हम हैं दबंग The Dictatorial का First Promo.....


Rampyari 
   Films 
          Present

        "हम हैं दबंग
               The Dictatorial"   

             
हम हैं दबंग The Dictatorial का  First Promo.....


पेश करते हैं ....Super Star Arvind Mishra as Veeru



Miss Sameera as Chhamak-Chhallo 

in
हम हैं दबंग The Dictatorial
(Rampyari Productions)

छमक छल्लो - वीरू, तुम आखिर मुझसे शादी कब करोगे? कब तक मुझे बेवकूफ़ बनाते रहोगे......?

वीरू - मैंने कब तुमसे शादी का वादा किया? क्यों मेरे पिछवाडे पडी हो?

छमक छल्लो - नही... नही......वीरू तुम ऐसा नही कर सकते...मैं जान दे दूंगी.....

वीरू - तुम जान दो या जहान दो...मुझे अपने दोस्त जय की मदद के लिये जाना है....वो खतरनाक डाकू गब्बर और सांभा की गिरफ़्त में है......

छमक छल्लो वीरू का हाथ पकडते हुये कहती है   - नही.... नही..... वीरू...तुम मुझे इस हालत में छोडकर नही जा सकते......

वीरू  गुस्से से अपना हाथ छमकछल्लो से छुडाते हुये कहता है - तुझसे कौन शादी करेगा?  अपने बाल देखे हैं कभी? कितनी बडी बडी मूंछे हैं तेरे चेहरे पे....जरा शक्ल देख अपनी....बडी आई मुझसे शादी करने वाली....... मैं तो अपनी बसंती से लगन करूंगा.....चल परे हट......

oh...nooooooooooooo..... कहते हुये छमकछल्लो  बेहोश हो जाती है...............

क्या छमकछल्लो बदला लेगी वीरू से? 
क्या वीरू  जय को गब्बर और सांभा की कैद से आजाद करा पायेगा? 
क्या बसंती से वीरू का लगन हो पायेगा? 

देखिये...... हम हैं दबंग The Dictatorial में


releasing soon



Comments

  1. इतने टुकड़ों में .. बू हू हू... अरे जल्दी से दिखाओ...ताऊ.

    ReplyDelete
  2. प्रतीक्षा भारी पड़ रही है।

    ReplyDelete
  3. बढ़िया!
    सभी सवालों का जवाब पाने के लिए अगली पोस्ट का इंतज़ार रहेगा ..क्योंकि पिच्चर अभी बाकी है!

    ReplyDelete
  4. हा हा हा हा एक ठो रोल हमका भी दिए होते हुजूर | बहुत बड़ियाँ पेसकस |

    कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
    Tamasha-E-Zindagi
    Tamashaezindagi FB Page

    ReplyDelete

  5. दबंग का हुडदंग भी देखेंगे ! :)

    ReplyDelete
  6. उत्सुकता बढती जा रही है !

    ReplyDelete
  7. काम मिला है ...दिल से करेंगे ....
    राम-राम जी !

    ReplyDelete
  8. उफ़ ... एक ओर इंतज़ार ...
    अब रिलीज़ करो न पिक्चर ....

    ReplyDelete
  9. बहुत ही बढियां पेशकस ताऊ,अगले कड़ी के इंतजार में....

    ReplyDelete
  10. :-)))
    माफ़ कीजिएगा ताऊ जी! बहुत दिनों बाद आ पाए यहाँ , काफ़ी व्यस्त रहे....
    अब आगे क्या होगा ???
    ~सादर!!!

    ReplyDelete
  11. इस डेबू के लिए हम आप पर न्योछावर हुए जाते हैं ताऊ

    ReplyDelete

Post a Comment