आज कल सब जगह दास केपिटल , पूंजीवाद और मार्क्स वाद की बाते और उनको समझने की चिंताएं सब तरफ़ लगी हुई हैं ! और ताजा विषय या समस्या भी आज कल यही है ! जाहिर सी बात है की चर्चा भी इसी पर होगी ! अनवरत पर श्री द्विवेदी जी भी लगातार दास केपिटल को याद कर रहे हैं ! भाई पित्सबर्गिया ने फिरंगियों के यहाँ आए इन खतरनाक परिणामो की तरफ़ ध्यान खींचा है !
ये पोस्ट मैं ३० अक्टूबर भाई दूज को लिख रहा हूँ ! आज छुट्टी है ! दीपावली की व्यस्तता भी निपट गई है ! बिल्कुल फुर्सत है ! और आज जम कर आराम करने का दिन है ! ब्लॉग जगत में पोस्ट का अकाल पडा है ! इसी कमी को पूरा करने के लिए हम लगातार यह छठी पोस्ट आज लिख रहे हैं ! :) वैसे अनूप शुक्ल जी ने आज भी चिठ्ठा चर्चा का क्रम नही टूटने दिया ! आज चिठ्ठा चर्चा करना था हमारे गुरुदेव समीर जी को ! पर वो आज सुबह सुबह सुदर्शनाओं के पीछे निकल लिए और भूल ही गए चिठ्ठा चर्चा भी करना है ! पर ये मैं किधर निकल लिया ? अनर्थ (अर्थ) की बात करते २ कहाँ आ गया ?
आज ही कई ऐसे ब्लाग्स पर भी जाने का समय मिला जहाँ व्यस्तता की वजह से जाना नही होता ! एक ब्लॉग पर चिंता दिखाई गई है की अमेरिका की बेवकूफियों की सजा हम क्यों भुगते ? बात तो देखने में बिकुल सही लगती है ! पर मैं एक बात कहना चाहूँगा की जब दुनिया की जी. डी. पी. का २५ प्रतिशत अमेरिका से आता है तो आप अमेरिका की परेशानियों से ख़ुद को अलग कैसे कर सकते हैं ! तो आप को ये समझना चाहिए की समस्या तो पैदा हो चुकी है अब वो चाहे जिसकी भी बेवकुफ्फियाँ रही हों ! आख़िर आज हमको इस मुकाम तक या कहे इस मंजिल तक पहुंचाने में भी इन्ही बेवकूफों का हाथ है ! आप या मैं इससे इनकार नही कर सकते ! इस स्थिति को आप मा. चंद्रशेखर जी के समय गिरवी रखे गए सोने से अच्छी तरह समझ सकते हैं ! वो समय हर भारतीय के लिए बड़ा पीडा दायक था ! आप कहाँ से कहाँ आ गए हैं ! ज़रा सोचिये इन्ही बेवकूफों का डालर आप पर बरसा था ! ये अलग बात है की आई.टी. के बदले बरसा ! पर बरसाने वाले बादल तो इन बेवकूफों के ही थे !
आज कल बैंको के बारे में भी अच्छी खासी चर्चा हो रही है ! और इस बारे में श्री द्विवेदी जी की उपरोक्त पोस्ट में और टिपनीयो में भी अच्छी चर्चा है ! लाख टके का सवाळ है की हमारे बैंक वर्त्तमान परिदृश्य में कितने सुरक्षित हैं ! एक निजी बैंक की संभावित समस्याओं के बाद रिजर्व बैंक और वित्-मंत्री जी ने उनके सुरक्षित होने की बात कही ! इस बात पर कितना विश्वास करे और इस ग्लोबलाइजड दुनिया में हमारे बैंक वाकई कितने सुरक्षित हैं ? इस प्रश्न का उत्तर मुझे साफ़ तो नही ही दीख रहा है !
क्या किसी ने कल्पना की थी की अमेरिका की तेजी से बढ़ती गिरवी संपतियां एक बारूद का ढेर थी जो किसी भी वक्त फट सकती थी ! ज्यादातर आर्थिक मुसीबतों के साथ यही होता है ! तुंरत रिजर्व बैंक ने सभी बैंको से उनके लीमन से प्रभावित होने का आंकडा पूछा की वो कितने खड्डे में हैं ? लेकिन लीमन तो इस मुसीबत का एक ज़रा सा हिस्सा भर ही है !
जब बैंक सीधे कर्ज देते हैं तो उनको कर्जदार की हैसियत और जोखिम पता होती है ! लेकिन बैंक जब डेरेवेटिव में पैसा लगाता है या इनमे काम करने वाले को पैसा देता है तो वो यह अधिकार खो बैठता है ! सीधे शब्दों में उसे रिस्क की डिग्री ही पता नही चल पाती ! जयादा से ज्यादा नॉन फंड आमदनी करने के लिए अपनी बेलेंस शीट से भी ज्यादा देनदारिया खरीद लेते हैं !
और असली चिंता की बात यहीं से शुरू होती है ! इसके अलावा भी प्रतिस्पर्धा के नाम पर बैंको ने जिस तरह क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन बांटे हैं ! उनका बैंको पर क्या प्रभाव होगा ! असल में बैंक थोक कर्जे की डिमांड कम होने पर रिटेल कर्जो की तरफ़ आकर्षित हुए उसके पीछे कारण यही था की रिटेल कर्जे एक साथ नही डूब सकते ! और दुर्भाग्य से अमेरिका में हुबहू यही हुवा और वहाँ मौजूद वर्तमान सब प्राईम संकट की ये ही शुरुआत थी !
क्या भारतीय परिपेक्ष्य में क्रेडिट कार्ड का लोन कोई संकट तो नही खडा करेगा ? रिटेल लोन के चक्कर में जिस मुक्त हस्त से क्रेडिट कार्ड बांटे गए हैं , और बांटे जा रहे हैं वो अगर विस्फोटक हुए तो बड़ी मुश्किल हो सकती है ! इनकी वजह से खर्चो में बढोतरी हुई है ! कितने कार्ड्स का लोन इधर से उधर ट्रांसफर हो रहा है ! ये भी कहना मुश्किल होगा की कितना पैसा लौटेगा और कितना डूबेगा ? अगर इस में कोई तीन /चार लाख करोड़ बेलेंसशीट का बैंक डूब गया तो क्या होगा ! एक लाख तक की राशि बीमित है ! इस अनुमान से अगर ऊपर की बेलेंसशीट का बैंक राम नाम सत्य कह देता है तो क्या वो बीमा कम्पनी इतनी बड़ी राशि चुकाने की भी हैसियत रखती है ? मुझे लगता है की आगे पीछे समस्या कहीं ना कहीं से तो मुंह उठायेगी ही !
अभी कुछ समय पहले तक सरकारी बैंको में कुछ की हालत काफी ख़राब थी पर वहाँ कोई भी कभी पैसा निकालने नही पहुंचा ! आज भी सरकारी बैंको में आदमी का ज्यादा भरोसा है ! इस संकट के पैदा होने के बाद की एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ सरकारी बैंको की फिक्सड डिपाजिट में १५ से २० % की तेज बढोतरी दर्ज की गई है ! जाहिर सी बात है यह रकम शेयर बाजार या निजी बैंको से निकल कर आ रही होगी !
परन्तु हाल के सब प्राईम घोटाले के उजागर होते ही हमारे यहाँ के एक निजी बैंक के बाहर लाइन लग गयी थी जमा रुपया वापस पाने को ! सारे एटीएम भरने से पहले खाली होने लगे थे ! जबकि वो मात्र अफवाह ही थी ! ऎसी ही अफवाहे किसी रोज बड़ी आफत भी खडी कर सकती हैं ! यहाँ एक बात यह भी सोचने लायक है की इन निजी बैंको के बोर्ड में एक प्रतिनिधी रेग्युलेटर की तरफ़ से भी नियुक्त होना चाहिए , जिससे समय रहते किसी अनहोनी का पता चल जाए ! अब ये अलग बात है की इसमे कानूनी दांव पेच हो ! अपनी आजादी पर कौन अंकुश चाहेगा !
असल में दो और दो तो चार ही होते हैं पर यहाँ वर्त्तमान खेल में दो और दो को पाँच सिद्ध करने की कवायद है ! इसीलिए इसको समझना और समझाना भी थोड़ी टेडी खीर ही है !
राम पुरिया भाइ मस्त रहो ओर पास की पुजी को सम्भाल कर रखॊ, बाकी जो होना है वह तो हो कर ही रहै गा.पहले से ही क्यो चिंता करे, जहा सब हम भी वही
ReplyDeleteधन्यवाद
तो ताऊ सीधे बोलो किया क्या जाय ? क्या बैंकों में जमा राशि बाहर निकाल ली जाय ?
ReplyDeleteआमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया। यही है सब झगड़े की जड़!
ReplyDeleteताऊ प्रणाम,
ReplyDeleteकाफी खोज की है आपने, अर्थशास्त्र की भी और चिट्ठों की भी. डेरिवेटिव की बात सही है. मगर इसका एक और पहलू भी है. यहाँ का बाज़ार उपभोक्ता से कहीं अधिक विक्रेता के हाथ में है. तिमाही-से तिमाही तक की संकुचित सोच, एक बार मैं जमकर पैसा बना लेने का लालच, और उपभोक्ता की और से अमरीकी स्वप्न (अपना घर) पूरा करने की चाहत, और सरकार की बंद आँखें - इन सब ने मिलकर ऐसा ऊधम मचाया कि दुनिया हिल ही गयी.
अच्छी है यह चिन्तन की डगमग राह पर चलती चिठ्ठाचर्चा। यह हर ब्लॉगर को समय समय पर करते रहना चाहिये!
ReplyDeleteवर्तमान व्यवस्था में बैंक बहुत महत्वपूर्ण हैं। वे विकास को गति देते हैं। लेकिन उन के पास जो वित्तिय संपंदा है वही व्यवस्था के संकट का सब से प्रधान कारण भी है।
ReplyDeleteकाफी गहन चिन्तन किया है...और ज्यादा गहरे जाना होगा तह टटोलने के लिए. जारी रहिये.
ReplyDeleteआप सही कह रहें है ताऊ जी यहाँ वर्त्तमान खेल में दो और दो को पाँच सिद्ध करने की कवायद है !
ReplyDelete" well the tree on right side of blog gives the view of a human image in excersise/ jimnastic mood or can say in dancing mood lifting both hands up and one leg in air..... m i right??????? what a miracle of nature...."
ReplyDeleteRegarding todays post its really the matter of great thought and concern, what to do and what not is not clear to any one, kabhee news aatee hai ye bank deewaliya ho gya kabhee vo bank, akheer kre to koee kya kre....waiting everthing to be stablize..."
Regards
डेरिवेटिव को वारेन बफे ने कहा था: 'financial weapons of mass destruction'.
ReplyDeleteऔर आपकी रेगुलेटर होने वाली बात तो बिल्कुल सच है, वैसे अमेरिकी बैंकों में ये होता है पर इसके रहते हुए भी घटनाएं तो हो ही जाती हैं (रिग्ग्स बैंक के फ्रॉड में तो में तो रेगुलेटर की ही मिलीभगत थी). पर होना तो चाहिए ही.
वाकई टेडी खीर है ......अब से पहले ज़माना इतना पेचीदा न था ....हमारे पास भी फोन आया था की भाई पैसे निकाल लो A.T.M से .तभी तो देखिये शाहरुख़ खान को एड करने पड़ रहे है की ....विशवास कीजिये ...
ReplyDelete@ अभिषेक ओझा जी , और आपकी रेगुलेटर होने वाली बात तो बिल्कुल सच है, वैसे अमेरिकी बैंकों में ये होता है पर इसके रहते हुए भी घटनाएं तो हो ही जाती हैं (रिग्ग्स बैंक के फ्रॉड में तो में तो रेगुलेटर की ही मिलीभगत थी). पर होना तो चाहिए ही.
ReplyDeleteआपके जैसे इस फील्ड के जानकारों की और मेरी भी निजी राय यही है की रेगुलेटर का भी तो घर बार होता है ! तो जिसको बदमासी करनी ही है तो रेग्युलेटर को भी खरीद लिया जायेगा ! आख़िर हर चीज की कीमत होती है ! मैंने एक साधारण सोच के हिसाब से ऐसा जरूरी समझ कर लिखा ! वैसे आपकी हमारी राय की यहाँ हैसियत ही क्या है ? आपमें , हम में और एक साधारण आदमी में कुछ भी फर्क नही है ! फर्क है तो इतना की हम और आप जानते समझते मजबूर हैं और साधारण आदमी बिना जाने मजबूर है !
धन चर्चा अच्छी लगै अच्छी धन की बात
ReplyDeleteके निर्धन का दिन भला के निर्धन की रात
वाह ताऊ वाह
paisa waisa to hamari samajh mein aata nahi, hamen to ye pataa hai chutti ki dino mein blog jagat ka saara bhoj aapke kandhon par tha.
ReplyDeleteताऊ जी राम-राम
ReplyDeleteआपकी पोस्ट पढ़ कर चिन्ता और अधिक बढ़ गयी है।
भाई, मन्नै ताऊ रमपुरिया के घर जाणा सै ?
ReplyDeleteपता तो यहीं का दिया था, म्हारे ताऊ नै ...
यो तो किन्नैं पूँजीवूँजी वाले की कोठी लाग्यै !
आज अमरीका वित्तीय सँकट से डावाडोल हो रहा है
ReplyDelete-इलेक्शन के परिणाम के बहुत देर बाद भी हालात ऐसे ही रहेँगेँ
भाई अपने को अर्थ की बात आती नहीं। और हम व्यर्थ की चिंता नहीं करते। राजभाटिया भाई ने सही कहा, हम उनके मंत्र पर अमल करने वाले प्राणी हैं। वैसे आपने बहुत अच्छी और गंभीर जानकारी दी, बड़े रोचक ढंग से इसके लिए आभार। पर पिछली दोनों पोस्ट अभी इसके ठीक पहले पढ़ी हैं, इसलिए उनके सुरूर के आगे यह कुछ फीकी सी लगी। बुरा मत मानना।
ReplyDeleteताऊ यह पेड बडा मस्त लगाया है.भाई मे तो दिदे फ़ाड कर देख रहा हुं, लेकिन ....फ़ोटू घुमती ही नही.....
ReplyDelete