अरे रंजन अंकल आपने जो चित्र भेजा वो तो मैने मेरी स्कूल के लिये पहले ही खरीद लिया था. अब मुझे भी इसका जवाब कोई आता थोडे ही ना था.:)

 

triangle (1)

  सवाल
triangle answer (1)

जवाब

 

फ़िर नितिन व्यास अंकल, मीत अंकल…संजय तिवारी “संजू” अंकल, और वो यादें भैया..अब ठीक है ना वो यादें अंकल..?  आप सबको ३० नम्बर दिये गये.

 

अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर मिलेंगें. तब तक के लिये नमस्ते ..और हां आपका कल से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो.

 

 

अच्छा अब नमस्ते. कल सोमवार को ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे आपसे पुन: भेंट होगी.

सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद.

 

ताऊ पहेली – ३२  का  आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया.

 

संपादक मंडल :-

मुख्य संपादक : ताऊ रामपुरिया
वरिष्ठ संपादक : समीर लाल "समीर"
विशेष संपादक : अल्पना वर्मा
संपादक (तकनीकी) : आशीष खण्डेलवाल
संपादक (प्रबंधन) : Seema Gupta
संस्कृति संपादक : विनीता यशश्वी
सहायक संपादक : मिस. रामप्यारी, बीनू फ़िरंगी एवम हीरामन

स्तंभकार : प्रेमलता एम. सेमलानी ( नारीलोक)

 

 

=======================================================


मग्गाबाबा का चिठ्ठाश्रम

मिस.रामप्यारी का ब्लाग

Comments

  1. ताऊ यो घणा ई चोखा काम सै

    ReplyDelete
  2. सभी पहेली विजाताआें को हार्दिक बधाई.

    ReplyDelete
  3. विजेताओं को बहुत बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  4. बधाई सभी को.. राम राम ताऊ को.

    ReplyDelete
  5. सभी विजोताओं को बधाई...

    पर रामप्यारी मैंने भी तो सही जवाब दिया था ना ३२..... बस इसे दो बार पढ़ लेती तो अपना नाम भी आ जाता ना लिस्ट में :)

    ReplyDelete
  6. सभी को बहुत बधाई.........

    ReplyDelete
  7. कल हम भाग नहीं पाए
    इसलिए बधाई देने भाग आए

    ReplyDelete
  8. vijetawon ko badhaayee ke saath saath haarne waalon ko mukhyaroop se badhaayee


    arsh

    ReplyDelete
  9. सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई । आभार ।

    ReplyDelete
  10. रविकांतजी और प्रकाश गोविन्दजी जीत की बधाई हो !!! सबको सरल लगने वाला त्रिभुज ले बैठा सबको और हार्ड लगाने वाली मस्जिद सरलता से मिल गई !!
    ये रामप्यारी कभी आसान सवाल नहीं पूछ सकती | ये जितना सरल बताती है उतना ही काठी होता है | वैसे ये ठीक भी कहती की एकदम सरल सवाल है | सवाल तो सरल ही होता है | हाथो हाथ समझ में आ जाता है | पर मुआ जवाब ही कठिन होता है !!

    ReplyDelete
  11. सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई.

    ReplyDelete
  12. सभी विजेताओं को घणी बधाई......और आज के दिन की ख़ास बात, आज कारगिल विजय दिवस है. तो रामप्यारी कुछ बात पते की हमने भी कह दी.....क्यूँ ठीक है न.....वैसे तू सुधरने वाली तो है नहीं, चल कोई बात नहीं, तेरी इन शैतानियों में ही तो सबको मज़ा आता है.

    साभार
    प्रशान्त कुमार (काव्यांश)
    हमसफ़र यादों का.......

    ReplyDelete
  13. रवि कान्त जी और सब विजेताओं को बधाई.................. रवि जी आगे से मुझे भी मेल कर दिया करो जवाब, आप तो हमेशा सही बताते हो ................. मेरा नाम भी जीतने वालों में आ जाएगा कभी कभी

    ReplyDelete
  14. बचपन में सब मुझे रविकांत पांडे कहते थे..

    ReplyDelete
  15. प्रथम विजेता श्री रविकांत पांडे, दूसरे विजेता श्री प्रकाश गोविन्द, तीसरे विजेता श्री अनुराग शर्मा बनाम स्मार्ट इंडियन तथा अन्य सभी को हार्दिक बधाई!

    ReplyDelete
  16. सभी पहेली विजाताआें को हार्दिक बधाई.

    ReplyDelete
  17. विजेताओं को बधाई
    रामप्यारी को मिठाई
    अब अगली पहेली का
    इंतजार करो भाई

    ReplyDelete
  18. रवि को बधाई..
    त्रिभुजों ने तो घुमा कर रख दिया था...

    ReplyDelete
  19. रविकांतजी को बहुत बधाई !!

    ReplyDelete
  20. ताऊ रामप्यारी का सवाल बहुत कडक था. विजेताओं को बधाई

    ReplyDelete
  21. ताऊ रामप्यारी का सवाल बहुत कडक था. विजेताओं को बधाई

    ReplyDelete
  22. ताऊ रामप्यारी का सवाल बहुत कडक था. विजेताओं को बधाई

    ReplyDelete
  23. बहुत ्बधाई विजेताओ को हारने वालों को रामराम

    ReplyDelete
  24. बहुत ्बधाई विजेताओ को हारने वालों को रामराम

    ReplyDelete
  25. सभी पहेली विजाताआें को हार्दिक बधाई.

    regards

    ReplyDelete
  26. सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई!

    ReplyDelete
  27. सभी विजेताओं को घणी बधाई

    ReplyDelete
  28. सभी विजेताओं को ढेर सारी बधाई...
    मीत

    ReplyDelete
  29. सभी जीतने वालों को और हारने वालों को बधाई । हारने वालों मे हम भी शामिल है इसलिये खुद को ही बधाई दे देता हू ।

    ReplyDelete

Post a Comment