ताऊ पहेली - 28

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरे की घणी राम राम.

ताऊ पहेली अंक 28 में मैं ताऊ रामपुरिया, सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं.

 

यहां बार बार नियमों का उल्लेख ना करते हुये हम अब सीधे पहेली की तरफ़ चलते हैं. जो प्रतिभागी नये हैं वे यह पोस्ट पढ कर नियमों की विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. क्ल्यु हमेशा की तरह रामप्यारी के ब्लाग से मिलेंगे.रामप्यारी के ब्लाग पर पहला क्ल्यु 11:30 बजे और दुसरा 2:30 बजे मिलेगा. रामप्यारी का जवाब अलग टिपणी में देवें. तो आईये अब आज की पहेली की तरफ़ चलते हैं.

 

.

Paheli-28-Main picture-
बताईये यह कौन सी जगह है?

 

 

अब रामप्यारी का विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये

 

 

rampyari-new11 हाय आंटीज, अंकल्स एंड दीदी लोग.. वैरी सवीट एंड समाईली गुड मोर्निंग फ़्रोम मिस रामप्यारी…


लिजिये सवाल ध्यान से सुनिये:



अबकी बार गर्मी की छुट्टियों मे हमने कार से राजस्थान जाने का इरादा किया.
अब आपको तो मालुम है कि गर्मी में खूब छुट्टियां होती हैं तो ताऊ ने तय किया
कि अबकी बार आराम से चलेंगे. ज्यादा भागा दौडी नही करेंगे.

तो पहले दिन हम लोग चले 7 किलोमिटर..और यह तय किया गया कि हर दिन चार चार किलोमीटर बढाते जायेंगे. और आखिरी दिन हम ५१ किलोमीटर चले.

तो अब बताना यह है कि हमने कुल कितने दिन मे कितने किलोमीटर की यात्रा की? विनम्र निवेदन : - कृपया मेरे सवाल का जवाब अलग टीपणी मे देवें. बडी मेहरवानी होगी. एक ही टिपणी मे दोनो जवाब मे से एक सही होने पर प्रकाशित नही की जा सकती और इससे आप कन्फ़्युजिया सकते हैं कि आपकी टिपणी रुकी हुई है. तो सही होगी?   

बस होगया सवाल. है ना सीधा सा सवाल? अब कन्फ़्युजियाईयेगा नही और इस सीधे से सवाल के मिलेंगे पूरे तीस नम्बर. और कुछ कन्फ़्युजिया जायें तो रामप्यारी से पूछने मे मत शर्माना कि पहली फ़ेल रामप्यारी से क्या पूछेंगें?

अब आप मेरे ब्लाग पर पहली हिंट की पोस्ट पढ सकते हैं 11:30 बजे और दुसरी 2:30 बजे

 

 

इस अंक के आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा

 

नोट : यह पहेली प्रतियोगिता पुर्णत:मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञानवर्धन के लिये है. इसमे किसी भी तरह के नगद या अन्य तरह के पुरुस्कार नही दिये जाते हैं. सिर्फ़ सोहाद्र और उत्साह वर्धन के लिये प्रमाणपत्र एवम उपाधियां दी जाती हैं.

 

किसी भी तरह की विवादास्पद परिस्थितियों मे आयोजकों और ताऊ साप्ताहिक पत्रिका के संपादक मंडल का फ़ैसला ही अंतिम फ़ैसला होगा.

Comments

  1. रामप्यारी तेरा आसरा!!

    ReplyDelete
  2. पता नहीं ताऊ ये कौन से जमाने का दरवज्जा है ओर किधर जा रिया है ऐसे दरवज्जे तो लगभग हरेक ऐतिहासिक जगह पर मिलेंगे।

    शायद पन्हाला फ़ोर्ट होगा।

    रामप्यारी का जबाब १२ दिनों में ३४८ किमी चले।

    ReplyDelete
  3. गोलकुंडा फ़ोर्ट भी हो सकता है।

    ReplyDelete
  4. ये तो मांडव का फ़ोटू भी हो सके है।

    ReplyDelete
  5. जैसलमेर फ़ोर्ट भी हो सके है।

    ReplyDelete
  6. Tipu Sultan Fort Palakkad

    ReplyDelete
  7. रामप्यारी, ऐसा ही एक दरवाज़ा, जोधपुर में भी मैंने देखा था. इसके पास ही एक झील के नाम का रेस्तरां है, जो किले की चाहरदीवारी में बने घुड़साल में खोला गया है....बाक़ी तेरियां, तूही जाने.

    ReplyDelete
  8. भई, रामप्यारी 12 दिन में 348 किलोमीटर चली।

    ReplyDelete
  9. रामप्यारी के प्रश्न का उत्तर है.....
    १२ दिन में ३४८ किमी की यात्रा की......

    साभार
    हमसफ़र यादों का.......

    ReplyDelete
  10. रामप्यारी तुम्हारे सवाल का जवाब है - 12 दिन में 348 किलोमीटर. इस सवाल का जवाब कोई गलत दे तो मुझे भी बताना :-)

    ReplyDelete
  11. तो ताऊ को इस बार शंकर भगवान याद आ गए। अब उन के पास जाएँ कैसे? तो सब से पहले नन्दी महाराज के दरबार में जा कर हाजरी लगाने के लिए नन्दी हिल्स पहुंच गए। वहीं से नन्दी दुर्ग के दरवाजे का फोटू पहेली में चिपका दिया।
    जय हो शंकर जी की, उन के वाहन नन्दी जी की और भक्त ताऊ की।

    ReplyDelete
  12. अरे रामप्यारी........एक बात समझ में नहीं आई जब इतनी गर्मीं पहले से ही पड़ रही है तो राजस्थान जाने की क्या ज़रुरत थी.....अपने देश में क्या ठंडी जगहों (हिल स्टेशंस) का अकाल पड़ गया है....?? जाना ही था तो शिमला, मसूरी, नैनीताल, कुल्लू- मनाली, ऊटी ऐसी जगह भी तो जा सकते थे..... :-)

    गर्मी ने ले ली है जान, और हम जायेंगे राजस्थान.......हा हा हा

    साभार
    हमसफ़र यादों का.......

    ReplyDelete
  13. अभी फोन करके पूछता हूँ मुसाफिर जाट( नीरज भाई)से। वो बहुत घूमते है। आज भी निकल रहे है।

    ReplyDelete
  14. रामप्यारी का जबाब १२ दिनों में ३४८ किमी चले।

    ReplyDelete
  15. 7+(7+4)+(7+4X2)+(7+4X3)+(7+4Xn)

    7+4Xn = 51

    4Xn = 51-7 = 44

    n=44/4 = 11

    और एक दिन और पहला वाला..तो आप चले कुल १२ दिन

    कितना चले
    ७+११+१५+१९+....+५१ = ३४८

    अब हिंट ले कर आ..

    ReplyDelete
  16. ताऊ जी मैं यहाँ नहीं गयी..ऐसा क्यूँ पूछा ?:((

    मेरी मैथ्स भी कमज़ोर है ....

    अब
    क्या ?? :)

    राम राम आपको !!!

    ReplyDelete
  17. कभी तो सरल सवाल भी पूछ लिया करो ताऊ।कठीन-कठीन सवाल पूछ कर काहे भतीजों के जनरल नालेज को सेल पर लटका देते हो।

    ReplyDelete
  18. रामप्यारी ये साला मैक्स(गणीत्त)बचपन से अपुन को परेशान कर रहा है और अब तू भी उसी को लेकर आ गई।

    ReplyDelete
  19. Nandi Betta or Nandi Hills 60 kilometres from Bangalore.

    regards

    ReplyDelete
  20. http://farm1.static.flickr.com/137/370967022_f4dbbd208b.jpg?v=0
    Nandi Hills main entrance
    (same pheli pic)

    regards

    ReplyDelete
  21. 12 दिनों में 348 किलोमीटर की यात्रा...रामप्यारी यात्रा क्या किसी बैलगाडी में बैठ के की थी?

    ReplyDelete
  22. ताऊ यो तो कर्नाटक मैंह नन्दी हिल्स से पहले का दाखिल-ए-दरवाजा दिखे है....

    ReplyDelete
  23. रामप्यारी १२ दिन में कुल ३४८ किमी वो भी कार से, बहुत शर्म की बात है।

    ReplyDelete
  24. पहले रामप्यारी, तू सुन.
    12 दिन में 348 किलोमीटर.
    वैसे तुझे क्या सूझी कि इतनी गर्मी में राजस्थान में ट्रेकिंग कर रही है.

    ReplyDelete
  25. ताऊ इब तू सुन.
    जगह तो पता नहीं, लेकिन रामप्यारी के ब्लॉग पर देखकर स्टेट का पता चल गया है.
    स्टेट है- केरल.

    ReplyDelete
  26. रामप्यारी का जवाब है..
    १२ दिनों में ३४८ किलोमीटर...
    मीत

    ReplyDelete
  27. दिल्ली का पुराना किला

    ReplyDelete
  28. यह केरला है...
    मीत

    ReplyDelete
  29. रामप्यारी के प्रश्न का उत्तर
    १२ दिनों में ३४८ किमी चले।

    ReplyDelete
  30. आज की पहेली का उत्तर है-
    आगरा का लाल किला।

    ReplyDelete
  31. पहले वाला जवाब कैंसिल।
    पहेली का उत्तर है-
    गोलकुंडा फ़ोर्ट।

    ReplyDelete
  32. अपन को तो कुछ भी समझ नहीं आ रहा.. जो भी सोचता हूं पहले ही कोई न कोई लिख चुका है.. पता नहीं अब ये जगह कौनसी है???

    ReplyDelete
  33. रामप्यारी यात्रा तो 12 दिन की है.. अब चले कितना ये खुद जोड़ लो.. अब इतने सफर में बहुत थक गई होगी न.. मुझे तो यह सोचकर ही तुम पर तरस आ रहा है..

    ReplyDelete
  34. day's KM
    1 7 7
    2 7+4 11
    3 11+4 15
    4 15+19 19
    5 19+4 23
    6 23+4 27
    7 27+4 31
    8 31+4 35
    9 35+4 39
    10 39+4 43
    11 43+4 47
    12 47+4 51
    Total 348 KM
    फिर मेरा जवाब गलत कैसे है,
    अब तो संक्षेप में दिया है..
    मीत

    ReplyDelete
  35. ताऊ ये डाकू सुल्ताना का किला है.

    ReplyDelete
  36. रामप्यारी का जवाब ३४८ दिन १२ किलोमीटर

    ReplyDelete
  37. नमस्कार,
    किन्ही तकनिकी कारणों से रामप्यारी को क्लू की पोस्ट प्रकाशित करने में मुश्किलें आ रही हैं,आशा है आप सभी का अपेक्षित स्नेह सह योग जारी रहेगा,
    धन्यवाद.

    ReplyDelete
  38. My Answer :

    [Nandi Hills Fort Entrance]

    Nandi Hills or Nandi durg is a hill fortress of southern India, in the Chikkaballapur district of Karnataka state. It is located just 16 km (till base) 24 km (top of the hill) from Chickballapur town and approximately 60 km from the city of Bangalore.

    ReplyDelete
  39. रामप्यारी का जबाब :

    12 दिन में 348 किलोमीटर

    ReplyDelete
  40. ये तो ताऊ दिल्ली के लाल किले दरवाजा दिखता है पुताई के पहले का.

    ReplyDelete
  41. ये तो ताऊ दिल्ली के लाल किले दरवाजा दिखता है पुताई के पहले का.

    ReplyDelete
  42. बेकाल फोर्ट केरल...
    मीत

    ReplyDelete
  43. रामप्यारी १२ दिन मे ३४५ किलोमीटर चली तेरी कार

    ReplyDelete
  44. जवाब बदलो जी ये तो कोई से सुलतान का किला है..पता करके बताता हूं.

    ReplyDelete
  45. ताऊ मांडू के सुल्तान बाजबहादुर का महल है रानी रुपमती पेवेलियन से दिखाई देता है.

    ReplyDelete
  46. ये राम प्यारी बहुत चक्कर देती है।
    चली कहाँ? आराम से बैठी रही कार में। बस कार ही चलती रही।

    ReplyDelete
  47. यह वो महान दरवाजा है, लेकिन अगर मैने सही जबाब दे दिया तो बाकी लोगो का क्या होगा ? चलिये माफ़ किजिये, जबाब तो हम दे ही देते है, वर्ना ताऊ हमे भी नालायक ना समझे.
    तो ताऊ जॊ जहां तक मेरा ख्याल हओ यह वो महान दरवाजा है जहां से हमाए बुजुर्गो ने इन फ़िरंगियो को जुत्ते पे जुत्ते मार कर भगाया था, ओर जहां से इतना भगाया कि उन्हे भगा भगा कर इंग्लेंड तक छोड आये, ओर साथ मै मै भी चला गया, वो सब तो वापिस आ गये, लेकिन मुझे भूल गये थे, अब मै पेदल वापिस आ रहा हुं, जर्मन तक पहुच गया, बस कुछ सालो मै फ़िर से भारत भी पहुच जाऊगां, तब तक इस आजादी को समभाल कर रखना, पेदल आ रहा हुं, इस लिये समय लग रहा है, ओर हा इस महान दरवाजे पर अपन तिरंगा जरुर फ़हराना, लेकिन किसी नेता के आछूत हाथो से नही....
    सब को राम राम

    ReplyDelete
  48. मेरै तो एक बात समज मैं ना आई अक ताऊ जगह ही दिखाता रहवेगा या कुछ करेगा बी ..

    ReplyDelete
  49. राम प्यारी बार बार मेरा जवाब प्रर्दशित करवा देती है...
    ले अब करवा यह टीपू सुलतान फोर्ट है... केरला का...
    मीत

    ReplyDelete
  50. इस स्पीड तै गाड़ी मैं जाणा तो बेकार सै हां बैलगाड़ी से ३४८ किलोमीटर १२ दिन म्हं जाया जा सकै ...

    ReplyDelete
  51. १००% यह टीपू सुलतान की ग्रीष्म कालीन राजधानी नंदी हिल्स में बने नंदी दुर्ग की है. ऐसा ही आर्चवे टीपू सुलतान के पलक्कड़ किले में भी पीछे की ओर है.

    ReplyDelete
  52. रामप्यारी का उत्तर
    १२ दिन चले ३४८ कम............... भाई इतना ज्याद लोगों ने लिखा है सही तो होगा ही..........

    ReplyDelete
  53. एक जरुरी सूचना : क्षमायाचना सहित रामप्यारी की ११:३० बजे वाली हिंट की पोस्ट अभी पबलिश कर दी गई है. अगली पोस्ट यानि हिंट की तीसरी तस्वीर पुर्ववत २:३० बजे पबलिश की जायेगी.

    असुविधा के लिये क्षमायाचना सहित
    -आयोजक गण

    ReplyDelete
  54. एक जरुरी सूचना : क्षमायाचना सहित रामप्यारी की ११:३० बजे वाली हिंट की पोस्ट अभी पबलिश कर दी गई है. अगली पोस्ट यानि हिंट की तीसरी तस्वीर पुर्ववत २:३० बजे पबलिश की जायेगी.

    असुविधा के लिये क्षमायाचना सहित
    -आयोजक गण

    ReplyDelete
  55. एक जरुरी सूचना : रामप्यारी के ब्लाग पर २:३० बजे वाली हिंट की पोस्ट प्रकाशित कर दी गई है. धन्यवाद

    -आयोजक गण

    ReplyDelete
  56. ये है दिल्ली का लालकिला..............ताऊ ब्लॉग पर सब टिपण्णी पढ़ ली हैं........... बस ये मेरी पहली ही है जो सही है .......

    ReplyDelete
  57. नंदी हिल्स या फ़ोर्ट है.

    ReplyDelete
  58. ये तो पूना का फ़ोर्ट लागे है।

    ReplyDelete
  59. हद हो गई इस बार तो...
    ये क्या हो रहा है भइये...
    अब लो इसका भी जवाब संक्षेप में...
    The Tippu Sultan Fort, Kerala is located at the heart of Palakkad town. It is also called as the Palakkad fort. Regarded as one of the best preserved forts of south India, Tipu Sultan fort Palakkad was constructed way back in the year 1766. Today, fort of Tipu Sultan is a protected monument and is looked after by the Archaeological Survey of India. Even today, the tough walls of the fort speak volumes about the stories of courage and bravery of Tipu Sultan, also known as the "Lion of Mysore".

    Tipu Sultan is best remembered for the battles he waged against the British colonialism in India. He was an able warrior and a multi talented personality. Tipu sultan's father, Haider Ali, built the fort. It came to be known as Tipu Sultan's fort after lost his life fighting the British troops over here. The fort was supposed to facilitate communication between the Malabar Coast and Coimbatore. The British captured the fort in 1784 after an 11-day battle. After some years, it fell in the hands of Kozhikode Zamorin but was again recaptured by the British in 1790. After a tough battle, Tipu Sultan lost his life in the year 1799, and hence the fort has been known by his name.
    मीत

    ReplyDelete
  60. राम प्यारी जिन्दाबाद!!!

    ये तो नन्दी हिल्स का किला है..

    लाओ नम्बर..

    ReplyDelete
  61. नंदी हिल्स (नंदी दुर्ग) कर्णाटक.

    अब ताऊ शनिवार को तो हम क्लास लेने जायेंगे तो समय पर उत्तर तो नहीं ही दे पायेंगे :(

    ReplyDelete
  62. Rampyari itana paidal kahe chali :)

    First day: 7
    nth day: 51
    difference in AP series: 4
    using formula: an = a0 + (n-1)d

    51 = 7 + (n-1)4
    => n = 11

    now sum of series: Sn = n/2[2a + (n-1)d]
    = (12/2)[14 + 44]
    = 6x58 = 348 kms

    ReplyDelete
  63. tau aapka answer hai.

    nandi hills fort entrance.karnatka

    ReplyDelete
  64. tau billan kaa jawaab hai 12 din mein chale kul 348 din ..billan se kaho itta na chala kare...

    ReplyDelete
  65. नंदी हिल्स - फोर्ट प्रवेश द्वार...

    ...गूगल बाबा की मदद से...:)

    ReplyDelete
  66. रामप्यारी का जबाब

    १२ दिनों में ३४८ किमी

    ReplyDelete
  67. ताऊ आज तो बहुत ट्रांसपरेंसी है..

    टिप्पणी में भी और IP address में भी..

    मेरा IP ये आया

    122.161.41.43

    ReplyDelete
  68. Shubh sandhya,
    kaise hain aap?

    **aap sabhi se nivedan hai ki apne jawab Rampyari ke clues ki सहायता से जांच लें .
    ***is baar Mukhy Paheli ke sahi-galat jawab bahar kiye gaye hain..is liye bilkul bhi confuse nahin hon.

    ****Kuchh sites par paheli wali picture से milti julti tasveer kisi और jagah ke naam से bhi mili hai..
    --lekin Please aap apne jawab Rampyari ke diye--3 -clues से match kar ke hi likhen---

    --Shukriya...

    ReplyDelete
  69. रामप्यारी का जबाब १२ दिनों में ३४८ किमी
    वैसे गणित में बचपन से फीस माफ़
    इसीलिए ..चोरी करके दिया जवाब

    ReplyDelete
  70. ये तो है नन्दी हिल्स का किला
    इसको भी ताऊ ! हमने कॉपी किया ..

    ReplyDelete
  71. correct answer :

    The Tippu Sultan Fort, Kerala


    पता नहीं क्या गोलमाल है ?

    गूगल तो आज मजाक के मूड में दीखता है

    सब कुछ देख कर जवाब दिया था .....फिर भी ...... क्या चक्कर है ?

    ReplyDelete
  72. 348 कि.मी. वो भी 12 दिन में। गाड़ी कौन खींच रहा था भाई?
    और गये भी ऐसे दरवज्जे पर जिसका नाम पता ही नहीं पता।

    ReplyDelete
  73. same link :


    http://images.google.co.in/imgres?imgurl=http://www.bharatonline.com/kerala/images/fort-tipu-sultan-palakkad.jpg&imgrefurl=http://www.bharatonline.com/kerala/travel/palakkad/tipu-sultan-fort.html&usg=__KbWm7Kgc1eaLx442hB_bblt3dP4=&h=196&w=265&sz=16&hl=en&start=9&tbnid=e2P55HCg0HsjXM:&tbnh=83&tbnw=112&prev=/images%3Fq%3DPalakkad%2Bfort%26gbv%3D2%26hl%3Den%26sa%3DG

    ReplyDelete
  74. तीसरी बार आने पर यह जवाब भी न बदलना पड़े !

    ReplyDelete
  75. 348 km's from 12 days. tau ji sahi jawab.

    ReplyDelete
  76. raampyari ji aapne 12 din ki yatra ki or kul 348 km ki yaatra poori ki.

    ReplyDelete
  77. Taoo ka sahi jawaab hai
    Tipu Sultan Fort Palakkad
    Location: Heart of Palakkad town
    Main Attractions: One of the best preserved forts of south India


    The Tippu Sultan Fort, Kerala is located at the heart of Palakkad town. It is also called as the Palakkad fort. Regarded as one of the best preserved forts of south India, Tipu Sultan fort Palakkad was constructed way back in the year 1766. Today, fort of Tipu Sultan is a protected monument and is looked after by the Archaeological Survey of India. Even today, the tough walls of the fort speak volumes about the stories of courage and bravery of Tipu Sultan, also known as the "Lion of Mysore".

    Tipu Sultan is best remembered for the battles he waged against the British colonialism in India. He was an able warrior and a multi talented personality. Tipu sultan's father, Haider Ali, built the fort. It came to be known as Tipu Sultan's fort after lost his life fighting the British troops over here. The fort was supposed to facilitate communication between the Malabar Coast and Coimbatore. The British captured the fort in 1784 after an 11-day battle. After some years, it fell in the hands of Kozhikode Zamorin but was again recaptured by the British in 1790. After a tough battle, Tipu Sultan lost his life in the year 1799, and hence the fort has been known by his name.

    ReplyDelete
  78. रामप्यारी का जबाब १२ दिनों में ३४८ किमी चले।

    ReplyDelete
  79. रात दस बजे के बाद आये जवाब सिर्फ ५० अंक के हक़दार होंगे.
    कृपया अपने जवाब जांच लिजीये--रामप्यारी के क्लू के ज़रिये--
    धन्यवाद-

    ReplyDelete
  80. चलते चलते यह क्लू देना चाहूंगी की यह स्थान एक हिल स्टेशन ही है..

    [एक साईट पर गलत तस्वीर /जानकारी दी गयी है--कृपया ध्यान रखीये.

    ReplyDelete
  81. कृपया रामप्यारी के क्लू देखीये--यह जगह केरल नहीं है.शुक्रिया.

    ReplyDelete
  82. ताऊ जी मेरे पहले वाले जवाब को ही
    सही माना जाए !
    Nandi Hills Fort Entrance - karnataka

    ReplyDelete
  83. एक सुचना : जवाब देने का समय समाप्त हो चुका है .अब जो भी सही जवाब आयेंगे उनको अधिकतम ५० अंक ही दिये जा सकेंगे.

    - आयोजक गण

    ReplyDelete
  84. अरे ताऊ जी माफी ,मैं आज सुबह ही बाहर निकल गया था अभी आया हूँ मेरा जबाब है -
    १-नंदी हिल्स फोर्ट प्रवेश ,कर्नाटक .
    २-१२ दिनों में ३४८ किमी.

    ReplyDelete
  85. आज की पहेली में लगातार क्न्फ्यूजन बरकरार रहा. ये बढ़िया है. दोनों जगह इतनी एक सी देखती हैं कि कहना मुश्किल हो जाता है.

    ReplyDelete
  86. नहीं समीर जी दोनों जगह इतनी एक सी दिखती नहीं हैं बल्कि एक ही हैं .. बस रिफरेन्स गलत है ..इन्फार्मेशन गलत है !

    ReplyDelete
  87. "मेरा पन्ना" मे-अल्पनाजी वर्मा ने ' अमृतसर की अच्छी जानकारीया उपलब्ध करवाई, आभार अल्पनाजी!

    हार्दिक मगलभावनाओ सहीत
    आभार
    मुम्बई टाईगर
    हे प्रभु यह तेरापन्थ

    ReplyDelete
  88. rampiyar
    क्लू का शायद यह है

    The courtyard of the famous Danteshwari temple of Dantewada, Chhattisgarh, India.

    ReplyDelete
  89. ॐ नम शिवा धान्नी स्वाह स्वधा नमोSस्तूते॥

    ReplyDelete
  90. रामप्यारीजी!
    शायद पहली बार आपसे बात कर रही हू. आप तो बहूत ही ईन्टेलिजेन्ट है ही. मेरे हीसाब से आपके सवाल का जवाब यह होगा की जो उस प्रशन को पढेगा हल करने का प्रयास करेगा वो स्वय बस का ड्राईवर होगा. वैरी गुड....... बेटा.......... लगे रहो.............पढते रहो........पढाते रहो...
    हा एक बात तुमारे गणीत के सवालो से महावीर झुझला जाता है और मुझे हल करने को बोलता है.
    मुझे परेशान करता है...................................... नमस्कारजी सभी को
    प्रेमलता एम सेमलानी

    ReplyDelete

Post a Comment