प्रिय भाईयो और बहणों, भतीजों और भतीजियों आप सबको घणी रामराम.
कल की ताऊ पहेली – २७ का सही जवाब है राक गार्डन चंडीगढ. जिसके बारे में कल सोमवार की ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे विस्तार से बता रही हैं सु अल्पना वर्मा.
अब बात करें ताऊ पहेली – २७ के परिणामों की. आज के प्रथम विजेता रहे हैं श्री रंजन, दुसरे विजेता हैं श्री नितिन व्यास और तीसरे स्थान पर हैं श्री विवेक रस्तोगी. सभी को हार्दिक बधाई.
जैसा कि आप जनते हैं ताऊ के साथ जो विजेता कलेवा कर चुके हैं या कर रहे हैं, उनके बाद वाले किसी भी विजेता को हम कलेवा करने का निमंत्रण भिजवाया करते हैं. तो इस बार भी हम उसी परंपरा अनुसार निमंत्रण भिजवा रहे हैं श्री विवेक रस्तोगी को. उनको भी हार्दिक बधाई.
कल की ३११ वीं पोस्ट पर ताऊ डाट इन पर १०,००० वीं टिपणी आई. इसके लिये मैं आप सभी का हृदय से आभारी हूं.
दस हजारवीं टिपणी कर्ता का नाम, १०,००१ वीं टिपणी कर्ता का नाम और ९९९९ वीं टिपणी कर्ता के नामों की घोषणा हमारे तकनीकी संपादक श्री आशीष खंडेलवाल कल ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे करेंगे जिनको ताऊ विशेष रुप से सम्मानित करेंगे.
अब चलते हैं ताऊ पहेली – २७ के परिणामों की और….
आज के प्रथम विजेता श्री रंजन हार्दिक बधाई..पूरे अंक १०१ |
द्वितिय विजेता श्री नितिन व्यास हार्दिक बधाई अंक १०० |
तृतिय विजेता श्री विवेक रस्तोगी हार्दिक बधाई अंक ९९ |
आईये अब क्रमश: आज के अन्य विजेताओं से आपको मिलवाते हैं.
संजय तिवारी ’संजू’ अंक ९८ |
रविकांत पाण्डेय अंक ९७ |
M.A.Sharma "सेहर" अंक ९६ |
काजल कुमार Kajal Kumar अंक ९५ |
योगेश समदर्शी अंक ९४ |
HEY PRABHU YEH TERA PATH अंक ९३ |
jitendra अंक ९२ |
seema gupta अंक ९१ |
संजय बेंगाणी अंक ९० |
Sketch Addict अंक ८८ |
poemsnpuja अंक ८७ |
Kaotuka [कौतुक] अंक ८६ |
अन्तर सोहिल अंक ८५ |
Gagan Sharma, Kuchh Alag sa अंक ८४ |
अभिषेक ओझा अंक ८३ |
●๋• सैयद | Syed ●๋• अंक ८२ |
अविनाश वाचस्पति अंक ८१ |
woyaadein अंक ८० |
Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" अंक ७९ |
Priyanka Singh Mann अंक ७८ |
मीत अंक ७७ |
प्रकाश गोविन्द अंक ७६ |
पवन *चंदन* अंक ७५ |
अभिन्न अंक ७४ |
Dhiraj Shah अंक ७३ |
दिगम्बर नासवा अंक ७२
|
रंजना [रंजू भाटिया] अंक ७१ |
Alka Ray अंक ७० |
Harkirat Haqeer अंक ५० |
दिलीप कवठेकर अंक ५० |
Shefali Pande अंक ५० |
Babli अंक ५० |
इसके अलावा निम्न महानुभावों ने भी इस पहेली अंक मे शामिल होकर हमारा उत्साह बढाया. जिसके लिये हम उनके हृदय से आभारी हैं.
श्री रतनसिंह शेखावत, श्री पी.एन. सुब्रमनियन, डा. मनोज मिश्रा, सु अन्नपुर्णा, सु. लवली कुमारी,
श्री अनिल पूसदकर, सु. शांता, श्री बाल सजग, श्री अरविंद, श्री राज भाटिया, श्री दीपक तिवारी साहेब,
श्री काशिफ़ आरीफ़, श्री गिरीश बिल्लोरे मुकुल और सु वाणीगीत आपका सबका तहेदिल से आभार.
हाय…आई एम रामप्यारी…गुड आफ़्टर नून….मेरे सवाल का सही जवाब तो आपको पता चल ही गया है. महाराज धृतराष्ट्र के १०० पुत्र और एक पुत्री दुशला गांधारी से थे और एक पुत्र युयुत्सु एक अन्य स्त्री से था जो कहीं दासी से उत्पन्न पुत्र भी कहलाया है.
इस संबंध में मग्गाबाबा ने बताया कि महाभारत युद्ध मे जब अर्जुन को वैराज्ञ हो गया और जब भगवान श्री कृष्ण ने उसको समझाया. तब अर्जुन युद्ध करने के लिये तैयार होगया. उस समय भीष्म पितामह ने सभी योद्धाओं को कहा था कि अब युद्ध शुरु होने ही वाला है. और इस समय एक बार फ़िर से सोच समझ लें, और जो भी योद्धा अपना खेमा बदलना चाहे वो स्वतंत्र है कि जिसकी तरफ़ से भी चाहे युद्ध करे.
इस घोषणा के बाद युयुत्सु डंका बजाते हुये कौरव दल को छोडकर पांडवों के खेमे मे शरीक होगया और इस तरह महाभारत युद्ध मे सभी कौरव तो मारे गये और एक मात्र यही युयुत्सु जिंदा बचा था जिसके वंशज आज भी मौजूद हैं.
अब आपको मैने यह बात बतादी है फ़िर मत कहना कि रामप्यारी तूने ये बात तो हमको बताई ही नही थी? सच मे आपको मालूम थी क्या ये बात?
आज सबस्र पहले सही जवाब आया नितिन व्यास अंकल का…फ़िर द्विवेदी अंकल का भी बिल्कुल सही जवाब आया. और काजलकुमार अंकल भी एक्दम सही जवाब के साथ आये…फ़िर रंजन अंकल…बधाई हो अंकल आज तो आपने ताऊ पहेली भी जीत ली…
फ़िर अभिषेक ओझा अंकल…फ़िर सीमा आंटी का भी बिल्कुल सही जवाब आगया…और फ़िर आये मीत अंकल एकदम सही जवाब के साथ.
अब इसके बाद प्रियंका सिंह मान आंटी ने भी परफ़ेक्ट जवाब दिया. और रविकांत पांडे अंकल, सु. अलका राय, श्री प्रकाश गोविंद का भी सही जवाब आया.
अब आये सैय्यद अंकल..अरे अंकल..सिर्फ़ आंटी को ही नही..बल्कि मुझे भी गडबड लग रही है कि आखिर ये ताऊ कौन है? समीर अंकल भी हो सकते हैं. पर मैं कन्फ़र्म नही हूं.
वोयादें वाले अंकल….और आज कई दिनो बाद आई हरकीरत आंटी..आंटी आप कहां चले गये थे इतने दिनों तक? बहुत दिनों बाद आये आप तो? सब ठीक हैं ना आंटी?
और हमेशा की तरह रात को आये दिलिप कवठेकर अंकल….और आखिरी मे आये संजय तिवारी “संजू” अंकल.
आप सबके खाते मे रामप्यारी ने तीस तीस नम्बर जमा करवा दिये हैं.
अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम…अगले शनीवार फ़िर मिलेंगें. तब तक के लिये नमस्ते ..और हां आपका कल से शुरु होने वाला सप्ताह शुभ हो.
अच्छा अब नमस्ते. कल सोमवार को ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे आपसे पुन: भेंट होगी.
सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता मे हमारा उत्साह वर्धन करने के लिये हार्दिक धन्यवाद.
ताऊ पहेली – 27 का आयोजन एवम संचालन ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा ने किया.
संपादक मंडल :-
मुख्य संपादक : ताऊ रामपुरिया
वरिष्ठ संपादक : समीर लाल "समीर"
विशेष संपादक : अल्पना वर्मा
संपादक (तकनीकी) : आशीष खण्डेलवाल
संपादक (प्रबंधन) : Seema Gupta
संस्कृति संपादक : विनीता यशश्वी
सहायक संपादक : मिस. रामप्यारी, बीनू फ़िरंगी एवम हीरामन
सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई....
ReplyDelete... ताऊ आपका यह आयोजन तो ज्ञान का पिटारा है.
हम तो सिर्फ़ बधाई दे ही सकते हैं,लेने के तो दूर-दूर तक़ आसार नज़र नही आ रहे हैं।
ReplyDeleteआप के सौजन्य से चंडीगढ़ के रॉक गार्डन की झलक मिली। पर रामप्यारी का बहुत बहुत आभार। अपने को तो वहीं से नंबर मिलते हैं और किलास पास हो जाते हैं।
ReplyDeleteबधाई बधाई बधाई..सभी विजेताओं को बधाई..
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई..
ReplyDeleteविजेताओं को बधाई. आभार
ReplyDeleteसबको बधाई
ReplyDelete।
999वीं और 10001वीं
टिप्पणीकर्ता का नाम
अवश्य बतलायें।
सभी पास होने वाले विद्यार्थियों को बधाई. जो रह गए उन्हे मिठाई :)
ReplyDeleteसभी प्रतिभागियों को बहुत बधाई..........
ReplyDeleteसभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई....
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाईयाँ.
ReplyDeleteऔर जिन्होंने प्रयास किया उनको भी धन्यवाद.
रामप्यारी बहुत बहुत शुक्रिया तुम्हारी वजह से मुझे भी पांडवों और कोरवों के बारे में इतनी अद्भुत जानकारियां मिलीं.
आप के सुझाव और शिकायतों का स्वागत है.
@रंजना जी ,आप इस पार्क से सम्बंधित कुछ कविताओं का ज़िक्र कर रहीं थीं--कृपया वह अनुभव या कवितायेँ हम से भी बांटिएगा.
@रंजन जी को नहीं --आदित्य रंजन को प्रथम स्थान की बधाई, [तस्वीर तो उसी की है न!]आदी तुम्हारी नयी तस्वीर तो बड़ी मनमोहक है.
सही है अल्पना जी बधाई आदि के लिये... अगर वो सहयोग नहीं करता तो में सबसे पहले कमेंट नहीं कर पाता...
ReplyDeleteबधाई ताऊ टीम को इस सफल आयोजन के लिये.. ताऊ ये पहेली जारी रहे.. भारत के हर हिस्से को जान पहचान है तब तक..
sabhi ko bahut badhai,aur rampyari ye naye kaurav putra ki jankari ke liye shukran,hame sach malum hi nahi tha.
ReplyDeleteसभी विजेताओं को घणी बधाई......और लगे हाथ एक घोषणा मैं भी कर दूं.....
ReplyDelete९९९९ वीं टिप्पणी यह रही:
jitendra said...
rampyari questions answer is
100 childrens known as korwas
June 20, 2009 9:01 AM
१०,००० वीं टिप्पणी यह रही:
HEY PRABHU YEH TERA PATH said...
राम प्यारी
१००
June 20, 2009 9:01 AM
और १०,००१ वीं टिप्पणी यह रही:
jitendra said...
rock garden chandigarh
June 20, 2009 9:05 AM
आप दोनों को भी मेरी ओर से विशेष एवं अग्रिम बधाई क्योंकि ये सूची मेरे अनुमान पर आधारित है और आधिकारिक तौर पे परिणाम आने शेष हैं......
साभार
हमसफ़र यादों का.......
ओह हो लगता है गड़बडी हो गयी.......माफ़ी चाहूंगा....
ReplyDeleteनए अनुमानित परिणाम इस प्रकार हैं:
९९९९ वीं टिप्पणी है:
HEY PRABHU YEH TERA PATH said...
रॉक गार्डन चडिगड
June 20, 2009 9:00 AM
१०,००० वीं टिप्पणी है:
jitendra said...
rampyari questions answer is
100 childrens known as korwas
June 20, 2009 9:01 AM
और १०,००१ वीं टिप्पणी है:
HEY PRABHU YEH TERA PATH said...
राम प्यारी
१००
June 20, 2009 9:01 AM
यहाँ पर एक बात ध्यान देने वाली है कि विजेता तो दोनों वही हैं, बस क्रम बदल गए हैं.......बधाई.....
साभार
हमसफ़र यादों का.......
@ woyaadein
ReplyDeleteआपने जो प्री पोल के नतीजे घोषित किये हैं इनकी विश्वसनियता कहीं अबकी बार के लोक सभा चुनावों जैसी तो नही है?:)
खैए देखिये इस नतीजे का रिजल्ट तो कल आशीष जी ही बता पायेंगे.
बधाईयां बहुत बहुत बधाईयां, राक गार्डन मै तो कई बार जाना हुया,
ReplyDeleteराम राम जी की.
मुझे शिकायत है
पराया देश
छोटी छोटी बातें
नन्हे मुन्हे
ताऊ जी......
ReplyDeleteयह नतीजे मेरे हिसाब से काफी हद तक सही हैं, नहीं तो आस-पास ज़रूर हैं......और अपने लोक-सभा चुनाव के नतीजों जैसे तो बिलकुल नहीं......प्रथम चरण के नतीजों में कुछ गड़बडी थी जो द्वितीय चरण में सुधार ली गयी है......नतीजे पूर्णतया वैज्ञानिक एवं गणितीय विधि से निकाले गए हैं, इन्हें महज़ तुक्का न समझा जाए.....
साभार
हमसफ़र यादों का.......
विश्वसनीयता तो ताऊ जी
ReplyDeleteसंदिग्ध ही है
999वीं टिप्पणी और 10001वीं
टिप्पणी की जानकारी चाही थी
गैर विश्वस्त सूत्रों से जो आई
वो 9999वीं आई
अब आप ही जांच लें
सच में कितनी है गहराई
और झूठ का खड़ा पहाड़
देखो रहा है अब दहाड़।
सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई..
ReplyDeleteहमारे आदि का तो इन्टरव्यू लो. कित्ती मेहनत करके जीता है, उत्ता बड़ा डब्बा उठाकर. :)
सभी विजेताओं, प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाईयां
ReplyDeleteचलिए अब सब कुछ ताऊ जी और कल की पोस्ट पर छोड़ते हैं.......
ReplyDelete@ अविनाश जी
माफ़ी चाहूंगा अगर मुझसे कोई भूल हो गयी हो तो.....वैसे मैंने यह परिणाम ताऊ जी की घोषणा के आधार पर निकाले हैं जिसमें उन्होनें कल की पोस्ट में ९९९९ वीं, १०,००० वीं और १०,००१ वीं टिप्पणी को प्रकाशित करने का वादा किया है, और ये महज़ मेरे अनुमान पर आधारित हैं, किसी भी प्रकार की प्रमाणिकता का दावा नहीं करना चाहूंगा.........
साभार
हमसफ़र यादों का.......
अरे वाह आखिरकार आज हमारा भी नंबर आ ही गया, पता नहीं ताऊ को हमारा फ़ेवरेट नंबर ३ कैसे पता चल गया।
ReplyDeleteविजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई
ReplyDeleteसमस्त बुद्धिबलियों को बधाई !
ReplyDeleteजिन्होंने प्रयास किया पर सफल नहीं हुए ... उनके लिए थोड़ी ज्यादा तालियाँ !
अरे ये ताऊ की पहेली है कोई
पुच्छल तारा थोड़ी न है ! इस बार न सही ... अगले शनिवार सही .... उस बार न सही तो उसके अगले बार सही ...
बस प्रयास करते रहना है !
भाई मुझे तो 9999 की संख्या ज्यादा आकर्षक
लग रही है ... उस पर ही नजर रहेगी !
इसके बाद जो सबसे आकर्षक संख्या आयेगी
वो होगी 11111 !
हमको तो ये वाली जीतनी है ... बस कल से तैयारी शुरू !
प्रथम विजेता श्री रंजन,द्वितिय विजेता श्री नितिन व्यास,तृतिय विजेता श्री विवेक रस्तोगी तथा अन्य सभी सही उत्तर देने वालों को हार्दिक बधाई।
ReplyDeleteताऊ पहेली – 27 का आयोजन एवम संचालन करने वाले ताऊ रामपुरिया और सुश्री अल्पना वर्मा
को धन्यवाद।
हार्दिक बधाई सभी विजेताओ को. और आपका दस हजार टिपणी का सफ़र वाकई चमतकारी है. आपने जिस तेज गति से यह आंकडा छूआ है शायद ही कोई मिसाल होगी इसकी.
ReplyDeleteहार्दिक बधाई सभी विजेताओ को. और आपका दस हजार टिपणी का सफ़र वाकई चमतकारी है. आपने जिस तेज गति से यह आंकडा छूआ है शायद ही कोई मिसाल होगी इसकी.
ReplyDeleteताऊ को विशेष बधाई दस हजार टिपणीयां प्राप्त करने के लिये. और विजेताओं को बधाई.
ReplyDeleteइस तरह अकेले दस हजार टिपणी लेलेना जमाखोरी और कालाबाजारी की श्रेणी मे आती है. आपको सलाह दी जाती है कि यह टिपणी प्रदर्शन वाला विजेट ब्लाग से तुरंत हटालें. वर्ना आप पुलिस कारयवाही के शिकार हो सकते हैं.
ReplyDelete-एक शुभचिंतक
बधाई सब विजेताओं और आयोजकओं को.
ReplyDeleteबधाई सब विजेताओं और आयोजकओं को.
ReplyDeleteबधाई सब विजेताओं और आयोजकओं को.
ReplyDeleteएनोनिमस बंधु को
ReplyDeleteआखिर बेनामी ही सही
पर इंसान तो हैं
बस अपने नाम से
नहीं करते हैं प्यार।
इन्हें रिश्वत में
कुछ टिप्पणियां
और
जहां करेंगे शिकायत
वहां एक पोस्ट के
साथ चंद टिप्पणियां
बतौर घूस
की सिफारिश करता हूं।
ताऊजी अपना ईमेल पता भेजें ताकि आपको पिताजी ब्लॉग से जोड़कर हम धन्य हो सकें और आपके अनुभवों और संस्मरणों से लाभान्वित हो सकें।
ReplyDeleteपिताजी दिवस पर आज जो ब्लॉग आरंभ किया है उसका लिंक http://pitaajee.blogspot.com/ है।
इस पर सभी पुत्र, पिता और पुत्रियां पधार सकते हैं।
मकरंद जी इनामी टिप्पणी हो गई है। अब इस मोह से बाहर निकल आईये और अगली इनामी टिप्पणी की घोषणा का इंतजार कीजिए।
ReplyDeleteताऊजी इनाम के प्रति मोह को ध्यान में रखते हुए मैं अनुशंसा करता हूं कि प्रत्येक 1000वीं टिप्पणी को पुरस्कृत किया जाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाए।
यथा 11000, 12000, 13000 .....
यह भी बढ़िया रहा ,सभी को बहुत -बहुत बधाई .
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई ।
ReplyDeleteटिप्पणियों की इतनी बड़ी संख्या के लिये भी बधाई । आभार ।
बधाई टू मी. :D
ReplyDeleteखान अब्दुल गफ्फार खान घर पे गांधीजी समेत , बड़ी बड़ी हस्तियों की मीटिंग चल रही थी . खान साहब की बहु रसोई में खाना बना रही थीं .
ReplyDeleteअचानक से एक बच्चे की तिचाकी खड़ खडाती हुई रसोई में दाखिल हुई....बहु ने उसे अपना बेटा समझ , जोरसे हड़काया ...! पलट के देखा तो नेहरू जी थे ..उन्हें भूख लग रही थी ...!
खानसाहब के पोते की tricycle पे बैठ वो रसोई में पोहोंच गए !
Aapkee tippanee padhee..apne desh ke mahanubhawon ke bareme...jahan Obama apne sirko jhukaye ek bachhe ko apne baal dikha rahe the..!
Apne desh me bhee aise log ho gaye hain, jo bachhon ke se the..saralta me..abhee, to "z" shrenee kee suraksha ke karan, kayee log janatase door ho jate hain...
Blog pe rock garden kee jhalak dekh bada achha laga...badee chahat hai,ki, kabhi aankhon se dekhun...!
ReplyDeleteKayi wajoohaat rehte hain, jinke karan safar nahee kar patee...!Tasveerse wahan maujood honeka aanand uthaya..!
Congrats to all winners.
ReplyDeleteIt seems, there is a miscalculation in the marks.(50+30)
It does not matter.Participation is more important.
सभी प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई !!!
ReplyDeleteताऊ जी आपका बहुत आभार जो इतनी सुन्दर जानकारी के साथ साथ रोचकता भी बनाये रखते हैं ..
शनिवार छुट्टी का दिन और साथ में प्रतियोगिता का इंतज़ार
छुट्टी सार्थक हो जाती है ..:)
धन्यवाद
राम राम
JEETNE WAALON को BADHAAI............. मेरा नाम भी आ गया........... मुझको भी BADHAAI
ReplyDelete