प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम
कल की ताऊ पहेली – 32 का सही जवाब है केरल राज्य स्थित चेरमन पेरूमल मस्जिद. जिसके बारे में कल सोमवार की ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे विस्तार से बता रही हैं सु अल्पना वर्मा.
अब बात करें ताऊ पहेली – 32 के परिणामों की. आज के प्रथम विजेता रहे हैं श्री रविकांत पांडे दुसरे विजेता हैं श्री प्रकाश गोविन्द. और तीसरे विजेता हैं श्री स्मार्ट ईंडियन. सभी को हार्दिक बधाई.
हमारी परंपरा अनुसार अबकी बार का ताऊ के साथ कलेवा करने का आमंत्रण. दिया जारहा है श्री संजय तिवारी “संजू” को. उनको जल्द ही निमंत्रण भेजा जा रहा है. हार्दिक बधाई.
आज के प्रथम विजेता श्री रविकांत पांडे हार्दिक बधाई .पूरे १०१ अंक |
दूसरे विजेता श्री प्रकाश गोविन्द अंक १०० बधाई |
आज के तीसरे विजेता हैं श्री स्मार्ट इंडियन अंक ९९ बधाई |
आईये अब क्रमश: आज के अन्य माननिय विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.
संजय तिवारी ’संजू’ अंक ९८ |
P.N. Subramanian अंक ९७ |
seema gupta अंक ९६ |
Pankaj Mishra अंक ९५ |
Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" अंक ९४ |
Anonymous अंक ९३ |
रंजन अंक ९२ |
मीत अंक ९१ |
नितिन | Nitin Vyas अंक ९० |
woyaadein अंक ८९ |
HEY PRABHU YEH TERA PATH अंक ८८ |
सैयद | Syed अंक ८७ |
कुश अंक ८६ |
premlatapandey अंक ८५ |
Vivek Rastogi अंक ८४ |
हिमांशु । Himanshu अंक ८३ |
Murari Pareek अंक ८२ |
डॉ. मनोज मिश्र अंक ८१ |
M.A.Sharma "सेहर" अंक ८० |
इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं.
श्री काजल कुमार, श्री दीपक तिवारी, श्री सोनू, श्री भैरव, सु. सोनिया, श्री भानाराम जाट, श्री अविनाश वाचस्पति, सु.अन्नपुर्णा, श्री दिनेशराय द्विवेदी, सु. महक, श्री संजय बैंगाणी, श्री नीरज गोस्वामी, श्री सही,
श्री दिलिप कवठेकर, श्री मकरंद, सु. मधु, श्री गौतम राजरिशी, श्री लालों के लाल इंदौरीलाल, श्री दिगम्बर नासवा, श्री जगदीश त्रिपाठी, श्री डा. रुपचंद्र शाश्त्री, श्री अल्बेला खत्री, श्री गगन शर्मा, लाल और बवाल और श्री नरेश सिंह राथौड.
आप सभी का बहुत आभार.
हाय…गुड मोर्निंग एवरी बडी…आई एम राम..की प्यारी रामप्यारी.
रामप्यारी के सवाल के सही जवाब दिये श्री प्रकाश गोविंद, श्री रंजन अंकल..अरे रंजन अंकल आपने जो चित्र भेजा वो तो मैने मेरी स्कूल के लिये पहले ही खरीद लिया था. अब मुझे भी इसका जवाब कोई आता थोडे ही ना था.:)
सवाल |
जवाब |
फ़िर नितिन व्यास अंकल, मीत अंकल…संजय तिवारी “संजू” अंकल, और वो यादें भैया..अब ठीक है ना वो यादें अंकल..? आप सबको ३० नम्बर दिये गये.
अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर मिलेंगें. तब तक के लिये नमस्ते ..और हां आपका कल से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो.
अच्छा अब नमस्ते. कल सोमवार को ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे आपसे पुन: भेंट होगी.
सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद.
ताऊ पहेली – ३२ का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया.
संपादक मंडल :-
मुख्य संपादक : ताऊ रामपुरिया
वरिष्ठ संपादक : समीर लाल "समीर"
विशेष संपादक : अल्पना वर्मा
संपादक (तकनीकी) : आशीष खण्डेलवाल
संपादक (प्रबंधन) : Seema Gupta
संस्कृति संपादक : विनीता यशश्वी
सहायक संपादक : मिस. रामप्यारी, बीनू फ़िरंगी एवम हीरामन
स्तंभकार : प्रेमलता एम. सेमलानी ( नारीलोक)
=======================================================
ताऊ यो घणा ई चोखा काम सै
ReplyDeleteसभी पहेली विजाताआें को हार्दिक बधाई.
ReplyDeleteसभी को बधाई.
ReplyDeleteविजेताओं को बहुत बहुत बधाई।
ReplyDeleteबधाई सभी को.. राम राम ताऊ को.
ReplyDeleteसभी विजोताओं को बधाई...
ReplyDeleteपर रामप्यारी मैंने भी तो सही जवाब दिया था ना ३२..... बस इसे दो बार पढ़ लेती तो अपना नाम भी आ जाता ना लिस्ट में :)
सभी को बहुत बधाई.........
ReplyDeleteकल हम भाग नहीं पाए
ReplyDeleteइसलिए बधाई देने भाग आए
vijetawon ko badhaayee ke saath saath haarne waalon ko mukhyaroop se badhaayee
ReplyDeletearsh
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई । आभार ।
ReplyDeleteरविकांतजी और प्रकाश गोविन्दजी जीत की बधाई हो !!! सबको सरल लगने वाला त्रिभुज ले बैठा सबको और हार्ड लगाने वाली मस्जिद सरलता से मिल गई !!
ReplyDeleteये रामप्यारी कभी आसान सवाल नहीं पूछ सकती | ये जितना सरल बताती है उतना ही काठी होता है | वैसे ये ठीक भी कहती की एकदम सरल सवाल है | सवाल तो सरल ही होता है | हाथो हाथ समझ में आ जाता है | पर मुआ जवाब ही कठिन होता है !!
सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई.
ReplyDeleteसभी विजेताओं को घणी बधाई......और आज के दिन की ख़ास बात, आज कारगिल विजय दिवस है. तो रामप्यारी कुछ बात पते की हमने भी कह दी.....क्यूँ ठीक है न.....वैसे तू सुधरने वाली तो है नहीं, चल कोई बात नहीं, तेरी इन शैतानियों में ही तो सबको मज़ा आता है.
ReplyDeleteसाभार
प्रशान्त कुमार (काव्यांश)
हमसफ़र यादों का.......
रवि कान्त जी और सब विजेताओं को बधाई.................. रवि जी आगे से मुझे भी मेल कर दिया करो जवाब, आप तो हमेशा सही बताते हो ................. मेरा नाम भी जीतने वालों में आ जाएगा कभी कभी
ReplyDeleteबचपन में सब मुझे रविकांत पांडे कहते थे..
ReplyDeleteप्रथम विजेता श्री रविकांत पांडे, दूसरे विजेता श्री प्रकाश गोविन्द, तीसरे विजेता श्री अनुराग शर्मा बनाम स्मार्ट इंडियन तथा अन्य सभी को हार्दिक बधाई!
ReplyDeleteसभी पहेली विजाताआें को हार्दिक बधाई.
ReplyDeleteविजेताओं को बधाई
ReplyDeleteरामप्यारी को मिठाई
अब अगली पहेली का
इंतजार करो भाई
रवि को बधाई..
ReplyDeleteत्रिभुजों ने तो घुमा कर रख दिया था...
रविकांतजी को बहुत बधाई !!
ReplyDeleteविजेताओं को बधाई.
ReplyDeleteताऊ रामप्यारी का सवाल बहुत कडक था. विजेताओं को बधाई
ReplyDeleteताऊ रामप्यारी का सवाल बहुत कडक था. विजेताओं को बधाई
ReplyDeleteताऊ रामप्यारी का सवाल बहुत कडक था. विजेताओं को बधाई
ReplyDeletebahut badhai vijetao ko
ReplyDeleteबहुत ्बधाई विजेताओ को हारने वालों को रामराम
ReplyDeleteबहुत ्बधाई विजेताओ को हारने वालों को रामराम
ReplyDeleteसभी पहेली विजाताआें को हार्दिक बधाई.
ReplyDeleteregards
सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई!
ReplyDeleteसभी विजेताओं को घणी बधाई
ReplyDeleteसभी विजेताओं को ढेर सारी बधाई...
ReplyDeleteमीत
सभी जीतने वालों को और हारने वालों को बधाई । हारने वालों मे हम भी शामिल है इसलिये खुद को ही बधाई दे देता हू ।
ReplyDelete