जय हो भोलेनाथ ...प्रणाम



श्रावण का पवित्र महीना है !

इसमे माँ गौरी और भोलेनाथ की लीलाओं

का अभिनय करते इन बालकों की नाट्य कला

का आनंद लें !

और इनका भी उत्साह वर्धन करे एवं जोर से बोले

जय माता गौरी ! जय बम भोले !

Comments

  1. ताऊ धोक.
    वाह ताऊ शिवजी री और गौरी माता री लीला देखकर तो आनद आग्यो.

    ReplyDelete
  2. jजे हो भोले बाबा की..

    ReplyDelete
  3. ताऊ ये आया मजा सावण में !
    किसी ने याद ही नही दिलाया
    सावण का तो ! धन्यवाद !

    ReplyDelete
  4. ताऊ बस यो ही बोल्‍यूंगा कि बम बम भोले
    बडी चंगी विडियो पोस्‍ट की है थमने

    ReplyDelete
  5. हर हर महादेव !!!
    शिव शम्भो ! हे आशुतोष
    आपको प्रणाम है ! भोले
    आपकी तरह ही सबको
    प्रशन्न रहने का वर दो !
    जय माता पार्वती !
    जय भोले नाथ !

    ReplyDelete
  6. हर हर महादेव !!!
    शिव शम्भो ! हे आशुतोष
    आपको प्रणाम है ! भोले
    आपकी तरह ही सबको
    प्रशन्न रहने का वर दो !
    जय माता पार्वती !
    जय भोले नाथ !

    ReplyDelete
  7. ताऊ या दी सै सावण मै असली
    रागनी भोले बाबा की ! मजे आ
    गए ! आज थारा वो किसा याद
    आ गया " किसी ताऊ का ब्याह
    कराके देख ! हा.. हा.. :)
    जय हो भोले नाथ की !

    ReplyDelete
  8. राम पुरिया भाई एक बात का पता लग गया,यु छोरिया आज से नही पहले से ही मर्दो को उंगलियो पर नचा रही हे, मेरे भोले नाथ बेचारे,
    बहुत मजा आ गया, धन्यवाद

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर रागनी सुनाई ! सावण का महीना है !
    बहुत सुंदर ! जय हो भोले बाबा की !

    ReplyDelete
  10. बेहतरीन गीत ! जय शम्भो !
    प्रणाम देवाधिदेव महादेव
    एवं माता पार्वती को !

    ReplyDelete
  11. जय हो गौरी शंकर! इब बेरा पाड़या, गौरी का नाम शंकर से पहले क्यों आता है.

    ReplyDelete
  12. बच्चों ने बहुत अच्छी ऐक्टिंग की है. बधाई के पात्र हैं.

    ReplyDelete
  13. .


    इसी तरियों हम बच्चों
    का हौसला बढ़ाता रह ताऊ,
    तुझको म्हारे बच्चे दुआ देंगे ।

    बोल बम बोल बम बोल बम
    अरेरे, आजकल तो बम नाम
    भी लेने में नीचे से छूट जाती है ।
    बोल जय गौरीशंकर

    ReplyDelete
  14. jai gaura mata ki aur bholenaath ki...
    achha laga baal-natya dekh kar

    ReplyDelete

Post a Comment