पेट्रोल का सस्ता विकल्प

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण हमारे यंहा ये दुपहिया वाहन डिलिवरी के लिए तैयार है । पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से बना है। आपको अगर ये खरीदना हो तो ताऊ घसीटा राम से सम्पर्क करे। सम्पूर्ण जानकारी इस बारे मे उनके पास ही मिलेगी। हमने ट्रायल ले के देखा है ये बिना पेट्रोल के चलता है , पर रख रखाव का खर्च ज्यादा है। हाँ स्पीड बहुत ज्यादा है। १० सेकंड मे ८० किलोमीटर की गति पकड़ लेती है। अधिकतम गती १४० कीलोमीटर है। इसके साइलेंसर से कचरा थोडा ज्यादा निकलता है। ईको फ्रेंडली है। पर ज़रा सी सावधानी हटते ही किसी के भी खेत मे घुस कर लठ भी खिलवा देती है।और अधिक जानकारी और ट्रायल के लिए शो रूम पर पधारे । अगर आप के घर चारा पानी का इंतज़ाम हो तो घर भी ट्रायल के लिए भेजी जा सकती है। कृपया सम्पर्क करे :- ताऊ घसीटा राम ऑटोमोबाईल सर्विसेस , भैंस फार्म , भैन्सापुर

Comments