ताऊ पहेली –29 विजेता श्री रविकांत पांडे

प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम.

 

कल की ताऊ पहेली – 29   का सही जवाब है  . स्वर्ण मंदिर अमृतसर  जिसके बारे में कल सोमवार की ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे विस्तार से बता रही हैं सु अल्पना वर्मा.

 


मुख्य पहेली में इस तस्वीर का हिस्सा दिखाया गया था.


अब बात करें ताऊ पहेली – 29 के परिणामों की. आज के प्रथम विजेता रहे हैं श्री रविकांत पांडे,  दुसरे विजेता हैं श्री सैय्यद अकबर   और तीसरे स्थान पर हैं श्री वो यादें.    सभी को हार्दिक बधाई.

 

हमारी परंपरा अनुसार अबकी बार का  ताऊ के साथ कलेवा करने का आमंत्रण. दिया जारहा है आज  के तृतिय विजेता श्री वो यादें  को.  उनको  जल्द ही निमंत्रण भेजा जा रहा है.  हार्दिक बधाई.

 

 

ravikant-pande
आज के प्रथम विजेता श्री रविकांत पांडे हार्दिक बधाई पूरे १०१ अंक
 
syed1 
द्वितिय विजेता श्री सैयद  हार्दिक बधाई अंक १००



तृतिय विजेता श्री वोयादें हार्दिक बधई अंक ९९

 

 

आईये अब क्रमश: आज के अन्य माननिय विजेताओं से  आपको मिलवाते हैं.

 

 

  अजय कुमार झा  अंक ९८

  Kajal Kumar अंक ९७

  Dhiraj Shah अंक ९६

  दिनेशराय द्विवेदी Dineshrai Dwiv अंक ९५

  HEY PRABHU YEH TERA PATH अंक ९४

  Vivek Rastogi अंक ९३


  रंजन

    अंक ९२

  poemsnpuja अंक ९१

  मीत अंक ९०

  नितिन व्यास अंक ८९

  हिमांशु । Himanshu अंक ८८

  संजय तिवारी ’संजू’ अंक ८७

  seema gupta अंक ८६

  अभिषेक ओझा अंक ८५

  jitendra अंक ८४

  Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" अंक ८३

   नीरज गोस्वामी अंक ८२

  Ratan Singh Shekhawat अंक ८१

 

 प्रेमलता पांडे अंक ८०

  mahashakti अंक ७९

  अविनाश वाचस्पति  अंक ७८

  पवन *चंदन* अंक ७७

  डॉ. मनोज मिश्र अंक ७६

  P.N. Subramanian अंक ७५

  Murari Pareek अंक ७४

  Arvind Mishra अंक ७३

  अशोक पाण्डेय अंक ७२

   "मुकुल:प्रस्तोता:बावरे फकीरा " अंक ५०

 

इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं.

 

सुश्री पारुल,  श्री संजय बैंगाणी,  श्री अनिल पूसद्कर,  डा. रुपचंद्र शाश्त्री मयंक,  सुश्री हरकीरत हकीर, 

 

श्री विजय कुमार सप्पाटी ,  श्री राज भाटिया,  सुश्री शेफ़ाली पांडे,  श्री सोनु, सुश्री सोनिया, 

 

श्री भानारामजी जाट,   श्री दीपक तिवारी साहेब,  श्री विनोद,  श्री भैरव,  और श्री मकरंद.

 

आपका सबका बहुत बहुत आभार.

 

 

 

 

rampyari ki badi tasweer1

 

हाय…गुड मोर्निंग एवरी बडी…आई एम रामप्यारी…

 

तो अब मैं आपको मेरे सवाल सही जवाब 18 कैसे है यह समझाती हूं. वैसे सभी ने फ़ार्मुले अच्छे लगायें हैं पर मैं बिल्कुल सीधे से फ़ार्मुले से बताती हूं.

 

सपोज..आज ताऊ की उम्र X वर्ष है. 

तीन साल बाद ताऊ की उम्र होगी  = X + 3

तीन साल पहले उनकी उम्र होगी = X – 3

तो समीकरण बन गया   3 (X + 3) – 3 (X – 3) = X

इसको हल किया तो उत्तर टपका 18 साल.

देखा रामप्यारी को मैथ्स कितना भयानक आता है. इसलिये कह रही हूं सेफ़ाली दीदी कि मैं बच्चों को पहले दिन से ही मैथ्स पढा कर उनके दिलो दिमाग से मैथ्स का भय दूर कर देती हूं.

 

हां आज सबसे पहला सही जवाब आया वो यादें अंकल का..देखो अबकी बार आपको अंकल बोल दिया है अंकल. पिछली बार के लिये सारी.

 

फ़िर रविकांत अंकल…फ़िर  दिनेशराय द्विवेदी वकील साहब अंकल.   फ़िर रंजन अंकल…हाय अंकल..आदि को होमवर्क करवाकर स्कूल समय से भिजवा देना.

 

फ़िर नितिन वास अंकल…और फ़िर सैयद अंकल..हां अंकल आप लवि का होम वर्क कर

सकते है. अभी लव   छोटी है तो उसको यह छुट है.

 

फ़िर हिमांशु अंकल, और सीमा आंटी…हाय आंटी कैसी हो आप?

 

फ़िर अभिषेक ओझा अंकल, भारतिय नागरिक अंकल, मीत अंकल, फ़िर प्रेमलता पांडे आंटी ने भी बिल्कुल सही जवाब दिया. हाय आंटी आपकी अमरनाथ यात्रा के किस्से सुन सुन कर मुझे तो बहुत मजा आता है और फ़ोटो देखकर तो ठंड ही लगने लग जाती है.  जय बाबा अमरनाथ.

 

फ़िर आये अपने राजस्थानी अंकल..अरे वही मुरारी पारीक अंकल…फ़िर आये कार्तिक दादा…और लो बोलो कितने महिनों बाद जगदिश त्रिपाठी अंकल भी सही जवाब लेके आ ही गये.  और सबसे आखिर मे हे प्रभु ये तेरा पथ वाले महावीर अंकल आये.

 

आप सबको पूरे तीस तीस नम्बर दिये गये हैं.  यानि आप सबके खाते मे रामप्यारी ने तीस तीस नम्बर जमा करवा दिये हैं. अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर मिलेंगें. तब तक के लिये नमस्ते ..और हां आपका कल से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो.

 

 

 

 

अच्छा अब नमस्ते. कल सोमवार को ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे आपसे पुन: भेंट होगी.

 

सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद.

ताऊ पहेली – 28  का  आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया.

 

संपादक मंडल :-

 

मुख्य संपादक : ताऊ रामपुरिया
वरिष्ठ संपादक : समीर लाल "समीर"
विशेष संपादक : अल्पना वर्मा
संपादक (तकनीकी) : आशीष खण्डेलवाल
संपादक (प्रबंधन) : Seema Gupta
संस्कृति संपादक : विनीता यशश्वी
सहायक संपादक : मिस. रामप्यारी, बीनू फ़िरंगी एवम हीरामन

स्तंभकार : प्रेमलता एम. सेमलानी ( नारीलोक)

Comments

  1. ताऊ जी, कई बार के बाद मैंने भाग लिया पहेली में। ठीक-ठाक नंबर भी पा गया हूँ । आभार ।
    सभी विजेताओं को बधाई ।

    ReplyDelete
  2. अपना नंबर भी आ ही गया आखिर! आयोजकों प्रतिभागियों सभी को बधाई।

    ReplyDelete
  3. वीर तुम बढे चलो ..धीर तुम बढे चलो
    सामने पहाड़ हो सिंह की दहाड़ हो
    तुम कभी रुको नहीं .........

    ReplyDelete
  4. श्री रविकांत पांडे और अन्य विजेताओं को बधाई!

    ReplyDelete
  5. सभी विजेताओं को बधाई .

    ReplyDelete
  6. सभी को बधाई...जय हो ताऊ की..आज रामप्यारी का सवाल टेड़ा था..उसको तो देख लेंगे फिर कभी..बहुत मौके आयेंगे. :)

    ReplyDelete
  7. सभी विजेताओं, संपादको, प्रतिभागियों और आयोजकों को एक और सफल आयोजन पर बधाई

    ReplyDelete
  8. सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई.

    पहेली की क्लू की तस्वीरों में पहली तस्वीर में -भक्तजनों की कतार है,
    -दूसरी तस्वीर जलियांवाला बाग़ की स्मारक की थी जो स्वर्ण मदिर से बहुत ही नज़दीक है.
    और -तीसरी तस्वीर लंगर खाते और खिलाते हुए भक्तजनों की थी.

    आभार,

    ReplyDelete
  9. वाह ताऊ ...मृत लिस्ट में अपना नंबर बढ़ता ही जा रहा है..अब तो बस मंच पर चढ़ना रह गया है...मंच
    तैयार रखना और मैडल भी..

    सबको बधाई जी...

    ReplyDelete
  10. बधाई
    भागने वालों और
    जीतने वालों तथा
    भगाने वालों और
    जिताने वालों सभी को।

    ReplyDelete
  11. सत्यानाश हो इस त्रंजिलितर का...मेरिट को मृत कर दिया..अरे जिंदा हैं हम यार गूगल बाबा ..

    ReplyDelete
  12. Congratulations to all the Winners. good Morning Rampyaari Teascer.....
    Thanking you.
    MUMBAI TIGER
    HEY PRABHU YEH TERAPANTH

    ReplyDelete
  13. मजा का गया... भारत घुमते हुऐ (दिल्ली, मुंबई, गांधीधाम, मुंबई और अब हैदराबाद) भारत की पहेलिया देखने आ मजा आ रहा है..

    सभी को बधाई, हमें भी बधाई...और ताऊ को राम राम.. रामप्यारी को म्यांऊ म्यांऊ..

    ReplyDelete
  14. मान गए रामप्‍यारी के गणित के ज्ञान को। अभी तो अभिषेक ओझा जी की क्‍लास से डर लगता था, अब रामप्‍यारी से भी डरना पड़ेगा :):)

    ReplyDelete
  15. रामप्यारी ये धोखेबाजी नहीं चलेगी....हमारा उत्तर बिल्कुल सही(55 साल)था, तूने गलत कैसे कर दिया?
    भला कोई विश्वास करेगा कि ताऊ की उम्र 18 साल है!!!
    लगता है कि पत्रिका के सम्पादक मंडल या फिर ब्लागर्स यूनियन में जाकर कन्पलेन्ट करनी ही पडेगी।
    ------------------------------------
    पहेली के सभी विजेताओं को बहुत बधाई....

    ReplyDelete
  16. सभी को शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  17. सभी को शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  18. रामप्यारी को दबल बधाई, प्ले स्कूल शुरु करने की भी.

    ReplyDelete
  19. इस सफ़ल आयोजन पर सभीको हार्दिक बधाई.

    ReplyDelete
  20. सभी विजेताओ के साथ साथ मुझे भी बधाई....

    ReplyDelete
  21. रामप्यारी मैडम की क्लास में जा कर मैं और भी ज्यादा इंटेलिजेंट हो गयी हूँ.

    .......... इस सवाल का जवाब तो मैंने ही पापा को बताया था. :)

    ReplyDelete
  22. सभी विजेतओ को बहुत बहुत बधाई,

    ReplyDelete
  23. taau
    इस बार मैं vyast हो गया और नेट पर नहीं जा saka और इस बात की bhanak shaayad आपको हो गयी थी........... इतनी aasaan सी paheli poochi jiskaa jawaab मैं aasaani से दे सकता था......... khair आप chaaho तो number मेरे khaate में भी jod सकते हो.............

    पर भाई सभी jeetne waalon को badhaai...........और raam raam

    ReplyDelete
  24. अरे रामप्यारी ....तू मेरी गणित दुरुस्त करके ही मानेगी ....
    vijetaon ko badhai ....

    ReplyDelete
  25. सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएँ.....इस बार अपना नंबर भी लग ही गया......

    साभार
    हमसफ़र यादों का.......

    ReplyDelete
  26. हाय! रामप्यारी! कंबल ओढ़ कर पढ़ लो:)

    ReplyDelete
  27. बहुत पांडे आ लिये हैं मैदान में! :)

    ReplyDelete
  28. वाह ताऊजी बधाई हो इस पहेली पोस्ट की सफलता के लिए भी।
    ताऊ पाइन्दाबाद ! हा हा हा!

    ReplyDelete
  29. श्री रविकांत पांडे और सभी विजेताओं को बधाई. रामप्यारी रानी लगता है सबका गणित सुधार कर ही मानोगी हाँ...हा हा हा

    regards

    ReplyDelete
  30. सभी विजेताओं को बधाई और आपका आभार्

    ReplyDelete
  31. सभी विजेताओं को बधाई और आपका आभार्

    ReplyDelete
  32. सभी विजेताओं को बधाई...
    मीत

    ReplyDelete
  33. रविकांत भाई, बहुत बहुत बधाई।
    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    ReplyDelete

Post a Comment