आप सबनै शनीचर की राम राम ! नीचै ध्यान तैं देख कै जवाब देणा है ! आज तक की सबसे आसान पहेली है ! कोई बच्चा भी जवाब दे सकता है ! और इस प्रसिद्ध स्मारक को कौन नही पहचानता ? तो जल्दी किजिये और पहेली जीत कर अपने आपको जिनियस सिद्ध किजिये !
सिर्फ़ यह बताना है कि यह कौन कौनसा प्रसिद्ध स्मारक है !
इसका जवाब कल सुबह आपके जागने से पहले आपको मिल जायेगा ! यानि ठीक २४ घन्टे बाद ! तो फ़िर फ़टाफ़ट जवाब दिजिये ! ये है सबसे आसान पहेली ! सिर्फ़ आपको प्रोत्साहन देने के लिये ! अगले शनिवार इतनी आसान पहेली नही आयेगी !
हम चाहते हैं कि सभी जवाब देने वालों का नाम विजेताओ मे शामिल हो ! और विजेताओं के जवाब मय उनकी टीपणियों और फ़ोटो के छापे जायेंगे !
यह शनीचरी पहेली हर शनीवार सुबह प्रकाशित होगी और रविवार को सुबह सुबह जवाब दे दिये जायेंगे ! तो है ना छुट्टी के दिनो का भरपूर मजा घर बैठे !
इब खूंटे पै पढो :- ताऊ जिस स्कूल मे पांचवी मे फ़ेल होने तक पढा था वहां एक बार इंसपेक्टर आगया और ताऊ की कक्षा मे जाकर बाळकों से सवाल पूछण लाग ग्या ! ताऊ खडा हो के बोला - जी नस्पेटर साब (इन्सपेक्टर साहब) एक मेरे सवाल का जवाब दो तो मैं भी पूछूं ? वो बोला - हां , पूछो बेटे, जरुर पूछो ! ताऊ ने पूछा - जी नटुरे की हिन्दी बताओ ? इन्स्पेक्टर - भाई ये word तो आज तक सुना नही ! चल तू ही बता दे ! ताऊ - आपको इतने सीधे शब्द की हिन्दी नही आती ? नटुरे का मतलब होता है प्रकॄति (nature) ! और क्लास के सब बच्चे हंसने लग गये ! अब इन्स्पेकटर साहब nature का pronunciation नटुरे सुन कर भडक गये और सीधे हैड मास्टर के आफ़िस मे पहुंच कर बोले - ये बच्चों को आप लोग क्या सीखाते हो ? nature का उच्चारण नटुरे करते हैं ? मैं तुम्हारी स्कूल की ऐसी खराब रिपोर्ट बनाऊंगा की तुम्हारे स्कूल की मान्यता खत्म करवा दुंगा ! इब हैड मास्टर बोला - अजी इन्सपेकटर साहब ऐसा जुल्म मत करना , वर्ना इस स्कूल के छात्रों का फ़टुरे (future) खराब हो जायेगा ! |
मन्ने तो यो फटी-जेब की "बीबी का मकबरा" दीखे है. होने को ताजमहल भी हो सके है मगर होनी नूं सै - होनी तो हो के रहे...
ReplyDeleteताऊ यह तो बीबी का मकबरा है ना !
ReplyDeleteधन्यवाद , मैं बच्चा ही हूँ |
ताऊ राम राम,या फ़ोटु तो देखी भाळी लागै है। कोई बच्चा भी जवाब दे सकता है मै तो बुढा ही ठीक हू । पहेली जीत भी गया तो थारै पर आरोप लाग ज्या गा कि गांव आले नै इनाम देवै है।
ReplyDeleteताऊ पहेली में ताजमहल की फोटो लगाकर जबाब देने वालों के लिए तो आसानी कर दी लेकिन इतने सही जबाबों में विजेता का चयन जरुर एक मुश्किल पहेली होगा |
ReplyDeleteरे ताऊ, ई तो आगरा का ताजमहल है.
ReplyDeleteताऊ रामपुरिया जी,
ReplyDeleteये मन्ने तो औरंगाबाद में ताज महल की कापी वाली इमारत लागे है | बाकी आप जानो :-)
बीबी का मकबरा !
ReplyDeleteताजमहल है जी, गरीब आदमी का।
ReplyDeleteऔरंगाबाद से पाँच किलोमीटर दूर औरंगजेब की पहली बीबी राबिया-उद्-दुर्रानी की याद में बनाया 'बीबी का मकबरा'।
इक शहंशाह ने बना के "हसीन ताजमहल" इस दुनिया को मोहब्बत की निशानी दी है :)
ReplyDeleteताऊ, चक्कर में डाल दिया.. बीबी का मकबरा दिखाते हो...ऒर ताजमहल ढ़ुढ़वाते हो..
ReplyDeleteताऊ रामराम,
ReplyDeleteदेक्खन में तो आगरा का ताजमहल ही दिख रहा है. लेकिन वास्तव में असली वाला ताजमहल नहीं है. नकली ताज है ये तो, क्योंकि असली वाले के पीछे यमुना है ना कि पहाडी. आगे तेरी मर्जी, जो तू बतावेगा, मान लेंगे.
बीबी का मकबरा
ReplyDeleteबच्चे का जबाब : यह बीबी का मकबरा है :)
ReplyDeleteइक बात तो पक्का है भईया, ई ताजमहल नहीं है
ReplyDeleteताऊ ये ताजमहल ही है और यह फ़ोटो काफ़ी पुराना है ! आ्जकल ताजमहल और ज्यादा चमचमा रहा है और दुनिया भर की सीक्युरी्टी फ़ोर्स वहां लगी रहती हैं !
ReplyDeleteपहेली तो सीधी साधी है पर खूंटा बडा जोरदार गाड दिया आज तो ! शिष्य नटुरे और गुरु फ़टुरे वाला !
आपका काम बढिया ..पहेली के साथ बोनस मे खूंटा.. !:)
अरे ताऊ.. ये ना तो ताजमहल है और ना कुछ और ! ये तो साफ़ साफ़ मीना मस्जिद है !
ReplyDeleteइसमे पीछे बांयी तरफ़ पहाडी का एक कोना दिखाई दे रहा है इसका मत्लब ये मीना मस्जिद ही है !
ReplyDeleteजी पक्के मे मीना मस्जिद है !
ताऊ इसमे साफ़ साफ़ चार मीनारे दिख रही हैं ! ये और कुछ नही हैद्राबाद की चार मीनार है !
ReplyDeleteखूंटा जबरदस्त है ! मजा आया ! लाजवाब है नटुरे और फ़टुरे तो !
पहले पहल तो देख के हमे लगा की ये मुमताज़ आंटी वाला ताज महल है.. पर फिर सोचा की ताऊ इतना भी सयाना नही.. की इतना सिंपल सवाल पूछे.. फिर थोड़ा दिमाग़ लगाया और इसके पिच्छू देखा तो एक पहाड़ी नज़र आई.. और ताज के पास तो कोई पहाड़ी ना है.. वो तो जमना नदी के किनारे बसा है..
ReplyDeleteतो जी बात ये है की ये है 'बीबी का मकबरा' जिसे की औरंगजेब के शाहबजादे आज़म शाह ने सत्रहवी शताब्दी में अपनी माँ,दिल रास बानो बेगम की याद में बनवाया था.. और ये है औरंगाबाद में...
क्यो ताऊ सही पकड़ा ना हमने...
ये ताजमेल जैसी कोई चीज दिख री सै, पण पक्का कोनी ठा. आगरा हाळी तो कोनी.
ReplyDeleteताजमहल ही है
ReplyDeleteRegards
एक शहंशाह ने बनवा के हँसी ताजमहल हम गरीबों की मुहब्बत का उड़ाया है मजाक :-)
ReplyDeleteएक शहंशाह ने बनवा के हँसी ताजमहल हम गरीबों की मुहब्बत का उड़ाया है मजाक..
ReplyDeleteपर यह ताजमहल नही लगता है असली वाला ..
:-)
tau ji
ReplyDeleteye shayad aurangabad mein stith taj ka duplicate hai ..
ya phir wakai taj ...
in dono mein se jo answer ho use chun lijiye aur mujhe vijeta bana dijiye ....
marji aapki
pls visit my blog for some new poems.
vijay
http://poemsofvijay.blogspot.com/
ये ताजमहल तो नही है ! ये कोई मुगल शैली की इमारत है ! मुझे तो इसे जामा मस्जिद दिल्ली दिखाई दे रही है !
ReplyDeleteताज महल -सा दीख रहा है। पर लगता हैदराबादी चारमिनार है। अब आगे खुदा जानें।
ReplyDeleteखूंटॆ अच्छा लिखा है।।
बीबी का मकबरा तो न है ये....लाग तो यूँ ही रिया है,,,आगे बेरा कोणी...
ReplyDeleteनीरज
मुझे तो एनेमेटेड लग रहा है- जो भी है.
ReplyDeleteबीबी का मकबरा सही है - ताजमहल भी बीबी का ही मकबरा है!
ReplyDeletejawab hai-बीबी का मकबरा
ReplyDeleteबीबी क मकबरा का निर्माण मुगल बादशाह औरंग़ज़ेब के शहजा़दे आज़मशाह ने, अंतिम सत्रहवीं शताब्दी में करवाया था। यह उसकी माता, एवं औरंगजेब की बेगम, दिलरास बानो बेगम की याद में बनवाया गया था। यह ताजमहल की आकृति पर बनवाया गया था। यह औरंगाबाद, महाराष्ट्र में स्थित है। यह मकबरा अकबर एवं शाहजहाँ के काल के शाही निर्माण से अंतिम मुगलों के साधारण वास्तुकला के परिवर्तन को दर्शाता है। ताजमहल से तुलना के कारण ही यह अपेक्षा का कारण बना रहा।
--waise jisey maluum nahin hai wo yah sochega ki 'tajmahal sardi mein sikud' gaya hai...
der ho gayee jawab likhne mein-agli baar dhnywa rakhengey--
jai Raam ji ki--
ताऊ! यो ओरंगाबाद (महाराष्ट्र) आला 'बीवी का मकबरा' सै.
ReplyDeleteताऊ यह मुगलो को कोई काम तो था नही,बस लडते रहते थे,पहले दुसरो से लडे फ़िर घर बालो से , फ़िर सय मिल गया तो मंदिर तोडने शुरु कर दिये, ओर ज्यादा समय मिला तो अपनी बीबी की चमचा गिरी शुरु कर दी, ऒरंगजेब के बेटॆ आजमशाह ने तो झट से **बीबी का मकबरा** ही बनाबा दिया, ओर वो भी अपनी मां के नाम से दिलरास बानो बेगम ताकि मां बाप खुश हो कर गद्दी इसे तोहफ़े मे दे देगे.
ReplyDeleteओर भाई मुझे तो इस पहेली का हल मालुम नही, लगता है कोई नयी चीज बन गई है , लेकिन यह खुटां बहुत कमाल का है, अब तो मुझे भी फ़टुरे भी पहेली लगते है,
राम राम जी की
फटुरे-नटुरे लाजवाब, पहेली के जवाब में बस ये कि ताजमहल तो नहीं है ये।
ReplyDeleteवैसे जी ना हमने ताजमहल देखा है ना ही बीबी का मकबरा। वैसे ये ताजमहल तो नही लगता हैं। अब बचा बीबी का मकबरा तो वही होगा जी। हमें तो नटुरे अच्छा लगा जी।
ReplyDeleteबीबी का मकबरा ही है
ReplyDeleteबाकी ताऊ यो थारी बात ठीक कोनी। अगर पहेली में फोटो दे रहे हो तो कम से कम फोटो का नाम तो मत हटाओ या फिर कौन बनेगा करोडपति की तरह तीन लाईफलाईन चालू कर दियो बाकी यो बीबी का मकबरा ही सै। और रही अल्पना जी का जवाब मेरा जवाब है। मैंने भी पहेली का परिणाम आज घोषित कर दिया हे आकर जरा विजेताओं को बधाई दें सभी
बीबी का मकबरा औरंगाबाद में
ReplyDeletehttp://www.sawf.org/newedit/edit08302004/aurangzeb5.jpg
ये है लिंक फोटो भी मिल जाएगा
ताजमहल गरीब आदमी का!!!
ReplyDeleteऔरंगजेब की बीबी की याद में बनाया
'बीबी का मकबरा'
नटुरे और फ़टुरे !!!!!!!!!
खूंटा जबरदस्त है!मजा आया!
बीबी का मकबरा!!
ReplyDelete...ताज तेरे लिए मज़हारे उल्फत ही सही
ReplyDeleteइक शहनशाह ने अपनी दौलत का सहारा लेकर
हम गरीबों की मुहब्बत का उडाया है मज़ाक
हमारा वोट भी "बीबी का मकबरा " के लिए!
ReplyDeleteताऊ ये इमारत तो बीबी का मकबरा ही लग रहा है,
ReplyDeleteऔर एक बात और खूंटे पर ये रह गया कि
ये इंसपेक्टर और हेडमास्टर , ताऊ की तरह मतुरे [mature ]नहीं थे वरना कहानी और होती
ताऊ म्हारे को तो यो बंगलादेश वाला नकली ताज लाग्यो सा।
ReplyDeleteताऊ म्हारे को तो यो बंगलादेश वाला नकली ताज लाग्यो सा।
ReplyDelete