दोस्तो, ताऊ टीवी के होली कार्यक्रम "नाच मेरी बुलबुल" प्रतियोगिता मे अब प्राथमिक दौर के कुछ ही प्रतियोगियों का परफ़ार्मेंस बाकी बचा है. प्रतियोगियों को विश्वास दिलाया जाता है कि सभी को मौका दिया जायेगा, कृपया थोडा धैर्य रखें....आपकी रचनाएं हमारे पास सुरक्षित हैं....
अभी तक जो प्रतियोगी भाग ले चुके हैं उनमें से आपके वोटॊं के आधार पर रिजल्ट का काम शुरू हो चुका है...आपके वोटॊं की गिनती के आधार पर हमारी पहली सेमी फ़ाईनलिस्ट चुनी गई हैं....सुश्री रूपा बाई....हार्दिक बधाईयां....बधाईयां ही बधाईयां..
पिछले राऊंड में सुश्री रूपा बाई ने "कलेजा फ़ोड-कमर तोड" नृत्य प्रस्तुत किया था. आपके वोटों की वजह से वो सेमीफ़ाईनल में अपनी जगह बना पाई....आज ये सबसे पहले अपना गीत सुनायेंगी उसके बाद आज अपनी फ़ाईनल डांस प्रस्तुति देंगी.
आईये सुश्री रूपा बाई.............आकर अपना सेमीफ़ाईनल मुकाबले के लिये परफ़ार्मेंस दिजिये.......
नाच मेरी बुलबुल की पहली सेमीफ़ाईनलिस्ट सुश्री रूपा बाई
ताऊ टीवी के प्यारे दर्शकों मैं आपका आदाब बजा लाती हूं....आपकी बहुत शुक्र गुजार हूं कि आपने मुझे अधिक से अधिक वोट देकर नाच मेरी बुलबुल के सेमीफ़ाईनल में पहुंचाया. आपसे मैं अपील करना चाहुंगी की मेरा आज का प्रदर्शन देखकर मुझे अधिक से अधिक वोट करें और फ़ाईनल जीतने का मौका दें
पहले मैं अपनी रचना आपके सम्मुख प्रस्तुत करती हूं.....उसके बाद मेरा प्रसिद्ध "मटका फ़ोड -कमर मत तोड" डांस पेश करूंगी... पेशे नजर है आज का होली गीत.....आपके ज्यादा से ज्यादा वोट चाहुंगी....
लेके हाथों में गुलाल,
ताऊ ने पकड़ी टेढ़ी चाल।
ताऊ का क्या कहना।
गोरियों बच के रहना।।
पीकर लोटा भरके भंग,
मचाता होली का हुड़दंग,
नाचता घुमा-घुमाकर अंग,
पहन कर दामन-चोली लाल।
ताऊ का क्या कहना।
गोरियों बच के रहना।।
ताई ने देखा जब ये रंग,
रह गयी बेचारी वो दंग,
बँधी क्यों मैं बन्दर के संग,
मचाता है ये बहुत धमाल।
ताऊ का क्या कहना।
गोरियों बच के रहना।।
पकड़कर लाई ताई कान,
हुआ तब ताऊ भी हलकान,
मिला दी मिट्टी में सब शान,
किया ताऊ का भंग धमाल।
ताऊ का क्या कहना।
गोरियों बच के रहना।।
किया कमरे में अब तो बन्द,
कहा अब ले मस्ती-आनन्द,
अकेले मचा यहीं पर द्वन्द,
उधेड़ी बेलन लेकर खाल।
ताऊ का क्या कहना।
गोरियों बच के रहना।।
ताई की ज्यों-ज्यों पड़ती मार,
मचाये ताऊ हा-हाकार,
माफ करदो सजनी इस बार,
मचाऊँगा अब नहीं बबाल।
ताऊ का क्या कहना।
गोरियों बच के रहना।।
तभी हो गयी सुहानी भोर,
निहारा हमने चारों ओर,
स्वप्न ने दिया हमें झकझोर,
नहीं था कुछ भी तो विकराल।
ताऊ का क्या कहना।
गोरियों बच के रहना।।
इसी के साथ आपको होली की शुभकामनाएं देता हुआ विदा चाहुंगा.....
♥ डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ♥
साथियों...अब देखिये सुश्री रूपा कुमारी का फ़ाईनल परफ़ार्मेंस....जिसमे वो दिखा रही हैं..अपना प्रसिद्ध "मटका फ़ोड -कमर मत तोड"..... डांस.... दिल खोल कर वोट किजियेगा...आईये ....सुश्री रूपा बाई.....
सेमीफ़ाईनल में "मटका फ़ोड -कमर मत तोड" डांस प्रस्तुत करते हुये सुश्री रूपा बाई
ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....ब्रेक....ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक...ब्रेक....
ये था नाच मेरी बुलबुल प्रतियोगिता का पहला सेमी फ़ाईनल.....कुछ प्राथमिक दौर के प्रतिभागी अभी भी बाकी बचे हुये हैं....और जल्दी ही आपको बतायेंगे...बाकी के तीन सेमी-फ़ाईनलिस्ट कौन हैं? इंतजार करते रहिये.....
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
ReplyDeleteआपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि-
आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा आज रविवार के चर्चा मंच-1193 पर भी होगी!
सूचनार्थ...सादर!
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
ReplyDeleteआपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि-
आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा आज रविवार के चर्चा मंच-1193 पर भी है!
सूचनार्थ...सादर!
वाह ! सेमी फ़ाईनल में पहुँचने पर "सुश्री रूपा बाई" को बधाइयाँ !!
ReplyDeleteजय हो..
ReplyDeleteबुरा ना मानो होली है !
ReplyDeleteस्वप्न जज्जी आपको झकझोरते रहें !
ReplyDeleteरूपा जी को बहुत बधाई !
आभार ताऊ आपका!
ReplyDeleteहोली की अग्रिमं बधाई स्वीकार करें!
सुन्दर प्रस्तुति !!
ReplyDelete
ReplyDeleteमटका फोड़ -- चाला पाड़ !
होली की शुभकामनायें।
रचना सुन्दर है ... सेमीफ़ाईनलिस्ट को बहुत बहुत बधाई !
ReplyDeletenice
ReplyDelete:-))बहुत-बहुत बधाई हो!
ReplyDeleteमगर आप सपने में भी मार ही खाते रहते हैं क्या... :) :P
~सादर!!!
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति होली के आगमन पर,आभार.
ReplyDeleteताऊ का क्या कहना।
ReplyDeleteगोरियों बच के रहना।।
ताऊ , संसद ने आंटी छेड-छाड़ बिल पास कर दिया है ध्यान रखना :)
होली के असवर पर बुलबुल को नचाने की बहुत बढ़िया प्रतियोगिता का कार्यक्रम ....
ReplyDeleteसेमीफ़ाईनलिस्ट रूपा बाई को बहुत बधाई..
बहुत-बहुत बधाई
ReplyDeleteसेमी फ़ाईनल में पहुँचने के लिए "सुश्री रूपा बाई" को ढेर सारी रंग भरी बधाइयाँ !! जय हो...
ReplyDeleteरूपा बाई ,मनभाई !
ReplyDeleteरूपा कुमारी जी को पहली जीत पर बहुत-बहुत बधाई.
ReplyDeleteBadhiya Hai..... Badhaiyan
ReplyDeletekya baat hai tayu ki
ReplyDeleterupabai ko badhai
holi ab hai aai
nahi karo ab huddang
dalo bas ab sukha rang
pranaaaam
बँधी क्यों मैं बन्दर के संग,
ReplyDeleteमचाता है ये बहुत धमाल।
हा-हा-हा
बधाई पहला सेमी-फाइनलिस्ट तो आ गया ...
ReplyDeleteआज शास्त्री जी का नंबर लग गया ...बहुत खूब
ReplyDeleteहोली की शुभकामनाएँ ......राम राम