जीवन की आपा-धापी मे हम इस हद तक डूब चुके हैं की हम अपना अस्तित्व ही भूल चुके हैं. हसना और खिलखिलाना तो दूर की बात ..... जागो और देखो तुम स्वयं ही परमात्मा हो.... आनंद हो....परम सत्य हो..... सिर्फ अपने आपको महसूस करके तो देखो ....... दुखी होना तुम्हारा भ्रम है...... और सूखी होना तुम्हारा स्वभाव है.... अधिकार है....चिंता मत करो ......
आज रविवार और कल सोमवार की छुट्टी का आनंद लो.... मंगलवार को फिर वही रामदयाल और वही गधेडी........कपूर साहेब किसी के शेयर आक्शन करवायेंगे ...... और पंडितजी किसी को पे आउट करवायेंगे ....... तख्तानीजी किसी को लिमिट देंगे किसी को नहीं........... और मुद्गल साहेब किसी की ऐसी तैसी करेंगे और कराएँगे ............... जोसेफ साहेब तो अगले हफ्ते भी भिलाई में ही आनंद लेंगे........ .........
और अब तो माथुर साहेब भी लोगों के बर्तन भांडे बिकवाने निकल पड़े है.... हम और जायसवाल साहेब ही कम पड रहे थे क्या ? पर क्या करें कोई समझता ही नहीं...... घोर कलयुग का जमाना है.......... ये आधा बैक ऑफिस पोस्ट है ... पसंद आय तो लिखे.
हाँ तो भाई कपूर साहेब और पंडितजी थम दोनु ही म्हारे इस ताऊ क्लब के प्राइमरी मेम्बर्स हो... थम दोनु को तो extra dose चाहिये ही चाहीये .... थमने इस हफ्ते का dose मिल ग्या होगा अर्र जै कसर रह्गी सै तो यो ले हरियाणवी ताऊ का extra dose..... हफ्ते भर थम दोनू राजी र-वोगे(rawoge). और चोखी तरीया हफ्ते भर काम करते र-वोगे( rawoge) तो सुनो ...................
एक बै ताइ रामकोरी बीमार हो ली अर्र ताऊ न कोइ ढंग का डॉक्टर दीख्या नहीं सो ताऊ ताई न लेके एक झोल्ला छाप डॉक्टर धोरे पहुंच लिया और उस डॉक्टर झटके न कुछ समझ आया नी सो उसने ठाके एक इंजेक्शन और उसमें 20 मिलि. petroll भर के ताई क वो ठोक दिया..
इब के हुया के ताइ तो उत ते भाज ली.... ताउ गेले लाग् रा पर ताई रुकदी ए नए.... तै ताउ चिल्लाया ...... अर्र छोरों जर्रा भाज के थारी ताइ न डाटो वो इंजेक्शन लगने के बाद रुक्क ही न रही....
इब छोरे ताइ के पाछै लाग लीये .... अर्र घनी देर बाद ताइ न लेके वापस ताउ धोरे आके बोले .... ले ताउ संभाल इब ताइ न .. यो पुरे 30 किलो मीटर दूर जाके डटी सै .........
ताउ सोच मे पड़ ग्या अर फेर बोल्या - अर भइ बालकों , देखो इब थम्हारी ताइ न्यु त बूढ़ी होली सै .... इसका chasis भी बिखर लिया... पर ये average इब बी घणा सूथरा देवे सै.... जरा सा पेट्रोल उस डॉक्टर इसमें डाल्या था भइ...... घणा तगड़ा average सै थारी ताइ का तो ...................... 20 मिलि. मे 30 किलो मीटर...................... ---------------------------------------------------------
Comments
Mudgal Saab has again proved that he is matchless.. had spend last 1 hr in reading his blog. real pleasure. waiting for some new posting.
ReplyDeleteMudgal saab maza aa gaya
raj singhaania from kolkata
ReplyDeletewe r natively belongs hariyaanaa
we all very much liked your blog.
my wife reads..... taau taai and all post repeatdly.post more and more