ताऊ एक साल का हुआ

प्रथम वर्षगांठ

हाय अंकलों, आंटियों और दीदीयों वैरी गुड वाली मार्निंग फ़्राम रामप्यारी..बात ये है कि आज एक बहुत ही विशेष दिन है.  इसलिये मैं आज इस दिन को बहुत ही जोरशोर से मनाना चाहती थी. 

 

अब आप पूछोगे कि रामप्यारी ऐसी भी कौन सी नई बात हो गई जो तू जोरशोर से ये दिन मनाना चाहती है.  ठीक है जब आप इतना पूछ ही रहे हैं तो बता देती हूं कि आज ताऊ एक साल का होगया है. अरे रे….जबान फ़िसल गई है मेरी…ताउ का ब्लाग एक साल का होगया है.

 

ताऊ आज जरुरी काम से बाहर गया है इस वजह से ये पोस्ट मुझे ही लिखनी पड रही है.  ताऊ ने अपने गुरु समीरलाल जी और डा. अमरकुमारजी को सादर प्रणाम कहा है और आप सभी महानुभावों को सादर प्रणाम और सहयोग के लिये आभार.

 

ताऊ आप सबके लिये विशेष पोस्ट लिखने वाले थे परंतु कुछ निजी जरुरी व्यस्तता के चलते इसे स्थगित किया गया है.  ताऊ वापस लौटने के बाद  स्वयम आपका आभार व्यक्त करेंगें.

 

ताऊ के नये मकान यानि taau.in का रंग रोगन चल रहा है तो जैसे ही काम पूरा होगा वैसे ही ताऊ आपसे यहां आकर मुखातिब होंगे.  आज शुक्रवार की पोस्ट मैं लिखती हूं तो मेरे पेट मे दर्द होने लग गया.  अब इतनी बडी बात मैं पेट मे कैसे पचा सकती हूं सो मैने आपको बता दी है.

 

अब जब माईक आज मेरे हाथ आ ही गया है तो मैं भी थोडा भाषण झाड लेती हूं.

 

हां तो प्यारे भाईयो और बहणों,  आंटियों और अंकलों,  दीदीयो , आप सबको घणी रामराम.  हम ताऊ परिवार के लोग आप सबके बहुत आभारी हैं. आपके सहयोग के बिना हम यहां तक पहुंचने की सोच भी नही सकते थे. 

 

हां तो मैं क्या कह रही थी?…….हां याद आया..  आज ताऊ के  ब्लाग की उम्र एक साल हो गई है यानि आज ताऊ की वर्षगांठ है…अरे नही….. नही……ताऊ की नही ..इस ब्लाग की वर्षगांठ है.  इस एक साल मे ताऊ ने  फ़ुल साईज 281 पोस्ट लिखी. जिन पर ताऊ को करीब 8450 कमेंट प्राप्त हुये.

 

बस आज मैं और कुछ कहना नही चाहती..खुशी और आपके प्यार के मारे मेरा गला भर आया है..मेरे से बोला नही जारहा है….नमस्ते अंकलों और आंटियो….अब मैं हमेशा की तरह आपको कल ८:०० बजे ताऊ पहेली मे मिलूंगी.   रामराम…ताऊ की तरफ़ से आप सबका आभार…प्रणाम…नमस्ते.

 

 

सूचना : ताऊ पहेली - २२ का प्रकाशन कल शनीवार को सुबह ८:०० बजे होगा.

 

 

रामप्यारी की खूंटी :-

अभी राज भाटिया अंकल भारत आये थे.  ताऊ और वो दोनों को ही एक जरूरी काम से जाना था,  जैसा कि आपको पता है कि कार का तो एक्सीडेंट पहले ही हो चुका था सो दोनों ने बस से जाने का नक्की किया.  और दोनों  बस मे बैठ गये. 

ताऊ बोला :  अरे भाटिया जी, यार टिकट तो लिया ही नही?

भाटिया अंकल बोले :  अरे यार ताऊ छोड ना टिकट का राग…  इतनी भीड मे कौन पूछने वाला है टिकट के लिये?  आराम से बैठ जा. बीस बीस रुपये की तो टिकट है..कंडक्टर आयेगा तो लेलेंगे, वर्ना जय सियाराम.

ताऊ बोला : नही नही भाटिया जी, मैने सुना है कि भगवान इमानदार आदमियों पर सदा कृपा बनाए
रखते हैं, इसलिये इमानदारी से रहना चाहिये.   मैं अभी टिकट लेकर आया.

और इतना कहकर ताऊ ऊठा और दो टिकट ले आया.  और आते ही बोला : देखा भाटिया जी, मैने क्या
कहा था  कि भगवान इमानदार आदमी का  सदा साथ देते हैं?

भाटिया अंकल : अरे यार ताऊ इब क्या हुआ?  कौन सा साथ दे दिया भगवान ने तेरा?

ताऊ बोला : देखो मैने कंडकटर को ५० रुपये का नोट दिया और दो टिकट मांगे  उसने मुझे दो टिकट और ४६० रुपये वापस लौटा दिये. भगवान भी कितना दयालू है?

  

 

 

 

इस एक साल मे आपके द्वारा मिले स्नेह और आशिर्वाद से मैं अभिभूत हूं, मुझे नही पता कि मैं किन शब्दों मे आपका शुक्रिया अदा करुं?  उम्मीद करता हूं कि मेरे जज्बात को आप समझ पायेंगे. 

 

मुझे लिखने का ना तो कोई शौक है और ना ही कोई सलीका  है बस गंवारू भाषा मे बकबास कर लेता हूं.  जब्कि यहां सभी परिष्कृत भाषाविज्ञ हैं.  इसके बावजूद भी आपने मुझे प्यार और स्नेह दिया उसके लिये मैं आपका आभारी हूं. 

 

इस साल भर की अवधि मे मैने मेरी जानकारी मे तो किसी का भी दिल नही दुखाया है पर इंसान ही हूं, अगर गल्ती से भी मेरी किसी बात से आपके दिल को जरा सी भी ठेस पहुंची हो तो मैं आपसे पिछली साल भर की गल्तियों के लिये क्षमा याचना करता हूं.  आशा है आप अवश्य क्षमा करेंगे और अपना स्नेह बनाए रखेंगे.

 

सादर रामराम.

 

-ताऊ रामपुरिया

Comments

  1. सालगिरह पर बधाई!!

    गलती वो भी आप से, कभी नहीं!!

    ReplyDelete
  2. P C RAMPURIA
    congrats for completing one year in bloging

    ReplyDelete
  3. पहले तो बधाई
    बतलाने वाली
    रामप्‍यारी को
    इतना और बतला दो
    जितनी टिप्‍पणियों आईं
    उसमें मेरी की संख्‍या
    कितनी हैं
    ऐसे आंकड़े भी जारी हों
    तो आज जय हो जय हो

    ReplyDelete
  4. एक साल का होकर
    भी बन गया ताऊ
    हाऊ हाऊ हाऊ ?

    ReplyDelete
  5. ब्लॉग को बहुत बधाई,
    बिल्ली को हाय,
    आपको सादर राम राम.
    जल्दी में हूँ....

    ReplyDelete
  6. पहली ही वर्षगांठ पर ताऊ का यह कारनामा कि ४६० के फायदे में..पूत के पांव पालने में दिख गये जी रामप्यारी जी...

    ताऊ को बहुत बधाई और शुभकामनाऐं..कनाडा आने में तो हवाई जहाज में ४०६०० बनायेगा,तब हिस्सा मांगेगे.

    ReplyDelete
  7. अरे रामप्यारी आज तो बस कण्डक्टर को बख्स देना था? आज वर्षगांठ वाले दिन भी बेचारे को प्रसाद दे दिया? अब उसका हिसाब कहां से मिलेगा?

    बहुत बधाई वर्षगांठ की , पूरे ताऊ परिवार को और उनके संपादक मंडल को भी.

    ReplyDelete
  8. और ताऊ आपका रेकार्ड तो बहुत शानदार बना, २८१ पोस्ट और साढे आठ हजार टिपणी..जरा हमारा योगदान भी बताईये इसमे और उस हिसाब से मिठाई खिलाने का प्रबंध किया जाये.:)

    ReplyDelete
  9. इस शानदार उपलब्धि पर बधाई ताऊ को

    ReplyDelete
  10. ek saal pura karne ki bahut badhai taau.

    ReplyDelete
  11. ताउ को वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामनएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  12. प्रिय ताऊ, बस आप तो आज को सलाम.

    ReplyDelete
  13. बहुत बधाई हो ताऊ. शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  14. हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.makrand

    ReplyDelete
  15. वर्षगांठ की हार्दिक बधाई. रामप्यारी तूने तो जोरदार खूंटी गाडी. पहले ही दिन नेट ४६० रुपये का फ़ायदा और बस यात्रा मुफ़्त? वाह रामप्यारी वाह.

    ReplyDelete
  16. ताऊ ब्लॉग की साल गिरा की घणी बधाई...सालों साल यूँ ही लिखते रहो...आप ने ब्लॉग जगत में मनोरंजन की नयी परिभाषा लिख दी इस एक साल में...एक नयी दिशा दी और पहेली जैसे विषय को इतना दिलचस्प बनाया...आप की ये खांटी शैली ही है जो पाठकों को बरबस आपके ब्लॉग तक खींच लाती है...हम सब की ये ही इश्वर से प्रार्थना की आप इसी तरह साल दर साल हम सब का ज्ञान बढ़ते रहें और हँसाते रहें...
    नीरज

    ReplyDelete
  17. आज ताऊ एक साल का हो गया है।
    इसे न जाने कितने अंकल/आंटियों ने उंगली पकड़ कर चलना सिखाया होगा।
    उनमें से मैं भी तो एक रहा हूँगा।
    मुझे प्रसन्नता है कि इस ताऊ-नामा ने
    इस अवधि में ऊँचाइयों के मानदण्डों को
    सफलता से प्राप्त कर लिया है।
    शुभकामनाओं सहित

    ReplyDelete
  18. बधाई हो ताऊ...पर लगता ही नहीं कि आपको अभी एक साल ही हुआ है, हमें तो लगता है जैसे हमेशा से आपको पढ़ते आ रहे हैं.

    ReplyDelete
  19. लो जी, आगये हम भी आपको बधाई देने, हार्दिक बधाईयां और शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  20. लो जी, आगये हम भी आपको बधाई देने, हार्दिक बधाईयां और शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  21. राम राम ताऊ..

    बधाई.. बधाई.. बधाई...

    बहुत शानदार रहा ये सफर.. ताऊ.इन में और नये जलवे मिलेगें..

    वैसे पार्टी बनती है ताऊ..

    ReplyDelete
  22. ताऊ के लिए नंबर सात वाला तार भेज रहा हूँ..

    एक ही साले में इतने कमेन्ट गटक लिए ताऊ.. ये आईडियों तो मन्ने भी बताओ ताऊ..

    उम्मीद है अगले साल ये आंकडा डबल हो जाये.. बहुत बहुत शुभकामनाये

    ReplyDelete
  23. हैप्पी बर्थ डे ताऊ जी.........कम से कम आज के दिन मिठाई की कोई फोटू ही लगा देनी थी ब्लाग पै.

    ReplyDelete
  24. एक वर्ष पूरे होने पर हार्दिक बधाई । पर अविनाश जी की टिप्पणी गूँज रही है -

    "एक साल का होकर भी
    बन गया ताऊ
    हाऊ हाऊ हाऊ ?"

    ReplyDelete
  25. सालगिरह की नयी बधाई... ताऊ ले.
    लेकिन वही पुरानी ताई... ताऊ ले.

    म्हारा के सै हम सप्रैटा पी लेंगें..
    टिप्पणियों की ठोस मलाई... ताऊ ले.

    ReplyDelete
  26. सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई.. एक साल की अल्पावधि में ही आपने जो मुकाम हासिल किया है, वहां तक किसी भी हिन्दी चिट्ठे का पहुंच पाना बहुत मुश्किल है। इसके लिए आपके जज़्बे और कठोर परिश्रम को सलाम। आपके ब्लॉग को मैं अपने दिल के बेहद करीब पाता हूं। मुझे यह इसलिए पसंद है, क्योंकि इसमें विविधता है और आपका प्रस्तुति कौशल लाजवाब है। यह और विस्तार करे, आपकी टीम में काबिल सदस्यों की बढ़ोतरी हो और ताऊ डॉट इन हिन्दी चिट्ठा संसार में एक मिसाल बने.. इसी शुभकामना के साथ एक बार फिर से आपको बधाई.. आभार

    ReplyDelete
  27. बहुत बहुत बधाई जी ..भगवान दयालु बना रहे यही दुआ मेरी भी है :)

    ReplyDelete
  28. बधाई ! जमक के बीता साल -कुछ सेलीब्रेशन वेलीब्रेशन त हुई जाए !

    ReplyDelete
  29. एक साल पूरा होने पर बहुत बहुत बधाई
    और उम्मीद करता हॅू कि ये कारवा एसे ही आगे बढता रहे

    धन्यवाद

    ReplyDelete
  30. ताऊ को बधाई ! पोस्ट ख़त्म होते-होते तो आप सीरियस हो गए :)

    ReplyDelete
  31. ताऊ को बधाई ..इतनी टिप्पणियों पर......इतनी पोस्टों पर....सालगिरह पर.....और खूंटा लाजवाब है भाई.......

    ReplyDelete
  32. साल गिरह की बहुत बहुत मुबारक

    ReplyDelete
  33. साल पूरा करने की बधाई।

    ReplyDelete
  34. जब एक साल में इतना धमाल है, तो आगे क्या होगा।
    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    ReplyDelete
  35. रामप्यारी ने बजाई ताऊ के एक साल
    पूरे होने की सुनहरी ताल
    ताऊ की कलम ने बताया साल भर
    अच्छा-बुरा हाल
    कई को कर गए
    अपने ताऊ बेहाल
    यह तो है अपने ताऊ के
    लेखन का कमाल
    अब अपना की-बोर्ड कह रहा है
    ज्यादा मत ठोक सीधे-सीधे
    बधाई दे डाल....
    तो हमारी भी बधाई....

    ReplyDelete
  36. अरे ताऊ !!
    एक साल में आपने तो ब्लॉग जगत में अपना लट्ठ ही गाड़ दिया!

    अब अगले साल में क्या होगा??


    बहुत बधाई!!!

    ReplyDelete
  37. सालगिरह पर ब्लॉग को और ताऊ को बहुत बधाई!! मिठाई?

    ReplyDelete
  38. ताऊ आपको आपके ब्लॉग की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं....
    imaandari का चुटकुला बहुत प्यारा है....
    मीत

    ReplyDelete
  39. रामप्यारी आज तो तुमने बड़ी अच्छी खबर सुनाई है.ताऊ जी के ब्लॉग को एक साल पूरे होने पर आप सभी को ढेर सारी बधाईयाँ.इतने कम समय में जो लोकप्रियता और मुकाम इस ब्लॉग ने प्राप्त किया है वह हिंदी ब्लॉग जगत में एक मिसाल है.आगे भी इसी तरह इस ब्लॉग की लोकप्रियता बढती रहे.यही शुभकामनायें हैं.
    एक बार फिर से ढेरो बधाईयाँ.

    ReplyDelete
  40. ताऊ आपको और रामप्यारी को ब्लॉग की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं....

    ReplyDelete
  41. tau ji bahut bahut badhai ho saalgirah ki,dua hai ye blog yuhi hum sab ka manoranjan aur gyan badhata rahe hamesha.

    ReplyDelete
  42. तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हों पचास हजार. हैप्पी बर्थडे.

    ReplyDelete
  43. देर से आया लेकिन दुरूस्त आया हूं।साल गिरह की बधाई।

    ReplyDelete
  44. देर से आया लेकिन दुरूस्त आया हूं।साल गिरह की बधाई।

    ReplyDelete
  45. महज एक साल...ओहो, मैं तो समझ रहा था कि आपका ब्लौग भी फुरसतिया, रविरतलामी और उड़नतश्तरी की श्रेणी में है...

    जबरदस्त बधाई...इतने कम समय में लोक्प्रियता की ऊँचाईयों को छूने के लिये ताऊ

    ReplyDelete
  46. बहुत -बहुत बधाई हो ताऊजी ,आपको अनंत शुभकामनाएं.आप ने ब्लॉग जगत को जो गति और योगदान दिया है उसे भुलाया नहीं जा सकता .

    ReplyDelete

Post a Comment