ताऊ की शनीचरी पहेली-४ तक की विस्तृत अंक तालिका

प्रिय भाईयो, बहणों और बेटियो, थम सबनै घणी रामराम. शनीचरी पहेली के ४ अंक सफ़लता पूर्वक हमने पूरे कर लिये हैं. आप सबने बडे उत्साह से भाग लेकर इसे सफ़ल बनाया है.

 

अभी तक इन चारॊ अंको मे कुल ७० ब्लागर्स ने पार्टिसिपेट किया आप सबका आभार.

 

चारों पहेली जीतने वाले क्रमश: इस तरह हैं :

 

१. शुभम आर्य अंक ३९५

२. सु.अल्पना वर्मा अंक ३८०

३. विवेक सिंह अंक ३७८

 

अभी तक निम्न लोग  कुल दो से तीन पहेली जीत चुके हैं :

 

४. स्मार्ट ईन्डियन अंक २९०

५ रंजन अंक २८८

६ पी.एन.सुब्रमनियन अंक २७७

७ प.  डी.के.शर्मा "वत्स" अंक २६४

८ प्रकाश गोविंद अंक २६२

९. प्रवीण त्रिवेदी  अंक २४९

१० नितिन व्यास अंक १९८

११ अरविंद मिश्रा अंक १९६

 

ग्यारह के अलावा कुल मेरिट लिस्ट इस प्रकार है. आप पहेली ४ तक की अपनी  स्थिति यहां से देख सकते हैं.

१२ वरुण जयसवाल अंक १९१

१३ दिनेश राय जी द्विवेदी अंक १९०

१४ मुसाफ़िर जाट अंक १८७

१५ ऊडन तश्तरी अंक १८६

१६ दीपक तिवारी साहब अंक १८५

१७ सुशील कुमार छोक्कर अंक १७६

१८ राज भाटिया अंक १७३

१९ सु. सीमा गुप्ता अंक १७१

२० पिंटू अंक १६८

२१ मोहन वशिष्ठ अंक १६७

२२ तरुण अंक १००

२३ विनय अंक १००

२४ नीरज रोहिल्ला अंक ९९

२५ सु.विधु अंक ९६

२६ अशोक पांडे अंक ९५

२७ काजल कुमार अंक ९५

२८ कुश अंक ९४

२९ ज्ञानदत्त जी पांडे अंक ९३

३० PD अंक ९३

३१ विक्रान्त बेशर्मा अंक ९१

३२ धीरुसिंह अंक ८९

३३ दिवाकर प्रताप सिंह अंक ८७

३४ मयंक अंक ८७

३५ दिलिप कवठेकर ८६

३६ anonymous अंक ८५

३७ दिगम्बर नासवा अंक ८५

३८ सागर नाहर अंक ८४

३९ अनुपम अग्रवाल अंक ८३

४० सु. रंजना [रंजू भाटिया] अंक ८३

४१ सु. सुनीता शानु अंक ७६

४२ नीरज गोस्वामी अंक ७४

४३ सतीश पंचम अंक ७२

 

उपरोक्त  लोग शनीचरी पहेली एक से लेकर चार बार तक  जीत चुके हैं और उनकी मेरिट और अर्जित अंक हमने सामने लिख दिये हैं. हम पूरी ट्रांसपेरेंसी से काम करते हैं.

 

इसके अलावा रतन सिंह शेखावत जी और संजय बैंगाणी जी तीन २ अंक के साथ क्रमश: ४४वें व ४५ वें स्थान पर हैं.

 

दो दो अंक के साथ ४६ से ५१ वें स्थान पर क्रमश: अजीत वड्नेरकर जी, ब्रिजमोहन जी श्रीवास्तव, गौतम राजरिषी जी, मकरंद जी, नरेश सिंह जी राठोड, और रुक्का साहब हैं

 

और ५२ वें स्थान से एक एक अंक के साथ क्रमश: अमित जी, अनुप शुक्ल फ़ुरसतिया जी, अनुरागजी आर्य, भैरवजी, cmpershad जी ,  सु. हरकीरत हकीर, सु. इन्द्राणी जी, जितेन्द्र जी भगत, कामोद जी, सु. कविता वाच्कन्वी जी, सु. लवली कुमारी जी, नीरज गोस्वामी जी, osho 4 u,  परमजीत बाली जी, सु. वर्षा जी, विजय कुमार सप्पट्टि जी, योगिन्द्र मोदगिल जी, जाकिर अली "रजनीश जी हैं.   

 

"ताऊ पहेली विजेता सम्मान" के   सर्टिफ़िकेट की डिजाईनिंग बहुत जल्दी पूरी होने वाली है. बहुत जल्दी उसे हम ब्लाग पर प्रदर्शित करेंगे. देखते हैं कौन  भाग्यशाली इसे प्रथम बार जीतता है.

 

शनीचरी पहेली -४ के रिजल्ट कल सोमवार सूबह ४.४४ AM पर प्रकाशित होंगे.


आप सबका हार्दिक आभार.


Comments

  1. ताऊ , अब तो मुझे कोई प्रमाण- पत्र दे ही दो |

    ReplyDelete
  2. apne ko 25ven sthaan par dekh kar khushi hui...aabhaar..dhanyvaad

    ReplyDelete
  3. सर्टिफ़िकेट तो ताऊ जल्दी से देदियो, चाहे फ़ेल ही हो जाये, उस मै तो हम खुद ही जॊड कर प्रथम ना आ जाये तो बोलना.
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  4. बहुत ग्रेस मार्क्स दे डाले हैं। ताऊ बड़ा दरियादिल प्राणी लगता है!

    ReplyDelete
  5. चलो, अपन लाईन में तो लगे.

    ReplyDelete
  6. ताऊ, ये तो घणी ना इसांफी है, इस बालक ने तो एडमिशन ही तीसरी पहेली से लिया था, पहली दो पहेलियों के कुछ तो एवरेज मार्क्स मिलने चाहिये। अपनी पहली पहेली यानि कि ताऊ की तीसरी पहेली जरा बगैर चश्मा लगाये हल करने बैठ गया था तो अंजता की जगह ऐलोरा नजर आया वरना तो ये बालक उस में भी पास हो लेता। ;)

    कोई बात नही ताऊ दूसरे साल शुरू से ही बैठेंगे :)

    ReplyDelete
  7. " ओह किम्मे घणी मेहनत की जरूरत लागरी सै "

    regards

    ReplyDelete
  8. भारत के ५ यहाँ अबू धाबी में ३ :३० बजे होते हैं--पहला स्थान तो कभी नहीं मिल सकता--शनिवार और शुक्रवार को बहुत मुश्किल से नेट पर आ पाती हूँ --वरना -ये दो दिन घर में समय नहीं मिलता--इस लिए certificate की आस सपने में ही कर सकते हैं बस !इस बार भी बाल बाल बच गयी--और आठवां स्थान तो मिल ही गया!हाँ--उम्मीद पर दुनिया कायम है!

    बहुत ही रोचक पहेलियाँ हैं..और अंकों का यह हिसाब किताब भी...बहुत पेचीदा लग रहा है...

    ReplyDelete
  9. बहुत व्यवस्थित हिसाब किताब चल रहा है.

    ReplyDelete

Post a Comment