आज सुबह सूबह ही कहीं से एक मेल मिला जन्म दिन मुबारक हो. और इस मेल का वापसी उत्तर देने का कष्ट नही करें. बताईये अब हम भेजने वाले का आभार भी व्यक्त नही कर सकते? खैर साहब …क्या करें? उनकी मर्जी. वैसे भी आजकल जन्मदिन आप नही भी याद रखो तो बैंक और बीमे वाले एस.एम.एस. करके याद दिलवा देते हैं और बचे खुचे माल के स्टोर वाले कि भाई साहब आजाओ.
वैसे आज हमारे सारे परिवार के लोग इकठ्ठे हैं इस दिन को मनाने के लिये. क्योंकि आज छुट्टी है सो चम्पाकली भी सीधे चांद से आगई है, अनारकली बालीउड से लौट आई है. बीनू फ़िरंगी और सैम तो यहां हैं ही. रामप्यारी भी यहीं है. रामदयाल और उसकी चम्पा गधेडी भी आ चुके हैं. संतू गधे को भी हम कुंये से निकलवा लाये हैं.
हमारी प्यारी रामप्यारी ने हमसे कहा कि ताऊ इस मौके पर दो शब्द कहिये सो कह रहे हैं. वैसे हमारी इच्छा तो फ़ुरसतिया जी स्टाईल मे बीसेक हजार शब्द कहने की थी. पर क्या करें? आज कल के बच्चें हैं सो उन्होने दो शब्द बोलने का कहा तो ज्यादा से ज्यादा दौ सौ बोल लेंगे.
सबसे पहले तो हम कबीर साहब का ये दोहा अपने आप को ही सुना रहे हैं.
“कबिरा हम पैदा हुये जग हंसे हम रोये
ऐसी करणी कर चलो हम हंसे जग रोये”
वैसे आजकल बडा मुश्किल है भाई किसी को कुछ कहना. हम ठहरे देहाती आदमी. अब हम किसी किताब के दो पन्ने पढ कर उस पर बुद्धिजिवी के जैसा तो कमेंट नही ना कर सकते. और इतने बुद्धिजीवी भी नही हैं कि किसी उपन्यास के पन्ने बांचकर काफ़ी और सिगरेट फ़ूकंते नजर आयें.
भाई अपना तो फ़िर से आदर्श कबीर साहब ही हैं.
“कबिरा खडा बाजार मे लिये लुकाठी हाथ
जो घर फ़ूंके आपना चले हमारे साथ”
अब हमारे साथ कौन अपना घर जलवायेगा? ईश्वर ताऊ का घर छोडकर सबका सलामत रखे. एक और साल पूरा हुआ. ब्लाग जगत मे आने के पहले लगने लगा था कि जगत से मोह माया कम होने लगी है पर अब मुझे लगने लगा है कि ये आभाशी जगत भी मुझे मोह ग्रस्त करने लगा है. शायद आत्म मंथन की आवश्यकता है.
आदर्णीय देवियों और सज्जनों, ताऊ के भाइयो, बहणों, भतीजियों और भतीजो आप सबको बीनू फ़िरंगी का सादर प्रणाम. ताऊ पहेली राऊंड –२ के प्रथम अंक का रिजल्ट घोषित करते हुये मुझे अपार हर्ष हो रहा है. और मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मुझे ये मौका मिला.
मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि मैं बिना किसी बेईमानी और बदमाशी के इमानदारी पुर्वक रिजल्ट घोषित करुंगा. और आशा है आप मेरे द्वारा तैयार रिजल्ट से संतुष्ट होंगे.
तो आईये अब चलते हैं रिजल्ट की तरफ़ :- हमारी इस पहेली का सही जवाब है “मदन महल फ़ोर्ट” विजेता इस प्रकार रहे.
शुभम आर्य said...
Madan Mahal Fort, Jabalpur, .. madhya pradesh
घणी बधाई प्रथम स्थान के लिये. सर्वाधिक अंक प्रात किये १०१. तालियां..... तालियां..... तालियां..... जोरदार
अब श्री शुभम आर्य को अगली बार जीतते ही हेट्रिक के साथ कुल पांच बार के विजेता बनने का सुनहरा मौका है. विशेष बधाई…..
|
२. वरुण जायसवाल said... Madan Mahal Fort, in Jabalpur, madhya pradesh अंक १०० |
३. अल्पना वर्मा said...
Madan Mahal Fort, Jabalpur, Madhya Pradesh अंक ९९ |
४. PN Subramanian said... अरे भैय्या हम तो फंस जायेंगे. मदन महल, जबलपुर है. इसके बारे में बहुत ज्यादा तो मालुम नहीं है. यह ११०० ईसवी का है. किसने बनाया यह भी नहीं मालुम. मदन शाह (सिंह भी कहीं कहीं कहा गया है) जो रानी दुर्गावती का बेटा था, यहाँ आराम फरमाता था. यहाँ से दूर दूर तक नज़र राखी जा सकती है. अंक ९८
|
५. seema gupta said... Madan Mahal Fort Sitting pretty on top of a rocky hill, this 900 year old fort dominates the landscape. A view of the low-lying areas from the fort is scintillating and makes it worth your visit. The most characteristic feature of the Madan Mahal Fort is the simplicity of the fort itself. The fort was built by the Gond king Madan Shah in the year 1116 and since then it has become a landmark for Jabalpur City. अंक ९७ |
६. Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" said...
मदन महल, जबलपुर अंक ९६ |
७. pankajrago said... Rani Durgawati Fort, Madan Mahal, Jabalpur
अंक ९५ |
८. हिमांशु । Himanshu said... यह चित्र रानी दुर्गावती फ़ोर्ट, मदनमहल, जबलपुर का है. इसे गोंड शासक मदन शाह ने सन १११६ ई० में बनवाया था. अब रामप्यारी का जवाब. अरे नहीं! अलग टिप्पणी कर रहा हूं. अंक ९४ |
९. दिगम्बर नासवा said... ताऊ राम राम
अंक ९३ |
१०. Smart Indian - स्मार्ट इंडियन said...
ताऊ, पहले भी शक था मगर गांधी जी के FDC की वजह से तय नहीं कर पा रहा था. अब चित्र बदला है तो पक्का हो गया की यह जबलपुर का मदन महल है जिसे रानी दुर्गावती के पुत्र दसवें गोंड राजा मदन सिंह का आवास माना जाता है
अंक ९२ |
११. नितिन व्यास said...
ये तो उडनतश्तरी के जबलपुर का मदनमहल का किला है्
अंक ९१ |
१२. आशीष खण्डेलवाल (Ashish Khandelwal) said...
Taau.. ye to Jabalpur ka Madan Mahal hai.. अंक ९० |
१३. दिलीप कवठेकर said... अरे, चित्र को क्लोज़ अप में देखा तो पहाडी के महल में उडन तश्तरी के समीर जी खिडकी पर बैठे दिख गये!!
अंक ८९ |
१४. प्रकाश गोविन्द said... ANSWER :-
अंक ८८ |
१५. प्रवीण त्रिवेदी...प्राइमरी का मास्टर said... Madan Mahal Fort. Jabalpur अंक ८७ |
१६. Syed said... रानी दुर्गावती फोर्ट, मदन महल, जबलपुर अंक ८६ |
१७. राज भाटिय़ा said...
ताऊ मेने तो लगे यह तेरा ही घर है, जब राजस्थान मै भयंकर बाढ आई थी, तो तुमने झट से मध्य प्रदेश मै मदन लाल से एक ऊंचे पहाड पर अपना झोपडा बना लिय था, फ़िर गोटू सुनार को चुना लगाया, सेठ को लुटा, भाटिया को चुना लगाया, ओर पता नही किस किस को चुना लगाया, ओर फ़िर झटपट इस बडे से पत्थर पर मदन महल बना लिया, अब बिजली का बिल तो देना ही नही, क्यो कि उडे तो चारो ओर से हवा आती है, ओर जब लाईट चाहिये तो टले ते कुंडी मार लो तारो मे, वेसे अपना जबाब तो सही नही हो सकता , क्योकि यह तो नकल मारी है, पाप से बचने के लिये पहले ही बता दे.
अंक ८५ |
१८. दीपक "तिवारी साहब" said... ताऊ ये जबलपुर से पहला ही रेल्वे स्टेशन है जिसका नाम मदन महल है. वहीं स्टेशन से ये किला दिखता है.
अंक ८४ |
१९. makrand said... ये जब्लपुर का दुर्गावती फ़ोर्ट है मदन महल मे. अंक ८३ |
२०. Anil Pusadkar said...
इतने लोगो ने बताया नही भी होता तो भी मै ईमानदारी से बिना नकल के बता देता देता ये मदन महल है,जबलपुर का।अब तक़दीर ही खराब है जो आज देर से ईधर आया,वर्ना कई-कई बार झांको तो भी जवाब का पता नही रहता।आज थोड़ा देर क्या हूई सब के सब पेल दिये हैं।देखना ताऊजी ईमानदारी का खयाल रखना।
अंक ८२ |
२१. सतीश चंद्र सत्यार्थी said... ताऊ जी, पहले अपनी पहेली का जवाब सुन लो.
अंक ८१ |
२२. Udan Tashtari said... HUm to train me the varna apna shahar na pahchante aisa kaise ho sakta hai..hume grace di jaye...madan mahal ka kila, jabalpur answer ke liye.
अंक ८०
|
इसके अलावा श्री अरविंद मिश्रा, श्री सुशील कुमार जी छोंक्कर, सु. रंजना [रंजू भाटिया] सु. कविता वाचक्नवी, श्री महामंत्री तस्लीम, श्री नीरज गोस्वामी, श्री भैरव, सु. इन्द्राणी , श्री संजय बैंगाणी, श्री शाश्त्री, श्री योगिंद्र मौदगिल, श्री विनय, श्री पी.डी., डा. रुपचन्द्र शाश्त्री मयंक, सु पल्लवी त्रिवेदी, श्री राजीव ने भी हमारा उत्साह वर्धन किया. आप सभी का हार्दिक आभार. |
अब आईये रामप्यारी की क्लास में:-
पाठकों ने कहा “
seema gupta said...
Jabalpur – An Overview It was the 27th largest urban conglomeration in India in 2001 (2001 Census) and was the 325th largest city in the world in 2006. Jabalpur is the first district in India which has obtained comprehensive ISO 9001 Certificate in April 2007. The current population is about 15 lakhs. Climate Culture The art and crafts of Jabalpur are an important part of the cultural life of this city. One of the most well known Jabalpur crafts is durry designing. The unique designs and color of the durries make them very popular. The inhabitants of the region enthusiastically take part in the festivals of Jabalpur. Almost all the major festivals of India are celebrated in this city. Different forms of dance like Gond, Matki, Phulpati and Giridaand are an integral part of the celebration during these festivals. Transport Air Road Rail regards |
अच्छा अब नमस्ते. कल सोमवार को ताऊ साप्ताहिक पत्रिका मे सिर्फ़ रिजल्ट वाला हिस्सा
छोडकर बाकी सब स्तम्भ यथावत प्रकाशित होंगे.
जीवन मंगलमय हो।
ReplyDeleteजन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
ReplyDeleteजीवन मंगलमय हो।
love u............ and God bless u......TAOO
tauji ko janamdin ki bahut badhai
ReplyDeletesabhi vijeta aur bhag lenewalon ko badhai
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
ReplyDeleteपहे्ली बहुत कठिन थी- सो अंदाज़ा भी नही लगाया गया :( इस बार
ताऊ जी को जन्मदिन की घणी घणी बधाइयां.
ReplyDeleteएक बात पूछनी थी
सभी ने सवालों के सही उत्तर दिए फिर अंकों में अंतर क्यों हो जाता है?
ताऊ आपको जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाऎं..........ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थय,लम्बी आयु तथा ढेरों खुशियां प्रदान करे..
ReplyDeleteताऊ जब पेदा हो गया तो जन्म दिन भी मना लो, क्या जाता है, आप को आप के चाहने वालो को, आप की ताई , अरे नही हम सब हम की ताई को, ओर आप के आसपडोस को, आप के दोस्तो को दुशमनो को यानि सभी को आप के जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई.
ReplyDeleteओर सभी विजेताओ को भी बहुत बहुत बधाई
ताऊ जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें!
ReplyDeleteआज इस तो हमने बीनू फिरंगी के भी दर्शन कर लिए!
बीनू जी को धन्यवाद..ताऊ जी का हाथ बंटाने के लिए.
रामप्यारी अब तो तुम्हें स्कूल जाना ही पड़ेगा..:)
सभी विजेताओं की बधाई.
[हम तो UAE में भारत की घडी के अनुसार १:३० घंटे पीछे चलते हैं तो नंबरों में भी पीछे रह गए!
कोई बात नहीं...]सब से ज्यादा अफ़सोस तो उड़न तश्तरी जी के लिए हो रहा है..उन्हें अगर रेल में इन्टरनेट कनेक्शन मिला होता तो जरुर वोही प्रथम रहे होते.यह उन के शहर की पहेली जो थी.
लेकिन बवाल जी कहाँ रह गए?
शुभम एक बार फिर से प्रथम आने पर एक बार फिर से बधाई!
आशा है ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगी अगली पहेली में भाग लेंगे और सफल होंगे.
सतीश जी अंकों में अंतर जवाब देने के क्रम से हो जाता है...यहाँ समय की भी कीमत है!
ReplyDeleteजन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मंगलकामनाएं।
ReplyDeleteरही बात पहेली की तो हमसे आज तक कोई सवाल हल नहीं हुआ। जब हल सामने आ जाता है तो हम हमेशा यही कहते हैं कि यही तो सोचा था मैने।
सभी विजेताओं को बधाई।
जन्मदिन की बधाई हो ......ताऊ!
ReplyDeleteदो शब्द कहने थे तो कबीर बीच में क्यंऊ। अरे कह दिया होता थैंक यू!
राम राम ताऊ, जन्म दिन की बहुत शुभकामनाऐं..
ReplyDeleteजन्म-दिवस पर तो ताऊजी!
ReplyDeleteअसली मुखड़ा दिखला दो।
रहो सदा जिन्दा-दिल,
जग को भी जीना सिखला दो।।
आप जीवित रहें, सौ बरस से अधिक,
मेरे उर से निकलती है शुभ-कामना।
सीधे पथ पर चलें, खूब फूलें-फलें,
आपको हैं समर्पित,ये शुभ-भावना।।
बधाइयाँ ही बधाइयाँ ..... रामप्यारी को पिटाई से बचने की बधाई, फोटो पहचानने वाले महानुभावोँ को जीतने की बधाई और आपणे ताऊ को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई .
ReplyDeleteजन्मदिन की घणी बधाई ताऊ
ReplyDeleteजन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें।
ReplyDeleteलगता रामप्यारी गणित में और याददाश्त में बहुत ही कमजोर है, तभी तो उसने सब को सही जवाब देने पर भी २० अंक ही दिये (उदाहरण: शुभम भाई १०१+२० = १२१ )।
ताऊजी - एक सुझाव पहेली के जवाब में जब किसी जगह के बारे में विस्तृत जानकारी पर्यटन सलाहकार या कोई और ज्ञानी दे तो उसे हिन्दी विकिपीडिया पर भी डाल दें इससे हिन्दी विकिपीडिया समृ्ध्द होगा।
ताऊ राम राम
ReplyDeletehAPPY BIRTHDASY TAAU.....
बधाई सभी जीतने वालों को और जो नहीं जीत सके वो कोशिश करते रहें.
पर मेरी तरह नहीं, मैंने तो नक़ल भी ठीक नहीं मारी, देख कर भी ठीक नहीं लिखा
पर अगली बार देखना फर्स्ट आउंगा
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ताऊ !
ReplyDeleteजिज्ञासा का समाधान करने के लिए अल्पना जी को बहुत बहुत धन्यवाद.
ReplyDeleteताऊ जी, सुबह ब्लाग देखा था, मदनमहल तो देखा नहीं तो बता ही नहीं सकते थे। रामप्यारी के सवाल का भी सही जवाब आ चुका था। फिर हमें एक मैयत में जाना पड़ा।
ReplyDeleteअब दिए देते हैं जन्मदिन की बहुत बहुत बधाईयाँ।
ताऊ जी राम-राम। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। और अब आपके लिए एक शेर दहाङमारके... गुस्ताख़ीमाफ....
ReplyDelete"ये शुभ दिन जो आज आता है,
बचपन की याद ताजा कर जाता है,
समझ कर बच्चा रोने ना बैठ जाना,
क्योंकि हर वर्ष हमारा बचपन बुढ़ापे में बदल जाता है।"
प्रीती बङथ्वाल।
जन्मदिन की बधाई प्राप्त करने की अछि विधा है. अब हम क्यों पीछे रहें. हमारी भी बोरे भर बधाई. हिमांसु जी को बता दें की मदन महल गोंड लोगों ने नहीं बनवाया था. जो सन बता रहे है उस समय वहां गोंड भी नहीं आये थे. आभार.
ReplyDeleteजन्मदिन पर आपको लख लख बधाई और ढेरों शुभकामनाएं। पहले ना बताके पार्टी बचा गए जी आप। खैर अगली बार तो हम पहले आ धमके आपके घर पर। वैसे आज कबीर जी का कुछ पढा तो सच आनंद आ गया।
ReplyDeleteare taau..
ReplyDeletejanmdin ki ghani badhayi.. :)
@ श्री नितिन व्यास जी.
ReplyDeleteध्यान आकर्षित करने के लिये धन्यवाद. आपके दो सवाल हैं.
पहले का जवाब : हमने रामप्यारी और बीनू फ़िरंगी दोनों को पूछा था.
उसने तो सभी सही जवाब देने वालों को ३० नम्बर ही दिये और बीनू फ़िरंगी ने भी सही नम्बर ही दिये हैं.
असल मे अभी मेरीट लिस्ट बन ही रही है. अकाऊंटीग सोफ़्टवेयर पुराने २० अंक के हिसाब से सेट था सो सिर्फ़ ट्रायल ही चल रहा था.
एक बार सेट हो जाये तब दिक्कत नही आयेगी. अभी तो सबके लेजर भी नही लगे हैं. ये कल तक ही हो पायेगा. अभी तो साईड बार मे सर्टीफ़िकेट भी पुराना ही लगा है.
आपका दुसरा सवाल - कम सुझाव है और बहुत बेहत्रीन आईडिया है आपका. आपके आदेश का पालन किया जायेगा जी. हम बिल्कुल इसकी व्यवस्था कर रहे हैं.
भविष्य मे भी आपसे निवेदन है कि अपने सुझाव अवश्य देते रहें.
बहुत धन्यवाद आपको.
ताऊ को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
ReplyDeleteसालगिरह की हार्दिक बधाईयाँ ताऊ आपको.....और इस दूसरे राउंड की पहली पहेली को मिस कर गया
ReplyDeleteमैं तो सोच रहा था कि दूसरे राउंड में आप महलों-किलों से हट कर कुछ और दिखाओगे....यानि इस राउंड में भी अपना नतीजा सिफ़र ही रहना है...बुहूहूहूहू
जन्म-दिन हो शुभ तुम्हारा,
ReplyDeleteकामना यह शुभ हमारी!
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें,
ReplyDeleteऔर सभी विजेताओं को बधाई.
ताऊ जी को जन्मदिन की घणी घणी बधाइयां.
ReplyDelete@Nitin vyas ji aur Taau ji..
ReplyDeletewikipedia mein hindi mein kuchh sthanon ki mere dwara paheliyon di gayi jaankari already mere naam ke saath---'ek shubhchintak' ne post ki hui hai.
1-link yahan hai--http://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%A6%E0%A5%8C%E0%A4%B2%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%A6
[http://en.wikipedia.org/wiki/Daulatabad]
hindi mein click karen to yah page aa jayega---
2-baki do article -amber fort aur saheliyon ki bari par bhi kaam chal raha haii--
--yah mere khud ke liye ek 'surprise' tha..jab mujhey is baat ki suchna mili ki mere dwara collect ki gayi information ko pahchana ja raha hai..
--un shubhchintak ka naam unhin se poochh kar batungi.
-khel khel mein shuru hua yah jaankari lene ka kram ab ek rochak jimmedari ban gaya hai.:)-Is liye Taau ji ko kotish dhnywaad.
@Nitin vyas ji aur adarniy taau ji,
ReplyDeletewikipedia mein hindi mein mere dwara collect hui jaankari
-daulatabad aur सहेलियों की baaadi को आप मेरे naam ke saath wikipedia mein dekh saktey hain.
-Yah मेरे liye bhi ek surprise hi tha.
yah kaam मेरे 'ek shubhchintak'[?] ne kiya है..और उनकी मैं शुक्रगुजार हूँ जो मेरे prayason को pahchan di gayi है.
taau ji की patrika mein sampadak banane se pahle hi daultabad wala hissa wikipedia mein 'मेरे naam ke saath publish ho gaya tha..
Taau jiki paheliyon ke karan itihaaas mein ruchi jaagi है.is ke liye unka bhi tahey dil se shukriya.
--[http://en.wikipedia.org/wiki/Daulatabad
=select hindi--]
ताऊ को जन्म दिन की फिर से मुबारकबाद.
ReplyDeleteसभी विजेताओ को बहुत बहुत बधाई और खास कर उन्हें और ज्यादा जिन्हें उड़नतश्तरी भी दिखी. :)
रामप्यारी का काम बन गया, अब सब खुश.
सीमा जी की पेशकश ’Overview of Jabalpur' बहुत बढ़िया है. आभार.
ReplyDeleteताऊ जी कल आपका जन्मदिन था????? कल इतवार होने की वजह से हम तो देख ही नहीं पाए और आपको समय से विश भी नहीं रक पाए......ये तो अज्ञानता वश हुआ न....उम्मीद है आप आज हमारी शुभकामनाये स्वीकार करेंगे. "आप को जन्मदिन की हमारी और आयुषी की तरफ से ढेरो शुभकामनाये" भगवन आप पर अपना आशीर्वाद हमेशा ही बनाये रखे और आप को लम्बी आयु , सुख समर्धि और पारिवारिक सुखों से समर्द्ध रखें."
ReplyDeleteRegards
सभी विजेताओं की बधाई..,ताऊ जी की नई मैनेजमेंट टीम के सदस्य बीनू फिरंगी से मिल कर अच्छा लगा.....और ये रामप्यारी तो बहुत ही ज्यादा क्यूट सी है ...कितनी प्यारी बाते करती है ....रामप्यारी का मुझे आंटी कहना तो बस मन को गुदगुदा गया ......अब इतनी प्यारी सी बच्ची को कौन पीटने देगा भई.......हम सब इसके साथ हैं........पूरी कोशिश रहेगी की बेचारी को स्कूल में मार ना पडे......हा हा हा हा "
ReplyDeleteRegards
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..
ReplyDeleteप्रणाम
ReplyDeleteबिलम्ब के लिए क्षमा.
जन्मदिवस के हार्दिक बधाईया, ईश्वर आप की सारी मनोकामना पूर्ण करे और आप को दीर्घायु प्रदान करे .
जन्मदिन की हार्दिक बधाई ताऊ...हम थोड़े लेट हो गए...कल छुट्टी मना रहे थे तो इधर आये ही नहीं.
ReplyDeleteजन्म दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाए जी... आज तो बड़ी बड़ी पार्टिस की ख़बरे आ रही है.. शाम को ही आपको कॉल करता हूँ..
ReplyDeleteवैसे आशीष भई वाली जानकारी बढ़िया लगी.. इसके बारे में पढ़ा तो था पर देखा नही.. अभी office में सबको दिखाया..
मज्ज़ेदर..
सभी के साथ हमारी भी बधाई
ReplyDelete