रामप्यारी के चक्कर में डा. दराल ने बर्थ-डे मनाया "दो और दो पांच: के सेट पर !

रामप्यारी ने आजकल ताऊ टीवी का काम संभालना शुरू कर दिया है. उसी की पहल पर ब्लाग सेलेब्रीटीज से "दो और दो पांच" खेलने का यह प्रोग्राम शुरू किया गया है. दो और दो पांच में, ब्लॉग सेलिब्रिटीज  से निवेदन है कि वे सवाल के जवाब कुछ चटपटे रखें ताकि ब्लोगर साथियों का मनोरंजन भी हो , इस प्रोग्राम का मकसद  सिर्फ़  हंसना हंसाना सीखना है. प्रतिभागियों  द्वारा दिये गये जवाबों का  गंभीर या वास्तविक  अर्थ निकालने की कोशिश न करे और हलके फुल्के मजाक का आनंद लें !   यानि सिर्फ़ और सिर्फ़   मनोरंजन......... 
ब्लाग सेलेब्रीटीज को रूबरू पकडना बहुत ही मुश्किल होता है, नेट पर तो जब चाहे तब पकड लिजीये.....पर रामप्यारी भी कोई कम नही है.  रामप्यारी ने सबसे पहले 2 + 2 = 5 का खेल शुरू किया  सतीश सक्सेना के साथ, इसके बाद सवाल जवाब किये हरकीरत ’हीर’ ,  काजल कुमार  और संगीता स्वरूप  (गीत) , अरविंद मिश्र  ,  वंदना गुप्ता  ,   खुशदीप सहगल   और  सुमन के  साथ.   और आज  रामप्यारी  ने   बरसात के मौसम के कारण थोडा सर्दी बुखार का बहाना लगाकर    डाक्टर दराल साहब को फ़ोन किया और उन्हें बुला भेजा. डाक्टर दराल भी रामप्यारी की भोली बातों में आ गये और चले आये सीधे ताऊ स्टूडियो में.... 

डाक्टर साहब ने रामप्यारी का चेक अप शुरू किया... पर रामप्यारी को कुछ बीमारी होती तो इलाज होता, रामप्यारी ने डाक्टर साहब को happy birthday to you  गाते हुये कहा - डाक्टर अंकल मुझे मालूम था आज आपका हैप्पी वाला बड्डे है इसीलिये बहाना मारा था...अब केक काटिये और इस खुशी के मौके पर हमारे साथ खेलिये..   दो और दो पांच....  और इस खुशी के मौके पर  होगया शुरू दो और दो पांच.... तो अब बिना वक्त गंवाएं ....  बिना ब्रेक  देखिये अटपटे सवालों के चटपटे जवाब... सीधे...ताऊ, रामप्यारी और रामप्यारे  की डा. दराल से   दो और दो पांच.....


ताऊ और रामप्यारी के साथ "दो और दो पांच" खेलते डा. दराल 

(कैमरामैन - रामप्यारे)

सवाल ताऊ के जवाब डा. दराल के यानि 2 + 2 = 5

ताऊ : आपसे सबसे ज्यादा दुखी कौन है? 
जवाब : हमसे कोई दुखी होता ही नहीं।    

ताऊ. आप आखिरी बार कब रोये थे? 
जवाब : हमारा तो काम ही हँसाना है , रोना या रुलाना नहीं।    

ताऊ : कल रात को आपने कौन सी सब्जी खायी थी? 
जवाब : इतनी महंगाई में भला कोई सब्जी खाता है ! हमने तो बस देखी थी , वो भी दूर से.     

ताऊ : आपकी किस आदत से आपकी पत्नि ज्यादा परेशान है?  
जवाब :  सौतन ब्लॉगिंग से.      

ताऊ. : कौन सा ट्रेफ़िक रुल आप सबसे ज्यादा तोडते हैं?  
जवाब : ये तोड़ फोड़ की कार्यवाही हम नहीं करते।    

ताऊ. : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगे?  
जवाब : अगला जन्म होता है क्या !   

ताऊ : मान लिजीये  होता हो तब?
जवाब : वापस डाक्टर बनना चाहुंगा.

ताऊ : एक चुटकला सुनाइये.  
जवाब : एक कमरे में दो महिलाएं चुपचाप बैठी थीं.     

ताऊ : अढाई और पोने चार कितने होते हैं?  
जवाब : जितने पौने चार और अढाई।    

ताऊ : वैरी स्मार्ट आंसर...बताईये धर्मपत्नि से आखिरी बार डांट कब खायी थी?  
जवाब : वो ताई ज़रूर हैं , लेकिन हाथ में लट्ठ नहीं रखती।    

ताऊ : हमने पिटाई खाने का नही पूछा...हमने पूछा डांट कब खाइ थी?
जवाब : ओह...सारी ताऊ...डांट का क्या है कि जब भी उसके पास तैयार हो जाती है तब ब्रेकफ़ास्ट की तरह कभी भी खिला देती है.

ताऊ : कौन से कलर के जूते फ़ोकट मे भी नही पहनना चाहेंगे?  
जवाब : ये तो हम देखकर ही बताएँगे कि आप कौन से कलर के पहनावोगे।    

ताऊ : लिपस्टिक का कौन सा कलर आपको आकर्षित करता है?  
जवाब : कोई भी नहीं। इससे सदा डर लगता है.     

ताऊ : खुद अपने आप की एक खराब आदत कौन सी है?  
जवाब : अत्यधिक शराफ़त।    

ताऊ : अपने मुंह मियामिठ्ठू बनिये  
जवाब : हम अपनी तारीफ़ क्या करें , हम तो खुद ही तारीफ़ हैं.     

ताऊ : .ऐसा ब्लागर जिससे आपको जलन होती हो और क्यों?  
जवाब : जलन नहीं होती क्योंकि हम बरनोल साथ लिए रहते हैं.

ताऊ : ऐसा गाना, जिसका हीरो आप अपने आपको समझने लगते हों?  
जवाब : दिल कहे रुक जा रे रुक जा -- साड्डे धर्मेंद्र दा ज़वाब नहीं।     

ताऊ : ऐसा एक शब्द जिससे आप चिढ जाओ?  
जवाब : बावलीबूच   

ताऊ : पसंदीदा अभिनेत्री?  
जवाब : कितनी गिनाएं !   

ताऊ : पसंदीदा ब्लागर?  
जवाब : ताऊ   

ताऊ : फ़ेवरिट गायक  
जवाब : महेंद्र कपूर   

ताऊ: पसंदीदा लेखक 
जवाब : इतने पढ़े लिखे नहीं हैं जी.    

ताऊ :  ब्लागर ताऊ की इमेज आपके दिमाग में क्या है?  
जवाब : ताऊ की इमेज दिमाग में नहीं दिल में रखते है.    

ताऊ : ब्लागर्स के लिये कोई मेसेज देना चाहेंगे?
जवाब : क्यों नहीं?.. ब्लॉगिंग में है दम , पर न लगे रहो हरदम। 

ताऊ : तो धन्यवाद डा. दराल साहब  ..अब फ़टाफ़ट राऊंड के लिये तैयार हो जाईये. रामप्यारी तैयार है अपने सवाल दागने के लिये..... ठीक है?  

डा. दराल  :  ठीक है ताऊ . मैं तैयार हूं.

  


अब रामप्यारी का फ़टाफ़ट राऊंड शुरु होता है.  

रामप्यारी का फ़टाफ़ट राऊंड डा. दराल के साथ

रामप्यारी : हां तो ......  अंकल...आप तैयार हैं फ़टाफ़ट खेलने के लिये? तो बताईये कि आपको क्या पसंद है? - जीन्स वाली या साडी वाली?  
जवाब : अंकल बोलेगी तो न जींस में अच्छी लगेगी न साड़ी में.    

रामप्यारी - हिल स्टेशन या समुद्र तट?  
जवाब : समुद्र तट पर हिल स्टेशन।    

रामप्यारी - ट्रेन का सफ़र, बस का सफ़र या हवाईजहाज का? 
जवाब : पैदल सफ़ारी -- ट्रेकिंग।    

रामप्यारी - पुस्तक पढना या फ़िल्म देखना?  
जवाब : देखना।    

रामप्यारी -  सलमान खान या आमिर खान?  
जवाब : आमिर खान लेकिन देल्ही बेल्ली के बाद नहीं।    

रामप्यारी - कैटरीना कैफ़ या करीना कपूर?  
जवाब : कैटरीना कैफ़  

रामप्यारी - कारों में हैचबैक या सेडोन?  
जवाब : सेडोन  

रामप्यारी - मेक अप वाली या बिना मेक अप वाली  
जवाब : ओन्ली  घरवाली।    

रामप्यारी - मिरिंडा, पेप्सी या रूहफ़्जा?  
जवाब : रूहफ्ज़ा   

रामप्यारी - गांव या शहर  
जवाब : अब तो शहरी हो गए हैं ।    

रामप्यारी - लैंड लाईन या मोबाईल  
जवाब : मोबाईल ने लेंड लाइन की तरह इंसानों को भी इम्मोबाइल कर दिया है.    

रामप्यारी - स्प्लिट एसी या विंडो एसी  
जवाब : दोनों ने ही कर दी ऐसी की तैसी।    

रामप्यारी - लेप टोप या डेस्कटोप 
जवाब : दोनों ही रोग हैं , फिर भी पकडे बैठे हैं.    

रामप्यारी - ब्लेक व्हाईट फ़ोटो या कलर फ़ोटो 
जवाब : जिंदगी में रंग तो होने ही चाहिए।    

रामप्यारी - ज्वाईंट फ़मिली या न्युक्लियर्फ़ेमिली?  
जवाब : बस फैमिली।    

रामप्यारी - कांच की चूडियां या मेटल की?  
जवाब : हमने कौन सी पहननी हैं !    

रामप्यारी - शिफ़ोन की साडी या काटन की?  
जवाब : साड़ी के फैन नहीं हैं.    

रामप्यारी - चश्मा या कांटेक्ट लैंस?  
जवाब : लासिक से दोनों की छुट्टी।    

रामप्यारी - नौकरी या बिजनैस? 
जवाब : नौकरी में ही बिज़ी रहते हैं.    

रामप्यारी - प्यार शादी के पहले या बाद? 
जवाब : प्यार के लिए कोई शर्तें नहीं होती।    

रामप्यारी - ताऊ की बकबक या रामप्यारी की चकचक?  
जवाब : ताऊ से तो रोज मुलाकात होती है. ये रामप्यारी कहाँ मिलेगी ?  

रामप्यारी - धन्यवाद डाक्टर अंकल...अब मैं आपको लिये चलती हूं रामप्यारे के पास हां या ना राऊंड के कुछ सवालों के लिये.....
डा. दराल - ठीक है रामप्यारी...ताऊ टीम के चक्कर में चढ गया हूं तो कोई और उपाय भी नही है...चल....


हां या ना राऊंड विद रामप्यारे 

रामप्यारे - नमस्कार डाक्टर साहब, कैसे हैं आप?
डा. दराल - मैं तो ठीक हूं रामप्यारे..... पर तुम अपने दांतों का इलाज क्यूं नही करवाते? कितने बडे बडे हो गये हैं? 
रामप्यारे - क्या बताऊं डाक्टर साहब...डेंटिस्ट आजकल बहुत महंगे हैं सो मैं तो रेतडी से  सप्ताह में एक बार दांतों की घिसाई करके इन्हें छोटा कर लेता हूं...पर पिछले चार पांच सप्ताह से दो और दो पांच का शूट चल रहा है इस वजह से घिसने का समय ही नही मिला.... हां तो डाक्टर साहब अब शुरू करें हां या ना का राऊंड?
डा. दराल - जरूर रामप्यारे जरूर...सवाल शुरू करो....

सवाल - क्या आप की पत्नी आज भी आप को लल्लू और पप्पू बुलाती है?
जवाब -  नहीं -- अब पप्पू के पापा बुलाती है.  

सवाल- बॉस के घर सुबह दूध पहुँचाना बंद कर दिया?
जवाब - हाँ -- बॉस अब सफ़ेद के बजाय लाल रंग का पेय पसंद करते हैं.  

सवाल - पडोसी की पत्नी आज भी खुबसूरत दिखती है आप को?
जवाब - नहीं -- अब तो पडोसी को ही नहीं लगती।  

सवाल - या  धर्मपत्नि के डर की वजह से ऐसा कह रहे हैं क्योंकि खुशदीप सहगल भी  अनलिमिटेड हां की वजह से परेशानी में पड चुके हैं? :)  
जवाब - रामप्यारे...तू ये नही समझेगा...ये नजर का खेल है. अगला सवाल पूछ... 

सवाल - दिमाग के डाक्टर से इलाज बंद करा दिया? 
जवाब - हाँ -- क्या करते जब डॉक्टर खुद ही इलाज कराने चला गया.  

सवाल - क्या आप के पास दिमाग नहीं है?
जवाब - नहीं -- दिल के पास गिरवी रखा हुआ है.  

सवाल - पिताजी आज भी छड़ी से ही पीटते है  
जवाब - हाँ -- लेकिन अब छड़ी उठा नहीं पाते।  

सवाल - शादी से पहले किसी से प्रेम किया था या नही?
जवाब - नहीं --  इसका अफ़सोस अभी तक है.  

सवाल - कोई थी क्या?
जवाब - हां -- सपने में तो दफ़ा 144 लागु नहीं है ना !  

सवाल : पहला प्यार किससे हुआ?
जवाब : ये किस चिड़िया का नाम है !

सवाल - अभी तो आपने कहा कि कोई थी?
जवाब - मैने कहा ना...सपनों में अभी दफ़ा 144 लागू नही होती.

सवाल : पहली बुरी लत क्या लगी?
जवाब : अभी लगनी बाकी है।

सवाल : पहला प्रेम पत्र किसे लिखा?
जवाब : पत्नि को.

सवाल : शादी बाद या पहले लिखा था?
जवाब : रामप्यारे...तेरे स्टूडियो से उठकर घर भी जाना है...इस टापिक को यहीं खत्म कर.

सवाल : ब्लॉग जगत में किसी से प्यार?
जवाब : तेरा इरादा आज हर किसी से पंगा करवाने का है क्या?

सवाल : पसंदीदा महिला ब्लोगर कौन है?
जवाब : एक को छोड़कर सभी.

सवाल : उस एक का नाम भी बता देते डाक्टर साहब?
जवाब : रामप्यारे...आज तुझे घास नही मिली क्या? चल अगला सवाल पूछ.

सवाल : पसंदीदा पुरुष ब्लोगर कौन है?
जवाब : सभी.

सवाल : मैने सिर्फ़ एक का नाम पूछा डाक्टर साहब?
जवाब : रामप्यारे, तू क्यों पंगे करवाने पर तुला हुआ है? आज तुझे घास मेरी तरफ़ से...अगला सवाल.

सवाल : शराब या सिगरेट दोनो में पहली लत कौन सी लगी?
जवाब : किसी की भी नहीं।

सवाल :ऐसी कोई ख्वाहिश, जो पूरी नहीं हुई?
जवाब : हजारों लेकिन फिर भी खुश हैं.

सवाल : ऐसी कोई सीक्रेट कल्पना जिसे पूरा करने का मन है?
जवाब : अब तो सन्यास न ले लें.

सवाल : किस बात पर गुस्सा आता है?
जवाब : अभी पाक की हरकत पर.

तो दोस्तों यह थी ताऊ,  रामप्यारी और रामप्यारे  के साथ  डा. दराल  की दो और दो पांच.... अगली बार  हम किसी और ब्लाग सेलेब्रीटी के साथ खेलेंगे दो और दो पांच....तब तक मस्त रहिये.

Comments

  1. सुन्दर ताऊ ! यह रामप्यारे तो हर समय पंगे करवाने वाले ही सवाल पूछता है वैसे इसको जल्द ही राष्ट्रीय न्यूज चेन्न्लों से निमंत्रण मिल सकता है क्योंकि उनको ऐसे लोगों की बहुत जरुरत रहती है जो पंगा करवा सके !
    राम राम !!

    ReplyDelete
  2. ताऊ : अपने मुंह मियामिठ्ठू बनिये
    जवाब : हम अपनी तारीफ़ क्या करें , हम तो खुद ही तारीफ़ हैं. :):) nice reply!

    ताऊ : .ऐसा ब्लागर जिससे आपको जलन होती हो और क्यों?
    जवाब : जलन नहीं होती क्योंकि हम बरनोल साथ लिए रहते हैं.

    हा-हा-हा…. अगर जलन पेट में हो तो :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. BTW: जन्मदिन की ढेरों बधाईया और हार्दिक शुभकामनाएं डा० दराल साहब को !

      Delete
    2. तब भी इनके पास दवा है :)

      Delete
    3. पेट में जलन हो तो -- बस एक काम कभी न करना -- बर्नोल मत सटक लेना ! :)

      Delete
    4. कल आपकी बर्थ डे पार्टी में माल खींचकर रामप्यारे का पेट जलन करने लगा और उसने आपके फ़ार्मुले के मुताबिक बरनाल की चार ट्यूब गटक ली, अभी तक तो उसे कुछ नही हुआ, आगे तो सब ठीक रहेगा ना?:)

      रामराम.

      Delete
    5. हमने मना किया था , फिर भी सटक ली ! रामप्यारे कब सुधरेगा ? :)

      Delete
    6. मैं नही सुधरूंगा...आखिर इंटरनेशनल गधा हूं.:)

      Delete
    7. राम प्यारे को बरनॉल गटकने का असर तो सुबह बॉथरूम जाने पर ही पता चलेगा...

      जय हिंद...

      Delete
    8. :) :)हा-हा क्या डा० साहब, इसमें रामप्यारे का भला क्या दोष, दोष तो आपका है आपने साक्षात्कार सुबह दे दिया था, जिसमे आपने बरनौल के गुणों का बखान किया और यह सलाह शाम को पार्टी निपटाने के बाद दी की बरनौल को सटकना मत :), पीड़ित के पास सरकारी डॉक्टरों जैसा पेशेंश थोड़े ही होता है ?

      Delete
    9. चलिए अब सुबह का हाल बताइये , फिर उसके लिए दवा दारू का इंतजाम करते हैं.

      Delete
  3. बहुत ही रोचक सवाल जवाब या यूँ कहें पूरा साक्षात्कार .. आपके इस पोस्ट के लिंक की प्रविष्टी सोमवार (12.08.2013) को ब्लॉग प्रसारण पर की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग इसे पढ़ सकें . कृपया पधारें .

    ReplyDelete
  4. पहले तो दराल सर को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
    Replies
    1. बढ़िया मौके पर डॉ साहब को पकड़ा रामप्यारी ने ..

      जन्मदिन की मंगलकामनाएं स्वीकार करें दराल सर !

      Delete
  5. ताऊ. : अगले जन्म मे आप क्या बनना चाहेंगे?
    जवाब : अगला जन्म होता है क्या !

    हीर जी, सुन लीजिए...डॉक्टर साहब तो अगले जन्म मे रांझा बनने के सारे ख्वाबों की ही पलीता लगा रहे हैं...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
    Replies
    1. हीर जी को क्यों डरा रहे हो खुशदीप भाई ..
      उनकी हिम्मत को दाद दो यार !
      :)

      Delete
    2. जो कुछ भी अधूरी तमन्नाएँ हैं , इसी जन्म में पूरी कर लेनी चाहिए ! :)

      Delete
    3. हा हा हा...डाक्टर साहब आप भी मजे ले रहे हो....कुछ बातें अगले जन्म पर छोडना ही सेहत के लिये अच्छा रहता है.:)

      रामराम.

      Delete
    4. क्यों , डॉक्टर मज़े नहीं ले सकता क्या ! :)

      Delete
    5. डाक्टर साहब, मजे लेने पर कोई प्रबंध नही है पर मनोरंजन टेक्स तो चुकाना ही पडेगा.:)

      Delete
    6. जो कुछ भी अधूरी तमन्नाएँ हैं , इसी जन्म में पूरी कर लेनी चाहिए ! :)

      काश...

      हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पर दम निकले...

      जय हिंद...

      Delete
    7. क्या इरादे हैं ..??

      Delete
    8. लगता है , ख्वाहिशें दिन पर दिन बढती जा रही हैं. :)

      Delete
  6. सवाल - पडोसी की पत्नी आज भी खुबसूरत दिखती है आप को?
    जवाब - नहीं -- अब तो पडोसी को ही नहीं लगती।

    सवाल - या धर्मपत्नि के डर की वजह से ऐसा कह रहे हैं क्योंकि खुशदीप सहगल भी अनलिमिटेड हां की वजह से परेशानी में पड चुके हैं? :)
    जवाब - रामप्यारे...तू ये नही समझेगा...ये नजर का खेल है. अगला सवाल पूछ...
    ------------

    रामप्यारी - मेक अप वाली या बिना मेक अप वाली
    जवाब : ओन्ली घरवाली।
    ------------

    दराल सर के इन डिप्लोमेटिक जवाबों से साफ़ है कि मेरी हालत से सबक लिया गया है...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
    Replies
    1. सहमत हूँ आपसे ..
      सारे जवाब डिप्लोमैटिक हैं ! ताऊ कम्पनी गच्चा खा गयी !

      Delete
    2. यानि डिप्लोमेट वाले -- नहीं नहीं वह तो पुराणी चीज हो गई -- अब तो ----

      Delete
    3. अजी, आजकल डिप्लोमैट को अब कौन पूछता है? अब तो दूसरी बहुत सी आगई.:)

      रामराम.

      Delete
    4. ये बात खुशदीप और सतीश जी को समझाइये ! :)

      Delete
    5. हा हा हा....मुझे तो बरनाल में ही डिप्लोमेट का मजा आगया.:)

      Delete
    6. लगता है दराल सर के पसंदीदा 'टीचर' को अपना 'टीचर' बनाना ही पड़ेगा...

      जय हिंद...

      Delete
    7. टीचर दा भी जवाब नईं.:)

      रामराम.

      Delete
  7. बहुत बढिया..रोचक रहा..

    ReplyDelete
  8. पंग्वाले सवाल न पूछो जी ...
    दाकृत साहब को जनम दिन की मुबारकबाद ...

    ReplyDelete
  9. जन्मदिन कि बधाई दाराल सर, बहुत मजेदार साक्षात्कार था...!

    ReplyDelete
  10. डॉ. दराल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ.
    यह दौर भी रोचक सवाल -जवाब का रहा.
    बहुत खूब!

    ReplyDelete
  11. डॉ दराल जी,जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएँ|
    साक्षात्कार पढ़कर बहुत ही आनंद आया ,साथ ही ताऊ स्टूडियो की ...पकड़ भी |
    ...................
    सवाल - क्या आप के पास दिमाग नहीं है?
    जवाब - नहीं -- दिल के पास गिरवी रखा हुआ है.
    ..................................ये पंक्तियाँ बहुत खूबसूरत लगी ,...
    आभार ताऊ ...!अगले साक्षात्कार का बेसब्री से इन्तेजार |

    ReplyDelete
  12. जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
    डाक्टर साहब :)

    ReplyDelete
  13. @ ताऊ : कल रात को आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
    जवाब : इतनी महंगाई में भला कोई सब्जी खाता है ! हमने तो बस देखी थी , वो भी दूर से.
    सब्जी को दूर से देखकर ही कैसे सेहतमंद रहा जाता है ? अगर यह फार्मूला डाक्टर होने नाते आप बता देते तो हमारे देश की करोडो जनता का भला होगा डाक्टर साहब , बाकी सभी जवाब बढ़िया लगे :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. सुमन जी , सेहतमंद नहीं , अब सेहत मंद नज़र आती है लोगों की. जल्दी ही अगली पोस्ट में इसका खुलासा किया जायेगा।

      Delete
  14. डॉ दराल साहब जन्मदिन की शुभकामना स्वीकारें डॉ साहब मानना पड़ेगा आपकी शब्दों की जादूगरी को बधाई

    ReplyDelete
  15. मित्रो , अभी मुंबई में हूँ. अति व्यस्तता के रहते रूबरू नहीं हो पाए. शुभकामनाओं के लिए आप सभी का दिल से शुक्रिया।

    ReplyDelete
    Replies
    1. तो आप इंटर्व्यू से निकल कर सीधे मुंबई के लिये उड लिये? मतलब जरूर किसी फ़ाईव स्टार में दावत दी होगी?

      रामराम.

      Delete
    2. जी दावत तो फ़ाइव स्टार लोगों की थी. :)

      Delete
  16. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
    आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टि का लिंक आज सोमवार (12-08-2013) को गुज़ारिश हरियाली तीज की : चर्चा मंच 1335....में "मयंक का कोना" पर भी है!
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  17. janmdin kee badhayi daral saheb .

    taau k aye interview session jabardasht hai ..
    badhayi

    ReplyDelete
  18. रामप्यारी के सामने ताउगीरी ना चली।
    सेहत मंद न , सेहतमंद रहें।
    जन्मदिन की बहुत शुभकामनायें !

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया , लेकिन हम तो लोगों की बात कर रहे हैं जी !

      Delete
  19. मैं किसी को जानती नहीं हूं।
    लेकिन पढने में अच्छा लगा।

    ReplyDelete
  20. आप सतीश सक्सेना जी और डॉक्टर दराल साहब की ज्यादा खिचाई करते हो , कोई खास बात :)
    बहुत मजेदार

    ReplyDelete
    Replies
    1. हा हा हा....ये खिंचाई नही सिर्फ़ हंसी मजाक है, इन दोनों में ही इसे समझने का गहरा माद्दा है इसलिये.

      दूसरों से ठिलवाई करें तो वो माथे आ जाये.:)

      रामराम.

      Delete
    2. राजपूत जी , चिंता न करें। ताऊ हमें इस उम्र में भी खींच खींच कर हमारा कद बढ़ाने की कोशिश कर रहा है , बस कुछ और नहीं ! :)

      Delete
    3. हाँ जी , क्या करें लोग दूध से भी जल जाते हैं ना ! :)

      Delete
  21. डॉक्टर साहब को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें । फूँक फूँक कर जवाब दिये हैं ... बढ़िया साक्षात्कार ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हाँ जी , क्या करें लोग दूध से भी जल जाते हैं ना ! :)

      Delete
  22. पता चला डॉ साहब जन्म दिन का केक काट रहे हैं ... हमें तो किसी ने न्योता दिया ही नहीं ...? हम तो बस खुशबू से ही दौड़े चले आये .... चलो ....

    ''हैप्पी बर्थ दे डॉ साहब ''

    लो जी भला अगला जन्म क्यों नहीं होता ?
    जिनके मिलन की इच्छाएं इस जन्म में अधूरी रह जाती हैं उनका अगला जन्म होता है ...

    आपां तो जन्मेंगे देखते हैं कौन रोकता है ....

    ReplyDelete
    Replies
    1. ए होई ना गल...

      जय हिंद...

      Delete
    2. व..वाह , वा.. वाह

      Delete
    3. शुक्रिया हीर जी.
      वैसे हमारे पास एक पंडित जी हैं जो हाथ देखकर अगले जन्म के बारे में भी बता देते हैं जी. :)

      Delete
    4. अरे आप न्यौते का इंतजार कर रही थीं ! लंगर के लिए भला कहीं न्यौता दिया जाता है ! :)

      Delete
  23. दराल जी को जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाये !
    @ताऊ : कल रात को आपने कौन सी सब्जी खायी थी?
    जवाब : इतनी महंगाई में भला कोई सब्जी खाता है ! हमने तो बस देखी थी , वो भी दूर से.
    प्याज ७० रु किलो सुन कर तो घर में रखे दो प्याजो को तिजोरी में बंद कर दिया , डर के मारे ।
    @सवाल - पडोसी की पत्नी आज भी खुबसूरत दिखती है आप को?
    जवाब - नहीं -- अब तो पडोसी को ही नहीं लगती।
    सही जवाब :))

    ReplyDelete

  24. लो जी ये गुत्थी भी सुलझा लो हमारे मुरली मनोहर डॉ ताऊ दराल का पूरा नाम भी बांच लो :श्री तारीफ़ सिंह दराल।तरीफ करूँ क्या उसकी जिसने तुझे बनाया ,ताऊ से जा मिलाया। यो स भाई हरियाने का पूरा ताऊ असली ताऊ स। बिलकुले खालिश।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हा हा हा ! क्या बात है वीरूभाई जी !

      Delete
  25. जन्म दिन मुबाराक वाया ताऊ रामपुरिया।

    ReplyDelete
  26. हाहा.. मजा आ गया.. डॉक सब को जन्मदिन की बधाई..

    ReplyDelete
  27. :D मज़ेदार...हमेशा की तरह...!

    A very Happy (belated) Birthday to Doctor sahab! :)

    ~सादर!!!

    ReplyDelete
  28. सब के विषय में बढ़िया जानकारियाँ - विशेषताएँ जान कर ब्लाग-जगत की विभूतियों से अधिक परिचित होना अच्छा लग रहा है.मनोरंजक आयोजन !

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रतिभा जी , सब हंसी मज़ाक की बातें हैं. कृपया गंभीरता से न लें.

      Delete
  29. बहुत बढ़िया ..... हमारी ओर से भी जन्मदिन की शुभकामनायें

    ReplyDelete
  30. रामप्यारे , रामप्यारी और ताऊ समेत आप सभी को हमारा जन्मदिन मनाने के लिए धन्यवाद।

    ReplyDelete
  31. बहुत बढ़िया! डॉ साहब को जन्मदिन की बधाई!

    ReplyDelete
  32. अब तो सच सामने आ रहा है, सबका।

    ReplyDelete
  33. रामप्यारे सब पर भारी ! :-)
    जो डाक्टर साहब को पसंद है वो मुझे भी -यह है कैमराडेरी !

    ReplyDelete
  34. ताऊ
    दराल जी ऐंसा जन्म दिन मनाएंगे खुद वो नही जानते थे
    बधाई.दराल साब@रामप्यारी.काम

    ReplyDelete
  35. ओहो मैंने तो डॉ दराल का हैप्पी वाला ब-डे ...मिस कर दिया :(

    ReplyDelete
  36. पीडाहारी साक्षात्कार, देरी से सही किन्तु शुभकामनाएं स्वीकार करें डॉक्टर साहब!!

    ReplyDelete

Post a Comment